हैदराबाद. अयोध्या में मंदिर-मस्जिद का मुद्दा फिर से गर्माता लग रहा है। हैदराबाद से लोकसभा सांसद असादुद्दीन ओवैसी (तस्वीर में) ने कहा है कि मुसलमान अयोध्या में ढहाई गई बाबरी मस्जिद की एक इंच जमीन नहीं छोड़ेंगे। मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के अध्यक्ष ओवैसी ने कहा कि बाबरी मस्जिद मामले में हर कदम पर मुसलमान छले गए हैं। ओवैसी ने कहा कि देश में शांति और कानून-व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए न्याय किया जाना चाहिए।
ओवैसी यहां एमआईएम मुख्यालय दारुस्सलाम में रविवार रात युनाइटेड मुस्लिम ऐक्शन कमिटी द्वारा आयोजित एक विशाल रैली को संबोधित कर रहे थे। यह सभा विवादित ढाचे को ढहाए जाने की 20वीं बरसी से पहले आयोजित की गई थी। अयोध्या में विवादित ढाचे को 06 दिसंबर, 1992 को ढहा दिया गया था। बाबरी मामले का पूरा ब्यौरा पेश करते हुए ओवैसी ने मुसलमानों से आग्रह किया कि उन्हें कानूनी लड़ाई में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की सफलता के लिए दुआ करनी चाहिए। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच द्वारा 30 सितंबर, 2010 को दिए गए फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। हाई कोर्ट ने 2.77 एकड़ विवादित भूमि को हिंदुओं और मुसलमानों के बीच तीन भागों में बांटने का निर्देश दिया था। इसमें से दो हिस्सा भूमि हिंदू संगठनों को दिया जाना था, जबकि बाकी एक-तिहाई हिस्सा मुसलमानों को दिया जाना था।
युनाइटेड मुस्लिम ऐक्शन कमिटी के संयोजक अब्दुल रहीम कुरैशी ने कहा कि विवादित ढाचे के ढहाए जाने से धर्मनिरपेक्षता और न्याय की हत्या हो गई। उन्होंने कहा कि मुसलमान इस हादसे को कभी भी नहीं भूल पाएंगे। हालांकि, मुस्लिम जगत के कई जानकार यह कहते हैं कि अयोध्या मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला होगा, वह मुसलमानों को मंजूर होगा। वकील और मुस्लिम धर्म से जुड़ी कुछ प्रमुख संस्थाओं के सदस्य जफरयाब जिलानी ने हाल ही में एक टीवी चैनल से बातचीत में ऐसी बात की थी।
सोमवार, 3 दिसंबर 2012
-राजस्थानी के बिना हम अपनी सांस्कृतिक पहचान खो देंगे
राजस्थानी भाषा मान्यता पोस्ट कार्ड अभियान
--राजस्थानी के बिना हम अपनी सांस्कृतिक पहचान खो देंगे
बाड़मेर। अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति तथा राजस्थानी मोटियार परिषद के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता दिलाने के उद्देश्य से कलरव माध्यमिक विद्यालय में म्हारी जुबान रो तालो खोलो पोस्टकार्ड अभियान के द्वितीय चरण में अभियान के तहत संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता की अध्यक्षता में राजस्थानी भाषा रो हैलो जनजागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजस्थानी रो हैलो जन जागरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चन्दन सिंह भाटी ने कहा कि राजस्थानी भाषा समृद्व भाषा है जो हमारी संस्कृति और परम्परा का प्रतीक है। उन्होने कहा कि राजस्थान की ओलखाण राजस्थानी से है। हम अपनी मायड़ भाषा को दरकिनार कर अपनी पहचान खोते जा रहे है। उन्होने कहा कि राजस्थान के विकास में राजस्थान की संस्कृति इतिहास और परंपरा का अहम योगदान रहा है। सात समंदर पार से आने वाला पर्यटक राजस्थानी संस्कृति परंपरा और इतिहास को देखने आता है जब हम अपनी पहचान ही खो देंगे तो पर्यटक राजस्थान क्यों आएगा।
उन्होने कहा कि घर की संस्कृति परंपरा को बरकरार रखना हमारा दायित्व हैं। हमें अपनी भाषा को मान्यता दिलाने का पुरजोर प्रयास करे। उन्होने कहा कि बाड़मेर जिले से राजस्थानी भाषा को मान्यता देने का जो प्रयास हो रहे है उन्हें राष्ट्रपति तक पहूंचाने की जिम्मेदारी मेरी है। उन्होने कहा कि बाड़मेर के राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल को राष्ट्रपति से मुलाकात के पूरे प्रयास कर जल्द मिलवाने तथा पुरजोर तरीके से मान्यता की मांग रखेंगे। उन्होने कहा कि अपनी घर की बोली हमारी धरोहर है। इस धरोहर को ध्वस्त ना होने दे। इस अवसर पर रिड़मल सिंह दांता ने कहा कि वो इंसान ही क्या जिसे अपनी माँ, मातृभूमि तथा मायड़ भाषा से प्रेम ना हो।
उन्होने कहा कि देश के अन्य प्रांतो की छोटीछोटी बोलियों को संवैधानिक भाषा का दर्जा दिया गया मगर राजस्थानी भाषा आज भी वंचित है जो कष्टदायी है। इस अवसर पर जिला पाटवी रिड़मलसिंह दांता ने कहा कि राजस्थानी भाषा को मान्यता मिलने तक आंदोलन तथा अभियान जारी रहेगा। उन्होने कहा कि पूरे जिले में समिति का नेटवर्क बन गया है। जनता का सीधा जुड़ाव अभियान से होना साबित करता है कि राजस्थानीयों के मन में मायड़ भाषा की हुक उठ चुकी है जो संसद तक जाएगी।
इस अवसर पर राजस्थानी मोटियार परिषद के नगर अध्यक्ष रमेश सिंह इन्दा ने कहा कि मायड़ भाषा का सम्मान है। जिसका हमे दिल से सम्मान करना होगा। विद्यालय व्यवस्थापक रमेश सांचिहर ने कहा कि अभियान से मातृ शक्ति को जोड़ने का भी पूर्ण प्रयास होगा। उन्होने कहा कि पाश्चात्य संस्कृति के पीछे भागने की बजाए हमें अपनी संस्कृति और भाषा का निर्वहन करना चाहिए। इस अवसर परप्रधानाध्यापक लक्षमण सिंह राठोड ने कहा कि युवाओं का ऐसा दल तैयार हुआ जो निस्वार्थ भावना से अपनी मायड़ भाषा को मान्यता दिलाने का पुरजोर प्रयास कर रहा है। उन्होने कहा कि मायड़ भाषा के प्रति युवाओं में सकारात्मक सोच राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए पर्याप्त है। इस अवसर पर परिषद् के सह जिला संयोजक दिग्विजय सिंह चुली ने कहा कि बाड़मेर जिले में जो आवाज राजस्थानी भाषा को मान्यता की जुड़ी है वो पूरे राजस्थान में फैल चुकी है। उन्होने कहा कि हस्ताक्षर अभियान तथा पोस्टकार्ड अभियान में आमजन को भागीदारी ने मान्यता का रास्ता तय कर दिया है।समारोह में गिरीश व्यास ,हेमराज ,नवीन जोशी ,सवाई लाल ॐ प्रकाश ,किशोर कुमार ,तनुजा सांचिहर ,सुरेश सिंह कोमल सांवत ,सोनिया ,जीवन राम शांति सहित , ,सहित स्कूल के अध्यापक ,पार्षद और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ,इस अवसर पर शीत कालीन संसद सत्र में राजस्थानी भाषा को मान्यता देने के लिए प्रधानमंत्री ,सांसद और गृह मंत्री के नाम सेकड़ो पोस्ट कार्ड लिखे गए ,.
राजस्थानी साहित्य किया भेंट
बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति और मोटियार परिषद् द्वारा राजस्थानी भाषा के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए विद्यार्थियों के लिए राजस्थानी साहित्य स्कूलों में भेंट करने का भी आज आगाज़ किया ,समिति के पदाधिकारियों ने राजस्थानी साहित्य पत्रिका कठेसर की प्रतिया विद्यालय प्रबंधन को भेंट की ..
जैसलमेर से चोरी गई बोलेरो बरामद, खरीदार आरोपी गिरफ्तार
एक पखवाडे में वाहन चोरो के विरूद्ध जैसलमेर जिला पुलिस की दूसरी बडी कार्यवाही,
जैसलमेर से चोरी गई बोलेरो बरामद, खरीदार आरोपी गिरफ्तार
जैसलमेर हाल ही के कुछ दिनों में जिला जैसलमेर में वाहन चोरियों की वारदातो के बने के कारण पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों एवं थानाधिकारियो को अपनेअपने हल्खा क्षैत्र में चोरी हुए वाहनो को तलाश कर जल्द से जल्द बरामद कर वाहन चोरो को गिरफतार करने के निर्देश दिये। जिस पर पुलिस थाना सांगड के हल्खा क्षैत्र में दिनांक 20.11.2012 की रात्रि में चोरी हुई गाडी को बरामद किया जाकर आरोपियों की तलाश जारी है।
इसी प्रकार गत दिनों मध्यरात्रि इण्डेन गैस एजेन्सी के सामने जैसलमेर से दो अज्ञात चोरों द्वारा एक बोलेरो गाड़ी नम्बर आर.जे. 04 टीए 2249 के डुप्लीकेट चाबी लगाकर चुराकर ले जाने की वाहन मालिक सुमेरसिंह की रिपोर्ट पर पुलिस थाना जैसलमेर में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान भगवानसिंह सउनि के जिम्मे किया गया। उक्त घटना की सुचना उच्च अधिकारियो को देने पर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर वीरेन्द्रसिंह निपु को उक्त चोरी पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जिस पर वीरेन्द्रसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर व ओम प्रकाश गौदारा नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड़ के नेतृत्व में विशोष टीमें गठित की गई जिसमें पुलिस थाना जैसलमेर से भगवानसिंह सउनि, कानि0 बस्ताराम, माधोसिंह एवं कार्यालय में तैनात मुकेश बीरा व पुलिस थाना सांगड़ से मुख्य आरक्षक नीम्बसिंह, कानि. रामसिंह, रायमलराम, दिलीप कुमार मामुर किये गये तथा विश्वसनीय मुखबीर मामुर कर चोरी गये वाहन व मुल्जिम की तलाश हेतु पुलिस टीम द्वारा धोरीमना, गुड़ा मालानी, रामजीका गोल, सिणधरी, होण्डू, सरणू आदि संभावित स्थानों पर धोरों में पैदलपैदल लगातार 0708 दिन तक दबीश्ों दी गई। पुलिस की लगातार दबीशों एवं पुलिस की कडी मेहनत एवं लगन से कार्य करने पर सिणधरी ग्राम में स्थित मईयों की ़ाणी से मुखबीर ईतलानुसार मेघाराम पुत्र गिरधारीराम जाति जाट नि0 मईयों की ़ाणी एड सिणधरी को दस्तयाब कर गहनता से पुछताछ की गई तो उसने उक्त चोरी गये वाहन खरीदना स्वीकार किया तथा उक्त अपराधी की ईतला पर उसकी ़ाणी के पिछवाडे में सीणीयों के घास के निचे छिपाकर रखी बोलेरो डीआई नम्बर आर.जे. 15 टीए 2249 को बरामद की गई। उक्त वाहन सस्ती दाम में खरीदने वाले मेघाराम को गिरफ्तार किया जाकर लगातार पुछताछ जारी है। मुल्जिम से चोरी गये वाहन बेचने वालों का पता लगाया जाकर गिरफ्तारी होगी।
गठित टीम द्वारा कड़ी मेहनत, सूज बूझ व लग्न से चोरी गई बोलेरो बरामद कर इनका कार्य सराहनीय रहा। शीघ्र ही बोलेरो चोरी करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी की जाकर अन्य वाहन चोरी के प्रकरणों में भी गहनता से पुछताछ होगी।
’’
सीसीडीयू कंसलटेंट व उने कार्य के निजीकरण की तैयारी
केंद्र सरकार की राशि के बंदरबांट की तैयारी
- सीसीडीयू कंसलटेंट व उने कार्य के निजीकरण की तैयारी
- दो माह से नहीं बढ़ा अनुबंध
जयपुर। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम (एनआरडीडबल्यूपी) े तहत ेन्द्र सरकार से प्राप्त होने वाली राशि े बंदरबांट चल रही है। इस कार्यक्रम े तहत सम्प्रेषण एवं क्षमता संवर्द्धन इकाई (सीसीडीयू) में लगे परामर्शदाताओं को गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) को देने की तैयारी चल रही है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग े अधिकारियों ने इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली है। सीसीडीयू े तहत राज्य े सभी जिलों में लगे कंसलटेंट का अनुबंध सितम्बर 2012 े बाद अभी तक नहीं बढ़ाया गया है। अनुबंध बढ़ाने की मांग को लेकर जिला कंसलटेंट आंदोलन पर उतारू हो गए हैं और उन्होंने आंदोलन का आगाज कर दिया है। सभी जिलों े कंसलटैंटों ने सोमवार को विभाग े मुख्य अभियंता (ग्रामीण) कार्यालय में धरना लगाया और नारेबाजी की। धरने का नेतृत्व अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) े प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र सिंह ने किया। उन्होंने कंसलटेंटों की मांग को लेकर अधिकारियों को जमकर कोसा।
ेन्द्र सरकार की ओर से चल रहे एनआरडीडबल्यूपी े तहत एसडबल्यूएसएम, सीसीडीयू े अंतर्गत प्रत्येक जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टरों की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने जिला परामर्शदाताओं की नियुक्ति की गई थी। इन परामर्शदाताओं ने अनुबंध अवधि बढ़ाने की मांग को लेकर विभाग े अधिकारियों से कई बार सम्पर्क किया, परन्तु कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। ये परामर्शदाता एसडबल्यूएसएम, सीसीडीयू े तहत लगे हुए हैं, जो कि राज्य सरकार की पंजीकृत संस्था है। ऐसी स्थिति े बावजूद इन परामर्शदाताओं को एनजीओ े मार्त करने की तैयारी चल रही है। इन परामर्शदाताओं को एनजीओ े मार्त लगाने े लिए विभाग अड़ा हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान में सीधा विभाग े मार्त अनुबंध नहीं किया जा सकता, जबकि अन्य विभाग जैसे एनआरएचएम व अन्य योजनाओं े तहत अनुबंध अवधि बढ़ाइर जा रही है। इसे अलावा जहां ेन्द्र सरकार का शतप्रतिशत फंड होता है, वहां परामर्शदाताओं को सीधे अनुबंध पर लिया जा सकता है। इस संबंध में रेपसार नियम भी है और इस नियम की प्रति भी अधिकारियों को उपलब्ध करवा दी गई, इसे बावजूद अधिकारी नहीं मान रहे और सीसीडीयू े कार्य एनजीओ को देने की तैयारी कर रहे हैं। इस कार्य में अधिकारियों व एनजीओ की मिलीभगत स्पष्ट नजर आ रही है। एनआरडीडबल्यूपी ेन्द्र सरकार का एक फ्लेगशिप कार्यक्रम है, जिसमें समस्त कार्य ग्र्रामीण जनता े लिए किए जाते हैं। सरकारी अधिकारी ग्रामीण जनता े हितों का ध्यान नहीं रखते हुए परामर्शदाताओं को हटाने पर आमदा है। दिनांक 21 नवम्बर को परामर्शदाताओं ने श्रीमान मुख्य सचिव से सम्पर्क किया, इसमें मुख्य सचिव महोदय ने स्पष्ट निदेर्श दिए भी, इसे बावजूद विभाग े आला अधिकारियों ने इन निदेर्शों की पालना नहीं की। इस सम्बंध में अधिकारियों का कहना था कि ऐसे आदेश बहुत आते हैं। समस्त परामर्शताओं की अनुबंध अवधि जून 2012 में समाप्त होने े पश्चात विभाग की ओर से यह अवधि आगामी तीन माह अर्थात सितम्बर 2012 तक बढ़ा दी गई, लेकिन सितम्बर माह े बाद आज दो माह से अधिक समय बीतने े बावजूद इन परामर्शदाताओं की अनुंबंध अवधि नहीं बढ़ाई गई। जबकि नियुक्ति े समय टीआओर एवं अनुबंध पत्र में स्पष्ट उल्लेख था कि एक वर्ष की अनुबंध अवधि पूरी होने पर दस प्रतिशत मानदेय में बढ़ोतरी करते हुए कार्य अवधि बढ़ा दी जाएगी।
चुनावी वर्ष होने की वजह से रोजगार पा चुे युवाओं को बेरोजगार करते हुए किसी एनजीओ या ठेदार े माध्यम से लगाना यह कुछ अधिकारियों की सोची समझी रणनीति े तहत किया जा रहा है। हमारा सरकार से आग्रह है कि एसडबल्यूएसएम, सीसीडीयू े परामर्शदाताओं की अनुबंध अवधि को बढ़ाया जाए, जिससे राजस्थान प्रदेश पूर्व की भांति एनआरडीडबल्यूपी में प्रथम स्थान पर काबिज हो से। प्रत्येक जिला मुख्यालय पर चार जिला स्तरीय परामर्शदाता हैं, जिनका पिछले दो माह से अनुबंध अवधि नहीं बढ़ने से सभी े परिवारों पर रोजगार एवं रोजीरोटी का संकट खड़ा हो गया है।
सीसीडीयू में एक सी प्रिक्रया में दो नियम
सी सी डी यू के तहत नियुक्त किए गए राज्य स्तरीय परामर्शदाता एवं जिला स्तरीय परामर्शदाताओं की नियुक्ति में अलग-अलग नियम बरते जा रहे हैं। राज्य स्तरीय परामर्शदाताओं का अनुबंध विभाग े मार्त नियमित रूप से बढ़ रहा है, परन्तु जिला स्तरीय परामर्शदाताओं े अनुबंध अवधि को नहीं बढ़ाकर अपने निजी स्वार्थ े लिए एनजीओ को देने की तैयारी की जा रही है।
पिछड़ रहा है राजस्थान
एनआरडीडबल्यूपी े तहत जून 2012 में जिला स्तरीय परामर्शदाताओं की नियुक्ति े पश्चात ऐसा कार्य हुआ कि राजस्थान प्रदेश प्रथम स्थान पर काबिज हुआ। एक वर्ष पश्चात परामर्शदाताओं की अनुबंध अवधि नहीं बढ़ने से योजना में गिरावट आई है और राजस्थान वर्तमान में छठे पायदान पर आ चुका है। ेन्द्र सरकार े निदेर्शानुसार एनआरडीडबल्यूपी े तहत स्पोर्ट एक्टीविटी े लिए एसएलएससी अर्थात स्टेट लेवल सेक्शन कोमिटी अधिकृत है। एसएलएससी की बैठक मार्च 2012 में हुई, इसमें समस्त परामर्शदाताओं े पद मार्च 2013 तक स्वीकृत किए जा चुे हैं तथा बजट भी ेन्द्र सरकार की ओर से राज्य सरकार को भिजवाया जा चुका है। परन्तु अनुबंध अवधि नहीं बढ़ने से इस बजट से कार्य भी नहीं हो रहे।
पदोन्नति में आरक्षण के लिए नई दिल्ली में आरक्षण महारैली ।
पदोन्नति में आरक्षण के लिए नई दिल्ली में आरक्षण महारैली ।
नई दिल्ली, 3दिसम्बर 2012: राष्ट्रीय दलित पंचायत व आल इण्डिया एससी/एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसियशन द्वारा पदोन्नति में आरक्षण को जारी रखने के लिये प्रस्तावित संविधान संशोधन विधेयक चालू संसद सत्र में पास करवाने के लिये दिनांक 03 दिसम्बर 2012 को जन्तर मन्तर, नई दिल्ली में आरक्षण महारैली आयोजित की जा रही है। जिसमें भाग लेने के लिये अनु.जाति, जनजाति आरक्षण मंच सहित अन्य संगठनों ने भी आव्हान किया है।
राष्ट्रीय दलित पंचायत के संयोजक व आल इण्डिया एससी/एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसियशन के राष्ट्रीय महासचिव श्री अशोक कुमार ने बताया कि राजस्थान व उत्तर प्रदेश में अनु.जाति, जनजाति आरक्षण के लिये पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ माननीय न्यायालय के निर्णय आने के बाद इस बात की सख्त आवश्यकता हो गई है कि सरकार संविधान संशोधन कर इसे सुरक्षित करे अन्यथा धीरेधीरे अन्य राज्यों व केन्द्र सरकार के विभागों में भी पदोन्नति में आरक्षण व्यवस्था खतरे में पड जायेगी।
श्री अशोक कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर दि. 22 अगस्त 2012 को दिल्ली में लाखों लोगों की महारैली के परिणामस्वरुप सरकार ने संविधान संशोधन विधेयक राज्यसभा में पेश कर दिया लेकिन कुछ आरक्षण विरोधी राजनैतिक दलों के विरोध के कारण इसे पास नहीं किया जा सका। अब सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है कि संसद के चालू सत्र में इसे पास किया जाये।
श्री अशोक कुमार ने बताया कि इस आरक्षण महारैली को भारत भर से आने वाले अनेक सांसदों सहित राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन डॉ. पी.एल.पुनिया, राजस्थान के सांसद श्री अर्जुन राम मेघवाल, डा. किरोडीलाल मीणा एवं श्री खिलाडी लाल बैरवा भी संबोधित करेंगे तथा्र प्रस्तावित संविधान संशोधन विधेयक संसद के चालू सत्र में ही पास करने की माँग की जायेगी।
नई दिल्ली, 3दिसम्बर 2012: राष्ट्रीय दलित पंचायत व आल इण्डिया एससी/एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसियशन द्वारा पदोन्नति में आरक्षण को जारी रखने के लिये प्रस्तावित संविधान संशोधन विधेयक चालू संसद सत्र में पास करवाने के लिये दिनांक 03 दिसम्बर 2012 को जन्तर मन्तर, नई दिल्ली में आरक्षण महारैली आयोजित की जा रही है। जिसमें भाग लेने के लिये अनु.जाति, जनजाति आरक्षण मंच सहित अन्य संगठनों ने भी आव्हान किया है।
राष्ट्रीय दलित पंचायत के संयोजक व आल इण्डिया एससी/एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसियशन के राष्ट्रीय महासचिव श्री अशोक कुमार ने बताया कि राजस्थान व उत्तर प्रदेश में अनु.जाति, जनजाति आरक्षण के लिये पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ माननीय न्यायालय के निर्णय आने के बाद इस बात की सख्त आवश्यकता हो गई है कि सरकार संविधान संशोधन कर इसे सुरक्षित करे अन्यथा धीरेधीरे अन्य राज्यों व केन्द्र सरकार के विभागों में भी पदोन्नति में आरक्षण व्यवस्था खतरे में पड जायेगी।
श्री अशोक कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर दि. 22 अगस्त 2012 को दिल्ली में लाखों लोगों की महारैली के परिणामस्वरुप सरकार ने संविधान संशोधन विधेयक राज्यसभा में पेश कर दिया लेकिन कुछ आरक्षण विरोधी राजनैतिक दलों के विरोध के कारण इसे पास नहीं किया जा सका। अब सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है कि संसद के चालू सत्र में इसे पास किया जाये।
श्री अशोक कुमार ने बताया कि इस आरक्षण महारैली को भारत भर से आने वाले अनेक सांसदों सहित राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन डॉ. पी.एल.पुनिया, राजस्थान के सांसद श्री अर्जुन राम मेघवाल, डा. किरोडीलाल मीणा एवं श्री खिलाडी लाल बैरवा भी संबोधित करेंगे तथा्र प्रस्तावित संविधान संशोधन विधेयक संसद के चालू सत्र में ही पास करने की माँग की जायेगी।
सड़क हादसे में एक की मौत ,आधा दर्जन मारपीट के मामले
सड़क हादसे में एक की मौत ,आधा दर्जन मारपीट के मामले
बाड़मेर बीते चौबीस घंटो में जिले के विभिन थानों में मारपीट और सड़क हादसे के मामले दर्ज किये गए पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार पुनमाराम पुत्र हरजीराम प्रजापत नि. इन्द्रानगर ने मुलजिम निम्बाराम पुत्र धनाराम मेगवाल नि. राणीगांव के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के प्लाट में प्रवेश कर साईकल व पट्टे चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इधर दुर्गाराम पुत्र केवलाराम माली नि. नगर ने मुलजिम दिनेश पुत्र जेठाराम गोड़ नि. आडेल के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा बस नम्बर आरजे 04 टीए 0598 को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मोटर साईकल पर सवार किशोरकुमार के टक्कर मारने से मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह मोहबतसिंह पुत्र उतमसिंह राजपूत नि. थुम्बली ने मुलजिम रूपसिंह पुत्र जामतसिंह राजपूत नि. थुम्बली के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस से शराब के लिए रूपये मांगना मना करने पर रोककर मारपीअ करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना शिव पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। वही श्रीमति ेली पत्नि ईशराराम जोगी नि. जोगीयो की दडी बाड़मेर ने मुलजिम रसूल पुत्र अनवर मुसलमान नि. जोगीयो की दड़ी वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीसा के कब्जा सुदा जमीन पर कब्जा करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। उधर मगाराम पुत्र सोनाराम जाट नि. खारी ने मुलजिम रामाराम पुत्र प्रेमाराम जाट नि. खारी के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस का रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बाखासर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
बाड़मेर बीते चौबीस घंटो में जिले के विभिन थानों में मारपीट और सड़क हादसे के मामले दर्ज किये गए पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार पुनमाराम पुत्र हरजीराम प्रजापत नि. इन्द्रानगर ने मुलजिम निम्बाराम पुत्र धनाराम मेगवाल नि. राणीगांव के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के प्लाट में प्रवेश कर साईकल व पट्टे चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इधर दुर्गाराम पुत्र केवलाराम माली नि. नगर ने मुलजिम दिनेश पुत्र जेठाराम गोड़ नि. आडेल के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा बस नम्बर आरजे 04 टीए 0598 को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मोटर साईकल पर सवार किशोरकुमार के टक्कर मारने से मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह मोहबतसिंह पुत्र उतमसिंह राजपूत नि. थुम्बली ने मुलजिम रूपसिंह पुत्र जामतसिंह राजपूत नि. थुम्बली के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस से शराब के लिए रूपये मांगना मना करने पर रोककर मारपीअ करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना शिव पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। वही श्रीमति ेली पत्नि ईशराराम जोगी नि. जोगीयो की दडी बाड़मेर ने मुलजिम रसूल पुत्र अनवर मुसलमान नि. जोगीयो की दड़ी वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीसा के कब्जा सुदा जमीन पर कब्जा करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। उधर मगाराम पुत्र सोनाराम जाट नि. खारी ने मुलजिम रामाराम पुत्र प्रेमाराम जाट नि. खारी के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस का रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बाखासर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
मोदी ने खोला पिटारा,देंगे गरीबों को घर
मोदी ने खोला पिटारा,देंगे गरीबों को घर
अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। घोषणा पत्र में कई लोकलुभावन वादे किए गए हैं।
घोषणा पत्र में कहा गया है कि सत्ता में आने पर पार्टी गरीबों को अर्फोडेबल मकान देगी। हर गुजराती का बीमा कराया जाएगा। किसानों को कम ब्याज दर पर लोन दिया जाएगा। पार्टी ने अगले पांच साल में 30 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का भी वादा किया है।
मोदी ने कहा कि अगले पांच साल में 50 लाख नए मकान बनाए जाएंगे। 28 लाख ग्रामीण इलाकों में और 22 लाख शहरी इलाकों में होंगे। राज्य के सभी जिलों में एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट और कोल्ड स्टोरेज लगाए जाएंगे।
घोषणा पत्र में 16 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचित किए जाने की बात कही गई है। मोदी ने कहा कि गुजरात देश का पहला ऎसा राज्य होगा जहां स्कील डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी होगी। गुजरात में 13 और 17 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा।
घोषणा पत्र की अन्य बातें
1.अगले 5 साल में बिजली का उत्पादन दोगुना करेंगे
2.सभी गुरजातियों को स्वच्छ पानी मुहैया कराया जाएगा
3.वृद्ध लोगों के लिए अस्पताल में नए वार्ड खोले जाएंगे
4.महिलाओं के लिए तालुका स्तर पर और अदालतें गठित होगी
5.लड़कियों का जन्म प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष स्कीम लाएंगे
6.सूरत,वडोदरा,राजकोट और उत्तरी गुजरात में नए स्पेशियलिटी अस्पताल बनाएंगे
7.नौजवनों के लिए ऎसी योजना बनाई जाएंगी जिससे उनका समग्र विकास सुनिश्चित हो
8.गरीब और मध्यवर्गीय आय वाले परिवारों के बच्चों के लिए अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोलेंगे
9.आदिवासी किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 4125 करोड़ की योजना को मंजूरी देंगे
अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। घोषणा पत्र में कई लोकलुभावन वादे किए गए हैं।
घोषणा पत्र में कहा गया है कि सत्ता में आने पर पार्टी गरीबों को अर्फोडेबल मकान देगी। हर गुजराती का बीमा कराया जाएगा। किसानों को कम ब्याज दर पर लोन दिया जाएगा। पार्टी ने अगले पांच साल में 30 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का भी वादा किया है।
मोदी ने कहा कि अगले पांच साल में 50 लाख नए मकान बनाए जाएंगे। 28 लाख ग्रामीण इलाकों में और 22 लाख शहरी इलाकों में होंगे। राज्य के सभी जिलों में एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट और कोल्ड स्टोरेज लगाए जाएंगे।
घोषणा पत्र में 16 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचित किए जाने की बात कही गई है। मोदी ने कहा कि गुजरात देश का पहला ऎसा राज्य होगा जहां स्कील डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी होगी। गुजरात में 13 और 17 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा।
घोषणा पत्र की अन्य बातें
1.अगले 5 साल में बिजली का उत्पादन दोगुना करेंगे
2.सभी गुरजातियों को स्वच्छ पानी मुहैया कराया जाएगा
3.वृद्ध लोगों के लिए अस्पताल में नए वार्ड खोले जाएंगे
4.महिलाओं के लिए तालुका स्तर पर और अदालतें गठित होगी
5.लड़कियों का जन्म प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष स्कीम लाएंगे
6.सूरत,वडोदरा,राजकोट और उत्तरी गुजरात में नए स्पेशियलिटी अस्पताल बनाएंगे
7.नौजवनों के लिए ऎसी योजना बनाई जाएंगी जिससे उनका समग्र विकास सुनिश्चित हो
8.गरीब और मध्यवर्गीय आय वाले परिवारों के बच्चों के लिए अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोलेंगे
9.आदिवासी किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 4125 करोड़ की योजना को मंजूरी देंगे
चीन सागर में जा सकती है नौसेना
चीन सागर में जा सकती है नौसेना
नई दिल्ली। दक्षिण चीन सागर में बढ़ती चीनी धौंस के मद्देनजर नौसेना प्रमुख एडमिरल डी के जोशी ने सोमवार को साफ कहा कि भारतीय हितों की रखवाली के लिए जरूरत पड़ी तो नौसेना वहां जाने को तैयार है और इसके लिए वह अभ्यास भी कर रही है।
एडमिरल जोशी ने नौसेना दिवस के एक दिन पहले अपने सालाना संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारतीय कंपनी "ओएनजीसी विदेश" वियतनाम के जल क्षेत्र में तेल दोहन के काम में जुटी है और यदि तेल खंडों को सुरक्षा देने की जरूरत पड़ी तो नौसेना वहां जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो नौसेना वहां जा सकती है। यदि आप मुझ से पूछें कि क्या हम इसकी तैयारी कर रहे हैं तो मेरा संक्षिप्त जवाब "हां" है।
दक्षिण चीन सागर को लेकर भारत और चीन के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। यह विवाद तेल की खोज को लेकर है। चीन दक्षिण चीन सागर को अपना क्षेत्र बता रहा है। वियतनाम चीन के इस दावे को खारिज कर रहा है। दक्षिण चीन सागर में भारतीय तेल कंपनी ओएनजीसी विदेश तेल की खोज कर रही है। नौसेना प्रमुख ने कहा कि ओएनजीसी विदेश के चार ब्लॉक्स हैं। अगर जरूरत पड़ी तो हम इनकी सुरक्षा करेंगे।
उन्होंने कहा कि भारत की सार्वभौम संपदा की सुरक्षा करना नौसेना का कर्तव्य है। हमारे लिए दो प्रमुख चिंताए हैं। पहली इंटरनल वॉटर्स में नेविगेशन की फ्रीडम और हमारी आंतरिक संपदा की सुरक्षा। चीनी मीडिया ने हाल ही में घोषणा की थी कि दक्षिण हैनन प्रांत ने उस कानून को मंजूरी दे दी थी जिसके तहत पुलिस को दक्षिण चीन सागर से गुजरने वाले जहाजों की तलाशी का अधिकार मिल गया है। भारत,ताईवान,फिलीपींस और वियतनाम ने हाल ही में नए चीनी पासपोर्ट पर दिए गए उस नक्शे पर विरोध जताया था जिसमें विवादित क्षेत्र को चीन का हिस्सा बताया गया था।
नई दिल्ली। दक्षिण चीन सागर में बढ़ती चीनी धौंस के मद्देनजर नौसेना प्रमुख एडमिरल डी के जोशी ने सोमवार को साफ कहा कि भारतीय हितों की रखवाली के लिए जरूरत पड़ी तो नौसेना वहां जाने को तैयार है और इसके लिए वह अभ्यास भी कर रही है।
एडमिरल जोशी ने नौसेना दिवस के एक दिन पहले अपने सालाना संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारतीय कंपनी "ओएनजीसी विदेश" वियतनाम के जल क्षेत्र में तेल दोहन के काम में जुटी है और यदि तेल खंडों को सुरक्षा देने की जरूरत पड़ी तो नौसेना वहां जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो नौसेना वहां जा सकती है। यदि आप मुझ से पूछें कि क्या हम इसकी तैयारी कर रहे हैं तो मेरा संक्षिप्त जवाब "हां" है।
दक्षिण चीन सागर को लेकर भारत और चीन के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। यह विवाद तेल की खोज को लेकर है। चीन दक्षिण चीन सागर को अपना क्षेत्र बता रहा है। वियतनाम चीन के इस दावे को खारिज कर रहा है। दक्षिण चीन सागर में भारतीय तेल कंपनी ओएनजीसी विदेश तेल की खोज कर रही है। नौसेना प्रमुख ने कहा कि ओएनजीसी विदेश के चार ब्लॉक्स हैं। अगर जरूरत पड़ी तो हम इनकी सुरक्षा करेंगे।
उन्होंने कहा कि भारत की सार्वभौम संपदा की सुरक्षा करना नौसेना का कर्तव्य है। हमारे लिए दो प्रमुख चिंताए हैं। पहली इंटरनल वॉटर्स में नेविगेशन की फ्रीडम और हमारी आंतरिक संपदा की सुरक्षा। चीनी मीडिया ने हाल ही में घोषणा की थी कि दक्षिण हैनन प्रांत ने उस कानून को मंजूरी दे दी थी जिसके तहत पुलिस को दक्षिण चीन सागर से गुजरने वाले जहाजों की तलाशी का अधिकार मिल गया है। भारत,ताईवान,फिलीपींस और वियतनाम ने हाल ही में नए चीनी पासपोर्ट पर दिए गए उस नक्शे पर विरोध जताया था जिसमें विवादित क्षेत्र को चीन का हिस्सा बताया गया था।
मुंबई: रेप का अड्डा बने रिमांड होम से फिर भागीं 10 लड़कियां
मुंबई. यहां के मानखुर्द स्थित एक रिमांड होम से लड़कियों के भाग निकलने का सिलसिला जारी है। खबर है कि अंधेरे का फायदा उठाकर 10 लड़कियां 'नवजीवन महिला वस्तिगृह' रिमांड होम से भाग गई हैं। इस सुधार गृह से पिछले तीन महीने में लड़कियों के भागने की यह तीसरी घटना है। बीते अक्टूबर में यहां से 23 लड़कियां भागी थी। इनमें से एक लड़की (तस्वीर में) ने मीडिया से बातचीत करने की हिम्मत जुटाई। इसने रिमांड होम में रहने वाली लड़कियों के साथ रेप होने की बात कह सनसनी मचा दी। इससे पहले सितंबर में भी 19 लड़कियां इस रिमांड होम से भाग निकली थीं।
तस्वीर में दिख रही लड़की ने दावा किया कि कुछ लोग अक्सर इस सुधार गृह में आया करते हैं और यहां रहने वाली लड़कियों को 'टॉर्चर' करते हैं। उसका आरोप है कि इन लोगों का विरोध करते करते एक लड़की पागल हो गई जबकि दो लड़कियों को जान से मार दिया गया। उन लड़कियों के शव का पता नहीं चल सका। हालांकि यह खुलासा करने वाली लड़की अभी कहां इस बारे में कोई पता नहीं है।
शादी का झांसा देकर विवाहिता से दुष्कर्म
शादी का झांसा देकर विवाहिता से दुष्कर्म
जयपुर। शास्त्री नगर थाना इलाके में शादी का झांसा देकर विवाहिता से सोने के आभूषण-नकदी ठगने व दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर गहनता से जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शास्त्री नगर थाना इलाके में रहने वाली 26 वर्षीया एक विवाहिता ने मामला दर्ज कराया है कि आरोपी की उसके घर के नजदीक ही किराने की दुकान है। पीडिता अकसर उसके यहां सामान लेने आती थी। इस दौरान आरोपी ने उसे बातों में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा।
इस बीच आरोपी ने विवाहिता से शादी करने से पहले प्लाट खरीदने का झांसा दिया और सोने के जेवर व नकदी भी ले ली। इसके बाद आरोपी ने विवाहिता से शादी से इंकार कर दिया, विवाहिता ने जब दिए हुए जेवर व नकदी मांगे तो उसने देने से मना कर दिया।
इसके बाद पीडिता थाने पहुंची और पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी देते हुए मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी नाथूलाल ने बताया कि पीडिता का मेडिकल मुआयना करा लिया गया है, आरोपी से मामले में गहनता से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर। शास्त्री नगर थाना इलाके में शादी का झांसा देकर विवाहिता से सोने के आभूषण-नकदी ठगने व दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर गहनता से जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शास्त्री नगर थाना इलाके में रहने वाली 26 वर्षीया एक विवाहिता ने मामला दर्ज कराया है कि आरोपी की उसके घर के नजदीक ही किराने की दुकान है। पीडिता अकसर उसके यहां सामान लेने आती थी। इस दौरान आरोपी ने उसे बातों में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा।
इस बीच आरोपी ने विवाहिता से शादी करने से पहले प्लाट खरीदने का झांसा दिया और सोने के जेवर व नकदी भी ले ली। इसके बाद आरोपी ने विवाहिता से शादी से इंकार कर दिया, विवाहिता ने जब दिए हुए जेवर व नकदी मांगे तो उसने देने से मना कर दिया।
इसके बाद पीडिता थाने पहुंची और पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी देते हुए मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी नाथूलाल ने बताया कि पीडिता का मेडिकल मुआयना करा लिया गया है, आरोपी से मामले में गहनता से पूछताछ की जा रही है।
बीवी को ब्रैड पीट के साथ सेक्स करते पकड़ा
बीवी को ब्रैड पीट के साथ सेक्स करते पकड़ा
नई दिल्ली। पूर्व बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन ने अपनी बीवी को हॉलीवुड स्टार ब्रैड पीट के साथ सेक्स करते हुए पकड़ा था। द सन समाचार पत्र ने टायसन के हवाले से यह खबर दी है। समाचार पत्र के मुताबिक टायसन ने 1980 में अपनी पत्नी रॉबिन गिवंस को ब्रैड पीट के साथ बिस्तर में प्यार करते हुए देखा था। उस वक्त टायसन अपनी पत्नी को तलाक देने वाले थे।
हालांकि वह अभी भी उससे सेक्स कर रहे हैं। जब ब्रैड पीट ने टायसन को देख लिया तो उसके चेहरे की हवाईयां उड़ गई। टायसन ने कहा कि जब पीट ने मुझे देखा तो उसका चेहरा देखने लायक था। मुझे लगा कि मैं नर्क में हूं। गौरतलब है कि ब्रैड पीट एंजेलिना जोली से सगाई रचा चुके हैं। दोनों की जल्द ही शादी होने वाली है। पीट का कहना है कि उनके बच्चों का शादी के लिए भारी दबाव है। पीट ने एंजेलिना जोली के लिए हाल ही में 25 हजार डॉलर में एक घड़ी खरीदी थी।
नई दिल्ली। पूर्व बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन ने अपनी बीवी को हॉलीवुड स्टार ब्रैड पीट के साथ सेक्स करते हुए पकड़ा था। द सन समाचार पत्र ने टायसन के हवाले से यह खबर दी है। समाचार पत्र के मुताबिक टायसन ने 1980 में अपनी पत्नी रॉबिन गिवंस को ब्रैड पीट के साथ बिस्तर में प्यार करते हुए देखा था। उस वक्त टायसन अपनी पत्नी को तलाक देने वाले थे।
हालांकि वह अभी भी उससे सेक्स कर रहे हैं। जब ब्रैड पीट ने टायसन को देख लिया तो उसके चेहरे की हवाईयां उड़ गई। टायसन ने कहा कि जब पीट ने मुझे देखा तो उसका चेहरा देखने लायक था। मुझे लगा कि मैं नर्क में हूं। गौरतलब है कि ब्रैड पीट एंजेलिना जोली से सगाई रचा चुके हैं। दोनों की जल्द ही शादी होने वाली है। पीट का कहना है कि उनके बच्चों का शादी के लिए भारी दबाव है। पीट ने एंजेलिना जोली के लिए हाल ही में 25 हजार डॉलर में एक घड़ी खरीदी थी।
अतिरिक्त मुख्य सचिव की सड़के हादसे में मौत
अतिरिक्त मुख्य सचिव की सड़के हादसे में मौत
जयपुर। राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य सचिव (वन व पर्यावरण) वीएस सिंह की सोमवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई। 1978 बैच के सिंह ने जयपुर कलेक्टर सहित कई अहम पदों पर रहते हुए महत्वपूर्ण सेवाएं दी। प्रभावी प्रशासक और अधिकारों के लिए उनकी दंबग छवि सदैव याद रखी जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मंत्री बीना काक ने सिंह के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है।
दुर्घटना की खबर मिलते ही चिकित्सा मंत्री दुर्रूमियां, पर्यटन मंत्री बीना काक , पूर्व चिकित्सा मंत्री नरपत सिंह राजवी, मुख्य सचिव सीके मैथ्यू व अन्य प्रशासनिक अधिकारी उनका हाल जानने एसएमएस अस्पताल पहुंचे। संभागीय आयुक्त मधुकर गुप्ता, जयपुर कलक्टर टी रविकांत,श्रीमत पाण्डे, डीजीपी हरीशचंद मीणा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी प्रवीण गुप्ता, पवन अरोड़ा, राजेश्वर सिंह सहित कई प्रशासनिक अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे। दुर्घटना में सिंह के साथ वॉक करने वाले तिलकनगर निवासी वाणिज्यिक कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर विजेंद्र सिंह भी घायल हुए हैं। वे लंबे समय से उनके साथ मॉर्निग वॉक पर जाते रहे हैं।
बेकाबू कार ने ली जान
सूत्रों के मुताबिक सिंह सुबह मार्निग वॉक पर निकले थे और लौटते समय नारायण सिंह सर्किल के नजदीक एक बेकाबू ऑल्टो कार ने टक्कर मार दी। सुबह 6 बजे इस हादासे के बाद सिंह को गंभीर अवस्था में एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हादसे में बुरी तरह घायल सिंह की इलाज के दौरान 10.35 बजे मौत हो गई।
डेढ़ घंटे तक थमी रही सांसे
सिंह को एसएमएस अस्पताल के न्यूरो सर्जरी के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। विभागाध्यक्ष डॉ. आरएस मित्तल, वरिष्ठ चिकित्सक अशोक पानगडिया सहित कई चिकित्सक सिंह के इलाज में जुटे। सिंह की पहले दो बार बायपास सर्जरी हो चुकी थी, इसलिए कार्डियक सर्जरी के चिकित्सक भी उपस्थिति थे। चिकित्सकों ने उनका पेस मेकर के जरिए भी इलाज किया। करीब एक से डेढ़ घंटे इलाज के बाद चिकित्सकों ने 10:35 पर उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कार जब्त, चालक गिरफ्तार
घटना के बाद पुलिस ने कार जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया। कार चालक महारानी फार्म गायत्री नगर निवासी दीनदयाल पुत्र राधेश्याम से पुलिस घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है।
कई महत्वपूर्ण पदों पर दी सेवाएं
राजस्थान कैडर के 1978 बैच के आईएएस ऑफिसर सिंह का जन्म 25 जुलाई 1955 को उत्तर प्रदेश में हुआ था। वाराणसी से सांइस पोस्ट ग्रेजुएट सिंह ने भारतीय अर्थव्यवस्था का अध्ययन करते हुए राजस्थान यूनिवर्सिटी से इकॉनोमिक्स में मास्टर डिग्री ली और अलवर एसडीओ के रूप में सेवाएं प्रारम्भ की। वे कई जिलों के कलक्टर, सचिव व प्रमुख शासन सचिव रहे सिंह 1990 से 1993 तक जयपुर जिला कलक्टर, 1994 में दो माह के लिए जयपुर के संभागीय आयुक्त भी रहे। पूर्व सरकार में गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव के पद पर काम किया था। वर्तमान में वह वन एवं पर्यावरण विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव पद पर तैनात थे।
गुर्जर आंदोलन में प्रभावी भूमिका
प्रदेश में पहले गुर्जर आंदोलन के दौरान वीएस सिंह गृह विभाग में प्रमुख शासन सचिव के पद पर कार्यरत थे। इस हिंसक आंदोलन के दौरान सिंह ने गृह विभाग और पुलिस के बीच बेहतरीन तालमेल बनाया और आंदोलन को समाप्त करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सिंह 2015 में रिटायर्ड होने थे। वे प्रदेश के तेज-तर्रार प्रशासकों में से एक माने जाते थे।
जयपुर। राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य सचिव (वन व पर्यावरण) वीएस सिंह की सोमवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई। 1978 बैच के सिंह ने जयपुर कलेक्टर सहित कई अहम पदों पर रहते हुए महत्वपूर्ण सेवाएं दी। प्रभावी प्रशासक और अधिकारों के लिए उनकी दंबग छवि सदैव याद रखी जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मंत्री बीना काक ने सिंह के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है।
दुर्घटना की खबर मिलते ही चिकित्सा मंत्री दुर्रूमियां, पर्यटन मंत्री बीना काक , पूर्व चिकित्सा मंत्री नरपत सिंह राजवी, मुख्य सचिव सीके मैथ्यू व अन्य प्रशासनिक अधिकारी उनका हाल जानने एसएमएस अस्पताल पहुंचे। संभागीय आयुक्त मधुकर गुप्ता, जयपुर कलक्टर टी रविकांत,श्रीमत पाण्डे, डीजीपी हरीशचंद मीणा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी प्रवीण गुप्ता, पवन अरोड़ा, राजेश्वर सिंह सहित कई प्रशासनिक अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे। दुर्घटना में सिंह के साथ वॉक करने वाले तिलकनगर निवासी वाणिज्यिक कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर विजेंद्र सिंह भी घायल हुए हैं। वे लंबे समय से उनके साथ मॉर्निग वॉक पर जाते रहे हैं।
बेकाबू कार ने ली जान
सूत्रों के मुताबिक सिंह सुबह मार्निग वॉक पर निकले थे और लौटते समय नारायण सिंह सर्किल के नजदीक एक बेकाबू ऑल्टो कार ने टक्कर मार दी। सुबह 6 बजे इस हादासे के बाद सिंह को गंभीर अवस्था में एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हादसे में बुरी तरह घायल सिंह की इलाज के दौरान 10.35 बजे मौत हो गई।
डेढ़ घंटे तक थमी रही सांसे
सिंह को एसएमएस अस्पताल के न्यूरो सर्जरी के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। विभागाध्यक्ष डॉ. आरएस मित्तल, वरिष्ठ चिकित्सक अशोक पानगडिया सहित कई चिकित्सक सिंह के इलाज में जुटे। सिंह की पहले दो बार बायपास सर्जरी हो चुकी थी, इसलिए कार्डियक सर्जरी के चिकित्सक भी उपस्थिति थे। चिकित्सकों ने उनका पेस मेकर के जरिए भी इलाज किया। करीब एक से डेढ़ घंटे इलाज के बाद चिकित्सकों ने 10:35 पर उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कार जब्त, चालक गिरफ्तार
घटना के बाद पुलिस ने कार जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया। कार चालक महारानी फार्म गायत्री नगर निवासी दीनदयाल पुत्र राधेश्याम से पुलिस घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है।
कई महत्वपूर्ण पदों पर दी सेवाएं
राजस्थान कैडर के 1978 बैच के आईएएस ऑफिसर सिंह का जन्म 25 जुलाई 1955 को उत्तर प्रदेश में हुआ था। वाराणसी से सांइस पोस्ट ग्रेजुएट सिंह ने भारतीय अर्थव्यवस्था का अध्ययन करते हुए राजस्थान यूनिवर्सिटी से इकॉनोमिक्स में मास्टर डिग्री ली और अलवर एसडीओ के रूप में सेवाएं प्रारम्भ की। वे कई जिलों के कलक्टर, सचिव व प्रमुख शासन सचिव रहे सिंह 1990 से 1993 तक जयपुर जिला कलक्टर, 1994 में दो माह के लिए जयपुर के संभागीय आयुक्त भी रहे। पूर्व सरकार में गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव के पद पर काम किया था। वर्तमान में वह वन एवं पर्यावरण विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव पद पर तैनात थे।
गुर्जर आंदोलन में प्रभावी भूमिका
प्रदेश में पहले गुर्जर आंदोलन के दौरान वीएस सिंह गृह विभाग में प्रमुख शासन सचिव के पद पर कार्यरत थे। इस हिंसक आंदोलन के दौरान सिंह ने गृह विभाग और पुलिस के बीच बेहतरीन तालमेल बनाया और आंदोलन को समाप्त करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सिंह 2015 में रिटायर्ड होने थे। वे प्रदेश के तेज-तर्रार प्रशासकों में से एक माने जाते थे।
फिल्म निर्माता की पोती की हत्या?
फिल्म निर्माता की पोती की हत्या?
कोलकाता। बंगाल के फिल्म निर्माता ऋत्विक घटक की पोती अदिति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर सस्पेंस बरकरार है। वह शुक्रवार रात सोनापुर की एक नहर से बेहोशी की हालत में मिली थी। दोस्तों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। इस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है।
अदिति शहर के एक कॉलेज की फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। उसे शुक्रवार रात दक्षिण कोलकाता में अपने ब्वॉयफ्रेंड और दो अन्य स्टूडेंट के साथ एक कार में आखिरी बार देखा गया था। शुक्रवार की रात उसके दोस्तों ने अदिति को बेहोशी की हालत में नहर के किनारे पड़े हुए देखा था। वह आधी भीगी हुई थी। वे उसे अस्पताल लेकर आए थे। सोनारपुर पुलिस ने मामला तिजारा पुलिस को सौंप दिया। तिजारा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तिजाला पुलिस स्टेशन के सूत्रों का कहना है कि शायद अदिति की कार का एक्सीडेंट हुआ था। इसमें दो छात्राएं घायल हुई थी। इनमें से एक अदिति की इलाज के दौरान मौत हो गई। राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने पुलिस से जल्द से जल्द अदिति के शव का पोस्ट मार्टम कराने और परिजनों की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत पर विस्तृत जांच करने को कहा है।
कोलकाता। बंगाल के फिल्म निर्माता ऋत्विक घटक की पोती अदिति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर सस्पेंस बरकरार है। वह शुक्रवार रात सोनापुर की एक नहर से बेहोशी की हालत में मिली थी। दोस्तों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। इस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है।
अदिति शहर के एक कॉलेज की फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। उसे शुक्रवार रात दक्षिण कोलकाता में अपने ब्वॉयफ्रेंड और दो अन्य स्टूडेंट के साथ एक कार में आखिरी बार देखा गया था। शुक्रवार की रात उसके दोस्तों ने अदिति को बेहोशी की हालत में नहर के किनारे पड़े हुए देखा था। वह आधी भीगी हुई थी। वे उसे अस्पताल लेकर आए थे। सोनारपुर पुलिस ने मामला तिजारा पुलिस को सौंप दिया। तिजारा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तिजाला पुलिस स्टेशन के सूत्रों का कहना है कि शायद अदिति की कार का एक्सीडेंट हुआ था। इसमें दो छात्राएं घायल हुई थी। इनमें से एक अदिति की इलाज के दौरान मौत हो गई। राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने पुलिस से जल्द से जल्द अदिति के शव का पोस्ट मार्टम कराने और परिजनों की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत पर विस्तृत जांच करने को कहा है।
जोधपुर सीबीआई तक पहुंचा जमीन घोटाला!
सीबीआई तक पहुंचा जमीन घोटाला!
जोधपुर। एयरफोर्स स्टेशन के अधिग्रहित भूमि व उससे सटी जमीन को भू-माफिया द्वारा हथियाने के मामले की जांच सीबीआई तक पहुंच गई है। सीबीआई की ओर से मामले की जांच करवाई जा रही है। इसे बेहद गोपनीय रखा गया है। हालांकि सीबीआई के स्थानीय अधिकारियों ने ऎसी किसी भी जांच से इनकार किया है।
दो भागों में बेची जमीन
सन 2005 में खातेदार कृष्ण काक के कथित आम मुख्तयार ने खसरे की 86 बीघा 10 बिस्वा जमीन दो टुकड़ों में एक व्यवसायी के नाम कर दी। 9 जनवरी 2004 को 66 बीघा 10 बिस्वा भूमि बेच दी गई। 4 अप्रेल 2005 को आम मुख्तयार ने शेष बीस बीघा जमीन भी उसी व्यवसायी को बेची। जिसमें वायुसेना की अधिग्रहित भूमि भी शामिल थी।
सैन्य अधिकारियों ने सीबीआई से ली जानकारी
इस प्रकरण में जेडीए व प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। ऎसी संभावना है कि सेना ने आंतरिक स्तर पर मामले की जांच की। कथित तौर पर जांच से संबंधित दस्तावेज सीबीआई को सौंपे गए। अब इस आधार पर सीबीआई ने गोपनीय तरीके से मामले की जांच शुरू की है। हालांकि इस संबंध में कोई अधिकृत जानकारी नहीं मिल पाई है। सीबीआई के स्थानीय अधिकारियों ने भी ऎसी किसी जांच से इनकार किया है, लेकिन अधिकृत सूत्रों की मानें तो कुछ समय पहले सेना के अधिकारियों ने सीबीआई अधिकारी से प्रकरण के बारे में जानकारी लेने के लिए फोन पर सम्पर्क किया था।
यह है मामला
राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार जिला प्रशासन ने भींचड़ली गांव स्थित खसरा 4/36/1 की 6 बीघा 5 बिस्वा जमीन का अधिग्रहण वायुसेना के लिए किया था। 13 मई 1985 को राज्य सरकार ने राजपत्र में इसे अधिसूचित किया। जमीन का फर्द कब्जा 17 अप्रेल 1986 को रक्षा सम्पदा अधिकारी को सौंप दिया गया। वष्ाü 1987 में खातेदार कृष्ण काक के आम मुख्तयार सुमन परिहार को मुआवजा भी दे दिया गया। 1987 से 2011 तक रक्षा विभाग ने जमीन नामान्तरण रक्षा मंत्रालय के नाम करने के लिए प्रशासन को दर्जनों चिçटयां लिखीं, लेकिन नाम नहीं हो पाई। मामले के दस्तावेज से प्रशासनिक अफसरों की भूमिका संदिग्ध नजर आई।
जोधपुर। एयरफोर्स स्टेशन के अधिग्रहित भूमि व उससे सटी जमीन को भू-माफिया द्वारा हथियाने के मामले की जांच सीबीआई तक पहुंच गई है। सीबीआई की ओर से मामले की जांच करवाई जा रही है। इसे बेहद गोपनीय रखा गया है। हालांकि सीबीआई के स्थानीय अधिकारियों ने ऎसी किसी भी जांच से इनकार किया है।
दो भागों में बेची जमीन
सन 2005 में खातेदार कृष्ण काक के कथित आम मुख्तयार ने खसरे की 86 बीघा 10 बिस्वा जमीन दो टुकड़ों में एक व्यवसायी के नाम कर दी। 9 जनवरी 2004 को 66 बीघा 10 बिस्वा भूमि बेच दी गई। 4 अप्रेल 2005 को आम मुख्तयार ने शेष बीस बीघा जमीन भी उसी व्यवसायी को बेची। जिसमें वायुसेना की अधिग्रहित भूमि भी शामिल थी।
सैन्य अधिकारियों ने सीबीआई से ली जानकारी
इस प्रकरण में जेडीए व प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। ऎसी संभावना है कि सेना ने आंतरिक स्तर पर मामले की जांच की। कथित तौर पर जांच से संबंधित दस्तावेज सीबीआई को सौंपे गए। अब इस आधार पर सीबीआई ने गोपनीय तरीके से मामले की जांच शुरू की है। हालांकि इस संबंध में कोई अधिकृत जानकारी नहीं मिल पाई है। सीबीआई के स्थानीय अधिकारियों ने भी ऎसी किसी जांच से इनकार किया है, लेकिन अधिकृत सूत्रों की मानें तो कुछ समय पहले सेना के अधिकारियों ने सीबीआई अधिकारी से प्रकरण के बारे में जानकारी लेने के लिए फोन पर सम्पर्क किया था।
यह है मामला
राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार जिला प्रशासन ने भींचड़ली गांव स्थित खसरा 4/36/1 की 6 बीघा 5 बिस्वा जमीन का अधिग्रहण वायुसेना के लिए किया था। 13 मई 1985 को राज्य सरकार ने राजपत्र में इसे अधिसूचित किया। जमीन का फर्द कब्जा 17 अप्रेल 1986 को रक्षा सम्पदा अधिकारी को सौंप दिया गया। वष्ाü 1987 में खातेदार कृष्ण काक के आम मुख्तयार सुमन परिहार को मुआवजा भी दे दिया गया। 1987 से 2011 तक रक्षा विभाग ने जमीन नामान्तरण रक्षा मंत्रालय के नाम करने के लिए प्रशासन को दर्जनों चिçटयां लिखीं, लेकिन नाम नहीं हो पाई। मामले के दस्तावेज से प्रशासनिक अफसरों की भूमिका संदिग्ध नजर आई।
फायरिंग में दो मरे,लगाया जाम
फायरिंग में दो मरे,लगाया जाम
भरतपुर/कुम्हेर। थाना क्षेत्र के गांव सिकरोरी व पिचूमर के बीच बम्बोला मंदिर के पास रविवार शाम दो पक्षों में हुए विवाद के दौरान फायरिंग में दो जनों की मौत हो गई, जबकि पांच जने घायल को गए।
घटना से गुस्साए लोगो ने कुम्हेर अस्पताल के सामने मृतकों के शव रखकर कर प्रदर्शन किया और जाम लगा दिया। तनाव को देखते हुए मौके पर कई थानों का पुलिस जाब्ता व कोबरा टीम को तैनात किया है। जाम रात साढ़े दस बजे तक जारी था। बाद में मौके पर एसपी व डीएम पहुंच गए और घटना की जानकारी ली।
जिला पुलिस अधीक्षक अंशुमन भौमिया के अनुसार गांव सिकरोरी व पिचूमर के बीच बम्बोला मंदिर के पास शाम करीब पांच बजे सिकरोरी गंाव के कुछ लोग अपने खेत में पानी दे रहे थे। इन लोगों की पास में ही चारपाई व साइकिल खड़ी हुई थी। जिसमें गांव पिचूमर निवासी बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इस पर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। बाद में बाइक सवार गांव लौट गया। कुछ देर बाद मौके पर दोनों पक्षों के लोग एकत्र हो गए और पथराव शुरू हो गया। इस बीच, हुई फायरिंग में गांव सिकरोरी निवासी गोविंदराम (35) पुत्र भजनलाल, लच्छीराम (40) पुत्र हरिमोहन व श्यामसंुदर (45) पुत्र हुकमचंद के गोली लग गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसे देखकर पथराव व फायरिंग कर रहे लोग भाग निकले।
पुलिस ने मौके से घायलों को कुम्हेर अस्पताल लाकर भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने गोविंदराम व लच्छी को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल श्याम सुंदर, जगमोहन (50) पुत्र सरमन, चेतराम (45) पुत्र खुन्नी व ईश्वदयाल (40) पुत्र हरिराम निवासी सिकरोरी को इलाज के लिए जिला आरबीएम अस्पताल रैफर किया। घायलों को अस्पताल के सर्जीकल वार्ड में भर्ती कराया है। उधर, घटना में घायल भजनलाल (55) पुत्र श्रीचंद निवासी सिकरोरी को रात करीब आठ बजे कुम्हेर अस्पताल में भर्ती कराया। वह घटना के बाद गांव सिकरोरी चला गया था।
गिरफ्तारी की मांग पर अड़े
घटना में दो लोगों की मौत की सूचना पर मृतक के परिजन व ग्रामीण स्थानीय अस्पताल पहुंच गए। गुस्साएं ग्रामीणों ने मृतकों के शव यहां अस्पताल के सामने रख दिए और टायर जलाकर जाम लगा दिया। सूचना पर एएसपी राजेश यादव, सीओ (ग्रामीण) मानवेन्द्र सिंह व पुलिस बल अस्पताल पहुंच गए और समझाइश की लेकिन ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तार पर अड़ गए। इस बीच विधायक डा.दिगम्बर सिंह भी मौके पर पहुंच गए और समझाइश की।
भरतपुर/कुम्हेर। थाना क्षेत्र के गांव सिकरोरी व पिचूमर के बीच बम्बोला मंदिर के पास रविवार शाम दो पक्षों में हुए विवाद के दौरान फायरिंग में दो जनों की मौत हो गई, जबकि पांच जने घायल को गए।
घटना से गुस्साए लोगो ने कुम्हेर अस्पताल के सामने मृतकों के शव रखकर कर प्रदर्शन किया और जाम लगा दिया। तनाव को देखते हुए मौके पर कई थानों का पुलिस जाब्ता व कोबरा टीम को तैनात किया है। जाम रात साढ़े दस बजे तक जारी था। बाद में मौके पर एसपी व डीएम पहुंच गए और घटना की जानकारी ली।
जिला पुलिस अधीक्षक अंशुमन भौमिया के अनुसार गांव सिकरोरी व पिचूमर के बीच बम्बोला मंदिर के पास शाम करीब पांच बजे सिकरोरी गंाव के कुछ लोग अपने खेत में पानी दे रहे थे। इन लोगों की पास में ही चारपाई व साइकिल खड़ी हुई थी। जिसमें गांव पिचूमर निवासी बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इस पर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। बाद में बाइक सवार गांव लौट गया। कुछ देर बाद मौके पर दोनों पक्षों के लोग एकत्र हो गए और पथराव शुरू हो गया। इस बीच, हुई फायरिंग में गांव सिकरोरी निवासी गोविंदराम (35) पुत्र भजनलाल, लच्छीराम (40) पुत्र हरिमोहन व श्यामसंुदर (45) पुत्र हुकमचंद के गोली लग गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसे देखकर पथराव व फायरिंग कर रहे लोग भाग निकले।
पुलिस ने मौके से घायलों को कुम्हेर अस्पताल लाकर भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने गोविंदराम व लच्छी को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल श्याम सुंदर, जगमोहन (50) पुत्र सरमन, चेतराम (45) पुत्र खुन्नी व ईश्वदयाल (40) पुत्र हरिराम निवासी सिकरोरी को इलाज के लिए जिला आरबीएम अस्पताल रैफर किया। घायलों को अस्पताल के सर्जीकल वार्ड में भर्ती कराया है। उधर, घटना में घायल भजनलाल (55) पुत्र श्रीचंद निवासी सिकरोरी को रात करीब आठ बजे कुम्हेर अस्पताल में भर्ती कराया। वह घटना के बाद गांव सिकरोरी चला गया था।
गिरफ्तारी की मांग पर अड़े
घटना में दो लोगों की मौत की सूचना पर मृतक के परिजन व ग्रामीण स्थानीय अस्पताल पहुंच गए। गुस्साएं ग्रामीणों ने मृतकों के शव यहां अस्पताल के सामने रख दिए और टायर जलाकर जाम लगा दिया। सूचना पर एएसपी राजेश यादव, सीओ (ग्रामीण) मानवेन्द्र सिंह व पुलिस बल अस्पताल पहुंच गए और समझाइश की लेकिन ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तार पर अड़ गए। इस बीच विधायक डा.दिगम्बर सिंह भी मौके पर पहुंच गए और समझाइश की।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)