प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी करेंगे मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना का शुभारम्भ
जैसलमेर, 5 अप्रैल/ राजस्थान सरकार की मुख्य मंत्री निःशुल्क जांच योजना का शुभारंभ विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल 2013 रविवार को श्री जवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर में प्रातः 11 बजे प्रभारी मंत्री, राजस्व, उप निवेशन एवं जलसंसाधन मंत्री हेमाराम चौधरी द्वारा किया जावेगा। समारोह की अध्यक्षता हरीश चौधरी क्षेत्रीय सांसद जैसलमेर करेंगे।
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि मुख्य मंत्री निःशुल्क जांच योजना के शुभारंभ से जिले की समस्त जनता को 44 प्रकार की जांच (जिसमें प्रयोगशाला, एक्स-रे,सोनोग्राफी, ई.सी.जी आदि शामिल है) निःशुल्क जांच क लाभ मिलेगा। उक्त योजना शुरू करने से पूर्व जिला अस्पताल की प्रयोगशाला का नवीनीकरण किया जाकर सभी लेब टैक्नीशियन,लैब सहायक, कम्प्यूटर ऑपरेटर, हेल्पर की नियुक्ति प्लेसमेन्ट एजेन्सी के माध्यम से की गई है।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.डी. खिंची ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पूर्व में लागू मुख्य मंत्री निःशुल्क दवा योजना से आम जनता महंगी दवा से राहत महसूस कर रही है। जांच के लिये आने वाले महानुभावों के बैठने की उचित व्यवस्था के साथ जांच परिणाम (रिपोर्ट) उसी दिन निर्धारित समय पर देने की भी व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह में सांसद गण, विधायकगण, जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख, जिला परिषद के सदस्यगण, नगर परिषद् के अध्यक्ष/सभापति, समस्त पार्षदगण, पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्यों, सरपंचों, वार्ड पंचों आदि को जिला प्रशासन द्वारा आमंत्रित किया गया है।
---000---
प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी रविवार को जैसलमेर दौरे पर
जिलाधिकारियों को स्वयं मौजूद रहने के निर्देश जारी,
विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए जिला कलक्टर ने जारी किए निर्देश
जैसलमेर, 5 अप्रेल/राजस्व, उप निवेशन एवं जलसंसाधन मंत्री तथ जिला प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी सात अप्रेल रविवार को एक दिवसीय दौरे पर जैसलमेर आएंगे। जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि प्रभारी मंत्री प्रातः 9 बजे बाड़मेर से प्रस्थान कर ग्यारह बजे जैसलमेर पहुंचेंगे तथा मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना का शुभारंभ करेंगे। प्रभारी मंत्री दोपहर बाद तीन बजे यहां से बाड़मेर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
अधिकारी समारोह में रहेंगे मौजूद
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने रविवार को जिला अस्पताल में मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के शुभारंभ समारोह में सभी अधिकारियों को मौजूद रहने के सख्त निर्देश जारी किए हैं। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे स्वयं इस समारोह में मौजूद रहें। अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि इस दिन कोई भी मुख्यालय का परित्याग नहीं करे।
समारोह की तैयारियों के लिए निर्देश
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने रविवार को होने वाले समारोह की व्यापक तैयारियों को लेकर सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश जारी कर कार्य सौंपे हैं और कहा है कि समय से पूर्व सभी प्रबन्ध बेहतर ढंग से सुनिश्चित करें।
पंचायतीराज प्रतिनिधिगण भी रहेंगे मौजूद
जिला कलक्टर ने पंचायत समितिवार जन प्रतिनिधियों तथा पंचायत समिति सदस्यों, सरपंचों, वार्ड पंचों आदि को लाने के लिए विकास अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। इन सभी संभागियों को भोजन पैकेट्स वितरण व्यवस्था का जिम्मा भी विकास अधिकारियों को सौंपा गया है। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों के लिए व्यवस्थाओं का जिम्मा नगर परिषद आयुक्त को दिया गया है। समस्त कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्ज्वल होंगे।
---000---
जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक 26 अप्रैल को
जैसलमेर, 5 अप्रैल/ जिला जन अभाव अभियाग निराकरण एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक आगामी 26 अप्रैल शुक्रवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में रखी गई है।
प्रभारी अधिकारी, सतर्कता (एडीएम) परशुराम धानका ने बताया कि इस संबंध में सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि वे अपने अभाव अभियोग के निराकरण के लिए यदि कोई अभ्यावेदन प्रस्तुत करना चाहें तो जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष, जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति, जैसलमेर के नाम संबोधित कर इस कार्यालय को प्रस्तुत कर सकते हैं।
--- 000---
बीएडीपी एवं नरेगा के तहत प्रगति की समीक्षा को लेकर बैठकाें का आयोजन
जैसलमेर, 5 अप्रैल/ जिला कलक्टर जैसलमेर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 8 अप्रैल, सोमवार को दोपहर 1 बजे जिला स्तरीय समिति की बैठक में बीएडीपी एवं नरेगा के तहत अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इसी प्रकार आगामी 26 अप्रैल को दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बीएडीपी एवं नरेगा के तहत प्रगति समीक्षा मासिक बैठक रखी गई है।
---000---
वार्षिक कार्ययोेजना 2013-14 अनुमोदन के लिए
जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 16 अप्रैल को
जैसलमेर, 5 अप्रैल/ सीमा क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत वार्षिक कार्ययोजना 2013-14 के अनुमोदन के लिए जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में 16 अप्रैल मंगलवार को दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी। यह जानकारी मुख्यकार्यकारी अधिकारी जिला परिषद्, जैसलमेर बलदेव सिंह उज्जवल ने दी।
---000---
अप्रैल माह में बिजली, पानी व चिकित्सा समीक्षा के साथ बीसूका की बैठक
जैसलमेर, 5 अप्रैल/ जिला कलक्टर द्वारा माह अप्रैल के लिए बैठक आयोजन के लिए जारी कलेण्डर के अनुसार अब बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित होने वाले पाक्षिक समीक्षा बैठक बिजली, पानी एव चिकित्सा बैठक के साथ आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया।
मुख्य आयोजना अधिकारी जिला परिषद् जैसलमेर ने बताया कि ये बैठकें निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 9 व 30 अप्रैल मंगलवार को प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में आयोजित होंगी।
---000---
जैसलमेर नगर विकास न्यास की महत्त्वपूर्ण बैठक 15 अप्रैल को
जैसलमेर, 5 अप्रैल/ जैसलमेर जिले के 12 राजस्व ग्राम की भूमि/अभिलेख नगर विकास न्यास जैसलमेर को सुपुर्द करने सहित नवीन नगरीय सीमा के सुनियोजित विकास के लिए प्रकाशित ड्राफ्ट मास्टर प्लॉन पर चर्चा के लिए जैसलमेर नगर विकास न्यास की महत्त्वपूर्ण बैठक 15 अप्रैल सोमवार को दोपहर 12ः30 बजे जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें