शुक्रवार, 5 अप्रैल 2013

हैण्डपंप के हत्थे से मां-बाप की हत्या

हैण्डपंप के हत्थे से मां-बाप की हत्या
भरतपुर/जयपुर। जिस मां के आंचल में बचपन बिताया,जिस पिता की उंगलियां पकड़कर चलना सीखा उन्हीं दोनों को मौत के घाट उतार दिया। यह लौमहर्षक वारदात गुरूवार रात भरतपुर के पीपला गांव में घटी। एक कलयुगी बेटे ने हैंडपंप के हत्थे से परिजनों पर हैण्डपंप के हत्थे से वार किए। इसमें उसकी मां चंद्रवती देवी (45) की मौत हो गई, जबकि पिता विनोद कुमार वैश्य (48) व छोटी बेटी ऊषा (3) गंभीर रूप से घायल हो गई।

सूचना पर परिजनों को जिला आरबीएम अस्पताल भिजवाया,जहां हालत नाजुक होने पर पिता को जयपुर रैफर कर दिया। जिसकी जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उधर, ग्रामीणों ने मूक-बधिर विष्णु को पुलिस के हवाले कर दिया। मृतका का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है।

आरोपी युवक विष्णु ने बीती रात हैंडपंप के हत्थे पर अपनी मां चंद्रवती देवी पर ताबड़ तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिया,इस दौरान बीच बचाव में आए पिता विनोद कुमार पर भी युवक ने वार किए। यही नहीं मां के पास सो रही ढाई साल की बहन पर भी आरोपी ने गंभीर वार किए।

हल्ला सुनकर घर के अन्य सदस्य व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और घायल दंपत्ती को इलाज के लिए भरतपुर के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। यहां चंद्रवती को मृत घोçष्ात कर दिया,जबकि विनोद कुमार को इलाज के लिए जयपुर रैफर किया गया,रास्ते में विनोद कुमार ने भी दम तोड़ दिया।

पुलिस के अनुसार पीपला निवासी विनोद कुमार वैश्य, पत्नी चंद्रवती, बेटी ऊषा व बड़ा बेटा विष्णु एक कमरे में सो रहे थे। रात करीब ढाई बजे मूक-बधिर बेटे विष्णु ने कमरे के पास लगे हैण्डपंप के हत्थे को खोल लिया और कमरे में सो रहे पिता के सिर पर मारा, उसके तुरंत बाद मां व छोटी बहन को भी हत्था मार कर गंभीर रूप घायल कर दिया।

उसके बाद युवक ने कमरे की लाइट फिटिंग तोड़ दी और सामान में आग लगा दी। आवाज सुनकर ग्रामीण व घर सामने दूसरे मकान में सो रहे आरोपी युवक बाबा कपूरचंद व अ?मा शारदा देवी पहुंच गए। ग्रामीणों ने उत्पात मचा रहे युवक को पकड़कर रस्सी से बांध दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया,जहां चंद्रवती को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल विनोद को जयपुर रैफर कर दिया।

विनोद की जयपुर में मौत हो गई। अचानक हुई घटना से गांव में गमगीन माहौल है। पुलिस उपाधीक्षक (शहर) ब्रजेश कुमार सोनी ने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में लिया है। युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और नशा करता था। प्रकरण की सच्चाई जानने के लिए परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें