धानमण्ड़ी में आग लगाने से लाखों की रूई नष्ट
श्रीगंगानगर। जिले के सीमावर्ती इलाके में स्थित रायसिंहनगर की नई धान मण्ड़ी में शुक्रवार दोपहर लगी आग से लाखों रूपए की रूई जल कर राख हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार विजयनगर मार्ग पर स्थित नई धान मण्ड़ी में अपराह्न करीब ढाई बजे मण्ड़ी में विक्रय के लिए लाई गई रूई मे लगी आग ने कुछ ही क्षणों में विकराल रूप धारण कर लिया।
तेजी से फै ल रही आग पर काबू पाने के लिए श्रीगंगानगर,विजयनगर तथा पदमपुर से दमकलें मंगवाई गई तथा आसपास से पानी के टैंकरों ने करीब दो घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया।
सूत्रों ने बताया कि आग लगने के कारणों के बारे में फिलहाल पता नहीं चल सका है। आग से लाखों रूपए का नरमा जल कर राख हो गया
शुक्रवार, 5 अप्रैल 2013
हैण्डपंप के हत्थे से मां-बाप की हत्या
हैण्डपंप के हत्थे से मां-बाप की हत्या
भरतपुर/जयपुर। जिस मां के आंचल में बचपन बिताया,जिस पिता की उंगलियां पकड़कर चलना सीखा उन्हीं दोनों को मौत के घाट उतार दिया। यह लौमहर्षक वारदात गुरूवार रात भरतपुर के पीपला गांव में घटी। एक कलयुगी बेटे ने हैंडपंप के हत्थे से परिजनों पर हैण्डपंप के हत्थे से वार किए। इसमें उसकी मां चंद्रवती देवी (45) की मौत हो गई, जबकि पिता विनोद कुमार वैश्य (48) व छोटी बेटी ऊषा (3) गंभीर रूप से घायल हो गई।
सूचना पर परिजनों को जिला आरबीएम अस्पताल भिजवाया,जहां हालत नाजुक होने पर पिता को जयपुर रैफर कर दिया। जिसकी जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उधर, ग्रामीणों ने मूक-बधिर विष्णु को पुलिस के हवाले कर दिया। मृतका का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है।
आरोपी युवक विष्णु ने बीती रात हैंडपंप के हत्थे पर अपनी मां चंद्रवती देवी पर ताबड़ तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिया,इस दौरान बीच बचाव में आए पिता विनोद कुमार पर भी युवक ने वार किए। यही नहीं मां के पास सो रही ढाई साल की बहन पर भी आरोपी ने गंभीर वार किए।
हल्ला सुनकर घर के अन्य सदस्य व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और घायल दंपत्ती को इलाज के लिए भरतपुर के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। यहां चंद्रवती को मृत घोçष्ात कर दिया,जबकि विनोद कुमार को इलाज के लिए जयपुर रैफर किया गया,रास्ते में विनोद कुमार ने भी दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार पीपला निवासी विनोद कुमार वैश्य, पत्नी चंद्रवती, बेटी ऊषा व बड़ा बेटा विष्णु एक कमरे में सो रहे थे। रात करीब ढाई बजे मूक-बधिर बेटे विष्णु ने कमरे के पास लगे हैण्डपंप के हत्थे को खोल लिया और कमरे में सो रहे पिता के सिर पर मारा, उसके तुरंत बाद मां व छोटी बहन को भी हत्था मार कर गंभीर रूप घायल कर दिया।
उसके बाद युवक ने कमरे की लाइट फिटिंग तोड़ दी और सामान में आग लगा दी। आवाज सुनकर ग्रामीण व घर सामने दूसरे मकान में सो रहे आरोपी युवक बाबा कपूरचंद व अ?मा शारदा देवी पहुंच गए। ग्रामीणों ने उत्पात मचा रहे युवक को पकड़कर रस्सी से बांध दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया,जहां चंद्रवती को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल विनोद को जयपुर रैफर कर दिया।
विनोद की जयपुर में मौत हो गई। अचानक हुई घटना से गांव में गमगीन माहौल है। पुलिस उपाधीक्षक (शहर) ब्रजेश कुमार सोनी ने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में लिया है। युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और नशा करता था। प्रकरण की सच्चाई जानने के लिए परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
भरतपुर/जयपुर। जिस मां के आंचल में बचपन बिताया,जिस पिता की उंगलियां पकड़कर चलना सीखा उन्हीं दोनों को मौत के घाट उतार दिया। यह लौमहर्षक वारदात गुरूवार रात भरतपुर के पीपला गांव में घटी। एक कलयुगी बेटे ने हैंडपंप के हत्थे से परिजनों पर हैण्डपंप के हत्थे से वार किए। इसमें उसकी मां चंद्रवती देवी (45) की मौत हो गई, जबकि पिता विनोद कुमार वैश्य (48) व छोटी बेटी ऊषा (3) गंभीर रूप से घायल हो गई।
सूचना पर परिजनों को जिला आरबीएम अस्पताल भिजवाया,जहां हालत नाजुक होने पर पिता को जयपुर रैफर कर दिया। जिसकी जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उधर, ग्रामीणों ने मूक-बधिर विष्णु को पुलिस के हवाले कर दिया। मृतका का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है।
आरोपी युवक विष्णु ने बीती रात हैंडपंप के हत्थे पर अपनी मां चंद्रवती देवी पर ताबड़ तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिया,इस दौरान बीच बचाव में आए पिता विनोद कुमार पर भी युवक ने वार किए। यही नहीं मां के पास सो रही ढाई साल की बहन पर भी आरोपी ने गंभीर वार किए।
हल्ला सुनकर घर के अन्य सदस्य व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और घायल दंपत्ती को इलाज के लिए भरतपुर के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। यहां चंद्रवती को मृत घोçष्ात कर दिया,जबकि विनोद कुमार को इलाज के लिए जयपुर रैफर किया गया,रास्ते में विनोद कुमार ने भी दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार पीपला निवासी विनोद कुमार वैश्य, पत्नी चंद्रवती, बेटी ऊषा व बड़ा बेटा विष्णु एक कमरे में सो रहे थे। रात करीब ढाई बजे मूक-बधिर बेटे विष्णु ने कमरे के पास लगे हैण्डपंप के हत्थे को खोल लिया और कमरे में सो रहे पिता के सिर पर मारा, उसके तुरंत बाद मां व छोटी बहन को भी हत्था मार कर गंभीर रूप घायल कर दिया।
उसके बाद युवक ने कमरे की लाइट फिटिंग तोड़ दी और सामान में आग लगा दी। आवाज सुनकर ग्रामीण व घर सामने दूसरे मकान में सो रहे आरोपी युवक बाबा कपूरचंद व अ?मा शारदा देवी पहुंच गए। ग्रामीणों ने उत्पात मचा रहे युवक को पकड़कर रस्सी से बांध दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया,जहां चंद्रवती को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल विनोद को जयपुर रैफर कर दिया।
विनोद की जयपुर में मौत हो गई। अचानक हुई घटना से गांव में गमगीन माहौल है। पुलिस उपाधीक्षक (शहर) ब्रजेश कुमार सोनी ने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में लिया है। युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और नशा करता था। प्रकरण की सच्चाई जानने के लिए परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
"आप साथ दो तो मैं लड़ने के लिए तैयार"
"आप साथ दो तो मैं लड़ने के लिए तैयार"
राजसमन्द। प्रदेश और केन्द्र में सत्ता परिवर्तन के संकल्प के साथ मेवाड़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चारभुजा से गुरूवार को शुरू भाजपा ने सुराज संकल्प यात्रा का दूसरे दिन जिले के देवगढ़,आमेट,कुंवारिया एवं रेलमगरा क्षेत्र में जगह-जगह स्वागत किया गया।
राजे ने जगह-जगह लोगों को संबोधन करेते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में किसान को खाद बीज मिल रहा है या नहीं,लोगों की चिकित्सा व्यवस्था पूरी है की नहीं,रोजगार के प्रदेश में क्या स्थिति है।
स्कूलों में शिक्षक है या नहीं यह सभी सरकार के दावों की हकीकत जानने आई हूं। दो दिन में इस बात का अहसास हो गया है कि सरकार ने सिर्फ दावें ही किए है। इससे ज्यादा कुछ नहीं किया है। उन्होंने जगह-जगह लोगों से कहा कि मैं आपके हक के लिए लड़ने को तैयार हूं क्या आप मेरा साथ दोगे।
इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने रथ पर वसुन्धरा को फूलो से लाद दिया तो कहीं मां दुर्गा तो कहीं पर भगवान देवनारायण की तस्वीर व तलवार भेंट कर उन्हें अपना समर्थन भी दिया। इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने कई जगह अपने उद्बोधन में कहा किवे कांग्रेस के दावों का सच जानने के लिए जनता के बीच आई है।
इससे पूर्व शुक्रवार सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर वसुन्धरा का रथ सुराज का लक्ष्य लेकर देवगढ़ से आमेट की ओर बढ़ा। देवगढ़ में उन्होंने लोगों को कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो वे देवगढ़ में महाविद्यालय एवं पेयजल की समस्या का निदान करेंगी।
इसके बाद जिसके स्वादड़ी पहुंचने पर वहां लोगों ने राजे का स्वागत किया। इसके बाद जिरण एवं चित्तौड़ी में भी राजे के सुवागत किया गया। जहां पर कुछ महिलाओं ने उन्हें चुन्दड़ी ओढ़ाई। इसके बाद उन्होंने कहा कि वे इस चुन्दड़ी की लाज रखेगी।
आमेट में जगह-जगह स्वागत
राजे के आमेट में पहुंचने के साथ ही उनका जगह-जगह स्वागत किया गया। नगर में सभी समाजों एवं सम्प्रदाय के लोगों ने राजे का स्वागत किया गया। उनके साथ नेता प्रतिपक्ष गुलाचंद कटारिया,यात्रा के संयोजक भूपेन्द्र यादव,पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह राठौड़ भी रथ में साथ थे।
इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने मजिस्द के बाहर राजे का स्वागत कर अपना समर्थन की बात कही। इसके बाद आमेट में राजे जयसिंह श्याम मंदिर पहुंची और उन्होंने वहां पूजा अर्चाना की। यहां से राजे का रथ सरदारगढ़ पहुंचा और वहां पर भी लोगों उन्हें तलवार भेंट की।
मां की यादें हुई ताजी
राजे के रथ जब सरदारगढ़ पहुंचा तो जहां एक ओर ग्रामीण उनके स्वागत को आतुर थे तो दूसरी ओर में भीड़ को चिरती हुई राजे की निगाहें एक तस्वीर पर पहुंची। उसमें उनकी माता विजयराजे सिन्घिया का फोटो दिखाई दिया। जिसे देख कर उस तस्वीर को उन्होंने अपने पास मंगवाई और उसे देख कर वे अभिभूत हो गई। उसमें उनकी माता के 80 के दशक में आमेट क्षेत्र के दौरे के दौरान के फोटो थे। जिसे बाद में वे अपने साथ ले गई।
घोड़े से भी लाड़ लड़ाया
जब राजे की यात्रा कुकाड़ा पहुंची तो वहां पर मक्खनसिंह नामक युवक ने रथ के आगे अपने दो घोड़ो का नचा कर राजे का स्वागत किया। इसके बाद राजे ने इन घोड़ो को अपने पा बुलाया कर उसे हाथ फैर लाड़ कर उसे सैल्युट किया।
जिसका विधानसभा क्षेत्र वो रथ में
राजे का रथ जिस विधायक के क्षेत्र में गया उस क्षेत्र का विधायक रथ में सवार हुआ। देवगढ़ में रथ में भीम देवगढ़ विधायक हरि सिंह रावत सवार होकर चले तो आमेट विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह राठौड़ रथ में सवार नजर आए। जैसे ही साकरोदा चौराहा आया तो उस रथ में राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी नजर आई।
आगरिया के लोग हुए निराश
राजे का आमेट से आगरिया होकर यात्रा के सरदारगढ़ पहुंचने कर कार्यक्रम निर्घारित था। चूंकि पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह का गांव होने से यहां पर लोगों में अत्यधिक उत्साह था लेकिन समय के अभाव में आगरिया का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया। जिससे वहां के लोगों को निराशा हाथ लगी।
यात्रा में जेबतराशी भी
यात्रा के दौरान कुछ जेबतराश भी साथ थे। जिन्हें आमेट में कुछ कार्यकर्ताओं ने पकड़ कर उनकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में पुलिस को सौप दिया। आमेट थाना प्रभारी विवेक सिंह ने बताया कि इस दौरान 11 जेबतराशों को चिन्हित कर उन्हें हिरासत में लिया गया। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
दो दिन में यात्रा के दौरान करीब एक लाख रूपए से अधिक की जेबतराशी हुई थी। देवगढ़ में गुरूवार को सभा के दौरान भंवर लाल शर्मा का मोबाईल,भगवतसिंह का बटुआ,अर्जुनलाल सालवी का पर्स व मोबाइल चुरा कर लिया था।
राजसमन्द। प्रदेश और केन्द्र में सत्ता परिवर्तन के संकल्प के साथ मेवाड़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चारभुजा से गुरूवार को शुरू भाजपा ने सुराज संकल्प यात्रा का दूसरे दिन जिले के देवगढ़,आमेट,कुंवारिया एवं रेलमगरा क्षेत्र में जगह-जगह स्वागत किया गया।
राजे ने जगह-जगह लोगों को संबोधन करेते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में किसान को खाद बीज मिल रहा है या नहीं,लोगों की चिकित्सा व्यवस्था पूरी है की नहीं,रोजगार के प्रदेश में क्या स्थिति है।
स्कूलों में शिक्षक है या नहीं यह सभी सरकार के दावों की हकीकत जानने आई हूं। दो दिन में इस बात का अहसास हो गया है कि सरकार ने सिर्फ दावें ही किए है। इससे ज्यादा कुछ नहीं किया है। उन्होंने जगह-जगह लोगों से कहा कि मैं आपके हक के लिए लड़ने को तैयार हूं क्या आप मेरा साथ दोगे।
इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने रथ पर वसुन्धरा को फूलो से लाद दिया तो कहीं मां दुर्गा तो कहीं पर भगवान देवनारायण की तस्वीर व तलवार भेंट कर उन्हें अपना समर्थन भी दिया। इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने कई जगह अपने उद्बोधन में कहा किवे कांग्रेस के दावों का सच जानने के लिए जनता के बीच आई है।
इससे पूर्व शुक्रवार सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर वसुन्धरा का रथ सुराज का लक्ष्य लेकर देवगढ़ से आमेट की ओर बढ़ा। देवगढ़ में उन्होंने लोगों को कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो वे देवगढ़ में महाविद्यालय एवं पेयजल की समस्या का निदान करेंगी।
इसके बाद जिसके स्वादड़ी पहुंचने पर वहां लोगों ने राजे का स्वागत किया। इसके बाद जिरण एवं चित्तौड़ी में भी राजे के सुवागत किया गया। जहां पर कुछ महिलाओं ने उन्हें चुन्दड़ी ओढ़ाई। इसके बाद उन्होंने कहा कि वे इस चुन्दड़ी की लाज रखेगी।
आमेट में जगह-जगह स्वागत
राजे के आमेट में पहुंचने के साथ ही उनका जगह-जगह स्वागत किया गया। नगर में सभी समाजों एवं सम्प्रदाय के लोगों ने राजे का स्वागत किया गया। उनके साथ नेता प्रतिपक्ष गुलाचंद कटारिया,यात्रा के संयोजक भूपेन्द्र यादव,पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह राठौड़ भी रथ में साथ थे।
इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने मजिस्द के बाहर राजे का स्वागत कर अपना समर्थन की बात कही। इसके बाद आमेट में राजे जयसिंह श्याम मंदिर पहुंची और उन्होंने वहां पूजा अर्चाना की। यहां से राजे का रथ सरदारगढ़ पहुंचा और वहां पर भी लोगों उन्हें तलवार भेंट की।
मां की यादें हुई ताजी
राजे के रथ जब सरदारगढ़ पहुंचा तो जहां एक ओर ग्रामीण उनके स्वागत को आतुर थे तो दूसरी ओर में भीड़ को चिरती हुई राजे की निगाहें एक तस्वीर पर पहुंची। उसमें उनकी माता विजयराजे सिन्घिया का फोटो दिखाई दिया। जिसे देख कर उस तस्वीर को उन्होंने अपने पास मंगवाई और उसे देख कर वे अभिभूत हो गई। उसमें उनकी माता के 80 के दशक में आमेट क्षेत्र के दौरे के दौरान के फोटो थे। जिसे बाद में वे अपने साथ ले गई।
घोड़े से भी लाड़ लड़ाया
जब राजे की यात्रा कुकाड़ा पहुंची तो वहां पर मक्खनसिंह नामक युवक ने रथ के आगे अपने दो घोड़ो का नचा कर राजे का स्वागत किया। इसके बाद राजे ने इन घोड़ो को अपने पा बुलाया कर उसे हाथ फैर लाड़ कर उसे सैल्युट किया।
जिसका विधानसभा क्षेत्र वो रथ में
राजे का रथ जिस विधायक के क्षेत्र में गया उस क्षेत्र का विधायक रथ में सवार हुआ। देवगढ़ में रथ में भीम देवगढ़ विधायक हरि सिंह रावत सवार होकर चले तो आमेट विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह राठौड़ रथ में सवार नजर आए। जैसे ही साकरोदा चौराहा आया तो उस रथ में राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी नजर आई।
आगरिया के लोग हुए निराश
राजे का आमेट से आगरिया होकर यात्रा के सरदारगढ़ पहुंचने कर कार्यक्रम निर्घारित था। चूंकि पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह का गांव होने से यहां पर लोगों में अत्यधिक उत्साह था लेकिन समय के अभाव में आगरिया का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया। जिससे वहां के लोगों को निराशा हाथ लगी।
यात्रा में जेबतराशी भी
यात्रा के दौरान कुछ जेबतराश भी साथ थे। जिन्हें आमेट में कुछ कार्यकर्ताओं ने पकड़ कर उनकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में पुलिस को सौप दिया। आमेट थाना प्रभारी विवेक सिंह ने बताया कि इस दौरान 11 जेबतराशों को चिन्हित कर उन्हें हिरासत में लिया गया। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
दो दिन में यात्रा के दौरान करीब एक लाख रूपए से अधिक की जेबतराशी हुई थी। देवगढ़ में गुरूवार को सभा के दौरान भंवर लाल शर्मा का मोबाईल,भगवतसिंह का बटुआ,अर्जुनलाल सालवी का पर्स व मोबाइल चुरा कर लिया था।
जयपुर के सांगानेर में सांप्रदायिक हिंसा के बाद कर्फ्यू, तीन गत्ता फैक्ट्रियां जलाईं
जयपुर। शहर के सांगानेर इलाके में गुरुवार को शुरू हुई हिंसा और उपद्रव शुक्रवार को भी जारी रहा। उपद्रवियों ने शुक्रवार को गोविंदपुरा में तीन गत्ता फैक्ट्रियों को आग लगा दी व एक अस्थाई मदरसे को भी जला दिया। जिसके बाद शाम को कर्फ्यू लगा दिया गया। प्रशासन ने इस इलाके में मुनादी कारकर लोगों को घरों में ही रहने के निर्देश दिए हैं।
इससे पहले सुबह धारा 144 लागू कर दी गई थी। अब यहां पर एक स्थान पर तीन से ज्यादा लोगों को इकट्ठा नहीं होने दिया जा रहा है। यहां पर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। आज भी बाजार नहीं खुले। सांगानेर में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई है। पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया गया है। कार्यवाहक पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बावजूद इसके यहां पर रह रहकर हिंसा हो रही है और लोग सड़कों पर उपद्रव कर रहे हैं।
गुरुवार को कैसे शुरू हुई हिंसा
इससे पहले गुरुवार को सांगानेर बाजार में पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने की बात को लेकर हुए मामूली झगड़े के बाद दो समुदाय के लोगों के बीच झगड़ा हो गया। दो घंटे तक दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव हुआ। उपद्रवियों ने वाहनों व हैंडमेड पेपर फैक्ट्री में आग लगा दी। पथराव के दौरान मामले को शांत कराने में लगे पुलिस कमिश्नर व एसीपी सांगानेर सहित कई पुलिस अधिकारी व दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। घायल पुलिस अधिकारियों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने दो घंटे बाद तीन वज्र वाहन मंगाए। इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, तब जाकर स्थिति पर नियंत्रण किया जा सका था।
आतंकियों के निशाने पर गुजरात, गोरखपुर में सेना में घुसपैठ की कोशिश!
गोरखपुर. आईबी ने राजस्थान के रास्ते करीब आधा दर्जन आतंकियों के गुजरात में दाखिल होने की खबर दी है तो गुरुवार को एसएसबी के रिक्रूटमेंट के दौरान दो संदिग्ध युवक पकडे गए हैं। पकड़े गए युवकों के पास से पाकिस्तानी करेंसी, मोहरें और एसएसबी के सेक्टर हेडक्वार्टर कैंपस का वीडियो भी बरामद हुआ है। रिक्रूटमेंट के दौरान पाकिस्तानी जासूसों के सक्रिय होने की आशंका से एसएसबी अधिकारी सतर्क हो गए हैं।
एसएसबी के रिक्रूटमेंट इंचार्ज कमान्डेंट आरएस नेगी ने बताया कि गुरुवार को लगभग साढ़े तीन बजे रिक्रूटमेंट के दौरान दो युवक संदिग्ध हालत में मोबाइल से कैंपस की वीडियोग्राफी करते नजर आये। दोनों को पकड़कर पूछताछ की गयी तो पता चला कि उनमे से मोहम्मद नईम एसएसबी रिक्रूटमेंट में हिस्सा लेने आया था। उसके डाक्यूमेंट्स पूरे न होने के कारण उसें अपने दोस्त इमरान को अपने कागजात लेकर वहां बुलाया था। दोनों युवक मुरादाबाद के भोजपुर थानाक्षेत्र के रहने वाले हैं। दोनों ही मुरादाबाद के एक वित्त विहीन विद्यालय में टीचर हैं।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने दोनों से गहन पूछताछ की है। उन्हें अभी पुलिस कस्टडी में रखा गया है, लेकिन देर रात या शनिवार की सुबह रिहा कर दिया जाएगा। सुरक्षा एजेंसियां उन पर नजर बनाए रखेंगी। उनका फोन भी सर्विलांस पर डाल दिया गया है।
एसएसबी के रिक्रूटमेंट इंचार्ज कमान्डेंट आरएस नेगी ने बताया कि गुरुवार को लगभग साढ़े तीन बजे रिक्रूटमेंट के दौरान दो युवक संदिग्ध हालत में मोबाइल से कैंपस की वीडियोग्राफी करते नजर आये। दोनों को पकड़कर पूछताछ की गयी तो पता चला कि उनमे से मोहम्मद नईम एसएसबी रिक्रूटमेंट में हिस्सा लेने आया था। उसके डाक्यूमेंट्स पूरे न होने के कारण उसें अपने दोस्त इमरान को अपने कागजात लेकर वहां बुलाया था। दोनों युवक मुरादाबाद के भोजपुर थानाक्षेत्र के रहने वाले हैं। दोनों ही मुरादाबाद के एक वित्त विहीन विद्यालय में टीचर हैं।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने दोनों से गहन पूछताछ की है। उन्हें अभी पुलिस कस्टडी में रखा गया है, लेकिन देर रात या शनिवार की सुबह रिहा कर दिया जाएगा। सुरक्षा एजेंसियां उन पर नजर बनाए रखेंगी। उनका फोन भी सर्विलांस पर डाल दिया गया है।
खबरें ही खबरे ..जैसलमेर से प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी करेंगे मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना का शुभारम्भ
प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी करेंगे मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना का शुभारम्भ
जैसलमेर, 5 अप्रैल/ राजस्थान सरकार की मुख्य मंत्री निःशुल्क जांच योजना का शुभारंभ विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल 2013 रविवार को श्री जवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर में प्रातः 11 बजे प्रभारी मंत्री, राजस्व, उप निवेशन एवं जलसंसाधन मंत्री हेमाराम चौधरी द्वारा किया जावेगा। समारोह की अध्यक्षता हरीश चौधरी क्षेत्रीय सांसद जैसलमेर करेंगे।
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि मुख्य मंत्री निःशुल्क जांच योजना के शुभारंभ से जिले की समस्त जनता को 44 प्रकार की जांच (जिसमें प्रयोगशाला, एक्स-रे,सोनोग्राफी, ई.सी.जी आदि शामिल है) निःशुल्क जांच क लाभ मिलेगा। उक्त योजना शुरू करने से पूर्व जिला अस्पताल की प्रयोगशाला का नवीनीकरण किया जाकर सभी लेब टैक्नीशियन,लैब सहायक, कम्प्यूटर ऑपरेटर, हेल्पर की नियुक्ति प्लेसमेन्ट एजेन्सी के माध्यम से की गई है।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.डी. खिंची ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पूर्व में लागू मुख्य मंत्री निःशुल्क दवा योजना से आम जनता महंगी दवा से राहत महसूस कर रही है। जांच के लिये आने वाले महानुभावों के बैठने की उचित व्यवस्था के साथ जांच परिणाम (रिपोर्ट) उसी दिन निर्धारित समय पर देने की भी व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह में सांसद गण, विधायकगण, जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख, जिला परिषद के सदस्यगण, नगर परिषद् के अध्यक्ष/सभापति, समस्त पार्षदगण, पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्यों, सरपंचों, वार्ड पंचों आदि को जिला प्रशासन द्वारा आमंत्रित किया गया है।
---000---
प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी रविवार को जैसलमेर दौरे पर
जिलाधिकारियों को स्वयं मौजूद रहने के निर्देश जारी,
विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए जिला कलक्टर ने जारी किए निर्देश
जैसलमेर, 5 अप्रेल/राजस्व, उप निवेशन एवं जलसंसाधन मंत्री तथ जिला प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी सात अप्रेल रविवार को एक दिवसीय दौरे पर जैसलमेर आएंगे। जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि प्रभारी मंत्री प्रातः 9 बजे बाड़मेर से प्रस्थान कर ग्यारह बजे जैसलमेर पहुंचेंगे तथा मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना का शुभारंभ करेंगे। प्रभारी मंत्री दोपहर बाद तीन बजे यहां से बाड़मेर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
अधिकारी समारोह में रहेंगे मौजूद
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने रविवार को जिला अस्पताल में मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के शुभारंभ समारोह में सभी अधिकारियों को मौजूद रहने के सख्त निर्देश जारी किए हैं। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे स्वयं इस समारोह में मौजूद रहें। अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि इस दिन कोई भी मुख्यालय का परित्याग नहीं करे।
समारोह की तैयारियों के लिए निर्देश
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने रविवार को होने वाले समारोह की व्यापक तैयारियों को लेकर सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश जारी कर कार्य सौंपे हैं और कहा है कि समय से पूर्व सभी प्रबन्ध बेहतर ढंग से सुनिश्चित करें।
पंचायतीराज प्रतिनिधिगण भी रहेंगे मौजूद
जिला कलक्टर ने पंचायत समितिवार जन प्रतिनिधियों तथा पंचायत समिति सदस्यों, सरपंचों, वार्ड पंचों आदि को लाने के लिए विकास अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। इन सभी संभागियों को भोजन पैकेट्स वितरण व्यवस्था का जिम्मा भी विकास अधिकारियों को सौंपा गया है। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों के लिए व्यवस्थाओं का जिम्मा नगर परिषद आयुक्त को दिया गया है। समस्त कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्ज्वल होंगे।
---000---
जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक 26 अप्रैल को
जैसलमेर, 5 अप्रैल/ जिला जन अभाव अभियाग निराकरण एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक आगामी 26 अप्रैल शुक्रवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में रखी गई है।
प्रभारी अधिकारी, सतर्कता (एडीएम) परशुराम धानका ने बताया कि इस संबंध में सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि वे अपने अभाव अभियोग के निराकरण के लिए यदि कोई अभ्यावेदन प्रस्तुत करना चाहें तो जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष, जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति, जैसलमेर के नाम संबोधित कर इस कार्यालय को प्रस्तुत कर सकते हैं।
--- 000---
बीएडीपी एवं नरेगा के तहत प्रगति की समीक्षा को लेकर बैठकाें का आयोजन
जैसलमेर, 5 अप्रैल/ जिला कलक्टर जैसलमेर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 8 अप्रैल, सोमवार को दोपहर 1 बजे जिला स्तरीय समिति की बैठक में बीएडीपी एवं नरेगा के तहत अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इसी प्रकार आगामी 26 अप्रैल को दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बीएडीपी एवं नरेगा के तहत प्रगति समीक्षा मासिक बैठक रखी गई है।
---000---
वार्षिक कार्ययोेजना 2013-14 अनुमोदन के लिए
जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 16 अप्रैल को
जैसलमेर, 5 अप्रैल/ सीमा क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत वार्षिक कार्ययोजना 2013-14 के अनुमोदन के लिए जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में 16 अप्रैल मंगलवार को दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी। यह जानकारी मुख्यकार्यकारी अधिकारी जिला परिषद्, जैसलमेर बलदेव सिंह उज्जवल ने दी।
---000---
अप्रैल माह में बिजली, पानी व चिकित्सा समीक्षा के साथ बीसूका की बैठक
जैसलमेर, 5 अप्रैल/ जिला कलक्टर द्वारा माह अप्रैल के लिए बैठक आयोजन के लिए जारी कलेण्डर के अनुसार अब बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित होने वाले पाक्षिक समीक्षा बैठक बिजली, पानी एव चिकित्सा बैठक के साथ आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया।
मुख्य आयोजना अधिकारी जिला परिषद् जैसलमेर ने बताया कि ये बैठकें निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 9 व 30 अप्रैल मंगलवार को प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में आयोजित होंगी।
---000---
जैसलमेर नगर विकास न्यास की महत्त्वपूर्ण बैठक 15 अप्रैल को
जैसलमेर, 5 अप्रैल/ जैसलमेर जिले के 12 राजस्व ग्राम की भूमि/अभिलेख नगर विकास न्यास जैसलमेर को सुपुर्द करने सहित नवीन नगरीय सीमा के सुनियोजित विकास के लिए प्रकाशित ड्राफ्ट मास्टर प्लॉन पर चर्चा के लिए जैसलमेर नगर विकास न्यास की महत्त्वपूर्ण बैठक 15 अप्रैल सोमवार को दोपहर 12ः30 बजे जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने दी।
मानवेन्द्र सिंह आज बाड़मेर में सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं की लेगें बैठक
मानवेन्द्र सिंह आज बाड़मेर में
सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं की लेगें बैठक
बाड़मेर:-5 अप्रैल
भारतीय जनता पार्टी राश्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य एंव बाड़मेर जैसलमेर के पूर्व सांसद मानवेन्द्रसिंह षनिवार को बाड़मेर आऐगें। पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह षनिवार का सांय 5 बजे सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकताओं की बैठक लेगें।
पूर्व सांसद मानवेन्द्रसिंह षनिवार से जोधपुर से बाड़मेर साय पांच बजे पहुचेगें। भारतीय जनता पार्टी के राश्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य बनने के बाद पहली बार बाड़मेर आ रहे मानवेन्द्रसियहं का भव्य स्वागत भाजपा कार्यकताओं द्वारा किया जावेगा। मानवेन्द्रसिंह के जसदेर तालाब बाउ़मेर के पास पहुचने पर भव्य स्वाागत ढोल नगाड़ों के साथ किया जावेगा। सर्किट हाउस में पहुच कर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेगें। मानवेन्द्रसिंह दस दिवसीय दौरे की षुरूवात रविवार से विधानसभा चौहटन सिवाना एंव षिव क्षैत्र के विभिन्न गांवो का दौरा कर आगमी प्रदेषाध्यक्ष वसुन्धरा राजे की सम्भाग में प्रस्तावित सुराज सदेंष सकंल्प यात्रा की तैयारियों का जायजा लेगें।
पूर्व सांसद रविवार को विधालसभा चौहटन के ग्रामं गंगासरा में 10बजें, फागलिया में 11बजे,तरला में 12 बजे, साता 1बजे बाबरवाला में 2 बजे,बाखासर में 3 बजे, भलगाव में 4 बजे,सुहागी में 5 बजे, व हाथला में 6 बजे ग्रामीणों से रूबरू होगे जन सुनवार्इ एंव कार्यकताओं से रूबरू होगें। इसी तरह पूर्व सांसद 8 अप्रेल को 10 बजे ढोक,11बजे बीजराड़, 12बजे देदूसर, 1बजे नवातला जैतमाल, 2बजे केलनोर, 3बजे मिठडाउ, 4बजे मिये का तला, 5बजे स्वरूपें का तला, 6बजे मीठे का तला एंव 7बजे र्इटादा में गा्रमीणों से रूबरू होगें। पूर्व सांसद 9 अप्रेल को विधानसभा सिवाना के गांव जेठन्तरी में 11 बजें, 12 बजे सिलोर, 1बजे समदड़ी, 2बजे राणीदेषीपुरा, 3बजे अजीत, 5 बजे रामपुरा, में ग्रामीणों से रूबरू होगें। इसी तरह पूर्व सांसद 10 अप्रेज को 10 बजे मूठली, 11बजे थापन, 12बजे इन्द्राणा,2बजे कुषीप, 3बजे गुड़ानाल, 4बजे पादरड़ीकला एंव 5 बजे सिवाना मुख्यालय पर ग्रामीणों से रूबरू होगें। पूर्व सांसद 11 अप्रेल व 12 अप्रेल को विधानसभा जैसलमेर के विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आम जनता से रूबरू होगें। पूर्व सांसद 13 अप्रेल को जैसलमेर जिले के गुहड़ा ग्रांम में सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेगें साथ ही आस पास के गांवों का दौरा के ग्रामीणों से रूबरू होगें। पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह 14 अप्रेल को विधालसभा क्षैत्र षिव के गांव रेडाणा में 10 बजें,11बजे बालेवा, 12 बजे फोगेरा, 1बजे दूधोड़ा, 2बजे जानसिंह की बेरी, 3बजे तिबनियार, 4बजे खारची एंव 5 बजे हरसाणी में ग्रामीणों से रूबरू होगें। इसी तरह पूर्व सांसद 15 अप्रेल को 10 बजे नीम्बला, 11बजे नागड़दा, 12बजे मौखाब, 1बजे काष्मीर, 2बजे उण्डू, 3बजे कानासर, 4बजे आरंग, 5 बजे चोचरा एंव 6 बजे भीयाड़ में आम ग्रामीणों एंव कार्यकताओं से रूबरू होगें साथ ही कर्इ सामाजिक कार्यक्रमों में भी भाग लेगें।
राजस्थानी भाषा साहित्य संस्कृति महोत्सव बाड़मेर में होगा आयोजित
राजस्थानी भाषा साहित्य संस्कृति महोत्सव बाड़मेर में होगा आयोजित
बाड़मेर राजस्थानी भाषा साहित्य संस्कृति महोत्सव इस साल बाड़मेर में अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर आयोजित करेगी .संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की राजस्थानी भाषा साहित्य संस्कृति महोत्सव इस साल आठ और नौ जून को बाड़मेर में आयोजित किया जाएगा .महोत्सव की बाड़मेर में आयोजन की सिकृति मिल चुकी हें ,इसकी तैयारियों के लिए समिति की जल्द बैठक आयोजित की जायेगी .भाटी ने बताया की समिति के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बारहट के निर्देशानुसार राजस्थानी साहित्य एवं संवर्धर्ण समिति और अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वाधान में महोत्सव का आयोजन किया जायेगा ,उन्होंने बताया की महोत्सव में राजस्थानी भाषा के वरिष्ठ साहित्य कार भाग लेंगे .यह पहला अवसर हे जब बाड़मेर में राजस्थानी भाषा साहित्य और संस्कृति के सम्बन्ध में बड़े स्तर पर महोत्सव का आयोजन होगा महोत्सव में राजस्थानी भाषा के वरिष्ठ साहित्यकारों को आमंत्रित किया जाएगा .महोत्सव के सफल आयोजन के लिए जल्द समिति की बैठक बुलाई जायेगी .
बाड़मेर राजस्थानी भाषा साहित्य संस्कृति महोत्सव इस साल बाड़मेर में अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर आयोजित करेगी .संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की राजस्थानी भाषा साहित्य संस्कृति महोत्सव इस साल आठ और नौ जून को बाड़मेर में आयोजित किया जाएगा .महोत्सव की बाड़मेर में आयोजन की सिकृति मिल चुकी हें ,इसकी तैयारियों के लिए समिति की जल्द बैठक आयोजित की जायेगी .भाटी ने बताया की समिति के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बारहट के निर्देशानुसार राजस्थानी साहित्य एवं संवर्धर्ण समिति और अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वाधान में महोत्सव का आयोजन किया जायेगा ,उन्होंने बताया की महोत्सव में राजस्थानी भाषा के वरिष्ठ साहित्य कार भाग लेंगे .यह पहला अवसर हे जब बाड़मेर में राजस्थानी भाषा साहित्य और संस्कृति के सम्बन्ध में बड़े स्तर पर महोत्सव का आयोजन होगा महोत्सव में राजस्थानी भाषा के वरिष्ठ साहित्यकारों को आमंत्रित किया जाएगा .महोत्सव के सफल आयोजन के लिए जल्द समिति की बैठक बुलाई जायेगी .
डा. बारहठ साहित्य अकादमी नर्इ दिल्ली के सदस्य मनोनीत
डा. बारहठ साहित्य अकादमी नर्इ दिल्ली के सदस्य मनोनीत
उदयपुर 4.04.2013 अखिल भारतीय राजस्थान भाषा मान्यता संघर्ष समिति के प्रदेष महामंत्री राजेन्द्र बारहठ को भारत सरकार के उपक्रम साहित्य अकादमी राजस्थानी भाषा की सलाहकार मण्डल में सदस्य मनोनीत किया गया है। साहित्य अकादमी सम्पूर्ण भारत की 24 भाषाओं के सलाहकार मण्डल का गठन करती हैं जो भाषा की समृद्धि एवं विकास के लिए कार्य करती है तथा इसका कार्यकाल 5 वर्ष होता है।
डा संजय शर्मा ने बताया कि डा. राजेन्द्र बारहठ को उनके राजस्थानी भाषा के साहित्य योगदान के मददेनजर यह पद प्रदान किया गया है। डा. बारहठ इस पद पर 31 दिसम्बर 2017 तक कार्य करेंगे।
डा. बारहठ के साहित्य अकादमी के सलाहकार मण्डल में सदस्य मनोनीत होने पर संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष हिम्मतसिंह उज्ज्वल, महामंत्री लाल दास पर्जन्य के साथ राजस्थानी भाषा के हेताळुओं ने इस हेतु हर्ष व्यक्त किया।
3 पुलिसकर्मियों को फांसी,5 को उम्रकैद
3 पुलिसकर्मियों को फांसी,5 को उम्रकैद
लखनऊ। केन्द्रीय जांच ब्यूरो की विशेष अदालत ने गोंडा में 1982 में हुए फर्जी मुठभेड़ मामले में शुक्रवार को तीन पुलिसर्मियों को फांसी की सजा सुनाई। अदालत ने पांच पुलिसकर्मियों को आजीवन कारावास की भी सजा दी।
सीबीआई के विशेष न्यायाधीश राजेन्द्र सिंह ने पिछले 29 मार्च को सभी आठ पुलिस वालों को दोषी करार दिया था। विशेष न्यायाधीश ने गोंडा के माधोपुर थाना प्रभारी आर.बी. सरोज, हेड कांस्टेबल रामनायक और सिपाही रामकरन को फांसी की सजा दी। दारोगा नसीम अहमद, सिपाही मंगल सिंह, परवेज हुसैन, राजेन्द्रप्रसाद सिंह तथा प्रेम नारायण पांडेय को आजीवन कारावास की सजा दी गई है।
सजा पाये सभी पुलिस वाले अभी जेल में हैं। गोंडा के माधोपुर में 13 मार्च 1982 को पुलिस उपाधीक्षक के.पी.सिह दबिश के लिए गए थे। कथित मुठभेड़ में पुलिस उपाधीक्षक समेत 13 लोगों की मौत हो गई जिसमें बारह ग्रामीण थे। गांव वालों की मौत को पुलिस ने मुठभेड़ बताया। सीबीआई ने इस पूरे मामले की जांच की और मुठभेड़ को फर्जी पाया।
सीबीआई ने 19 पुलिस वालों को इस मामले में अभियुक्त बनाया जिसमें दस की सुनवाई के दौरान मौत हो गई। हेड कांस्टेबल प्रेम सिंह को सबूत के अभाव में बरी कर दिया गया। अदालत ने फांसी की सजा पाए तीनों पुलिस वालों को पुलिस उपाधीक्षक समेत सभी गांव की हत्या का मुख्य दोषी माना तथा आजीवन कारावास की सजा पाने वाले पुलिस वालों को हत्या का षडयंत्रकारी पाया।
गोंडा के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह ने कहा था कि पुलिस उपाधीक्षक के.पी.सिंह अपराधियों की गोलियों का शिकार हुए जबकि उनकी पत्नी विभा सिंह ने कहा कि उनके पति की साजिश के तहत पुलिस वालों ने ही हत्या की है क्योंकि कुछ बड़े अधिकारी उनके पति से प्रसन नहीं थे। उस वक्त तत्कालीन पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह का नाम भी साजिशकर्ता में आया लेकिन बाद में उनके नाम को हटा दिया गया।
मृत पुलिस उपाधीक्षक की पत्नी ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। उच्च न्यायालय ने सीबीआई से इसकी जांच के आदेश दिए। सीबीआई ने जांच में पाया कि पुलिस उपाधीक्षक की हत्या साजिश के तहत की गई थी। पुलिस उपाधीक्षक की बेटी तथा बहराईच की जिलाधिकारी किंजल सिंह ने इसे न्याय की जीत बताया है। वह दोषी पुलिसवालों को सजा सुनाए जाने वक्त अदालत में मौजूद थीं।
लखनऊ। केन्द्रीय जांच ब्यूरो की विशेष अदालत ने गोंडा में 1982 में हुए फर्जी मुठभेड़ मामले में शुक्रवार को तीन पुलिसर्मियों को फांसी की सजा सुनाई। अदालत ने पांच पुलिसकर्मियों को आजीवन कारावास की भी सजा दी।
सीबीआई के विशेष न्यायाधीश राजेन्द्र सिंह ने पिछले 29 मार्च को सभी आठ पुलिस वालों को दोषी करार दिया था। विशेष न्यायाधीश ने गोंडा के माधोपुर थाना प्रभारी आर.बी. सरोज, हेड कांस्टेबल रामनायक और सिपाही रामकरन को फांसी की सजा दी। दारोगा नसीम अहमद, सिपाही मंगल सिंह, परवेज हुसैन, राजेन्द्रप्रसाद सिंह तथा प्रेम नारायण पांडेय को आजीवन कारावास की सजा दी गई है।
सजा पाये सभी पुलिस वाले अभी जेल में हैं। गोंडा के माधोपुर में 13 मार्च 1982 को पुलिस उपाधीक्षक के.पी.सिह दबिश के लिए गए थे। कथित मुठभेड़ में पुलिस उपाधीक्षक समेत 13 लोगों की मौत हो गई जिसमें बारह ग्रामीण थे। गांव वालों की मौत को पुलिस ने मुठभेड़ बताया। सीबीआई ने इस पूरे मामले की जांच की और मुठभेड़ को फर्जी पाया।
सीबीआई ने 19 पुलिस वालों को इस मामले में अभियुक्त बनाया जिसमें दस की सुनवाई के दौरान मौत हो गई। हेड कांस्टेबल प्रेम सिंह को सबूत के अभाव में बरी कर दिया गया। अदालत ने फांसी की सजा पाए तीनों पुलिस वालों को पुलिस उपाधीक्षक समेत सभी गांव की हत्या का मुख्य दोषी माना तथा आजीवन कारावास की सजा पाने वाले पुलिस वालों को हत्या का षडयंत्रकारी पाया।
गोंडा के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह ने कहा था कि पुलिस उपाधीक्षक के.पी.सिंह अपराधियों की गोलियों का शिकार हुए जबकि उनकी पत्नी विभा सिंह ने कहा कि उनके पति की साजिश के तहत पुलिस वालों ने ही हत्या की है क्योंकि कुछ बड़े अधिकारी उनके पति से प्रसन नहीं थे। उस वक्त तत्कालीन पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह का नाम भी साजिशकर्ता में आया लेकिन बाद में उनके नाम को हटा दिया गया।
मृत पुलिस उपाधीक्षक की पत्नी ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। उच्च न्यायालय ने सीबीआई से इसकी जांच के आदेश दिए। सीबीआई ने जांच में पाया कि पुलिस उपाधीक्षक की हत्या साजिश के तहत की गई थी। पुलिस उपाधीक्षक की बेटी तथा बहराईच की जिलाधिकारी किंजल सिंह ने इसे न्याय की जीत बताया है। वह दोषी पुलिसवालों को सजा सुनाए जाने वक्त अदालत में मौजूद थीं।
परवेज मुशर्रफ का नामांकन खारिज
परवेज मुशर्रफ का नामांकन खारिज
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का नामांकन पत्र खारिज कर दिया। लंदन व दुबई में चार साल रहने के बाद मुशर्रफ 24 मार्च को ही स्वदेश लौटे हैं। मुशर्रफ आगामी आम चुनावों में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान लौटे हैं।
कसूर की एनए 139 निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निग ऑफिसर ने मुशर्रफ का नामांकन खारिज किया। स्थानीय वकील जावेद कसूरी ने मुशर्रफ की उम्मीदवारी को लेकर आपत्ति जताई थी। जावेद का आरोप था कि मुशर्रफ संविधान के अनुच्छेद 62,63 के तहत चुनाव लड़ने के योग्य नहीं हैं।
रिटर्निग ऑफिसर मोहम्मद सलीम ने इन आपत्तियों को स्वीकार करते हुए मुशर्रफ का नामांकन खारिज कर दिया। मुशर्रफ ने चार सीटों - कराची,इस्लामाबाद,चित्राल व कसूर से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन किया था। गुरूवार को पूर्व तानाशाह मुशर्रफ ने कहा था कि आम चुनाव सेना की निगरानी व दिशा-निर्देशों में होने चाहिए।
मुशर्रफ ऑल पकिस्तान मुस्लिम लीग (एपीएमएल) के प्रमुख हैं। उन्होंने कहा था कि सेना क ी देख रेख में अगर चुनाव नहीं होते हैं तो निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव कराना मुमकिन नहीं होगा।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का नामांकन पत्र खारिज कर दिया। लंदन व दुबई में चार साल रहने के बाद मुशर्रफ 24 मार्च को ही स्वदेश लौटे हैं। मुशर्रफ आगामी आम चुनावों में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान लौटे हैं।
कसूर की एनए 139 निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निग ऑफिसर ने मुशर्रफ का नामांकन खारिज किया। स्थानीय वकील जावेद कसूरी ने मुशर्रफ की उम्मीदवारी को लेकर आपत्ति जताई थी। जावेद का आरोप था कि मुशर्रफ संविधान के अनुच्छेद 62,63 के तहत चुनाव लड़ने के योग्य नहीं हैं।
रिटर्निग ऑफिसर मोहम्मद सलीम ने इन आपत्तियों को स्वीकार करते हुए मुशर्रफ का नामांकन खारिज कर दिया। मुशर्रफ ने चार सीटों - कराची,इस्लामाबाद,चित्राल व कसूर से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन किया था। गुरूवार को पूर्व तानाशाह मुशर्रफ ने कहा था कि आम चुनाव सेना की निगरानी व दिशा-निर्देशों में होने चाहिए।
मुशर्रफ ऑल पकिस्तान मुस्लिम लीग (एपीएमएल) के प्रमुख हैं। उन्होंने कहा था कि सेना क ी देख रेख में अगर चुनाव नहीं होते हैं तो निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव कराना मुमकिन नहीं होगा।
वासनिक कांग्रेस की जमीनी हकीकत से दुखी हुए
वासनिक कांग्रेस की जमीनी हकीकत से दुखी हुए
-- स्थानीय कांग्रेस नेता स्वार्थ में रंगे हैं : वासनिक
जयपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में गुरूवार को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव व राज्य प्रभारी मुकुल वासनिक ने बैठक में आए जिलाध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों को आड़े हाथों लिया।
वासनिक ने कहा कि प्रदेश के नेताओं की कार्यशैली से लगता है कि सब अपने स्वार्थ में रंगे हुए हैं, जो पार्टी हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि बड़े दुख की बात है कि इस बैठक में 400 जिला व ब्लॉक अध्यक्ष शामिल हैं। 40 से अधिक नेताओं ने अपनी बात कही।
लेकिन आधा दर्जन नेताओं के अलावा किसी ने भी कांग्रेस संदेश यात्रा, बाड़मेर में रिफायनरी, केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का नाम तक लेना जरूरी नहीं समझा। जिससे जाहिर होता है कि हमारे नेता जमीनी स्तर पर किस तरह काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के नेता सिर्फ अधिकारों की बात कर रहे हैं, कर्तव्यों की नहीं। हालांकि उन्होंने प्रदेश सरकार की योजनाओं की तारीफ की।
कैसे चलाएं जिले में पार्टी
सभी जिला और ब्लॉक अध्यक्षों ने वासनिक और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चंद्रभान को कमेटियों की दयनीय आर्थिक स्थिति से अवगत करवाया। अध्यक्षों ने मांग की कि उन्हें सदस्यता शुल्क में से हिस्सा दिलाया जाए, ताकि कमेटियों के रोजमर्रा के कार्यों के लिए मंत्रियों और विधायकों के सामने हाथ नहीं फैलाने पड़े।
डा. भीमराव अम्बेडकर जयंति समारोह समिति की बैठक सम्पन्न
डा. भीमराव अम्बेडकर जयंति समारोह समिति की बैठक सम्पन्न
रमेश धारू संयोजक व मेघवाल प्रभारी मनोनीत
बाड़मेर।
डा. भीमराव अम्बेडकर जयंति समारोह समिति बाड़मेर की बैठक महावीर उधान में समिति के निवर्तमान संयोजक श्रवण कुमार चन्देल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुर्इ। बैठक के प्रारम्भ में कोषाध्यक्ष तगाराम खत्री ने पिछले वर्ष का आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। बैठक में उपसिथत सभी लोगो ने डा. भीमराव अम्बेडकर की 122वीं जयंति हर्षोल्लास से मनाने का निर्णय लिया। बैठक में सर्वसहमति से रमेष धारू को संयोजक व इंजनियर दीपाराम मेघवाल सहायक अभियंता को कार्यक्रम प्रभारी मनोनीत किया गया। समिति के संयोजक रमेष धारू ने बताया कि डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंति के उपलक्ष में तीन दिवसीय कार्यक्रमो में सर्वप्रथम सम्मेलन 12 अप्रेल को अम्बेडकर सभा भवन नगर परिषद परिसर में सांय 8 बजें आयोजित किया जायेगा। जयंति के उपलक्ष में 13 अप्रेल सांय 7 बजें अम्बेडकर सर्किल चौहटन रोड़ पर भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर की आदमकद प्रतिमा के आगे मोमबत्ती जलाकर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धाजंति दी जायेगी। 14 अप्रेल को प्रात: 8 बजें डा. अम्बेडकर सर्किल पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जय भीम के उदघोष के साथ आगे के कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। अम्बेडकर सर्किल से प्रात: 8 बजें मुख्य अतिथि द्वारा रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा। रैली अम्बेडर सर्किल से रैन बसेरा चौहटन रोड़, हनुमान मंदिर, जटिया समाज, सुभाष चौक, अहिंसा सर्किल, महावीर टाउन हाल अल्प विराम के पष्चात इनिदरा गांधी सर्किल होते हुए न्यू अम्बेडकर सर्किल तिलक नगर पर सम्पन्न होगी। रैली प्रभारी तिलाराम पन्नू, दल्लाराम गर्ग, चन्दन जाटोल, पूराराम, रतन चन्देल होगें।
कार्यक्रम प्रभारी दीपराम मेघवाल ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम महावीर टाऊन हाल में 12 बजें आयोजित होगा। मुख्य कार्यक्रम में अनुसूचित जाति जन जाति प्रतिभावन विधार्थीयों का सम्मान किया जायेगा। विधार्थी अपनी अंक तालिका जेरामदास मेघवाल एवं धर्माराम पंवार के पास 12 अप्रेल तक आवष्यक रूप से जमा करावें। समिति कोषाध्यक्ष हेतु कामोदर प्रसाद मौर्य को मनोनीत किया गया।
बैठक में पूर्व संयोजक उदाराम मेघवाल, भेरूसिंह फुलवारिया, छगनलाल जाटव, जटिया समाज अध्यक्ष मोहनलाल गोसार्इ, चन्दन जाटोल, पूर्व कार्यक्रम प्रभारी भोजाराम मंगल, विनोद नायक, दलाराम गर्ग, एडवोकेट प्रेम प्रकाष चौहान, एडवोकेट नवल किषोर लीलावत, एडवोकेट गणेष मेघवाल, पूर्व कोषाध्यक्ष तगाराम खत्री, मदन मेघवाल, देवाराम बोसिया, विषनदास फुलवारिया, प्रेम परिहार, बाबुलाल गर्ग, पूराराम भाटीया, मदन नागौरा, रतन चन्देल, केसराराम भील, गोकलाराम कागड़ा, मालाराम गढवीर, जोगाराम मंगल, डा. राहुल बामणिया, नीम्बाराम पंवार, एस के मलिन्दा, पार्षद कपिल धारू, जयराम दास मेघवाल, धर्माराम पंवार, लक्ष्मी जीनगर, सुरेष जाटोल, शम्भूराम मेघवाल, सहित कर्इ लोग उपसिथत रहें।
बैठक में अनुसूचित जाति, जनजाति की समस्त अध्यक्षों का सम्मान एवं कार्यक्रम के संचालन एवं व्यय हेतु समारोह समिति अपने स्तर पर सहयेाग राषि एकत्रित करने का सर्व सहमति से निर्णय लिया गया।
12 वीं की स्टूडेंट से पिता ने किया रेप
12 वीं की स्टूडेंट से पिता ने किया रेप
नई दिल्ली। गुड़गांव के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा अपने पिता पर बलात्कार का आरोप लगाया है। छात्रा के मुताबिक उसका पिता पिछले तीन साल से उससे बलात्कार कर रहा था। 16 साल की छात्रा ने तंग आकर आखिरकार पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने बलात्कार का केस दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया।
पीडिता ने सुशांत लोक पुलिस स्टेशन थाने में अपने पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। 45 साल का आरोपी पिता के एक्सपोर्ट का बिजनेस है। वह गोल्फ कोर्स रोड पर रहता है।
गुड़गांव के संयुक्त पुलिस कमिश्नर महेश्वर दयाल ने बताया कि पीडिता ने आरोप लगाया है कि उसका पिता उसे हरिद्वार और भोपाल ले गया,जहां उससे बलात्कार किया। वह अपने दो छोटे बच्चों और पत्नी को साथ लेकर नहीं गया था।
गुरूवार रात वह फ्लाइट से उसे दुबई ले जा रहा था। छात्रा को लगा कि वह उससे फिर बलात्कार करेगा। उसने अपने स्कूल की प्रिंसिपल से शिकायत कर दी।
नई दिल्ली। गुड़गांव के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा अपने पिता पर बलात्कार का आरोप लगाया है। छात्रा के मुताबिक उसका पिता पिछले तीन साल से उससे बलात्कार कर रहा था। 16 साल की छात्रा ने तंग आकर आखिरकार पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने बलात्कार का केस दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया।
पीडिता ने सुशांत लोक पुलिस स्टेशन थाने में अपने पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। 45 साल का आरोपी पिता के एक्सपोर्ट का बिजनेस है। वह गोल्फ कोर्स रोड पर रहता है।
गुड़गांव के संयुक्त पुलिस कमिश्नर महेश्वर दयाल ने बताया कि पीडिता ने आरोप लगाया है कि उसका पिता उसे हरिद्वार और भोपाल ले गया,जहां उससे बलात्कार किया। वह अपने दो छोटे बच्चों और पत्नी को साथ लेकर नहीं गया था।
गुरूवार रात वह फ्लाइट से उसे दुबई ले जा रहा था। छात्रा को लगा कि वह उससे फिर बलात्कार करेगा। उसने अपने स्कूल की प्रिंसिपल से शिकायत कर दी।
लज्जा भंग में शिक्षक गिरफ्तार
लज्जा भंग में शिक्षक गिरफ्तार
चितलवाना। झाब थाना क्षेत्र के मूली गांव में मंगलवार रात घर में अनधिकृत प्रवेश कर विवाहिता की लज्जाभंग करने के आरोप में पुलिस ने एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मूली निवासी विवाहिता ने रिपोर्ट दी कि मंगलवार देर रात मूली निवासी रामलाल पुत्र दरगाराम मेघवाल ने घर में अनधिकृत प्रवेश कर उसके कपड़े खींचकर लज्जाभंग की। शोर मचाने पर परिजनों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मूली गांव के सरकारी विद्यालय में शिक्षक के तौर पर कार्यरत है।
चितलवाना। झाब थाना क्षेत्र के मूली गांव में मंगलवार रात घर में अनधिकृत प्रवेश कर विवाहिता की लज्जाभंग करने के आरोप में पुलिस ने एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मूली निवासी विवाहिता ने रिपोर्ट दी कि मंगलवार देर रात मूली निवासी रामलाल पुत्र दरगाराम मेघवाल ने घर में अनधिकृत प्रवेश कर उसके कपड़े खींचकर लज्जाभंग की। शोर मचाने पर परिजनों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मूली गांव के सरकारी विद्यालय में शिक्षक के तौर पर कार्यरत है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)