मरीज कराहते रहे और वे करते रहे गुणगान!
जैसलमेर। जैसलमेर के जवाहर अस्पताल में रविवार को नि:शुल्क जांच सेवा की शुरूआत के मौके पर आयोजित समारोह अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए परेशानी का सबब साबित हुआ। जहां एक ओर समारोह मे कुछ वक्ता राज्य सरकार और मुख्यमंत्री को पीडितों का दर्द समझने वाले और मरीजों के हितों का रक्षक बताते रहे और लाउड स्पीकर पर गुणगान करते रहे, वहीं अस्पताल में भर्ती मेडिकल वार्ड, सर्जिकल वार्ड, प्रसुता वार्ड व आउट डोर के मरीज अपनी पीड़ा के साथ-साथ तेज आवाज में हो रहे शोर से और अधिक व्याकुल दिखाई दिए। कई मरीज तो दूर-दराज के गांवों से यहां पहुंचे थे, वे भी सरकार के गुणगान करने के लिए अस्पताल परिसर मे हुए इस आयोजन को अनुचित बता रहे थे। हालांकि जवाहर अस्पताल का चिकित्सा महकमा व प्रशासनिक तंत्र मरीजों की परेशानी से भली-भांति वाकिफ था, लेकिन मुख्यमंत्री के नाम पर हो रहे इस समारोह के बीच किसी ने भी अपनी सलाह नहीं देना ही मुनासिब समझा। इन सबके बीच अस्पताल में भर्ती मरीजों व बीमारियों का उपचार करवाने पहुंचे लोगों को तेज आवाज में हो रहे शोर से असुविधा झेलनी पड़ी।
जवाब देते नहीं बना और उठकर चले गए
जब इस संबंध मे प्रभारी मंत्री व समारोह के मुख्य अतिथि हेमाराम चौधरी से पूछा गया कि अस्पताल परिसर में होर्न तक बजाना मना है, लेकिन यहां तो नियमों को ताक में रखकर समारोह में लाउड स्पीकर का उपयोग किया जा रहा है तो पहले तो वे चुप हो गए और जब उनसे कोई जवाब देता नहीं बना तो उन्होंने बात अधूरी छोड़कर वहां से रवाना हो गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें