शुक्रवार, 5 अप्रैल 2013

डा. भीमराव अम्बेडकर जयंति समारोह समिति की बैठक सम्पन्न



डा. भीमराव अम्बेडकर जयंति समारोह समिति की बैठक सम्पन्न

रमेश धारू संयोजक व मेघवाल प्रभारी मनोनीत

बाड़मेर।

डा. भीमराव अम्बेडकर जयंति समारोह समिति बाड़मेर की बैठक महावीर उधान में समिति के निवर्तमान संयोजक श्रवण कुमार चन्देल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुर्इ। बैठक के प्रारम्भ में कोषाध्यक्ष तगाराम खत्री ने पिछले वर्ष का आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। बैठक में उपसिथत सभी लोगो ने डा. भीमराव अम्बेडकर की 122वीं जयंति हर्षोल्लास से मनाने का निर्णय लिया। बैठक में सर्वसहमति से रमेष धारू को संयोजक व इंजनियर दीपाराम मेघवाल सहायक अभियंता को कार्यक्रम प्रभारी मनोनीत किया गया। समिति के संयोजक रमेष धारू ने बताया कि डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंति के उपलक्ष में तीन दिवसीय कार्यक्रमो में सर्वप्रथम सम्मेलन 12 अप्रेल को अम्बेडकर सभा भवन नगर परिषद परिसर में सांय 8 बजें आयोजित किया जायेगा। जयंति के उपलक्ष में 13 अप्रेल सांय 7 बजें अम्बेडकर सर्किल चौहटन रोड़ पर भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर की आदमकद प्रतिमा के आगे मोमबत्ती जलाकर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धाजंति दी जायेगी। 14 अप्रेल को प्रात: 8 बजें डा. अम्बेडकर सर्किल पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जय भीम के उदघोष के साथ आगे के कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। अम्बेडकर सर्किल से प्रात: 8 बजें मुख्य अतिथि द्वारा रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा। रैली अम्बेडर सर्किल से रैन बसेरा चौहटन रोड़, हनुमान मंदिर, जटिया समाज, सुभाष चौक, अहिंसा सर्किल, महावीर टाउन हाल अल्प विराम के पष्चात इनिदरा गांधी सर्किल होते हुए न्यू अम्बेडकर सर्किल तिलक नगर पर सम्पन्न होगी। रैली प्रभारी तिलाराम पन्नू, दल्लाराम गर्ग, चन्दन जाटोल, पूराराम, रतन चन्देल होगें।

कार्यक्रम प्रभारी दीपराम मेघवाल ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम महावीर टाऊन हाल में 12 बजें आयोजित होगा। मुख्य कार्यक्रम में अनुसूचित जाति जन जाति प्रतिभावन विधार्थीयों का सम्मान किया जायेगा। विधार्थी अपनी अंक तालिका जेरामदास मेघवाल एवं धर्माराम पंवार के पास 12 अप्रेल तक आवष्यक रूप से जमा करावें। समिति कोषाध्यक्ष हेतु कामोदर प्रसाद मौर्य को मनोनीत किया गया।

बैठक में पूर्व संयोजक उदाराम मेघवाल, भेरूसिंह फुलवारिया, छगनलाल जाटव, जटिया समाज अध्यक्ष मोहनलाल गोसार्इ, चन्दन जाटोल, पूर्व कार्यक्रम प्रभारी भोजाराम मंगल, विनोद नायक, दलाराम गर्ग, एडवोकेट प्रेम प्रकाष चौहान, एडवोकेट नवल किषोर लीलावत, एडवोकेट गणेष मेघवाल, पूर्व कोषाध्यक्ष तगाराम खत्री, मदन मेघवाल, देवाराम बोसिया, विषनदास फुलवारिया, प्रेम परिहार, बाबुलाल गर्ग, पूराराम भाटीया, मदन नागौरा, रतन चन्देल, केसराराम भील, गोकलाराम कागड़ा, मालाराम गढवीर, जोगाराम मंगल, डा. राहुल बामणिया, नीम्बाराम पंवार, एस के मलिन्दा, पार्षद कपिल धारू, जयराम दास मेघवाल, धर्माराम पंवार, लक्ष्मी जीनगर, सुरेष जाटोल, शम्भूराम मेघवाल, सहित कर्इ लोग उपसिथत रहें।

बैठक में अनुसूचित जाति, जनजाति की समस्त अध्यक्षों का सम्मान एवं कार्यक्रम के संचालन एवं व्यय हेतु समारोह समिति अपने स्तर पर सहयेाग राषि एकत्रित करने का सर्व सहमति से निर्णय लिया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें