शुक्रवार, 9 नवंबर 2012

सिरोही जिला प्रमुख समेत एक सीमेंट के अधिकारियों के विरूद्ध मामला दर्ज

जिला प्रमुख समेत एक सीमेंट के अधिकारियों के विरूद्ध मामला दर्ज
सिरोही । न्यायालय के आदेश पर पिण्डवाड़ा पुलिस ने जेके लक्ष्मी सीमेन्ट कम्पनी के कुछ अधिकारियों व सिरोही जिला प्रमुख के विरूद्ध एससीएसटी का मामला दर्ज किया है।

पिण्डवाड़ा थानाधिकारी किशनसिंह राणावत के अनुसार चंवरली निवासी नारायण परिहार ने रिपोर्ट में बताया कि वह जेके लक्ष्मी सीमेन्ट में कर्मचारी था। कम्पनी में अधिकारियों की ओर से अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों को मानसिक रूप से परेशान किया जाता है। इस पर उसने इसका विरोध किया तो इस साल की शुरूआत में द्वेषतापूर्ण तरीके से उसका स्थानांतरण ओडीशा में कर दिया गया। जहां कम्पनी का कोई संस्थान नहीं है।

उसके बाद से उसे धमकियां देकर मानसिक रूप से परेशान किया जाने लगा। इस पर उसने अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष को शिकायत की। उसने स्वयं की जान को खतरा बताते हुए मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाकर जिला प्रमुख चंदनसिंह देवड़ा, जेके लक्ष्मी सीमेन्ट कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गणपतसिंह राजावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वाणिज्यिक पी.एल. मेहता, सीनियर जनरल मैनेजर (पीएण्डए) दिनेश पंड्या, सुरक्षा अधिकारी अमित कुमार, टाइम ऑफिसर कांतिलाल दवे, एचआर बालागोपालन समेत लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज करवाया गया है।

इन्होंने बताया...
हां, जिला प्रमुख व जेके लक्ष्मी सीमेंट के कुछ अधिकारियों के विरूद्ध एससीएसटी के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
- सीताराम मीणा, पुलिस उपअधीक्षक, सिरोही

मैं अभी जयपुर में हूं। इस मामले की मुझे जानकारी नहीं है।
- चन्दनसिंह देवड़ा, जिला प्रमुख, सिरोही

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें