बुधवार, 3 अप्रैल 2013
जालोर जिला मुख्यालय पर भरा शीतला सप्तमी का मेला
शीतला सप्तमी की पूर्व संध्या पर हुई भजन संध्या
जिला मुख्यालय पर भरा शीतला सप्तमी का मेला, दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को लगना पड़ा कतार में, गेर नृत्य ने मन मोहा
जालोर शहर समेत जिलेभर में मंगलवार को शीतला सप्तमी का मेला भरा। मां शीतला के आशीर्वाद और मेहर की कामना लिए श्रद्धालु शीतला सप्तमी पर माता को ठंडे भोजन का भोग लगाने पहुंचे। शहर के सिरे मंदिर मार्ग स्थित शीतला माता मंदिर क्षेत्र में भी मेला भरा। लोग ठंडे भोजन की थाली और गुड़ की प्रसादी लिए माता के जयकारे लगाते हुए मेला स्थल पहुंचे। मेला स्थल पर सवेरे से ही लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। दोपहर तक मेला परवान पर नजर आया। मेला परिसर लोगों की भीड़ से खचाखच भर गया। लोग बसों, ट्रेक्टरों और निजी वाहनों में बैठकर मेला स्थल पर पहुंचे। मां शीतला के प्रति अटूट आस्था और श्रद्धा दर्शाते हुए लोगों ने बासोड़ा का भोग लगा कर मां से निरोगी और दीर्घायु की कामना की। बच्चों ने मेले में लगी दुकानों और झूलों का जमकर लुत्फ उठाया। मेले में सजे बाजार में महिलाओं ने घरेलू साज सज्जा की खरीदी की।
भीनमाल शीतला सप्तमी के उपलक्ष्य में सोमवार रात्रि को शीतला माता मंदिर पुनासा में भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें कई कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को देर रात तक भक्ति रस में डुबोए रखा।
पुनासा महंत बाबूगिरी महाराज की सानिध्यता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भजन कलाकार महेंद्रगिरी महाराज ने गणपति वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद कलाकार दुर्गा जसराज ने खम्मा-खम्मा ओ अजमालजी रा कंवरा... और एक बार आओ नी म्हारे आंगणिये शीतला माता... सहित दर्जनभर भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। इस दौरान नृत्य एवं गायक कलाकार की ओर से प्रस्तुत अमर हो जावे थारो नाम मां गोदावरी... और बाबा रामदेव की महिमा... की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं की दाद बटोरी। हास्य कलाकार जगदीश प्रजापति ने शराबी की हरकतों सहित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से श्रोताओं को हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर दिया। इस दौरान भजन कलाकार राकेश जोशी एंड पार्टी ने भी प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं की जमकर तालियां बटोरी। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य शक्तिसिंह राठौड़, पूर्व मंडी अध्यक्ष लाखसिंह राठौड़, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नरेंद्रसिंह, बन्नेसिंह राठौड़, खंगारदास वैष्णव व रविंद्र सोनी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
झूलों का लिया आनंद
मेले में मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूले लगाए गए, जिसमें बच्चों के साथ साथ बड़े और बुजुर्गों ने भी आनंद लिया। इसके अलावा मेले में सजी स्टॉलों पर लोगों ने चाट और पकौड़ी का भी आनंद लिया। गृहिणियों ने मेले में घरेलू आवश्यकता की वस्तुएं खरीदी।
सेवा केंद्र बना सहायक
मेला स्थल पर प्रशासन की ओर से बनाया गया सेवा केंद्र आमजन के लिए काफी उपयोगी साबित हुआ। मेले में परिवार से बिछड़े बच्चों को अपनों तक पहुंचाने और परिजनों तक सूचना पहुंचाने का काम किया। दिनभर सेवा केंद्र से एनाउंसमेंट होते रहे।
गेरियों ने दी प्रस्तुति
माता के मंदिर में दर्शन के बाद श्रद्धालुओं ने गेर का आनंद लिया। मंदिर के पास पांडाल में गेर नर्तकों ने प्रस्तुति दी। गेर को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी। इस दौरान लोगों ने गेरियों की प्रस्तुति को सराहा।
चाक-चौबंद रही व्यवस्था
मेले को देखने के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए समाजसेवी संस्थाओं की ओर से ठंडे पेयजल व शरबत की व्यवस्था की गई। इसके साथ ही प्रशासन की ओर से भी मेले में पानी के लिए टैंकर से पानी की व्यवस्था की गई। मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से जाब्ता तैनात रहा। इसके साथ ही वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था भी की गई।
जालोर. शीतला सप्तमी में माता के मंदिर में दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को कतार में लगना पड़ा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें