दो जीपों की भिड़ंत में एक की मौत, 10 लोग घायल
डूंगरी चितलवाना थाना क्षेत्र में गांधव -बाखासर सड़क मार्ग पर कुंडकी गांव के पास में मंगलवार सुबह 7 बजे बोलेरो तथा कैंपर जीप में हुई भिड़ंत में बोलेरो जीप चालक की मौत हो गई, जबकि दोनों जीप में सवार 10 लोग घायल हो गए। ये सभी लोग बाड़मेर के रहने वाले थे, जिनमें से दो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह बोलेरो जीप (आरजे 37 यूए 0297) बालोतरा से वेडिय़ा जा रही थी। इस दौरान कुंडकी गांव के पास सामने से आ रही बोलेरो कैंपर (आरजे 16 जीए 2423) से उसकी भिड़ंत हो गई। हादसे में बोलेरो चालक गुलाम खां पुत्र कासम खां निवासी आकल(बाड़मेर) की मौत हो गई। इस दुर्घटना में बोलेरो जीप में सवार हबीना पुत्री हमीद खान,जरीना पत्नी हमीद खान, अब्दुल पुत्र हमीद खान, मोहम्मद पुत्र हनीफ, शेर खान पुत्र अलबक्स,रेशमा (5) पुत्री शेर खान, लूणे खान पुत्र अब्दुल खान निवासी इंदिरा कॉलोनी (बाड़मेर) हाल वेडिय़ा घायल हो गए। ये लोग वेडिय़ा में अपने परिचित से मिलने जा रहे थे। वहीं बोलेरो कैंपर में सवार जेताराम पुत्र सुड़ाराम विश्नोई, दिनेश पुत्र ठाकराराम विश्नोई निवासी कुंडकी (सांचौर) व लादुराम पुत्र हीराराम विश्नोई निवासी कबुली (बाड़मेर) भी घायल हो गए। घायलों को सांचौर के सरस्वती अस्पताल में पहुंचाया गया।
केशवणा गांव से जालोर की ओर आ रही थी जीप, तड़वा गांव के समीप अनियंत्रित होकर पलटी, चालक गंभीर घायल, जोधपुर रेफर
जालोर मंगलवार दोपहर में केशवणा गांव से जालोर की ओर आ रही एक जीप तड़वा गांव के पास अनियंत्रित होकर पलटी खा गई।
दुर्घटना में जीप में सवार सात लोग घायल हो गए। इनमें से ड्राइवर की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जोधपुर रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब 2.30 बजे केशवणा गांव से जालोर की ओर आ रही एक जीप अनियंत्रित होकर तड़वा गांव के समीप पलटी खा गई जिससे जीप में सवार सात लोग घायल हो गए। जीप में सवार ड्राइवर नेननाथ, दिनेश भील, भोमाराम, बीजाराम, राजू, होगा देवी व छोना कुमारी घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे 108 एंबुलेंस के पायलट इंसाफ खां व एएमटी बहादुरमल की सहायता से घायलों को उपचार के लिए जालोर के राजकीय अस्पताल लाया गया। घायलों में ड्राइवर नैनाराम की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जोधपुर रेफर किया गया। वहीं अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें