"सुराज" से पहले वसुंधरा के "रथ" से जाम!
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी की सुराज संकल्प यात्रा के लिए तैयार रथ(बस) ने बुधवार को राजधानी में टोंक रोड पर ट्रेफिक जाम जैसे हालात खड़े कर दिए। दोपहर करीब 1 बजे 12 मीटर लम्बा यह रथ जब रिजर्व बैंक तिराहे पर यू-टर्न ले रहा था तो अच्छी खासी चौड़ाई वाला टोंक रोड़ सकड़ा नजर आया। ड्राइवर को इस टर्न के लिए करीब दो-तीन बार रिवर्स गियर लगाना पड़ा और तब जाकर रथ मुड़ पाया।
रथ के कारण टोंक रोड का यातायात कुछ समय के लिए बाधित हुआ और इस मौके पर वहां से गुजरने वाली कई लाल बत्ती वाली वीआईपी गाडियों का सफर भी प्रभावित हुआ। यह हालात तब बने जब सुराज संकल्प यात्रा का यह रथ रामबाग सर्किल से अजमेरी गेट की ओर से आते समय रिजर्व बैंक टी-प्वॉइंट से यू-टर्न ले रहा था।
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे 4 अप्रेल से इसी रथ पर सवार होकर चारभूजा से अपनी सुराज संकल्प यात्रा शुरू करने जा रही है। लेकिन यातायात मामलों के विशेषज्ञों की माने तो राजे की 33 जिलों में 8458 किमी की इस यात्रा में इस रथ की राह आसान नहीं होगी। उनका कहना है कि जो रथ राजधानी की विकसित और चौड़ी सड़कों पर सीधे-सीधे नहीं मुड़ पा रहा हो,वह प्रदेश की खस्ताहाल रास्तों पर भला कैसे चलेगा और यदि यही हालात रहे तो वहां की यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुए बिना नहीं रहेगी।
सुविधाएं अंतरराष्ट्रीय,सड़क पर खस्ताहाल
राजे की करीब साढ़े तीन महीने चलने वाली यात्रा के लिए तैयार इस रथ को विमान जैसी सुविधाओं से सुसज्जित बताया जा रहा है। लेकिन सड़क पर उतरने के बाद पहले ही दिन जयपुर की सड़कों पर इसकी रियल परफॉर्मेस का अंदाज लगाया जा सकता है। टर्निग रेडियस के हिसाब से रथ का सकड़े रास्तों पर लेकर जाना मुश्किलों भरा होगा।
इन खूबियों से सुसज्जित है "रथ"
जानकारी के अनुसार लग्जरी कुर्सियां,आरामदायक सोफे,हाइड्रोलिक सिस्टम वाली लिफ्ट और दरवाजों के साथ फ्रीज,कॉफी-टी मशीन,माइक्रोवेव आदि तमाम सुविधाओं वाले इस रथ में एक मॉर्डन बाथरूम और वन सीटर ड्रेसिंग रूम भी बनाया गया है। रथ में मनोरंजन और यात्रा के कवरेज हेतु दो टीवी सैट भी लगाए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें