सोमवार, 8 अप्रैल 2013

जिला स्तरीय समारोह में सत्ताधारी दल के एमएलए की उपेक्षा


विधायक शाले मोहम्मद को नहीं बुलाया

 

जिला स्तरीय समारोह में सत्ताधारी दल के एमएलए की उपेक्षा 
जैसलमेर  प्रदेश भर के सभी जिलों में रविवार को मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के शुभारंभ अवसर पर जिला स्तरीय समारोह आयोजित हुए। इस कड़ी में जैसलमेर के जवाहिर अस्पताल में भी समारोह आयोजित किया गया जिसमें सता धारी दल के विधायक शाले मोहम्मद की उपेक्षा की गई। हालांकि उन्होंने नाराजगी जाहिर नहीं की लेकिन सूत्रों के अनुसार उन्होंने प्रशासन व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को फटकार लगा दी है। 

 जब उनसे इस संबंध में बात की तो उन्होंने बताया कि मुझे गेस्ट के तौर पर निमंत्रण नहीं दिया गया और सामान्य रूप से निमंत्रण दिया गया था। इसलिए मैं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में चला गया था और समारोह में नहीं आ सका। शहर में रविवार को दिन भर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। यही चर्चा होती रही कि पोकरण विधायक शाले मोहम्मद को सरकार की इतनी बड़ी योजना के शुभारंभ अवसर पर नहीं बुलाया गया। जबकि सांसद हरीश चौधरी का अतिथि के रूप में नाम था लेकिन वे आने वाले ही नहीं थे।

रविवार को आयोजित कार्यक्रम में विधायक के भाई जिला प्रमुख अब्दुला फकीर व युवा नेता अमरदीन फकीर भी मौजूद थे। प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी द्वारा किए गए शुभारंभ अवसर पर जैसलमेर विधायक, तीनों पंचायत समितियों के प्रधान व पूर्व विधायक भी मंच पर आसीन थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें