सोमवार, 8 अप्रैल 2013

लेटा में हुआ संतों का समागम




लेटा में हुआ संतों का समागम

महादेव मंदिर प्रांगण में संतों का सम्मान समारोह आयोजित, पड़ोसी जिले के कई संतों ने लिया भाग 

जालोर



शहर की सीमा से सटे लेटा गांव स्थित महादेव मंदिर प्रांगण में महंत रणछोड़ भारती महाराज की ओर से रविवार को संतों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में जालोर समेत आसपास के जिलों तथा अन्य अखाड़ों से आए संतों ने शिरकत की। इस अवसर पर गाजियाबाद के नारायणगिरी महाराज को दशनाम जूना अखाड़ा वाराणसी का अंतरराष्ट्रीय सचिव तथा परशुराम गिरी महाराज हरिद्वार को मंत्री मनोनीत करने पर उनका अभिनंदन किया गया। रावत भारती की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का आगाज गुरु वंदना से किया गया। कार्यक्रम में निर्मलदास महाराज, शिकारपुरा के महंत दयाराम महाराज, लहरभारती महाराज, शीतलाईनाथ महाराज, आशा भारती महाराज, गंगानाथ महाराज, प्रेमनाथ महाराज, हरीपुरी महाराज, सत्यानंद महाराज, गंगाभारती महाराज समेत कई महंत उपस्थित थे। कार्यक्रम में शामिल होने वाले संतों का ग्रामीणों की ओर से ढोल ढमाकों के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर में दिनभर भजन कीर्तन का दौर चलता रहा। इस अवसर पर राज्य के उप मुख्य सचेतक रतन देवासी, जालोर विधायक रामलाल मेघवाल तथा सिरोही से ताराभंडारी समेत कई लोगों ने संतों से आशीर्वाद लिया।



लेटते हुए जा रहे श्रद्धालु का किया स्वागत

आहोर. ओटवाड़ा से पाली जिले में स्थित सारंगवास सोनाणा खेतलाजी दर्शन के लिए पेट के बल लेटकर जा रहे भक्त का आहोर पहुंचने पर शहरवासियों ने स्वागत किया। ओटवाला हाल आहोर निवासी हीराराम माली सहित 15 सदस्यों का दल 27 मार्च को ओटवाड़ा से सोनाणा खेतलाजी दर्शन के लिए पैदल तथा भक्त हीरालाल माली पेट के बल लेटते हुए रवाना हुए थे। शनिवार देर रात आहोर अस्पताल तिराहे पहुंचने पर उनका शहरवासियों ने स्वागत करने के साथ सोनाणा खेतलाजी की जयकारों के साथ गुलाल उड़ाई। भक्त हीरालाल माली ने बताया कि करीब बीस वर्ष पूर्व मांगी मन्नत पूर्ण होने पर ओटवाड़ा गांव से सोनाणा खेतलाजी मंदिर तक पेट के बल लेटकर आने की कामना की थी। इस वर्ष मन्नत पूर्ण होने पर पेट के बल लेटकर दर्शन को जा रहे हैं। शहर वासियों ने जत्थे को सोनाणा खेतलाजी की जयकारों के साथ सोनाणा के लिए रवाना किया। इस दौरान मनीष बोराणा, चिंटूसिंह, सूजाराम प्रजापत, भरत बाफना, प्रमोद, श्रवण प्रजापत, किरण वैष्णव, मनोहरलाल शर्मा, गौरव शर्मा, नेकाराम माली व पुखराज छीपा उपस्थित थे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें