बुधवार, 3 अप्रैल 2013

नो चिंकारों का शिकार ग्रामीण भड़के ,


नो चिंकारों का शिकार ग्रामीण भड़के ,
बाड़मेर राजस्थान के बाड़मेर जिले में चिकारा हिरण के शिकार मामले थमने कानाम ही नहीं ले रहा है आए दिन बाड़मेर चिकरा हिरण का शिकार किया जा रहा हैबुधवार को बाड़मेर जिले के गिडा थाना क्षेत्र के सवाऊ पदमसिंह गाव में सडक पर नौ चिकारा के शव ग्रामीणों को पड़े मिले जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल वन विभाग और पुलिस को दी .जिस पर वन विभाग और पुलिस के दल तत्काल मौके पर पहुँच गए इससे पहले मौका स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई तथा सवाऊ गिडा मार्ग जाम कर दिया .गुस्साए लोगो ने सडक पर जमकर प्रदशनकिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की माग की।
.
जब मोके पर पुलिस और प्रशाशन के अधिकारी पहचे तो उन्हें गाववाला के विरोध का सामना करना पड़ा गाव वाला का यह भी आरोप है कि पुलिस औरप्रसाशन को सुचना देने के बावजूद भी देरी से पंहुचा है गिडा थानाधिकारीधनाराम का कहना है कि 9 चिकारा का शिकार किया गया इनके सर में लाठी याकुछ और मारी गई है इस इलाके में शिकार नहीं हुआ है या शिकारी शिकार केबाद इनको कई ले जा रहे थे और इन्हें इस बात की सुचना मिल गई की आगे नाकाबंदी है इसलिए उनके शवो को यह फेक कर भाग गए अब हम इस मामले की जाच कररहे है वन विभाग के अधिकारी भी इस मामल की जाच कर रहे है
..

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें