बुधवार, 1 मई 2013

गौड़ ने लोकपाल का पदभार संभाला



गौड़ ने लोकपाल का पदभार संभाला

-जन अभाव अभियोग निराकरण के लिए गौड़ बाड़मेर के लोकपाल नियुक्त


बाड़मेर, 01 मर्इ। महात्मा गांधी नरेगा योजना के कि्रयान्वयन से संबंधित जन अभाव अभियोग निराकरण के लिए नियुक्त बाड़मेर जिले के लोकपाल मांगीलाल गौड़ ने पदभार संभाला। गौड़ के साथ प्रदेश के 11 जिलाें में कुछ समय पूर्व लोकपाल नियुक्त किए गए थे। गौड़ बाड़मेर जिले के पहले लोकपाल है।

गौड़ ने लोकपाल का पदभार संभालने के बाद बताया कि उनकी प्राथमिकता आमजन की शिकायताें का त्वरित निस्तारण करना रहेगा। अनियमितता एवं भ्रष्टाचार पर अंकुश के साथ उनका प्रयास रहेगा कि नरेगा कार्यों की गुणवत्ता अच्छी हो। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत श्रमिकाें को रोजगार के साथ समय पर मजदूरी का भुगतान मिल सके। लोकपाल नियोजन के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय के आदेश एवं राज्य स्तरीय चयन समिति की अनुशंषा पर गौड़ की आगामी दो साल के लिए लोकपाल के रूप में नियुकित की गर्इ है। इस अवधि को आगे बढ़ाया भी जा सकता है। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कि्रयान्वयन से संबंधित जन अभाव अभियोग लोकपाल को प्रस्तुत किए जा सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें