सोमवार, 8 अप्रैल 2013

जालोर. निशुल्क जांच योजना के शुभारंभ पर लैब का प्रभारी मंत्री अमीन खां ने फीता काटकर उद्घाटन किया।


मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के शुभारंभ समारोह में विधायक दस मिनट देरी से पहुंचे, इससे पहले प्रभारी मंत्री ने लैब व एआरटी सेंटर का उद्घाटन कर दिया। इस बात को लेकर विधायक ने गहरी नाराजगी जताई। 

जालोर



जिला अस्पताल में मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के शुभारंभ के दौरान जालोर विधायक रामलाल मेघवाल पांच दस मिनट की देरी से पहुंचे। इधर, उनके आने से पहले राज्य व जिला प्रभारी मंत्री अमीन खां ने अस्पताल में बनी लैब व एआरटी सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन कर दिया। इस पर विधायक ने अस्पताल परिसर के मुख्य द्वार पर ही नाराज होते हुए सीईओ पीआर पंडत से कहा कि मैं कार्यक्रम शुरू होने से पहले अन्य कार्यक्रम में शरीक होकर शीघ्र लौटने का कह कर गया था। उद्घाटन के लिए मेरे आने का इंतजार क्यों नहीं किया गया। इसके बाद विधायक नगरपरिषद में आयोजित कार्यक्रम में मंच की बजाय पांडाल में रखी कुर्सी पर बैठ गए। विधायक को मनाने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीआर पंडत, कलेक्टर राजन विशाल तथा उपमुख्य सचेतक रतन देवासी ने मंच पर बैठने की बात कही।


मगर विधायक मंच पर नहीं बैठने के लिए अड़े रहे। इसके बाद देवासी व सीईओ पंडत विधायक को मनाकर मंच तक ले गए। मंच पर बैठने के बाद भी विधायक ने प्रभारी मंत्री से शिकायती लहजे में कहा कि उन्हें उनके आने का इंतजार करना चाहिए था, आखिर वो भी यहां के विधायक है। इसके बाद नगरपरिषद स्थित वीरम मंच से लोगों को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शुरू से ही आम आदमी की हमदर्द रही है। आम आदमी को अधिकाधिक सुविधाएं दिलाने के लिए सरकार की ओर से कई निशुल्क योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिसका जनता को अधिकाधिक लाभ उठाना चाहिए। आम आदमी को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार के पास बजट की कमी नहीं है। उपमुख्य सचेतक व रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी ने कहा कि आज से चिकित्सा के क्षेत्र में नया अध्याय जुड़ा है। उन्होंने कहा कि पशुपालकों की सुविधा के लिए मोबाइल वेन की सुविधा भी शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि चाहे पक्ष हो या प्रतिपक्ष, आम आदमी की सुविधा के लिए शुरू की जाने वाली अच्छी सुविधाओं की सबको तारीफ करनी चाहिए। देवासी ने विभिन्न जनकल्याणकारी सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी। कलेक्टर राजन विशाल ने कहा कि सरकार की ओर से शुरू की गई निशुल्क जांच योजना से आम आदमी को राहत मिलेगी । उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को सकारात्मक सोच व व्यवहार के साथ मरीजों को इन सुविधाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। जालोर विधायक रामलाल मेघवाल ने साढ़े चार साल के कार्यकाल में सरकार की ओर से कराए गए लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया। जिला प्रमुख जसवंत कंवर ने भी सरकार की ओर से ुरू की गई योजना को जनकल्याणकारी बताते हुए चिकित्सकों से इस योजना को सक्रियता से लागू करने का आह्वान किया। पूर्व सांसद पांचाराम मेघवाल ने योजना को आमजन के लिए हितकारी बताते हुए लोगों से इसका लाभ उठाने का आह्वान किया। आहोर विधायक भगराज चौधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को इन योजनाओं की अधिक जानकारी नहीं है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से सरकारी योजनाओं का ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक प्रचार करने की बात कही। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सीएमएचओ डॉ. राजसिंह भंडारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस दौरान मंचासीन अतिथियों को मोमेंटो भेंट किए गए। कार्यक्रम के अंत में पीएमओ पीआर चूंडावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन शिवदत्त आर्य ने किया। इस दौरान सूचना व जनसंपर्क विभाग की ओर से प्रचार सामग्री का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीआर पंडत, उपखंड अधिकारी प्रदीप बालाच, जसवंतपुरा प्रधान दीपाराम, जयपुर चिकित्सा विभाग की जिला प्रभारी अल्का शर्मा, एनआरएचएम जिला प्रबंधक चरणसिंह, औषधि भंडार के जिला समन्वयक डॉ. अनिल जुनदिया, लैब इंचार्ज डॉ. एसपी शर्मा, डॉ. दिलीप जैन व डॉ. सोहन कडाला सहित जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड पार्षद, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, नर्सिंग स्टाफ सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

भामाशाहों का सम्मान, प्रसूताओं को दिए चेक

कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री ने सरकारी योजनाओं के तहत अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोद लेने वाले 8 भामाशाहों का साफा पहना माल्यार्पण कर सम्मान किया। वहीं शुभलक्ष्मी योजना के तहत 1 अप्रेल से बालिकाओं को जन्म देने वाली 5 प्रसूताओं के परिजनों को भी योजना के तहत चेक वितरित किए गए।

मैं भी स्थानीय विधायक हूं, मंत्रीजी को इंतजार करना चाहिए था

॥मैं और उपमुख्य सचेतक रतन देवासी सर्किट हाउस में मंत्रीजी से मिलने के बाद धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लेटा गए थे। वहां से रवाना होने पर हमने फोन भी किया था। इसके बावजूद मंत्रीजी ने उद्घाटन के लिए हमारा इंतजार करना उचित नहीं समझा। ये गलत है,आखिर मैं भी स्थानीय विधायक हूं। - रामलाल मेघवाल, विधायक, जालोर

चिकित्सालय में योजना का शुभारंभ

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर प्रभारी मंत्री अमीन खां ने लेबोरेट्री कक्ष का फीता काटकर योजना का शुभारंभ किया। इसके बाद खां ने एक्सरे व सोनोग्राफी कक्ष के साथ एआरटी कक्ष का भी फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने सीटी स्केन कक्ष का भी निरीक्षण किया।

जालोर. निशुल्क जांच योजना के शुभारंभ पर लैब का प्रभारी मंत्री अमीन खां ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

जून माह के अंत तक मिलेगा नर्मदा का पानी

विधायक रामलाल मेघवाल द्वारा 10 जून तक जालोर में नर्मदा का पानी नहीं आने पर धरने पर बैठने की बात के संदर्भ में उपमुख्य सचेतक रतन देवासी ने कहा कि योजना के क्रियान्वयन के लिए सटीक प्रयास नहीं किए जाने के कारण पानी मिलने में देरी हो रही है। उन्होंने कहा कि धरने पर बैठने की अपेक्षा योजना के क्रियान्वयन में रही कमियों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए। देवासी ने कहा कि योजना के तहत कार्य प्रगति पर है और उम्मीद है कि जून माह के अंत तक जालोर जिले के वाशिेंदों को नर्मदा नहर का मीठा पानी मिल पाएगा।
शीघ्र हो जाएगा समस्याओं का समाधान : आमीन खान 
चिकित्सकों की कमी की समस्या जालोर ही नहीं, पूरे देश की है। सरकार चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए प्रयासरत है। अस्पताल में चिकित्सकों की कमी की समस्या का समाधान शीघ्र ही किया जाएगा। अस्पताल के मीटिंग हॉल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से वार्ता के दौरान राज्य व जिला प्रभारी मंत्री अमीन खां ने यह बात कही। पिछले लंबे समय से चिकित्सकों की अनुपलब्धता के सवाल पर खां ने कहा कि सरकार की ओर से चिकित्सकों की भर्ती शीघ्र निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि संविदा पर लगे चिकित्सकों का मानदेय बढ़ाने के बाद भी चिकित्सकों की कमी की समस्या बनी हुई है। पिछले डेढ़ साल से उद्घाटन का इंतजार कर ट्रोमा सेंटर के बारे में सवाल पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि अगले डेढ़-दो महीनों में इसका भी लोकार्पण हो जाएगा। इसके अलावा पत्रकारों द्वारा किए गए सवालों पर मंत्री समस्या का 'शीघ्र समाधान हो जाएगा' के अलावा और कोई जवाब नहीं दे पाए। इस दौरान जिला कलेक्टर राजन विशाल व मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीआर पंडत ने सरकारी स्तर पर समस्याओं के समाधान के लिए हो रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें