शुक्रवार, 5 अप्रैल 2013

वासनिक कांग्रेस की जमीनी हकीकत से दुखी हुए



वासनिक कांग्रेस की जमीनी हकीकत से दुखी हुए

-- स्थानीय 
कांग्रेस नेता स्वार्थ में रंगे हैं : वासनिक

जयपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में गुरूवार को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव व राज्य प्रभारी मुकुल वासनिक ने बैठक में आए जिलाध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों को आड़े हाथों लिया।

वासनिक ने कहा कि प्रदेश के नेताओं की कार्यशैली से लगता है कि सब अपने स्वार्थ में रंगे हुए हैं, जो पार्टी हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि बड़े दुख की बात है कि इस बैठक में 400 जिला व ब्लॉक अध्यक्ष शामिल हैं। 40 से अधिक नेताओं ने अपनी बात कही।

लेकिन आधा दर्जन नेताओं के अलावा किसी ने भी कांग्रेस संदेश यात्रा, बाड़मेर में रिफायनरी, केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का नाम तक लेना जरूरी नहीं समझा। जिससे जाहिर होता है कि हमारे नेता जमीनी स्तर पर किस तरह काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के नेता सिर्फ अधिकारों की बात कर रहे हैं, कर्तव्यों की नहीं। हालांकि उन्होंने प्रदेश सरकार की योजनाओं की तारीफ की।

कैसे चलाएं जिले में पार्टी
सभी जिला और ब्लॉक अध्यक्षों ने वासनिक और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चंद्रभान को कमेटियों की दयनीय आर्थिक स्थिति से अवगत करवाया। अध्यक्षों ने मांग की कि उन्हें सदस्यता शुल्क में से हिस्सा दिलाया जाए, ताकि कमेटियों के रोजमर्रा के कार्यों के लिए मंत्रियों और विधायकों के सामने हाथ नहीं फैलाने पड़े।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें