परवेज मुशर्रफ का नामांकन खारिज
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का नामांकन पत्र खारिज कर दिया। लंदन व दुबई में चार साल रहने के बाद मुशर्रफ 24 मार्च को ही स्वदेश लौटे हैं। मुशर्रफ आगामी आम चुनावों में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान लौटे हैं।
कसूर की एनए 139 निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निग ऑफिसर ने मुशर्रफ का नामांकन खारिज किया। स्थानीय वकील जावेद कसूरी ने मुशर्रफ की उम्मीदवारी को लेकर आपत्ति जताई थी। जावेद का आरोप था कि मुशर्रफ संविधान के अनुच्छेद 62,63 के तहत चुनाव लड़ने के योग्य नहीं हैं।
रिटर्निग ऑफिसर मोहम्मद सलीम ने इन आपत्तियों को स्वीकार करते हुए मुशर्रफ का नामांकन खारिज कर दिया। मुशर्रफ ने चार सीटों - कराची,इस्लामाबाद,चित्राल व कसूर से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन किया था। गुरूवार को पूर्व तानाशाह मुशर्रफ ने कहा था कि आम चुनाव सेना की निगरानी व दिशा-निर्देशों में होने चाहिए।
मुशर्रफ ऑल पकिस्तान मुस्लिम लीग (एपीएमएल) के प्रमुख हैं। उन्होंने कहा था कि सेना क ी देख रेख में अगर चुनाव नहीं होते हैं तो निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव कराना मुमकिन नहीं होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें