रेगिस्तान में खोजा निकाला नर्क का द्वार
रोम। तुर्की के रेगिस्तान में खुदाई कर रहे इतालवी पुरातत्वविदों ने एक प्राचीन खंडहर खोज निकाला है। इस खंडहर का विवरण यूनानी मिथकों में नर्क के द्वार के तौर पर मिलता है।
एक रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण पश्चिमी तुर्की के हियेरापोलिस शहर में कार्यरत इतालवी पुरातत्वविदों के दल ने एक प्राचीन खंडहर ढूंढ निकाला। माना जा रहा है कि यह वही जगह है जिसे यूनानी मिथकों में पाताल में जाने का रास्ता बताया गया है। यूनानी मिथकों मे प्लूटो अर्थात हेडीज को पाताल का देवता बताया गया था जहां आत्माओं का राज चलता है।
पुरातत्वविद फ्रांसेस्को डे एंड्रिया ने अपनी खोज के बारे में बताते हुए कहा कि हमें एक मंदिर और स्नानगार के अवशेष मिले जिनका इस्तेमाल प्राचीनकाल में तीर्थयात्री करते होंगे। इसके पास मौजूद गुफा के खतरनाक होने का पता हमें उस वक्त चला जब उसके पास से उड़ान भरते पक्षियों को हमने बेहोश होकर जमीन पर गिरते और दम तोड़ते पाया। इसके अंदर से गर्म कार्बन डाईआक्साइड गैस का रिसाव हो रहा था
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें