शुक्रवार, 9 नवंबर 2012

आबूरोड पहाड़ी पर मिला नर कंकाल

पहाड़ी पर मिला नर कंकाल

आबूरोड। समीपवर्ती ऋषिकेश मंदिर (उमरनी) के पीछे स्थित पहाड़ी पर पड़ा एक नर कंकाल पुलिस ने गुरूवार सुबह बरामद किया। कंकाल को वहां से लाकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी पहुंचा दिया है। पोस्टमार्टम होने के बाद इसका अंतिम संस्कार करवा दिया जाएगा।

पुलिस अभी इस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है कि मृतक की मौत हुई या फिर हत्या कर शव वहां डाल दिया गया। पुलिस उपअधीक्षक कैलाशसिंह सांदू ने मौके पर बताया कि कंकाल करीब पच्चीस-तीस वर्षीय युवक का होने का अनुमान हैं। साथ ही युवक की मौत करीब दो माह पूर्व होने का अनुमान है। चूंकि, सिर्फ हडि्डयों का ढांचा ही बचा होने के कारण शिनाख्त नहीं हो पाई है।

पुलिस ने मृतक की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश मंदिर में गत सोमवार रात को हुई मूर्तियों की चोरी के सिलसिले में पुलिसकर्मियों का दल तलाश में निकला हुआ था। पहाड़ी पर बदबू आने पर वहां देखा तो एक बड़ी शिला से सटकर हडि्डयों का ढांचा पड़ा मिला।

कंकाल की स्थिति को देखते हुए प्रथम दृष्टया अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की मौत के बाद जंगली जानवरों ने उसे नोंच लिया होगा। सदर पुलिस को सूचना देने पर पुलिस दल ने वहां से कंकाल को एक बोरे में डालकर पहाड़ी से नीचे उतारा तथा मोर्चरी पहुंचाया।

लापता युवक होने की आशंका
डीएसपी सांदू ने बताया कि कंकाल मिलने के स्थान के पास से पुलिस को पेंट, शर्ट, जूते व हाथ घड़ी मिली है। उन्होंने बताया कि लुनियापुरा क्षेत्र से दो महीने पहले एक गोपाल बैरवा नामक युवक के लापता होने का मामला दर्ज है।
पुलिस लापता युवक की बॉडी होने की आशंका जता रही है। लापता युवक के पिता गांधीधाम में रहते हैं। पुलिस ने उन्हें सूचित कर दिया है। डीएसपी सांदू ने बताया कि इस मामले में संदेहास्प्रद कुछ लोगों को चिह्नित कर लिया गया है। शिनाख्तगी के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें