एसीबी ने रास्ते में रुकवा कर रुपए बरामद किए
खरीद का कमीशन और रिश्वत राशि होने का संदेह
जैसलमेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को जैसलमेर के सीएमएचओ डॉ. आनंद गोपाल पुरोहित को 3.30 लाख रुपए के साथ पकड़ा है। यह पैसा दवाओं की खरीद के कमीशन और रिश्वत का हो सकता है। हालांकि सीएमएचओ ने यह पैसा अधीनस्थ कर्मचारियों से उधार लाना बताया था, मगर जब ब्यूरो अधिकारियों ने उन कर्मचारियों से बात की तो उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया। ब्यूरो टीम ने यह रकम जब्त कर ली। सीएमएचओ के जोधपुर व जैसलमेर स्थित मकानों की तलाशी जा रही है।
ब्यूरो के डीआईजी संजीब कुमार नार्जारी ने बताया कि जैसलमेर चौकी प्रभारी डीएसपी केडी चारण को सूचना मिली थी कि सीएमएचओ डॉ. पुरोहित दवाओं की खरीद में मिले कमीशन और रिश्वत के लाखों रुपए लेकर अपनी कार से जोधपुर जा रहे हैं। इस पर डीएसपी ने जैसलमेर में जोधपुर नाके पर सीएमएचओ को रोका। उनकी कार की तलाशी ली तो 3.30 लाख रुपए मिले। इन रुपयों के बारे में सीएमएचओ ने बताया कि यह पैसा वह अपने अधीनस्थ दो कर्मचारियों से उधार लेकर आए हैं। तब डीएसपी ने उन दोनों कर्मचारियों से पूछा तो बताया कि उन्होंने सीएमएचओ को पैसा उधार नहीं दिया है। इस पर ब्यूरो टीम ने उक्त पैसा जब्त कर लिया।
जोधपुर व जैसलमेर में मकान की तलाशी: अवैध राशि बरामद करने के बाद ब्यूरो टीम ने डॉ. पुरोहित के जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में 1 स 6 मकान की तलाशी ली। यहां 17 हजार रुपए नकद, डेढ़ तोला सोने व दो सौ ग्राम सोने के आभूषण, एलआईसी में निवेश तथा जालोरी गेट एसबीबीजे में लॉकर मिला है। शेष त्न पेज ४
यह मकान सीएमएचओ की पत्नी के नाम का है। लॉकर गुरुवार को खुलवाया जाएगा। उधर ब्यूरो की दूसरी टीम रात को जैसलमेर स्थित उनके किराए के मकान पर पहुंची, वहां देर रात तक तलाशी जारी थी।
गिरफ्तारी मुकदमे के बाद
आकस्मिक चैकिंग में सीएमएचओ के पास मिले अवैध पैसों की रिपोर्ट डीआईजी ऑफिस से एसीबी मुख्यालय जाएगी। इसके साथ उनके दोनों घरों व लॉकर से मिलने वाली संपत्ति का आकलन किया जाएगा। यदि यह राशि रिश्वत व कमीशन की मिली तो पद के दुरुपयोग का मामला बनेगा। इसके अलावा संपत्ति ज्यादा मिली तो आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का भी मुकदमा दर्ज हो सकता है। इसलिए सीएमएचओ की गिरफ्तारी मुकदमा दर्ज होने के बाद ही संभव है।
ब्यूरो के डीआईजी संजीब कुमार नार्जारी ने बताया कि जैसलमेर चौकी प्रभारी डीएसपी केडी चारण को सूचना मिली थी कि सीएमएचओ डॉ. पुरोहित दवाओं की खरीद में मिले कमीशन और रिश्वत के लाखों रुपए लेकर अपनी कार से जोधपुर जा रहे हैं। इस पर डीएसपी ने जैसलमेर में जोधपुर नाके पर सीएमएचओ को रोका। उनकी कार की तलाशी ली तो 3.30 लाख रुपए मिले। इन रुपयों के बारे में सीएमएचओ ने बताया कि यह पैसा वह अपने अधीनस्थ दो कर्मचारियों से उधार लेकर आए हैं। तब डीएसपी ने उन दोनों कर्मचारियों से पूछा तो बताया कि उन्होंने सीएमएचओ को पैसा उधार नहीं दिया है। इस पर ब्यूरो टीम ने उक्त पैसा जब्त कर लिया।
जोधपुर व जैसलमेर में मकान की तलाशी: अवैध राशि बरामद करने के बाद ब्यूरो टीम ने डॉ. पुरोहित के जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में 1 स 6 मकान की तलाशी ली। यहां 17 हजार रुपए नकद, डेढ़ तोला सोने व दो सौ ग्राम सोने के आभूषण, एलआईसी में निवेश तथा जालोरी गेट एसबीबीजे में लॉकर मिला है। शेष त्न पेज ४
यह मकान सीएमएचओ की पत्नी के नाम का है। लॉकर गुरुवार को खुलवाया जाएगा। उधर ब्यूरो की दूसरी टीम रात को जैसलमेर स्थित उनके किराए के मकान पर पहुंची, वहां देर रात तक तलाशी जारी थी।
गिरफ्तारी मुकदमे के बाद
आकस्मिक चैकिंग में सीएमएचओ के पास मिले अवैध पैसों की रिपोर्ट डीआईजी ऑफिस से एसीबी मुख्यालय जाएगी। इसके साथ उनके दोनों घरों व लॉकर से मिलने वाली संपत्ति का आकलन किया जाएगा। यदि यह राशि रिश्वत व कमीशन की मिली तो पद के दुरुपयोग का मामला बनेगा। इसके अलावा संपत्ति ज्यादा मिली तो आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का भी मुकदमा दर्ज हो सकता है। इसलिए सीएमएचओ की गिरफ्तारी मुकदमा दर्ज होने के बाद ही संभव है।