बुधवार, 3 अप्रैल 2013

भाखराराम मेघवाल हत्याकांड संघर्ष समिति ने कलेक्ट्रेट के बाहर दिया धरना और लगाया जाम


हत्या के मामले को लेकर जुलूस व प्रदर्शन 


भाखराराम मेघवाल हत्याकांड संघर्ष समिति ने कलेक्ट्रेट के बाहर दिया धरना और लगाया जाम 



 जैसलमेर



भाखराराम मेघवाल हत्याकांड संघर्ष समिति ने गत 14 मार्च को देवड़ा गांव में 15 वर्षीय बालक भाखराराम की हत्या के मामले को लेकर मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। समिति के अनुसार 14 मार्च को भाखराराम की हत्या कर दी गई थी उसके बाद उसके परिजनों को हत्यारों की ओर से धमकियां भी मिलने लगी। समाज के लोगों द्वारा विरोध करने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और मृतक के शव को बाहर निकालकर उसका पोस्टमार्टम किया। समिति ने आरोप लगाया कि इसके बाद भी पुलिस द्वारा मामले की निष्पक्ष जांच नहीं की जा रही है।

धरना देकर मुख्य मार्ग पर लगाया जाम: मंगलवार को भाखराराम मेघवाल हत्याकांड संघर्ष समिति के बैनर तले समाज के लोगों ने विरोध स्वरूप जुलूस निकाला। अंबेडकर पार्क से रवाना होकर यह जुलूस कलेक्ट्रेट पहुंचा। जहां संघर्ष समिति के सदस्यों व समाज के युवाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। करीब दो घंटे तक सड़क मार्ग पर जाम लगा रहा और नारेबाजी चलती रही। इस दौरान प्रदर्शनकारी कलेक्टर को नीचे बुलाने पर अड़े रहे। बाद में एडीएम परशुराम धानका प्रदर्शनकारियों के पास पहुंचे और उन्हें समझाईश की।

प्रतिनिधि मंडल को कलेक्टर किया आश्वस्त : एडीएम की समझाइश के बाद समिति के संयोजक नेमा राम पन्नू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर से मिलने पहुंचा। जहां उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कर हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। कलेक्टर ने प्रतिनिधि मंडल को बताया कि मामले की जांच पोकरण डिप्टी को दे दी गई और निष्पक्ष जांच करवाई जाकर हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों को गिरफ्तार करने तक संघर्ष समिति के बैनर तले कलेक्ट्रेट के सामने धरना शुरू कर दिया गया।

ये थे शामिल

संघर्ष समिति के बैनर तले हुए प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पुरुष व महिलाएं शामिल थी। इस अवसर पर एडवोकेट जोधाराम बाम्भणिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दलाराम राठौड़, धुड़ाराम इणखिया, रामदेवरा सरपंच भोमाराम मेघवाल, दलित अधिकार अभियान कमेटी के अध्यक्ष फ रसुराज मेघवाल, उम्मेद इणखिया चांधन, ओमप्रकाश गर्ग, युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप राठौड़, बालाराम धन देव, रागाराम मंगलिया खाभा, हरीश धन देव, रेशमा राम भील, आत्माराम बासनपीर, जयराम बारूपाल, श्रवण कुमार, एडवोकेट किशनलाल, कानाराम हींगड़ा, हनुमानाराम हटार, केवलाराम हींगड़ा, सुभाष जयपाल आरंग, हदाराम मेघवाल डाबला, गेमराराम मेघवाल, निम्बाराम बारूपाल, ओंकार राम पंवार, हरिराम जोगा, राजू राम मेघवाल, नरूराम पन्नू, तोगाराम पन्नू सहित समाज के सैकड़ों लोग मौजूद थे।

जैसलमेर. भाखराराम हत्याकांड के आरोपियों को पकडऩे की मांग को लेकर निकाला जुलूस व ज्ञापन देते परिवारजन।










कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें