समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है. लखनऊ में पार्टी के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि कांग्रेस से लड़ना आसान नहीं है. जेल में डाल देगी. सीबीआई पीछे लगा देगी.
गौरतलब है कि इससे पहले मुलायम ने कांग्रेस को धोखेबाज बताया है. दावा किया कि थर्ड फ्रंट की सरकार बनेगी. और अपने चिर प्रतिद्वंदी आडवाणी की तारीफ भी कर डाली. जिसके बाद से सियासी हलचल तेज हो गई थी.
मुलायम के 'साथ' पर PM को नहीं भरोसा!
पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा, 'मैंने आडवाणी की तारीफ की तो हल्ला मच गया. आज उन्होंने लोहिया की तारीफ की है. देखते हैं क्या होता है. अच्छे नेताओं की तारीफ होनी चाहिए.'
मुलायम सिंह की खुफिया रिपोर्ट, नवंबर में चुनाव!
गौरतलब है कि श्रीलंकाई तमिल मुद्दे पर जैसे ही डीएमके ने सरकार का समर्थन वापस लिया. बाहर से सहारा देने वाले मुलायम सिंह ने अपने बयानों से इस कदर खलबली मचा दी कि अकसर चुप रहने वाले मनमोहन सिंह को सरकार की स्थिरता पर बयान देना पड़ा.
मुलायम सिंह यादव का आरोप है कि कांग्रेस डराकर समर्थन लेती है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा था, 'मैंने सरकार का बुरे वक्त में साथ दिया लेकिन बदले में मेरे पीछे सीबीआई लगा दी गई.
कांग्रेस सरकार घोटालों की सरकार
मुलायम सिंह यादव ने केन्द्र की कांग्रेस सरकार घोटालों की सरकार भी बता चुके हैं. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि केन्द्र के कर्ज माफी में घोटाला, कोयला घोटाला और हेलीकाप्टर खरीद में घोटाला सब कांग्रेस सरकार की देन है.
सपा क्यों है सरकार के लिए महत्वपूर्ण
लोकसभा में समाजवादी पार्टी के 22 सांसद है जो DMK की समर्थन वापसी के बाद से कांग्रेस को सहारा दिए हुए है. बेनी प्रसाद वर्मा द्वारा मुलायम के ऊपर दिए गए बयान से दोनों पार्टियों के बीच रिश्तों में काफी तल्खी आ गई थी. ऐसा लग रहा था कि मुलायम कभी भी समर्थन वापस ले लेंगे. हालांकि अभी तक ऐसा नहीं हुआ है. मुलायम सिंह समर्थन जारी रखने और समर्थन वापस लेने के फैसले के बीच अभी भी झूल रहे हैं.
क्यों डरते हैं मुलायम
मुलायम सिंह यादव, उनके बेटे, और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित परिवार के कई सदस्यों के खिलाफ वर्ष 2005 में आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज हुआ है. पिछले दिनों उनकी बहू डिंपल का नाम मुकदमे से हटा दिया गया. बाकी परिवार पर सीबीआई जांच की घटा छाई हुई है और मुलायम सिंह कांग्रेस पर वार करते हुए भी कांग्रेस के साथ बने हुए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें