सोमवार, 8 अप्रैल 2013

हिना रब्बानी खार नहीं लड़ेंगी चुनाव

हिना रब्बानी खार नहीं लड़ेंगी चुनाव

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के अगले महीने होने वाले आम चुनावों में उम्मीदवारी पेश करने की संभावना नहीं है।

दरअसल, हिना जिस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती थीं, उसी क्षेत्र से इस बार उनके पिता उम्मीदवार हैं।

निर्वाचन अधिकारियों ने पंजाब प्रांत में संसदीय निवााüचन क्षेत्र नंबर 177 से उम्मीदवारी पेश करने के लिए हिना के पिता गुलाम रब्बानी खार के नामांंकन पत्र को मंजूरी दे दी है। खबरों में हिना के हवाले से बताया गया है कि उन्होंने केवल अपने पिता के वैकल्पिक उम्मीदवार के तौर पर ही उम्मीदवारी पेश की थी और उनके पिता का नामांकन पत्र मंजूर हो गया है।

रेगिस्तान में खोजा निकाला नर्क का द्वार

रेगिस्तान में खोजा निकाला नर्क का द्वार
रोम। तुर्की के रेगिस्तान में खुदाई कर रहे इतालवी पुरातत्वविदों ने एक प्राचीन खंडहर खोज निकाला है। इस खंडहर का विवरण यूनानी मिथकों में नर्क के द्वार के तौर पर मिलता है।

एक रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण पश्चिमी तुर्की के हियेरापोलिस शहर में कार्यरत इतालवी पुरातत्वविदों के दल ने एक प्राचीन खंडहर ढूंढ निकाला। माना जा रहा है कि यह वही जगह है जिसे यूनानी मिथकों में पाताल में जाने का रास्ता बताया गया है। यूनानी मिथकों मे प्लूटो अर्थात हेडीज को पाताल का देवता बताया गया था जहां आत्माओं का राज चलता है।

पुरातत्वविद फ्रांसेस्को डे एंड्रिया ने अपनी खोज के बारे में बताते हुए कहा कि हमें एक मंदिर और स्नानगार के अवशेष मिले जिनका इस्तेमाल प्राचीनकाल में तीर्थयात्री करते होंगे। इसके पास मौजूद गुफा के खतरनाक होने का पता हमें उस वक्त चला जब उसके पास से उड़ान भरते पक्षियों को हमने बेहोश होकर जमीन पर गिरते और दम तोड़ते पाया। इसके अंदर से गर्म कार्बन डाईआक्साइड गैस का रिसाव हो रहा था

पारेवर गांव में भी अवैध बजरी खनन का खेल खुले आम


पारेवर गांव में अवैध बजरी खननकर्ताओं से ग्रामीणों में भय का माहौल, विभाग को शिकायत के बाद भी नहीं हो रही है कार्यवाही, ग्रामीण लगा रहे हैं खनन विभाग पर मिलीभगत का आरोप-
--------------------------------------------------------------------------


जैसलमेर जिले के

पारेवर गांव में भी अवैध बजरी खनन का खेल खुले आम चल रहा है जिसे लेकर खनन विभाग भी लंबे समय से आंखे मूंदे बैठा है। गांव के पास स्थित गौचर भूमि पर अवैध खननकर्ताओं ने जेसीबी के माध्यम से गढ्ढे कर लाखों रूपये की बजरी का खनन कर दिया है जबकि सरकार की ओर से इस क्षेत्र में बजरी खनन पर रोक लगी हुई है ऐसे में इन लोगों द्वारा सरकार को राजस्व की हानि देकर चूना लगाया जा रहा है। ग्रामीणों की मानें तो इस संबंध में जिला कलक्टर से लेकर खनन विभाग के अधिकारियों तक कई शिकायतें की गई है लेकिन इन अवैध खननकर्ताओं व खनन विभाग के अधिकारियों के बीच सांठगांठ होने के कारण न तो कार्यवाही हो पा रही है उल्टे ही गांव वालों द्वारा शिकायत किये जाने पर स्वयं शिकायतकर्ता को प्रताडित होना पडता है।पारेवर गांव के पास हो रहे बजरी के अवैध खनन के चलते अवैध खनन करने वालों द्वारा गौचर भूमि को भी नहीं छोडा गया है ऐसे में जेसीबी के माध्यम से बजरी की खुदाई करने के कारण क्षेत्र में 10 से 20 फीट गहरे गढ्ढे हो गये हैं जिसके कारण यहां चरने के लिये आने वाला पशु आये दिन हादसों का शिकार होता है। ग्रामीणों द्वारा जब इन खननकर्ताओं का विरोध किया जाता है तो अपने उंचे रसूखात का भय दिखा कर ये ग्रामीणों को चुप करा देते हैं। ग्रामीणों की माने तो खनन विभाग की शरण प्राप्त इन अवैध बजरी खनन करने वालों के खिलाफ जहां सरकार ने आंखें मूंदी हुई है इससे गांव में भय का माहौल पैदा हो गया है। ग्रामीण कानसिंह का कहना है कि जब भी इस संबंध में विभाग के पास शिकायत लेकर जाते हैं तो विभाग शिकायत के बाद अवैधखनन करने वालों को सचेत कर देता है और मौके पर आकर ग्रामीणों को झूठी शिकायत करने की हिदायत देकर चला जाता है। उन्होंने कहा कि कार्यवाही के दौरान विभाग को मौके पर भले ही अवैध खनन करने वाले नहीं मिले लेकिन इन खनन कर्ताओं द्वारा लम्बे चौडे क्षेत्र में किये गये गढ्ढों को कैसे नजर अंजाद किया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि खनन विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों की मिलीभगत होने के कारण इन पर आज तक कोई भी ठोस कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा सकी है।

मरीज कराहते रहे और वे करते रहे गुणगान!

मरीज कराहते रहे और वे करते रहे गुणगान!
जैसलमेर। जैसलमेर के जवाहर अस्पताल में रविवार को नि:शुल्क जांच सेवा की शुरूआत के मौके पर आयोजित समारोह अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए परेशानी का सबब साबित हुआ। जहां एक ओर समारोह मे कुछ वक्ता राज्य सरकार और मुख्यमंत्री को पीडितों का दर्द समझने वाले और मरीजों के हितों का रक्षक बताते रहे और लाउड स्पीकर पर गुणगान करते रहे, वहीं अस्पताल में भर्ती मेडिकल वार्ड, सर्जिकल वार्ड, प्रसुता वार्ड व आउट डोर के मरीज अपनी पीड़ा के साथ-साथ तेज आवाज में हो रहे शोर से और अधिक व्याकुल दिखाई दिए। कई मरीज तो दूर-दराज के गांवों से यहां पहुंचे थे, वे भी सरकार के गुणगान करने के लिए अस्पताल परिसर मे हुए इस आयोजन को अनुचित बता रहे थे। हालांकि जवाहर अस्पताल का चिकित्सा महकमा व प्रशासनिक तंत्र मरीजों की परेशानी से भली-भांति वाकिफ था, लेकिन मुख्यमंत्री के नाम पर हो रहे इस समारोह के बीच किसी ने भी अपनी सलाह नहीं देना ही मुनासिब समझा। इन सबके बीच अस्पताल में भर्ती मरीजों व बीमारियों का उपचार करवाने पहुंचे लोगों को तेज आवाज में हो रहे शोर से असुविधा झेलनी पड़ी।

जवाब देते नहीं बना और उठकर चले गए
जब इस संबंध मे प्रभारी मंत्री व समारोह के मुख्य अतिथि हेमाराम चौधरी से पूछा गया कि अस्पताल परिसर में होर्न तक बजाना मना है, लेकिन यहां तो नियमों को ताक में रखकर समारोह में लाउड स्पीकर का उपयोग किया जा रहा है तो पहले तो वे चुप हो गए और जब उनसे कोई जवाब देता नहीं बना तो उन्होंने बात अधूरी छोड़कर वहां से रवाना हो गए।

WIKILEAKS : 'स्‍वीडिश कंपनी के एजेंट थे राजीव गांधी'



नई दिल्‍ली. खोजी वेबसाइट विकिलीक्‍स ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडीस के बारे में सनसनीखेज खुलासे किए हैं। वेबसाइट का दावा है कि राजीव गांधी स्‍वीडन की एक कंपनी के लिए एजेंट का काम करते थे। विकिलीक्‍स का यह खुलासा अंग्रेजी अखबार 'द हिंदू' में प्रकाशित हुआ है।
WIKILEAKS : 'स्‍वीडिश कंपनी के एजेंट थे राजीव गांधी'
विकिलीक्‍स के मुताबिक राजीव गांधी पीएम बनने से पहले इंडियन एयरलाइंस में पायलट के तौर पर काम करने के दौरान स्‍वीडन की कंपनी साब स्‍कानिया के साथ भी बतौर उद्यमी जुड़े हुए थे। विकिलीक्‍स इस ओर इशारा करता है कि स्‍वीडिश कंपनी को तत्‍कालीन पीएम इंदिरा गांधी के बेटे राजीव गांधी के रसूख के बारे में पता था। यह कंपनी 70 के दशक में भारत को लड़ाकू विमान बेचना चाहती थी हालांकि यह सौदा नहीं हो सका था।

विकिलीक्‍स ने 1974 से 1976 के बीच कई केबल (गुप्‍त संदेशों) के बारे में खुलासा किया है। इन्‍हीं केबल में से 21 अक्‍टूबर 1975 का एक केबल है जिसमें राजीव गांधी को स्‍वीडिश कंपनी का एजेंट बताया गया है।

विकिलीक्‍स ने पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडीस के बारे में भी एक खुलासा किया है कि उन्‍होंने आपातकाल के दौरान अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए और फ्रांस की सरकार से आर्थिक मदद मांगी थी। समाजवादी पृष्‍ठभूमि वाले जॉर्ज को मजदूरों का बड़ा नेता माना जाता है जो पूंजीवाद और साम्राज्‍यवाद के खिलाफ रहे थे।  विकिलीक्‍स के मुताबिक स्‍वीडिश कंपनी अपने विगेन लड़ाकू विमान को भारत में बेचने की कोशिश कर रही थी। लेकिन इस रेस में ब्रिटिश कंपनी SEPECAT जगुआर ने बाजी मार ली। साब ने अमेरिका के दबाव में अपने कदम पीछे खींच लिए थे। 

लेटा में हुआ संतों का समागम




लेटा में हुआ संतों का समागम

महादेव मंदिर प्रांगण में संतों का सम्मान समारोह आयोजित, पड़ोसी जिले के कई संतों ने लिया भाग 

जालोर



शहर की सीमा से सटे लेटा गांव स्थित महादेव मंदिर प्रांगण में महंत रणछोड़ भारती महाराज की ओर से रविवार को संतों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में जालोर समेत आसपास के जिलों तथा अन्य अखाड़ों से आए संतों ने शिरकत की। इस अवसर पर गाजियाबाद के नारायणगिरी महाराज को दशनाम जूना अखाड़ा वाराणसी का अंतरराष्ट्रीय सचिव तथा परशुराम गिरी महाराज हरिद्वार को मंत्री मनोनीत करने पर उनका अभिनंदन किया गया। रावत भारती की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का आगाज गुरु वंदना से किया गया। कार्यक्रम में निर्मलदास महाराज, शिकारपुरा के महंत दयाराम महाराज, लहरभारती महाराज, शीतलाईनाथ महाराज, आशा भारती महाराज, गंगानाथ महाराज, प्रेमनाथ महाराज, हरीपुरी महाराज, सत्यानंद महाराज, गंगाभारती महाराज समेत कई महंत उपस्थित थे। कार्यक्रम में शामिल होने वाले संतों का ग्रामीणों की ओर से ढोल ढमाकों के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर में दिनभर भजन कीर्तन का दौर चलता रहा। इस अवसर पर राज्य के उप मुख्य सचेतक रतन देवासी, जालोर विधायक रामलाल मेघवाल तथा सिरोही से ताराभंडारी समेत कई लोगों ने संतों से आशीर्वाद लिया।



लेटते हुए जा रहे श्रद्धालु का किया स्वागत

आहोर. ओटवाड़ा से पाली जिले में स्थित सारंगवास सोनाणा खेतलाजी दर्शन के लिए पेट के बल लेटकर जा रहे भक्त का आहोर पहुंचने पर शहरवासियों ने स्वागत किया। ओटवाला हाल आहोर निवासी हीराराम माली सहित 15 सदस्यों का दल 27 मार्च को ओटवाड़ा से सोनाणा खेतलाजी दर्शन के लिए पैदल तथा भक्त हीरालाल माली पेट के बल लेटते हुए रवाना हुए थे। शनिवार देर रात आहोर अस्पताल तिराहे पहुंचने पर उनका शहरवासियों ने स्वागत करने के साथ सोनाणा खेतलाजी की जयकारों के साथ गुलाल उड़ाई। भक्त हीरालाल माली ने बताया कि करीब बीस वर्ष पूर्व मांगी मन्नत पूर्ण होने पर ओटवाड़ा गांव से सोनाणा खेतलाजी मंदिर तक पेट के बल लेटकर आने की कामना की थी। इस वर्ष मन्नत पूर्ण होने पर पेट के बल लेटकर दर्शन को जा रहे हैं। शहर वासियों ने जत्थे को सोनाणा खेतलाजी की जयकारों के साथ सोनाणा के लिए रवाना किया। इस दौरान मनीष बोराणा, चिंटूसिंह, सूजाराम प्रजापत, भरत बाफना, प्रमोद, श्रवण प्रजापत, किरण वैष्णव, मनोहरलाल शर्मा, गौरव शर्मा, नेकाराम माली व पुखराज छीपा उपस्थित थे।




जालोर. निशुल्क जांच योजना के शुभारंभ पर लैब का प्रभारी मंत्री अमीन खां ने फीता काटकर उद्घाटन किया।


मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के शुभारंभ समारोह में विधायक दस मिनट देरी से पहुंचे, इससे पहले प्रभारी मंत्री ने लैब व एआरटी सेंटर का उद्घाटन कर दिया। इस बात को लेकर विधायक ने गहरी नाराजगी जताई। 

जालोर



जिला अस्पताल में मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के शुभारंभ के दौरान जालोर विधायक रामलाल मेघवाल पांच दस मिनट की देरी से पहुंचे। इधर, उनके आने से पहले राज्य व जिला प्रभारी मंत्री अमीन खां ने अस्पताल में बनी लैब व एआरटी सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन कर दिया। इस पर विधायक ने अस्पताल परिसर के मुख्य द्वार पर ही नाराज होते हुए सीईओ पीआर पंडत से कहा कि मैं कार्यक्रम शुरू होने से पहले अन्य कार्यक्रम में शरीक होकर शीघ्र लौटने का कह कर गया था। उद्घाटन के लिए मेरे आने का इंतजार क्यों नहीं किया गया। इसके बाद विधायक नगरपरिषद में आयोजित कार्यक्रम में मंच की बजाय पांडाल में रखी कुर्सी पर बैठ गए। विधायक को मनाने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीआर पंडत, कलेक्टर राजन विशाल तथा उपमुख्य सचेतक रतन देवासी ने मंच पर बैठने की बात कही।


मगर विधायक मंच पर नहीं बैठने के लिए अड़े रहे। इसके बाद देवासी व सीईओ पंडत विधायक को मनाकर मंच तक ले गए। मंच पर बैठने के बाद भी विधायक ने प्रभारी मंत्री से शिकायती लहजे में कहा कि उन्हें उनके आने का इंतजार करना चाहिए था, आखिर वो भी यहां के विधायक है। इसके बाद नगरपरिषद स्थित वीरम मंच से लोगों को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शुरू से ही आम आदमी की हमदर्द रही है। आम आदमी को अधिकाधिक सुविधाएं दिलाने के लिए सरकार की ओर से कई निशुल्क योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिसका जनता को अधिकाधिक लाभ उठाना चाहिए। आम आदमी को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार के पास बजट की कमी नहीं है। उपमुख्य सचेतक व रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी ने कहा कि आज से चिकित्सा के क्षेत्र में नया अध्याय जुड़ा है। उन्होंने कहा कि पशुपालकों की सुविधा के लिए मोबाइल वेन की सुविधा भी शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि चाहे पक्ष हो या प्रतिपक्ष, आम आदमी की सुविधा के लिए शुरू की जाने वाली अच्छी सुविधाओं की सबको तारीफ करनी चाहिए। देवासी ने विभिन्न जनकल्याणकारी सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी। कलेक्टर राजन विशाल ने कहा कि सरकार की ओर से शुरू की गई निशुल्क जांच योजना से आम आदमी को राहत मिलेगी । उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को सकारात्मक सोच व व्यवहार के साथ मरीजों को इन सुविधाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। जालोर विधायक रामलाल मेघवाल ने साढ़े चार साल के कार्यकाल में सरकार की ओर से कराए गए लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया। जिला प्रमुख जसवंत कंवर ने भी सरकार की ओर से ुरू की गई योजना को जनकल्याणकारी बताते हुए चिकित्सकों से इस योजना को सक्रियता से लागू करने का आह्वान किया। पूर्व सांसद पांचाराम मेघवाल ने योजना को आमजन के लिए हितकारी बताते हुए लोगों से इसका लाभ उठाने का आह्वान किया। आहोर विधायक भगराज चौधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को इन योजनाओं की अधिक जानकारी नहीं है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से सरकारी योजनाओं का ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक प्रचार करने की बात कही। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सीएमएचओ डॉ. राजसिंह भंडारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस दौरान मंचासीन अतिथियों को मोमेंटो भेंट किए गए। कार्यक्रम के अंत में पीएमओ पीआर चूंडावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन शिवदत्त आर्य ने किया। इस दौरान सूचना व जनसंपर्क विभाग की ओर से प्रचार सामग्री का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीआर पंडत, उपखंड अधिकारी प्रदीप बालाच, जसवंतपुरा प्रधान दीपाराम, जयपुर चिकित्सा विभाग की जिला प्रभारी अल्का शर्मा, एनआरएचएम जिला प्रबंधक चरणसिंह, औषधि भंडार के जिला समन्वयक डॉ. अनिल जुनदिया, लैब इंचार्ज डॉ. एसपी शर्मा, डॉ. दिलीप जैन व डॉ. सोहन कडाला सहित जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड पार्षद, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, नर्सिंग स्टाफ सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

भामाशाहों का सम्मान, प्रसूताओं को दिए चेक

कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री ने सरकारी योजनाओं के तहत अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोद लेने वाले 8 भामाशाहों का साफा पहना माल्यार्पण कर सम्मान किया। वहीं शुभलक्ष्मी योजना के तहत 1 अप्रेल से बालिकाओं को जन्म देने वाली 5 प्रसूताओं के परिजनों को भी योजना के तहत चेक वितरित किए गए।

मैं भी स्थानीय विधायक हूं, मंत्रीजी को इंतजार करना चाहिए था

॥मैं और उपमुख्य सचेतक रतन देवासी सर्किट हाउस में मंत्रीजी से मिलने के बाद धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लेटा गए थे। वहां से रवाना होने पर हमने फोन भी किया था। इसके बावजूद मंत्रीजी ने उद्घाटन के लिए हमारा इंतजार करना उचित नहीं समझा। ये गलत है,आखिर मैं भी स्थानीय विधायक हूं। - रामलाल मेघवाल, विधायक, जालोर

चिकित्सालय में योजना का शुभारंभ

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर प्रभारी मंत्री अमीन खां ने लेबोरेट्री कक्ष का फीता काटकर योजना का शुभारंभ किया। इसके बाद खां ने एक्सरे व सोनोग्राफी कक्ष के साथ एआरटी कक्ष का भी फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने सीटी स्केन कक्ष का भी निरीक्षण किया।

जालोर. निशुल्क जांच योजना के शुभारंभ पर लैब का प्रभारी मंत्री अमीन खां ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

जून माह के अंत तक मिलेगा नर्मदा का पानी

विधायक रामलाल मेघवाल द्वारा 10 जून तक जालोर में नर्मदा का पानी नहीं आने पर धरने पर बैठने की बात के संदर्भ में उपमुख्य सचेतक रतन देवासी ने कहा कि योजना के क्रियान्वयन के लिए सटीक प्रयास नहीं किए जाने के कारण पानी मिलने में देरी हो रही है। उन्होंने कहा कि धरने पर बैठने की अपेक्षा योजना के क्रियान्वयन में रही कमियों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए। देवासी ने कहा कि योजना के तहत कार्य प्रगति पर है और उम्मीद है कि जून माह के अंत तक जालोर जिले के वाशिेंदों को नर्मदा नहर का मीठा पानी मिल पाएगा।
शीघ्र हो जाएगा समस्याओं का समाधान : आमीन खान 
चिकित्सकों की कमी की समस्या जालोर ही नहीं, पूरे देश की है। सरकार चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए प्रयासरत है। अस्पताल में चिकित्सकों की कमी की समस्या का समाधान शीघ्र ही किया जाएगा। अस्पताल के मीटिंग हॉल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से वार्ता के दौरान राज्य व जिला प्रभारी मंत्री अमीन खां ने यह बात कही। पिछले लंबे समय से चिकित्सकों की अनुपलब्धता के सवाल पर खां ने कहा कि सरकार की ओर से चिकित्सकों की भर्ती शीघ्र निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि संविदा पर लगे चिकित्सकों का मानदेय बढ़ाने के बाद भी चिकित्सकों की कमी की समस्या बनी हुई है। पिछले डेढ़ साल से उद्घाटन का इंतजार कर ट्रोमा सेंटर के बारे में सवाल पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि अगले डेढ़-दो महीनों में इसका भी लोकार्पण हो जाएगा। इसके अलावा पत्रकारों द्वारा किए गए सवालों पर मंत्री समस्या का 'शीघ्र समाधान हो जाएगा' के अलावा और कोई जवाब नहीं दे पाए। इस दौरान जिला कलेक्टर राजन विशाल व मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीआर पंडत ने सरकारी स्तर पर समस्याओं के समाधान के लिए हो रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी। 

पुलिस ने कर्नल सोनाराम की पत्नी से पूछा- फर्जी हस्ताक्षर किसने किए


पुलिस ने कर्नल सोनाराम की पत्नी से पूछा- फर्जी हस्ताक्षर किसने किए 

गुडग़ांव में भाई की कंपनी का भूखंड हड़पने का आरोप 




विशेष संवाददाता. जोधपुरत्न गुडग़ांव में हुड्डा से आवंटित करोड़ों रुपए का भूखंड हड़पने के मामले में जयपुर पुलिस रविवार को बायतु विधायक कर्नल सोनाराम, उनकी पत्नी व पुत्र से पूछताछ करने जोधपुर आई। सर्किट हाउस के सामने कर्नल के मकान में कर्नल और उनके पुत्र तो मिले नहीं, पुलिस ने उनकी पत्नी से ही फर्जी हस्ताक्षर व स्टांप के बारे में पूछताछ की। उनकी पत्नी ने बीमार होने के कारण कोई जवाब नहीं दिए।



इस बीच कर्नल ने जांच अधिकारी से बात कर कहा कि वे खुद एक-दो दिन में जांच के लिए पुलिस थाने आ जाएंगे। कर्नल व उनके परिवार के खिलाफ यह मुकदमा उनके भाई लालचंद की ओर से ही दर्ज कराया हुआ है। 

फोरेंसिक जांच में हस्ताक्षर फर्जी निकले

जांच अधिकारी प्रभातीलाल ने बताया कि हुड्डा से भूखंड के सभी कागजात लेकर एफएसएल में जांच कराई थी। फोरेंसिक जांच रिपोर्ट में पता चला है कि भूखंड का दूसरी फर्म के नाम हस्तांतरण कराने के लिए कागजात पर कुल 40 हस्ताक्षर थे, उनमें से 4 हस्ताक्षर फर्जी व स्कैन किए हुए निकले। ये हस्ताक्षर कर्नल की पत्नी विमला और पुत्र रमन के थे, इसलिए उनसे पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने ये हस्ताक्षर किए थे या नहीं।

दूसरी फर्म बना कर भूखंड हड़पने का आरोप

कर्नल सोनाराम और उनके भाई लालचंद चौधरी कुछ साल पहले मोहनगढ़ कंस्ट्रक्शन कंपनी में साथ काम करते थे। मोहनगढ़ कंस्ट्रक्शन व सुमेर कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम से गुडग़ांव में हुड्डा ने एक हजार गज का भूखंड आवंटित किया था। लालचंद चौधरी का आरोप है कि कर्नल ने पत्नी व पुत्र के मार्फत वीएसएम नाम की दूसरी फर्म बनाई और यह भूखंड हड़प लिया। बाद में कर्नल ने यह भूखंड किसी को बेच दिया और वहां बन रही बिल्डिंग में खुद की पार्टनरशिप डाल दी। इस पर लालचंद ने कर्नल, उनकी पत्नी विमला और पुत्र रमन के खिलाफ दो साल पहले 28 सितंबर 2011 को जयपुर के वैशाली नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

॥यह मेरे भाई लालचंद की करतूत है। उसने मेरे व परिवार के खिलाफ हरियाणा, दिल्ली व जयपुर में झूठे मुकदमे करवा रखे हैं। यह विवाद गुडग़ांव का है, वहां केस हार गया तो जयपुर में झूठी शिकायत कर दी। जयपुर पुलिस तहकीकात करने जोधपुर आई थी। - कर्नल सोनाराम चौधरी, बायतु विधायक

जिला स्तरीय समारोह में सत्ताधारी दल के एमएलए की उपेक्षा


विधायक शाले मोहम्मद को नहीं बुलाया

 

जिला स्तरीय समारोह में सत्ताधारी दल के एमएलए की उपेक्षा 
जैसलमेर  प्रदेश भर के सभी जिलों में रविवार को मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के शुभारंभ अवसर पर जिला स्तरीय समारोह आयोजित हुए। इस कड़ी में जैसलमेर के जवाहिर अस्पताल में भी समारोह आयोजित किया गया जिसमें सता धारी दल के विधायक शाले मोहम्मद की उपेक्षा की गई। हालांकि उन्होंने नाराजगी जाहिर नहीं की लेकिन सूत्रों के अनुसार उन्होंने प्रशासन व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को फटकार लगा दी है। 

 जब उनसे इस संबंध में बात की तो उन्होंने बताया कि मुझे गेस्ट के तौर पर निमंत्रण नहीं दिया गया और सामान्य रूप से निमंत्रण दिया गया था। इसलिए मैं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में चला गया था और समारोह में नहीं आ सका। शहर में रविवार को दिन भर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। यही चर्चा होती रही कि पोकरण विधायक शाले मोहम्मद को सरकार की इतनी बड़ी योजना के शुभारंभ अवसर पर नहीं बुलाया गया। जबकि सांसद हरीश चौधरी का अतिथि के रूप में नाम था लेकिन वे आने वाले ही नहीं थे।

रविवार को आयोजित कार्यक्रम में विधायक के भाई जिला प्रमुख अब्दुला फकीर व युवा नेता अमरदीन फकीर भी मौजूद थे। प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी द्वारा किए गए शुभारंभ अवसर पर जैसलमेर विधायक, तीनों पंचायत समितियों के प्रधान व पूर्व विधायक भी मंच पर आसीन थे।

नवनिर्मित सीमाजन छात्रावास का लोकार्पण


नवनिर्मित सीमाजन छात्रावास का लोकार्पण 



राज्य सभा सदस्य ओम माथुर ने किया लोकार्पण, समिति की गतिविधियों पर डाला प्रकाश




  जैसलमेर



राज्यसभा सदस्य ओम प्रकाश माथुर ने कहा कि सीमाओं की सुरक्षा का दायित्व सेनाओं के साथ-साथ वहां निवास कर रहे हैं स्थानीय नागरिकों का भी बनता है। सीमाजन कल्याण समिति के कार्यकर्ता सही मायने में यहां हरावल दस्ते के रूप में काम कर रहे हैं। पड़ोसी देश दुश्मन की तरह दस दिशाओं से वार कर रहा है। माथुर ने सीमाजन कल्याण समिति द्वारा संचालित 'सीमाजन छात्रावास' के लोकार्पण समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में उद्गार प्रकट करते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा के काम में वटवृक्ष के रूप में स्थापित हो चुके समिति के कार्यकर्ता सुस्त नहीं पड़े क्योंकि सीमा पर तारबंदी के बाद भी परिस्थितियां विकट हैं। माथुर ने कहा कि यह खुशी की बात है कि यहां शिक्षा के साथ-साथ सीमा सुरक्षा के संस्कार बालकों को दिए जा रहे हैं।

इससे पहले समिति के प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल ठाकुर ने समिति की स्थापना व उसके उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए सीमा सुरक्षा, गौ संवर्धन, गांव-गांव में शिक्षा और सुरक्षा का वातावरण बनाने की उपादेयता पर प्रकाश डाला। प्रदेश महामंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि वर्तमान में अराष्ट्रीय गतिविधियों के मामले प्रकाश में आ रहे हैं। आर्थिक संपन्नता के साथ बढ़ते असंतोष और राजनीतिक महत्वाकांक्षा रखने वाले धार्मिक कट्टरता की आड़ में क्षेत्र में अशांति फैलाने के लिए आमादा हैं।

प्रदेश संगठन मंत्री नीम्बसिंह ने समिति द्वारा जैसलमेर, चौहटन और जोधपुर में संचालित ''सीमाजन छात्रावास' की गतिविधियों से अवगत कराया। मंच संचालन हमीरसिंह ने किया। समिति के जिलाध्यक्ष राणीदान सेवक ने आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के अवसर पर विधायक छोटू सिंह भाटी, पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी, भाजपा जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह हमीरा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शैतानसिंह सांकड़ा, भंवरसिंह साधना, गोपीकिशन मेहरा, ओम सेवक व संघ के विविध संगठनों से जुड़े व्यक्तियों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। 

कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया 
किसनघाट के पास 'सीमा जन छात्रावास' में नवनिर्मित कक्षा कक्षों के शिलापट्ट का अनावरण कर लोकार्पण राज्यसभा सदस्य ओमप्रकाश माथुर ने किया। समिति के जिला मंत्री शरद व्यास ने बताया कि 12 लाख रुपए की लागत वाले इन कक्षा कक्षों का निर्माण माथुर के सांसद कोटे से करवाया गया है। उन्होंने स्थानीय विधायक छोटू सिंह भाटी के कोटे से निर्मित 5 लाख रुपए की लागत वाले कक्ष का लोकार्पण भी किया। वहीं कार्यक्रम में पहुंचने पर माथुर सहित सीमा जन के प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल ठाकुर, प्रदेश मंत्री बंशीलाल भाटी, जयकिशन डागा और विधायक छोटू सिंह भाटी का समिति के जिलाध्यक्ष राणीदान सेवक, खेताराम लीलड़, अमरसिंह सोढ़ा, प्रभुराम राठौड़, वार्डन गणपतसिंह एवं हरिवल्लभ ने शॉल ओढ़ाकर एवं श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया। 
पालीवाल का सम्मान व अभिनंदन 
कार्यक्रम में सीमा जन कल्याण समिति के संस्थापक प्रदेश संगठन मंत्री रहे विद्याधर पालीवाल का भावभीना सम्मान व अभिनंदन किया गया। बंशीलाल भाटी व जयकिशन डागा ने उन्हें शॉल ओढ़ाई व श्रीफल भेंट किया। ओमप्रकाश माथुर ने पालीवाल को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्यकर्ता बताया। माथुर ने कहा कि उन्हें संघ कार्य से जोडऩे एवं प्रचारक बनने की प्रेरणा देने वाले पालीवाल ही हैं। संघ के कार्य का विस्तार करने में पालीवाल ने अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान किया है। पालीवाल ने समिति के रूप में जो पौधा लगाया था वह आज वटवृक्ष बन चुका है। 

जुगतावत चारण समाज अध्यक्ष मनोनीत




जुगतावत चारण समाज अध्यक्ष मनोनीत




बालोतरा चारण समाज की आम बैठक रविवार को करणी चारण छात्रावास में आयोजित हुई। बैठक में करणी छात्रावास एवं चारण समाज संस्थान की प्रबंध कार्यकारिणी के चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुए। महामंत्री मूलदान आशिया ने बताया कि कार्यकारिणी में दुर्गादान जुगतावत पारलू को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। वहीं उपाध्यक्ष बद्रीदान बारहट, डूंगरदान आशिया व चंद्रदान आशिया को मनोनीत किया गया। इसी प्रकार कोषाध्यक्ष चंडीदान आशिया, मंत्री माधोसिंह व मांगीदान करमावास, संगठन मंत्री माधुसिंह महिया, प्रचार मंत्री सोहनदान रीछोली व भंवरदान घड़ोई को बनाया गया। वहीं सदस्य शैतानसिंह रतनू, भीखदान बागुंडी, महेंद्रसिंह इकड़ाणी, नरपतसिंह रतनू, फोजराजसिंह बीठू, सांगीदान कोडूका, चैनदान सरवड़ी, त्रिभुवनदान बारहट, तनसिंह पारलू, शेषदान, जेठूदान सरवड़ी, रणजीतदन बागुंडी को मनोनीत किया।

इसी तरह छात्रावास वार्डन पद पर अरविंद जुगतावत व चंडीदान आशिया को मनोनीत किया। वहीं संरक्षक मंडल में तनसिंह देथा, जसकरण चारण, नैनदान आशिया, भंवरदान, राजेंद्रसिंह, अमरदान को चुना गया। बैठक में समाज उत्थान को लेकर कई मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ।

राष्ट्रीय कुम्हार महासभा का प्रांतीय अधिवेशन आयोजित, बाल विवाह बंद करने का लिया संकल्प


विकास के पथ पर बढ़े कुम्हार युवा


एक माह में हो माटी बोर्ड का गठन 



राष्ट्रीय कुम्हार महासभा का प्रांतीय अधिवेशन आयोजित, बाल विवाह बंद करने का लिया संकल्प
बाड़मेर राष्ट्रीय कुम्हार महासभा के प्रांतीय अधिवेशन में पदाधिकारियों ने कहा कि समाज में जो भी कुरीतियां हैं उन्हें इसी तरह संकल्प लेकर दूर करना होगा। युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए आगे बढ़ाना होगा तभी समाज विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा। पदाधिकारियों ने युवाओं से आह्वान किया कि वे समाज का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए राजनीतिक व सामाजिक स्तर पर भी आगे बढ़े। 

समाज का प्रांतीय अधिवेशन यहां जसदेर धाम पर आयोजित हुआ जिसमें प्रदेश भर के दो हजार से ज्यादा प्रतिनिधियों ने भाग लिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मीचंद प्रजापति ने कहा कि जिस तरह रिफाइनरी के बाद बाड़मेर राजस्थान की स्थिति बदलेगा उसी तरह बाड़मेर में हो रहा यह अधिवेशन भी समाज की दशा व दिशा तय करेगा। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब हमें समाज हित में निर्णय लेना पड़ेगा। बाल विवाह जैसी कुरीतियों को समाप्त कर नए विकसित समाज का निर्माण करना होगा। समाज के आह्वान पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों ने हाथ उठाकर बाल विवाह नहीं करने का संकल्प लिया।

कुम्हार समाज का असल काम धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है। स्टील, पीतल, तांबा और प्लास्टिक से बने सामानों ने मिट्टी के बर्तनों की जगह ले ली है। इससे बेरोजगारी की समस्या बढ़ गई है। जो लोग मूल धंधे से जुड़े हैं उन्हें भी मिट्टी नहीं मिल रही और भट्टों के लिए जगह भी उपलब्ध नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने माटी कला बोर्ड का एक माह में पुनर्गठन करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक उस पर विचार नहीं किया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर एक महीने में सरकार इस पर निर्णय नहीं करती है तो चुनाव में इसका खामियाजा सरकार को भुगतना होगा। अध्यक्षता करते हुए प्रजापत समाज बाड़मेर अध्यक्ष रावताराम मोरवाल ने आरक्षण प्राप्त करने के लिए कंधा से कंधा मिलाकर सहयोग देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इसके लिए धरना-प्रदर्शन करना पड़ेगा तो करेंगे। एडवोकेट सुखराज प्रजापत ने कहा कि एकजुट रहकर अपने अधिकार की मांग करेंगे। कोषाध्यक्ष जयराम जाजपरा ने कहा कि संघर्ष के बिना हक नहीं मिलता। महंत सिद्धगिरी ने समाज का ऐतिहासिक महत्व बताते हुए सृष्टि की उत्पति के बारे में बताय

अधिवेशन में बाबूलाल रेनवाल, केशव पंडित सुग्रीव बिहार, देवाराम सियोटा, ओ.पी जलंधरा, श्रीयादे शक्ति सेना जयपुर के अध्यक्ष गंगाराम जाजपरा ने भी विचार रखे। संचालन चैनाराम ने किया। इस मौके पर हनुमानराम, किशनलाल सियोटा, अलसाराम कुमावत, प्रेम प्रजापत, पीराराम विरानणा, मांगीलाल, बंशीलाल, मूलाराम, हरीराम जाजपरा, जगमालराम, खेराजराम, मंगनाराम, उम्मेदाराम, भल्लाराम प्रजापत, हरखाराम, केसाराम, गंगाराम, पूर्व सरपंच लक्ष्मणराम, दमाराम, पदम प्रजापत, मोहनलाल, गोमदाराम, भीमाराम, जेठाराम, कानाराम, सवाईराम, भैराराम जैसार सहित समाज के लोग मौजूद थे। 

ग्राम पंचायत पर खलिहान को गौचर व देव भूमि को मदरसे के लिए देने का आरोप




खन्नोड़ा में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन



ग्राम पंचायत पर खलिहान को गौचर व देव भूमि को मदरसे के लिए देने का आरोप
 पाटोदी (बालोतरा) ग्राम पंचायत खन्नौड़ा की ओर से खन्नौड़ा गांव में लाटा (खलिहान) को गौचर में तब्दील करने व खारडी में देव भूमि को मदरसे को देने का आरोप लगाते हुए ग्राम पंचायत मुख्यालय पर एकत्रित होकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। 

इस दौरान आयोजित बैठक के दौरान सभी ग्रामीणों ने आगामी ९ अप्रैल को प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान आयोजित शिविर का पूर्णरूप से बहिष्कार करने का निर्णय लिया। उन्होंने सरपंच की ओर से की गई इस आवंटन प्रक्रिया को ज्ञापन के जरिये तहसीलदार को भी अवगत कराया। ज्ञापन में उप सरपंच चतरसिंह, वार्ड पंच गौमतीदेवी व रामचंद्र, सुमेरमल जैन, कालूराम, अचलाराम, कसुम्बी, लूणी, वाली सहित ग्रामीणों ने बताया कि खन्नौड़ा ग्राम पंचायत पर कब्रिस्तान के लिए ३२ बीघा जमीन उपलब्ध है। इसमें ८ बीघा जमीन फिलहाल खाली पड़ी है। इसके बावजूद सरपंच ने २२ बीघा जमीन और कब्रिस्तान को आवंटित कर दी। जबकि इस गांव की आबादी ६०० से ७०० के करीब है। इसके अलावा ग्राम पंचायत की ओर से आवंटित भूमि पर राजस्थान उच्च न्यायालय में वाद चल रहा है।

 
उन्होंने आरोप लगाया कि सरपंच ने गैर कानूनी तरीके से भूमि का कब्रिस्तान के लिए आबंटित कर दी। वहीं ग्राम पंचायत के राजस्व गांव खारडी में खसरा नंबर ४८६ में ५ बीघा जमीन मदरसे के लिए दे दी गई, जिस पर १४ देवताओं का स्थान है। इतना ही नहीं सरपंच ने एक काश्तकार के खेत की भूमि को गौचर में तब्दील कर दिया, जिस पर वह कृषि कर रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि जिस पर लाटा को गौचर में तब्दील किया गया है, उस लाटों पर पूरा गांव लाटा (खलिहान) करता है। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर काले झंडे दिखाए। 

ब्रह्मधाम का मुख्यद्वार तोड़ा, भीड़ ने फूंकी कार




ब्रह्मधाम का मुख्यद्वार तोड़ा, भीड़ ने फूंकी कार


कार को लगाई आग 

इधर समझाइश वार्ता चल ही रही थी कि बाहर कुछ उत्पाती युवकों ने संघयात्रियों की एक कार को पलट कर क्षतिग्रस्त कर दिया। कुछ देर मामला शांत रहा। इस बीच पुलिस ने मौके से संघयात्रियों के ट्रकों को रवाना करना शुरू कर दिया। थोड़ा अंधेरा होते ही कुछ युवकों ने क्षतिग्रस्त कार को आग लगा दी। इस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तीतर-बीतर किया।

 बालोतरा ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा पर रविवार दोपहर पहुंचे मध्यप्रदेश के संघ यात्रियों ने चौकीदार से कहासुनी के बाद हंगामा खड़ा कर दिया। उन्होंने चौकीदार के सिर पर लाठी से वार कर उसे घायल कर दिया। जब चौकीदार ने अपनी जान बचाने के लिए ब्रह्मधाम का मुख्यद्वार बंद कर दिया तो संघयात्रियों ने दरवाजे को धक्का देकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर राजपुरोहित समाज के लोग भी मौके पर पहुंच गए व आक्रोश जताया। 

भीड़ ने कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए तो एक कार को पलट कर क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। इस मामले में समझाइश वार्ता चल ही रही थी कि भीड़ ने पहले क्षतिग्रस्त की कार को आग लगा दी। इस पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार घटनाक्रम रविवार दोपहर करीब ढाई बजे शुरू हुआ। नाकोड़ा तीर्थ पर झाबुआ (मध्यप्रदेश) आया संघयात्रियों का दल ब्रह्मधाम आसोतरा पहुंचा। संघ के साथ आई करीब 20-21 ट्रक व दो-तीन बसें ब्रह्मधाम पर दर्शन के लिए रोक दी।


ब्रह्मधाम के मुख्य द्वार पर खड़े चौकीदार किशनाराम ने संघयात्रियों को राजमार्ग पर वाहन खड़े नहीं कर साइड में खड़े करने व चप्पल पहनकर मंदिर परिसर में नहीं जाने के लिए कहा तो संघयात्री उससे उलझ पड़े। विवाद बढऩे पर उन्होंने चौकीदार के सिर पर डंडे से वार कर दिया। इस पर लहुलुहान हुए चौकीदार ने जान बचाने के लिए ब्रह्मधाम का मुख्यद्वार अंदर से बंद कर दिया। इधर संघयात्रियों की भीड़ ने दरवाजे को बाहर से धक्का देकर खोलने का प्रयास किया, जिससे दरवाजे के नीचे लगा पत्थर टूट गया और दरवाजा टेढ़ा हो गया। 

विवाद की जानकारी मिलने पर राजपुरोहित समाज के सैकड़ों लोग ब्रह्मधाम पहुंच गए। घायल चौकीदार को राजकीय नाहटा चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। आक्रोशित श्रद्धालुओं की भीड़ ने संघयात्रियों के पांच-सात ट्रकों के शीशे तोड़ दिए और करीब तीन बजे ब्रह्मधाम के आगे राजमार्ग पर जाम लगा दिया। इधर एडीएम अरुण पुरोहित, एडिशनल एसपी नरेंद्रसिंह मीणा, बालोतरा एसडीएम कमलेश आबूरिया, डीएसपी रामेश्वरलाल मेघवाल, थानाधिकारी कैलाशचंद्र मीणा सहित सिवाना, कल्याणपुर, बायतु आदि थानों के थानाधिकारी भी जाब्ते के साथ ब्रह्मधाम पहुंच गए। काफी देर समझाइश के बाद शाम करीब साढ़े पांच बजे ढाई घंटे बाद जाम खुलवाया जा सका।

पुलिस ने संघ के साथ आए उनके गनमैन के कारतूस भी जब्त कर लिए और संघपति व उसके दो पुत्रों को भीड़ से छुड़ाकर सुरक्षित सिवाना थाना ले गए। इसके बावजूद मौके पर भीड़ का जुटना जारी रहा। ब्रह्मधाम ट्रस्ट पदाधिकारी व नाकोड़ा तीर्थ के ट्रस्टी इस मामले को लेकर अधिकारियों के साथ वार्ता में लग गए। नाकोड़ा तीर्थ के ट्रस्टियों व जैन समाज के मौजीज लोगों ने संघयात्रियों के दुव्र्यवहार के लिए उन्हें माफ करने का आग्रह किया।

नाकोड़ा तीर्थ से जा रहे मध्यप्रदेश के संघयात्रियों ने किया हंगामा, चौकीदार को घायल किया, पुलिस छावनी बना ब्रह्मधाम, देर रात तक चली समझाइश वार्ता, ढाई घंटे लगाया जाम, पुलिस को करना पड़ा हल्का बल प्रयोग 

॥ इस मामले की रिपोर्ट पुलिस को दे दी है। वहीं ब्रह्मधाम व नाकोड़ा के ट्रस्टियों के साथ अधिकारियों की वार्ता चल रही है। 

भंवरसिंह कनाना, महामंत्री, ब्रह्मधाम तीर्थ ट्रस्ट 

रविवार, 7 अप्रैल 2013

अपनी ही सरकार पर भड़के केन्द्रीय मंत्री कटारिया

अपनी ही सरकार पर भड़के केन्द्रीय मंत्री कटारिया

कालवाड़। जयपुर जिले के चम्पापुरा गांव निवासी कांग्रेस पदाधिकारी सुनील गौलाड़ा की हत्या के मामले में पुलिस के सबूत नहीं जुटा पाने से नाराज केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री लालचंद कटारिया अपनी ही सरकार पर बरसते हुए कालवाड़ थाने के बाहर धरने पर बैठ गए।

केन्द्रीय मंत्री ने यहां इतने नाराज थे कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर भी भड़कते हुए बोले कि थानों में अपराधियों की मेहमान नवाजी हो रही है। कांग्रेस पदाधिकारी भी पुलिस प्रताड़ना से परेशान हैं। गौलाड़ा की हत्या इसका जीता जागता सबूत है। फिर भी सरकार कुछ नहीं कर रही।

सुबह कटारिया ने कांग्रेसी पदाधिकारियों के साथ गौलाड़ा के घर जाकर परिजनों को ढांढस बंधवाया। इस दौरान लोगों ने पुलिस पर अहम सूबत नहीं जुटाकर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। इस पर दोपहर करीब एक बजे कटारिया बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ कालवाड़ थाने पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से बातचीत की। लेकिन संतोषप्रद जबाव नहीं मिलने पर वह ग्रामीणों समेत धरने पर बैठ गए।

इधर गौलाड़ा की हत्या के विरोध में कस्बे के कई बाजार बंद रहे। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम डॉ.रवि ने बताया कि हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई है। अभियुक्त सात दिन के रिमांड पर लिए गए है। केन्द्रीय मंत्री की मांगों के बारे में उच्च अधिकारियों को बता दिया गया है।

यह था मामला
कालवाड़ के चम्पापुरा गांव से एक अप्रेल को लापता हुए सरनाचौड़ ग्राम कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुनील गौलाड़ा (32) की उसके दो दोस्तों ने ही पुष्कर ले जाकर हत्या कर दी थी। पुष्कर में रेत के टीले से सुनील का शव बरामद हुआ था। हत्या के आरोप में उसके पड़ोसी मुकेश व विवेक को गिरफ्तार किया है। हत्या की वजह रूपए की लेनदेन बताई जा रही है। सुनील ने मुकेश को शेयर मार्केट में लगाने के लिए 25 लाख रूपए दिए थे। उसने 23 मार्च को रूपए जल्दी लौटाने को कहा तो मुकेश ने 5 अप्रेल तक देने का वादा किया और इससे पहले ही उसकी हत्या कर दी।