शुक्रवार, 9 नवंबर 2012

सर्वे में 4.25 करोड़ की अघोषित आय उजागर

सर्वे में 4.25 करोड़ की अघोषित आय उजागर

जोधपुर। आयकर विभाग की ओर से ज्वैलर्स, पटाखा व जीरा व्यवसाय की चार फर्मो पर की गई सर्वे कार्रवाई गुरूवार को पूरी हुई। सर्वे में चारों फर्मो पर सवा चार करोड़ की अघोषित आय उजागर हुई। चारों व्यवसायियों ने अघोषित आय पर देय कर की 1.30 करोड़ राशि के चेक आयकर विभाग के दल को समर्पित किए।

आयकर आयुक्त द्वितीय आर. के. चौबे ने बताया कि विभागीय दलों की शहर में विभिन्न स्थानों पर ज्वैलर्स की दो, पटाखा की एक तथा मण्डोर कृषि उपजमण्डी स्थित जीरा व्यवसाय की एक फर्म पर सर्वे की कार्रवाई दूसरे दिन पूरी हुई। कार्रवाई में ज्वैलर्स की एक फर्म पर 2.25 करोड़, ज्वैलर्स की दूसरी फर्म पर 1.20 करोड़, जीरा व्यवसायी पर 55 लाख तथा पटाखा व्यवसायी पर 20 लाख की अघोषित आय उजागर हुई।

संयुक्त आयकर आयुक्त एन.ए. जोशी के नेतृत्व में बुधवार शाम शुरू हुई सर्वे कार्रवाई के दौरान एक ज्वैलर्स फर्म ने 70 लाख, दूसरी ज्वलैर्स फर्म ने 38 लाख, जीरा व्यवसायी ने 16 लाख तथा पटाखा व्यवसायी ने छह लाख की राशि अघोषित आय पर देय कर के रूप में समर्पित की। दो दिन चली कार्रवाई में आयकर अधिकारी श्ौलेन्द्र भण्डारी, सुभाष खर्रा सहित करीब 25 अधिकारी शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें