शुक्रवार, 9 नवंबर 2012

मरुभूमि की एक अमर प्रेम-कथा… मूमल महेन्द्रा


मरुभूमि की एक अमर प्रेम-कथा… मूमल  महेन्द्रा

राजस्थानी सौंदर्य का प्रतीक. अमर प्रेम के प्रतीक मूमल-महेन्द्रा





जैसलमेर। अद्वितीय सौन्दर्य की स्वामिनी मूमल व अदम्य साहस के प्रतीक महिन्द्रा के अटूट प्रेम को हजारों वर्ष बाद भी लोकप्रियता हासिल है। एक-दूसरे से बेइंतहा प्रेम करने वाले इन दीवानों के प्रेम का हालांकिदु:खद अंत हुआ, लेकिन स्वर्णनगरी के भ्रमण को आने वाले देशी-विदेशी सैलानी यहां मूमल की मेड़ी को देखकर उसकी प्रेम कहानी से काफी प्रभावित होते हंै।
मन में प्रेम कथा का विचार कौंधते ही मानस पटल पर प्रेम के पुजारी हीर-रांझा, सोहनी-महीवाल, शीरी फरहाद, जूलियट-सीजलर, लैला-मजनू और बूवना-जलाल का नाम सामने आ जाता है। ऎसे में मरूप्रदेश की मूमल व अमरकोट (पाकिस्तान) निवासी उनके प्रियतम महेन्द्रा की प्रेम कहानी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। मूूमल की कलात्मक मेड़ी का बखान लोक गीतों में भी किया जाता है। बुजुर्ग बताते हैं कि जैसलमेर की प्राचीन राजधानी लौद्रवा (जिला मुख्यालय से 14 किमी दूर) में शिव मंदिर के समीप व काक नदी के किनारे आज भी मूमल की मेड़ी के अवशेष मौजूद है, जो कि इस अमर प्रेम कहानी के मूक गवाह बने हुए है। यहां आने वाले सैलानी भग्नावशेष के रूप में दिखाई देने वाली मेड़ी को देखकर उन दिनों की कल्पना करते हैं जब रेगिस्तान के मीलों लंबे समंदर को पार कर अमरकोट से महेन्द्रा अपनी प्रियतमा मूमल से मिलने यहां आता था।
यह है कथा
इतिहासविदों व साहित्यकारों ने मूमल-महेन्द्रा की प्रेम कथा को अलग-अलग ढंग से पेश किया है, लेकिन सभी में एक बात सामान्य है कि उनका इस लोक में सुखद मिलन नहीं हो पाया। कहानी कुछ इस प्रकार है कि सुंदरता की स्वामिनी मूमल की ख्याति सुनकर अमरकोट का महेन्द्रा उसकी एक झलक पाने के लिए काक नदी के समीप मूमल के महल के समीप पहुंचा और अपनी सूझबूझ से महल की सभी बाधाओं व भूलभुलैया को पार कर मूमल को अपना दीवाना बना दिया।
महेन्द्रा प्रतिदिन अमरकोट से ऊंट पर सवार होकर सौ कोस दूर स्थित लौद्रवा में मूमल से मिलने उसके महल आता और भोर होने से पहले ही लौट जाता। एक दिन दुर्भाग्यवश देरी से पहुंचे महेन्द्रा ने मूमल को पुरूष वेश में उसकी बहिन सूमल के साथ देखा, जिससे उसके मन में दुर्भावनाओं ने घर कर लिया। उसके बाद वह मूूूमल से मिले बिना ही वहां से लौट गया और फिर लौटकर उसके पास कभी नहीं आया। महेन्द्रा के कई दिनों तक लौद्रवा न आने से मूमल भी विरह वेदना में जलती रही। जब महेन्द्रा का भ्रम दूर हुआ तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हालांकि दोनों प्रेमियों इसके बाद कभी मिलन नहीं हुआ, लेकिन उनकी प्रणय कथा सच्चे प्रेमियों के लिए आदर्श बन चुकी है।
सुंदरता का पर्याय
मरूप्रदेश में सुंदर बेटी या बहू को मूमल की उपमा दी जाती है। अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मरू महोत्सव में भी प्रतिवर्ष मिस मूमल सौन्दर्य प्रतियोगिता होती है। इस प्रतियोगिता को जीतने का सपना संजोए न केवल जिले से, बल्कि दूर-दराज की कई युवतियां यहां पहुंचती है।

"कस्टोडियन भूमि की खातेदारी शिविरों में"

"कस्टोडियन भूमि की खातेदारी शिविरों में"

श्रीगंगानग। कस्टोडियन भूमिधारकों को खातेदारी का काम जनवरी 2013 में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत लगने वाले शिविरों में किया जाएगा। राजस्व एवं जल संसाधन मंत्री हेमाराम चौधरी ने यह जानकारी गुरूवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में दी। वे राजस्व कर्मचारियों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन के सिलसिले में यहां आए थे।

चौधरी ने बताया कि कस्टोडियन भूमि के धारकों को खातेदारी देने के प्रकरण श्रीगंगानगर, हनुमानगढ, जयपुर व अलवर जिलों में हैं। राज्य सरकार ने साल भर पहले ऎसी भूमि के धारकों को खातेदारी देने का फैसला किया था, लेकिन इस दिशा में अपेक्षित काम नहीं हो पाया। अब प्रशासन गांवों के संग अभियान में ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऎसे प्रकरणों में टाइटल को लेकर दिक्कतें आ रही हैं। खातेदारी के लिए कोई सबूत जरूरी होता है, जिनके पास सबूत नहीं उन्हें खातेदारी देना संभव नहीं।

कमांड करने पर रोक नहीं
अनकमांड (असिंचित) भूमि को कमांड (सिंचित) करने पर रोक के संबंध में चौधरी का कहना था कि सरकार की ओर से ऎसी कोई रोक नहीं है। हमारे पास लगातार आवेदन आ रहे हैं, लेकिन अनकमांड को कमांड तभी किया जाता है जब पानी सरप्लस हो। रास्तों से संबंधित प्रकरणों के निपटारे के लिए सरकार के राजस्थान काश्तकारी अधिनियम 1955 में धारा 251 (ए) जोड़ने पर भी अपेक्षित संख्या मेंं ऎसे विवादों का निपटारा नहीं होने के बारे में उनका कहना था कि यह बात सही है, लेकिन अधिनियम में यह प्रावधान किए जाने के बाद विवादों को निपटारा भी तो हुआ है।

ब्याज माफी की छूट बढ़ाई
किसानों के हित में सरकार के फैसलों का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि सिंचित क्षेत्र में ब्याज माफी की छूट फरवरी 2013 तक बढ़ा दी गई है। किस्त नहीं भरने पर जिन किसानों की भूमि खारिज हो गई है, उन्हें बिना ब्याज अदा किए किस्तें भराने पर भूमि को बहाल कर दिया जाएगा बशर्ते वह भूमि किसी और को आवंटित नहीं हुई हो।

सोनिया, राहुल बस से जाएंगे सूरजकुंड

 
नई दिल्ली. सूरजकुंड में शुक्रवार को कांग्रेस के 'संवाद' सत्र में मनमोहन सरकार को कांग्रेस पार्टी के वार झेलने पड़ सकते हैं। पार्टी के नेता सरकार को कुछ अहम मुद्दों पर घेरने के मूड में हैं। होटल राजहंस में चलने वाली बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। सोनिया और राहुल सहित तमाम बड़े कांग्रेसी बस में सवार होकर सूरजकुंड जाएंगे। राजनीतिक व आर्थिक चुनौतियों पर चर्चा के साथ भावी एजेंडा तय करने के लिए यह बैठक आयोजित की जा रही है। जनवरी में संभावित पार्टी के चिंतन शिविर का एजेंडा संवाद सत्र में तय किया जाएगा।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक बैठक में सरकार को संगठन पुरजोर ढंग से मजबूरियां बताएगा। कार्यसमिति के सदस्य सरकार को बताएंगे कि वे संगठन और कार्यकर्ताओं की अनदेखी न करें। एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि अब तक सरकार की ओर से यह दलील दी जाती रही है कि संगठन कमजोर हुआ है। जबकि वास्तविकता यह है कि मंत्री जमीनी कार्यकर्ताओं की बात नहीं सुन रहे हैं। बैठक में कार्यसमिति के सदस्य अपनी शिकायतों के अलावा मंत्रियों को यह भी बताएंगे कि आर्थिक मुद्दों पर पार्टी को जनता से क्या क्या सुनने को मिल रहा है।

सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडरों की सं या नहीं बढ़ाने को लेकर पूर्व पेट्रोलियम मंत्री को निशाना बनाया जा सकता है। अहम योजनाओं का मीडिया के जरिए प्रभावी प्रचार करवाने में विफलता के लिपूर्व सूचना और प्रसारण मंत्री पर नाराजगी जताई जा सकती है।

पार्टी मंत्रियों से पूछेगी कि 2009 के चुनाव घोषणा पत्र में किए गए वायदे कैसे पूरे किए जाएंगे जबकि अगले चुनाव में अब सिर्फ डेढ़ साल बाकी है। पार्टी सरकार के सामने उन चुनौतियों को रखेगी जिनका सामना उसे जनता के बीच जाते हुए करना होगा। सरकार पर दबाव होगा कि वह अपने बचे कार्यकाल में किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मुहैया करवाए और खाद की कीमतें नहीं बढऩे दी जाएं। खाद्य सुरक्षा बिल संसद से पास करवाकर उसे मनरेगा की तरह लागू किया जाए और आधार योजना को व्यापक रूप दिया जाए। एक वरिष्ठ नेता ने भास्कर से कहा कि मौजूदा चुनौतीपूर्ण समय में जरूरी है कि सरकार और पार्टी तालमेल बनाकर चलें।

सर्वे में 4.25 करोड़ की अघोषित आय उजागर

सर्वे में 4.25 करोड़ की अघोषित आय उजागर

जोधपुर। आयकर विभाग की ओर से ज्वैलर्स, पटाखा व जीरा व्यवसाय की चार फर्मो पर की गई सर्वे कार्रवाई गुरूवार को पूरी हुई। सर्वे में चारों फर्मो पर सवा चार करोड़ की अघोषित आय उजागर हुई। चारों व्यवसायियों ने अघोषित आय पर देय कर की 1.30 करोड़ राशि के चेक आयकर विभाग के दल को समर्पित किए।

आयकर आयुक्त द्वितीय आर. के. चौबे ने बताया कि विभागीय दलों की शहर में विभिन्न स्थानों पर ज्वैलर्स की दो, पटाखा की एक तथा मण्डोर कृषि उपजमण्डी स्थित जीरा व्यवसाय की एक फर्म पर सर्वे की कार्रवाई दूसरे दिन पूरी हुई। कार्रवाई में ज्वैलर्स की एक फर्म पर 2.25 करोड़, ज्वैलर्स की दूसरी फर्म पर 1.20 करोड़, जीरा व्यवसायी पर 55 लाख तथा पटाखा व्यवसायी पर 20 लाख की अघोषित आय उजागर हुई।

संयुक्त आयकर आयुक्त एन.ए. जोशी के नेतृत्व में बुधवार शाम शुरू हुई सर्वे कार्रवाई के दौरान एक ज्वैलर्स फर्म ने 70 लाख, दूसरी ज्वलैर्स फर्म ने 38 लाख, जीरा व्यवसायी ने 16 लाख तथा पटाखा व्यवसायी ने छह लाख की राशि अघोषित आय पर देय कर के रूप में समर्पित की। दो दिन चली कार्रवाई में आयकर अधिकारी श्ौलेन्द्र भण्डारी, सुभाष खर्रा सहित करीब 25 अधिकारी शामिल थे।

दहेज वाली शादियों का बहिष्कार करें!

दहेज वाली शादियों का बहिष्कार करें!

उदयपुर। महिलाओं की समस्याओं का निराकरण किसी जादू की छड़ी से नहीं किया जा सकता, इसके लिए समाजों को पहल करनी होगी। दहेज लेने-देने वाली शादियों का बहिष्कार करना होगा, बाल विवाह में हिस्सा लेने के बजाय समझाइश करनी होगी और उन समस्याओं को दूर करना होगा, जो बाल विवाह का कारण होती हैं।

उक्त विचार राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने बुधवार को हिरणमगरी में परिवार परामर्श केन्द्र के उद्घाटन समारोह में व्यक्त किए। उन्होंने विवाह पूर्व परामर्श की व्यवस्था उपलब्ध कराने की बात कहते हुए विधायक किरण माहेश्वरी के इस संबंध में सुझाव को आयोग में रखने का संकल्प जताया। उन्होंने शिक्षित महिलाओं को घर में बैठकर साड़ी-ब्लाउज या रोटी-सब्जी की बातें करने के बजाय आस-पास की महिलाओं को समझाने-पढ़ाने का दायित्व लेने की सलाह दी।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने विवाह विघटन के लगातार बढ़ रहे मामलों का हवाला देते हुए विवाह पूर्व परामर्श केन्द्रों की स्थापना का सुझाव दिया। विशिष्ट अतिथि नगर परिषद् उपसभापति महेन्द्रसिंह शेखावत ने पाश्चात्य संस्कृति के अंधानुकरण को पारिवारिक विघटन का मूल कारण बताया। शिक्षाविद् एवं समाजसेवी डॉ. विजयलक्ष्मी चौहान ने परामर्श केन्द्रों को समाज की आवश्यकता बताया।

संस्थान अध्यक्ष भोजराज सिंह ने केन्द्र के मार्फत समाज सेवा के प्रयासों का संकल्प जताया। आसरा विकास संस्थान की ओर से संचालित केन्द्र विवाह के बाद होने वाली समस्याओं पर दम्पती व उनके परिवारों की समझाइश करेगा। संचालन रागिनी पानेरी ने किया।

आईपीएस कुलदीप का डीजीपी बनने का रास्ता साफ

आईपीएस कुलदीप का डीजीपी बनने का रास्ता साफ

अहमदाबाद।मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ खुल कर सामने आने वाले गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी कुलदीप शर्मा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पद पर पदोन्नत होने का रास्ता साफ हो गया है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने गुरूवार को इस प्रकरण में गुजरात सरकार की चुनौती को खारिज कर दिया। शर्मा को डीजीपी पद पर पदोन्नति देने के लिए केन्द्र सरकार ने दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी।

भारतीय पुलिस सेवा के 1976 बेच के गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी कुलदीप शर्मा इन दिनों प्रति नियुक्ति पर ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (बीपीआरएण्डडी) नई दिल्ली में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) पद पर सेवारत हैं।

केन्द्र सरकार ने शर्मा को हाल ही में एडीजीपी पद से सशर्त डीजीपी पद पर पदोन्नति दी है, जिसे गुजरात सरकार ने चुनौती दी थी। केन्द्र सरकार ने दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर याचिका में कहा कि केन्द्र देश के बेहतरीन आईपीएस अधिकारियों को डीजीपी बनाने का इच्छुक है तथा शर्मा इस श्रेणी के आईपीएस हैं, लेकिन गुजरात सरकार की ओर से सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (केट) के शर्मा की एसीआर को "वैरीगुड" से "आउट स्टेंडिंग" करने के निर्देश को स्वीकार नहीं करना बाधा बना हुआ है।


शर्मा ने केट में उनकी एसीआर को डाउनग्रेड किए जाने को चुनौती दी थी। शर्मा के अनुसार पूर्वाग्रह रखते हुए बदनीयत से एसीआर को आउट स्टेडिंग से डाउनग्रेड कर वैरीगुड किया गया था। केट ने माना कि राज्य सरकार ने पूर्वाग्रह रख बदनीयत से शर्मा की एसीआर को डाउनग्रेड किया है।

लिहाजा केट ने वैरीगुड एसीआर को आउटस्टेडिंग माना है। केट के निर्णय के चलते शर्मा को डीजीपी पद पर पदोन्नति दी जा सकती है, लेकिन राज्य सरकार ने केट के इस फैसले को चुनौती दी थी। केन्द्र ने मांग की थी कि विचाराधीन मामले पर जल्द फैसला आए ताकि शर्मा को डीजीपी पद पर पदोन्नति दिए जाने का रास्ता साफ हो सके।

मोदी की वैवाहिक स्थिति के बारे में याचिका खारिज

मोदी की वैवाहिक स्थिति के बारे में याचिका खारिज
अहमदाबाद।गुजरात उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की वैवाहिक स्थिति के बारे में चुनाव आयोग से जांच कराने की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका खारिज कर दी।
मुख्य न्यायाधीश भास्कर भट्टाचार्य व न्यायाधीश जेबी पारडीवाला की खंडपीठ ने जिग्नेश गोस्वामी की ओर से दायर जनहित याचिका पर टिप्पणी की कि इन मुद्दों पर किन कारणों से चुनाव आयोग से स्थिति रिपोर्ट मांगी जानी चाहिए। ये मुद्दे फिलहाल अपरिपक्व हैं। न्यायालय चुनाव की प्रक्रिया को लेकर तब तक कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता है जब तक कोई उल्लंघन नहीं हो रहा हो।


याचिका में मोदी के थरूर की पत्नी सुनंदा के 50 करोड़ की गर्ल फ्रैंड के जवाब में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान का हवाला दिया गया है जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी अपनी पत्नी का नाम क्यों छिपाते हैं? याचिका के मुताबिक मोदी गत चुनावों में नामांकन पत्रों में वैवाहिक स्थिति के कॉलम रिक्त रखते हैं। गुजरात के साथ-साथ देश की जनता जानना चाहती है कि मोदी विवाहित हैं या अविवाहित।


याचिका में दावा किया गया है कि याचिकाकर्ता को पता चला है कि मोदी की पत्नी का नाम यशोदाबेन है और उनसे एक बच्ची भी है जो सुदूर गांव में रहती है जिसे मोदी ने दशकों पहले छोड़ दिया है। इस तरह मोदी अपनी नैतिक व वैधानिक जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं।

भारी पड़ा मोदी के पैर छूना


निर्वाचन आयोग ने अवर सचिव भरत वैष्णव को गुरूवार को चुनावी डयूटी से हटा दिया। हाल ही में वैष्णव के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के पैर छूते हुए की तस्वीर के साथ कांग्रेस ने इस बारे में शिकायत की थी। गुजरात की मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनिता करवल ने केन्द्रीय निर्वाचन आयोग के आदेश पर तत्काल प्रभाव से वैष्णव को अवर सचिव के रूप में चुनावी डयूटी के साथ पूर्व पद सेक्शन निर्वाचन अधिकारी से भी हटा दिया है। वैष्णव की नई नियुक्ति का जिम्मा राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग के हवाले कर दिया है। करवल के अनुसार कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा को ध्यान में रखते हुए गत मंगलवार को वैष्णव की मोदी के पैर छूते हुए तस्वीर पेश करते हुए उनकी निष्पक्षता पर आशंका व्यक्त की थी।


वैसे, प्राथमिक जांच में पता चला कि वैष्णव की मोदी के चरण स्पर्श करते हुई तस्वीर एक साल से ज्यादा पुरानी थी। इससे उपरोक्त विवादित मसले की कांग्रेस की शिकायत को केन्द्रीय निर्वाचन आयोग के पास मार्गदर्शन के लिए भेजा गया। आयोग ने उस पर विचार करने के बाद गुरूवार को वैष्णव को चुनावी डयूटी से बाहर करने का आदेश दिया है। (का.सं.)

मोदी को नहीं था संत सम्मेलन का न्योता


अहमदाबाद के छारोड़ी गुरूकुल में आयोजित संत सम्मेलन के आयोजक स्वामी परमानंद के अनुसार मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कार्यक्रम में शिरकत जरूरत की लेकिन इस संदर्भ में कोई अधिकृत न्योता नहीं भेजा गया था। आयोजक स्वामी परमानंद के अनुसार मोदी ने संतो के दर्शन की इ“छा जताते हुए संत सम्मेलन में शिरकत के लिए खुद फोन किया था। मोदी सम्मेलन में स्वेच्छा से बुधवार को कार्यक्रम में शामिल हुए। आयोजकों ने आयोजन स्थल पर मोदी की आरएसएस-विहिप के मोहन भागवत व अशोक सिंघल के साथ किसी राजनीतिक मंत्रणा से भी इनकार किया है। परमानंद ने कहा कि संत सम्मेलन प्लानिंग आठ माह पहले की गई थी।

उस समय गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा नहीं हुई थी। हिन्दू जागरूकता के उद्देश्य से निर्धारित संत सम्मेलन में आरएसएस, विहिप आदि से जुड़े गणमान्यों के अलावा शीर्ष संत महंतों को आमंत्रित किया गया था। इसका सम्मान करते हुए भागवत एवं सिंघल बुधवार को सम्मेलन में शिरकत करने आए थे। बुधवार को ही मोदी ने भी सम्मेलन में शिरकत की। गुरूवार को परमानंद के साथ बात करने के बाद भागवत व सिंघल से इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

आबूरोड पहाड़ी पर मिला नर कंकाल

पहाड़ी पर मिला नर कंकाल

आबूरोड। समीपवर्ती ऋषिकेश मंदिर (उमरनी) के पीछे स्थित पहाड़ी पर पड़ा एक नर कंकाल पुलिस ने गुरूवार सुबह बरामद किया। कंकाल को वहां से लाकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी पहुंचा दिया है। पोस्टमार्टम होने के बाद इसका अंतिम संस्कार करवा दिया जाएगा।

पुलिस अभी इस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है कि मृतक की मौत हुई या फिर हत्या कर शव वहां डाल दिया गया। पुलिस उपअधीक्षक कैलाशसिंह सांदू ने मौके पर बताया कि कंकाल करीब पच्चीस-तीस वर्षीय युवक का होने का अनुमान हैं। साथ ही युवक की मौत करीब दो माह पूर्व होने का अनुमान है। चूंकि, सिर्फ हडि्डयों का ढांचा ही बचा होने के कारण शिनाख्त नहीं हो पाई है।

पुलिस ने मृतक की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश मंदिर में गत सोमवार रात को हुई मूर्तियों की चोरी के सिलसिले में पुलिसकर्मियों का दल तलाश में निकला हुआ था। पहाड़ी पर बदबू आने पर वहां देखा तो एक बड़ी शिला से सटकर हडि्डयों का ढांचा पड़ा मिला।

कंकाल की स्थिति को देखते हुए प्रथम दृष्टया अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की मौत के बाद जंगली जानवरों ने उसे नोंच लिया होगा। सदर पुलिस को सूचना देने पर पुलिस दल ने वहां से कंकाल को एक बोरे में डालकर पहाड़ी से नीचे उतारा तथा मोर्चरी पहुंचाया।

लापता युवक होने की आशंका
डीएसपी सांदू ने बताया कि कंकाल मिलने के स्थान के पास से पुलिस को पेंट, शर्ट, जूते व हाथ घड़ी मिली है। उन्होंने बताया कि लुनियापुरा क्षेत्र से दो महीने पहले एक गोपाल बैरवा नामक युवक के लापता होने का मामला दर्ज है।
पुलिस लापता युवक की बॉडी होने की आशंका जता रही है। लापता युवक के पिता गांधीधाम में रहते हैं। पुलिस ने उन्हें सूचित कर दिया है। डीएसपी सांदू ने बताया कि इस मामले में संदेहास्प्रद कुछ लोगों को चिह्नित कर लिया गया है। शिनाख्तगी के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

सिरोही जिला प्रमुख समेत एक सीमेंट के अधिकारियों के विरूद्ध मामला दर्ज

जिला प्रमुख समेत एक सीमेंट के अधिकारियों के विरूद्ध मामला दर्ज
सिरोही । न्यायालय के आदेश पर पिण्डवाड़ा पुलिस ने जेके लक्ष्मी सीमेन्ट कम्पनी के कुछ अधिकारियों व सिरोही जिला प्रमुख के विरूद्ध एससीएसटी का मामला दर्ज किया है।

पिण्डवाड़ा थानाधिकारी किशनसिंह राणावत के अनुसार चंवरली निवासी नारायण परिहार ने रिपोर्ट में बताया कि वह जेके लक्ष्मी सीमेन्ट में कर्मचारी था। कम्पनी में अधिकारियों की ओर से अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों को मानसिक रूप से परेशान किया जाता है। इस पर उसने इसका विरोध किया तो इस साल की शुरूआत में द्वेषतापूर्ण तरीके से उसका स्थानांतरण ओडीशा में कर दिया गया। जहां कम्पनी का कोई संस्थान नहीं है।

उसके बाद से उसे धमकियां देकर मानसिक रूप से परेशान किया जाने लगा। इस पर उसने अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष को शिकायत की। उसने स्वयं की जान को खतरा बताते हुए मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाकर जिला प्रमुख चंदनसिंह देवड़ा, जेके लक्ष्मी सीमेन्ट कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गणपतसिंह राजावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वाणिज्यिक पी.एल. मेहता, सीनियर जनरल मैनेजर (पीएण्डए) दिनेश पंड्या, सुरक्षा अधिकारी अमित कुमार, टाइम ऑफिसर कांतिलाल दवे, एचआर बालागोपालन समेत लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज करवाया गया है।

इन्होंने बताया...
हां, जिला प्रमुख व जेके लक्ष्मी सीमेंट के कुछ अधिकारियों के विरूद्ध एससीएसटी के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
- सीताराम मीणा, पुलिस उपअधीक्षक, सिरोही

मैं अभी जयपुर में हूं। इस मामले की मुझे जानकारी नहीं है।
- चन्दनसिंह देवड़ा, जिला प्रमुख, सिरोही

औरतों के कपड़े पहनकर लूटता है आरोपी

औरतों के कपड़े पहनकर लूटता है आरोपी

सोजत। शिवपुरा पुलिस ने एक माह पूर्व धाकड़ी गांव मे एक वृद्धा के कब्जे से सोने की टोंटिया लूट कर ले जाने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का राजफाश किया है। इनमें से एक आरोपी औरतों के कपड़े पहनकर महिलाओं को चकमा देकर वारदात को अंजाम देता है।

थाना प्रभारी दौलतराम चौधरी ने बताया कि एक माह पूर्व धाकड़ी स्थित जंगल में भैंसों को चरा रही वृद्धा भीकीदेवी सीरवी के कानों में पहनी सौने की दो टोंटिया लूट कर अज्ञात लुटेरे फरार हो गए थे।

पुलिस ने बताया कि धाकड़ी ग्राम से धाकड़ी हाल सुरायता निवासी खेताराम बावरी (22) पुत्र चौथाराम ने औरतों के कपडे पहनकर लूट करना स्वीकारा है। पुलिस ने खेताराम व उसके साथी सुरायता निवासी ओमाराम चौकीदार (24) पुत्र पारसराम व बुद्धाराम सीरवी (25) पुत्र धन्नाराम को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना कबूला है। अन्य वारदात खुलने की संभावना के चलते पुलिस इनसे पूछताछ में जुटी है।

आहोर (जालोर) घर में सो रही विवाहिता की हत्या

घर में सो रही विवाहिता की हत्या

आहोर (जालोर)। क्षेत्र के वलदरा गांव में जैन मंदिर के समीप स्थित मकान में गुरूवार सुबह एक विवाहिता का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई।

पुलिस उप निरीक्षक राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि वलदरा गांव में सविता कंवर (35) पत्नी तेजसिंह भोमिया राजपूत अपने दो पुत्रों के साथ जैन मंदिर के समीप एक मकान में रहती थी। उसका पति इन्दौर में व्यवसायरत है। वह बुधवार रात अपने ग्यारह वर्षीय पुत्र राजू व आठ वर्षीय कुलदीप के साथ मकान में सो रही थी। रात में किसी ने उसकी हत्या कर दी। गुरूवार सवेरे उसके लड़के राजू ने मां का खून से लथपथ शव खाट पर पड़ा देखा। इसकी सूचना उसने चाचा अर्जुनसिंह को दी। सूचना के बाद पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पृथ्वीराज मीणा व पुलिस उप अधीक्षक सत्येन्द्रपालसिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने शव को फिलहाल कस्बे के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। इंदौर से उसके पति के लौटने पर शुक्रवार सवेरे शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

आस-पास के मकान सूने
पुलिस के अनुसार मृतका अपने सास-ससुर से अलग दोनो पुत्रों के साथ गांव में जैन मंदिर के समीप स्थित मकान में निवास कर रही थी। आस-पास मकान सूने पड़े हैं।

जांच कर रहे हैं
मामला प्रथम दृष्टया हत्या का ही प्रतीत हो रहा है। अभियुक्तों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। मामले की जांच कर रहे हैं। - पृथ्वीराज मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालोर

चौहटन क्षेत्र में पुलिस बढ़ाएगी रात्रि गश्त




चौहटन क्षेत्र में पुलिस बढ़ाएगी रात्रि गश्त



चौहटन. सीएलजी सदस्यों की बैठक लेते पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ। 
चौहटन क्षेत्र में बढ़ती चोरियों तथा सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर आमजन में जागरूकता लाने के लिए गुरूवार को एसपी राहुल बारहठ ने थाना में सीएलजी सदस्यों की बैठक ली। बैठक में क्षेत्र की बिगड़ी यातायात व्यवस्था, दिनों दिन बढ़ रही चोरी की वारदातों व कानून व्यवस्था की स्थिति पर सदस्यों से विचार विमर्श किया गया। बैठक में एसपी बारहठ ने कहा कि आमजन को पुलिस प्रशासन का सहयोग देना चाहिए ताकि किसी भी वारदात का खुलासा जल्दी हो सके। उन्होंने थानों में दर्ज होने वाले मामलों को लोक अदालत तथा आपसी समझाइश से समाधान करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि चोरी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए घर तथा प्रतिष्ठानों की हिफाजत पर ध्यान देने को कहा। बैठक में स्वरूप सिंह राठौड़ ने कहा कि कस्बे में भारी वाहन तथा बिगड़ी यातायात व्यवस्था से आमजन परेशान है। इस पर एसपी ने थानाधिकारी को भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक तथा अन्य छोटे वाहनों के लिए पार्किंग स्थल निर्धारित कर चालान काटने के निर्देश दिए । इसी तरह बाबूलाल धारीवाल ने बढ़ती चोरियों का मुद्दा उठाया। बैठक में एसपी ने भरोसा दिलाया कि थाना में स्टाफ बढ़ाने के साथ ही रात में गश्त भी बढ़ाई जाएगी। दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए एसपी ने कहा कि रात दस बजे के बाद आतिशबाजी न करें। उन्होंने दीपावली से तीन दिन पहले अस्पताल में चौबीस घंटे डॉक्टर की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

विरात्रा ट्रस्ट अध्यक्ष भैरसिंह सोढ़ा ने विरात्रा धाम क्षेत्र में शराबियों की समस्या के बारे में बताया। पूर्व उप सरपंच हिंदू सिंह राठौड़ ने थाना में स्टाफ बढ़ाने की मांग रखी। थानाधिकारी राजेंद्र चौधरी ने पेट्रोल पंपों पर सीसीटीवी पर कैमरे लगवाने का सुझाव दिया। बैठक में महंत जगदीशपुरी, बीजराड़ थानाधिकारी मूलाराम चौधरी, सरपंच मोहनलाल सोनी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष तिलोक चौधरी सहित सीएलजी सदस्य मौजूद थे।

गुरुवार, 8 नवंबर 2012

कलयुगी पिता को उम्रकैद

कलयुगी पिता को उम्रकैद

भोपाल। नाबालिग सौतेली बेटी के साथ करीब तीन साल तक ज्यादती करने वाले कलयुगी पिता सुनील जेवियर को अदालत ने उम्रकैद और 51 हजार रूपए जुर्माने की सजा सुनाई है। अपर सत्र न्यायधीश सईदा बानों रहमान ने बुधवार को यह फैसला सुनाया। अदालत ने जुर्माना राशि में से 45 हजार रूपए नाबालिग को देने के निर्देश दिए हैं। मामला पिपलानी थाना अंतर्गत छत्रसाल नगर का है। पुलिस ने 3 अप्रैल 2012 को नाबालिग की शिकायत पर सुनील के खिलाफ ज्यादती का मुकदमा दर्ज किया था। इसमें बताया गया था कि सुनील अगस्त 2009 से नाबालिग के साथ ज्यादती कर रहा है।

एनजीओ में काम करने वाली मां के घर से बाहर जाने के दौरान सुनील जान से मारने की धमकी देकर ज्यादती करता था। पति की मौत के बाद नाबालिग की मां वर्ष 2002 से सुनील के साथ रह रही थी। तीन अप्रैल 2012 को मां की मौजूदगी में ज्यादती का प्रयास करने पर नाबालिग ने मां के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

सीपीसी अधिवेशन में सैन्य आधुनिकीकरण पर जोर

सीपीसी अधिवेशन में सैन्य आधुनिकीकरण पर जोर
बीजिंग। चीन में नेतृत्व परिवर्तन की कवायदों के बीच कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) का 18वां राष्ट्रीय अधिवेशन गुरूवार को यहां "द ग्रेट हॉल ऑफ पीपुल" में शुरू हो गया। अधिवेशन में कम्युनिस्ट पार्टी के करीब 2,200 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं, जो पार्टी के आठ करोड़ 20 लाख सदस्यों में से चुने गए हैं।

सीपीसी के अधिवेशन का उद्घाटन राष्ट्रपति हू जिंताओ ने किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने पार्टी के सदस्यों तथा देशवासियों का आ±वान किया कि वे चीन की विशेषताओं के साथ समाजवाद के पथ पर आगे बढ़ें। साथ ही उन्होंने सेना को आधुनिक बनाने और भ्रष्टाचार से सख्ती से निपटने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने यह भी कहा कि उनका देश राजनीतिक संरचना में सुधार जारी रखेगा, लेकिन इसके लिए पश्चिमी व्यवस्था का अनुसरण नहीं किया जाएगा।

अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए जिंताओ ने कहा कि पिछले 90 साल से सीपीसी देश के सभी लोगों को लेकर आगे बढ़ रही है और इसके संघर्षो का ही परिणाम है कि पिछड़ा हुआ चीन आज समृद्ध एवं शक्तिशाली देश के रूप में सामने है तथा एक राष्ट्र के रूप में इसके नवीनीकरण की उज्जवल सम्भावनाएं हैं। भ्रष्टाचार के खात्मे पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से लड़ना तथा राजनीतिक शुचिता को बढ़ावा देना लोगों की मुख्य चिंता है। इसके प्रति कम्युनिस्ट पार्टी की स्पष्ट व दीर्घकालिक राजनीतिक प्रतिबद्धता होनी चाहिए। पार्टी को राजनीतिक जीवन में शुचिता को बढ़ावा देने की कोशिश करनी चाहिए तथा नैतिक पतन के खिलाफ चौकस रहना चाहिए।

सेना को आधुनिक बनाने की प्रतिबद्धता जताते हुए जिंताओ ने कहा कि वर्ष 2020 तक पूर्ण सैन्य सूचना प्रौद्योगिकी अनुप्रयोगों की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति की जाएगी। उन्होंने कहा कि चीन को नए वक्त के अनुसार अपनी सैन्य रणनीति बनाने की आवश्यकता है। समुद्री, अंतरिक्ष तथा साइबर सुरक्षा पर खास ध्यान देने की जरूरत है। राष्ट्रपति ने इस बात पर बल दिया कि चीन को राष्ट्रीय रक्षा नीति जारी रखनी चाहिए, जो रक्षात्मक प्रकृति की है।

चीन की राजनीतिक संरचना में सुधार के मुद्दे पर जिंताओ ने कहा कि इसे जारी रखा जाएगा, लेकिन इस संदर्भ में पश्चिमी राजनीतिक व्यवस्था का अनुसरण नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें राजनीतिक संरचना में सुधार के लिए सक्रिय व सावधानी से प्रयास करने की जरूरत है। साथ ही लोकतंत्र को व्यापक बनाने की आवश्यकता है, जिसमें अपार सम्भावनाएं हों और जो व्यवहार में प्रबल हों।

नक्सलियों से पंगा ले रहे हैं बिग बी!

नक्सलियों से पंगा ले रहे हैं बिग बी!

पटना। बिहार पुलिस नक्सलियों के प्रभाव को कम करने के लिए अमिताभ बच्चन का इस्तेमाल कर रही है। नक्सल प्रभावित कैमूर में बिहार पुलिस बिग बी की लोकप्रियता को भुनाकर युवाओं को नक्सली बनने से रोकने की मुहिम चला रही है।

पुलिस ने माओवाद प्रभावित अधोरा,भगवानपुर और रामपुर में पोस्टर लगाए हैं। इनमें बिग बी गरीब युवाओं को अधोरा 30 नाम के कार्यक्रम से जुड़ने की अपील कर रहे हैं। इस योजना का मकसद युवाओं को पुलिस और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स से जोड़ना है।

पोस्टरों में कुछ स्लोगन लिखे हुए हैं। मसलन मारने से अच्छा है बचाना। माओवादियों के हिंसा की राह पर चलने से अच्छा है पुलिस की वर्दी पहनना। आपने सपने देखे हम उन्हें पूरा करेंगे। दरअसल यह योजना कैमूर के पुलिस अधीक्षक उमाशंकर सुधांशु के दिमाग की उपज है। उन्होंने कहा कि युवाओं को पुलिस कार्यक्रमों से जोड़ने के लिए बिग बी की मास अपील का उपयोग किया गया है।

इन कार्यक्रमों का मकसद नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलवाद का प्रभाव कम करना है। नक्सल प्रभावित इलाकों में गरीब युवाओं को गुमराह किया जा रहा है। अमिताभ बच्चन के पोस्टरों को यूज करने का पुलिस का कंसेप्ट काफी अच्छा काम कर रहा है। अब तक 300 युवा पुलिस भर्ती के लिए ट्रेनिंग लेने को तैयार हो गए हैं। सुधांशु ने बताया कि बिग बी के पोस्टरों को इस्तेमाल करने का विचार उनके शो कौन बनेगा करोड़पति देखकर आया था।

इस शो में अमिताभ बच्चन कहते हैं कि ज्ञान ही आपको आपका हक दिलाता है। पोस्टरों में इस ध्येय वाक्य को अमिताभ के फोटो के साथ इस्तेमाल किया गया है। जिन युवाओं ने ट्रेनिंग के लिए एप्लाई किया था उनमें से 16 का सीआरपीएएफ में कांस्टेबल और अन्य फोर्सेज के लिए सलेक्शन हो चुका है। ये सभी गरीब परिवारों से हैं। पिछले साल 30 युवाओं का ट्रेनिंग के लिए सलेक्शन किया था।