शुक्रवार, 9 नवंबर 2012

चौहटन क्षेत्र में पुलिस बढ़ाएगी रात्रि गश्त




चौहटन क्षेत्र में पुलिस बढ़ाएगी रात्रि गश्त



चौहटन. सीएलजी सदस्यों की बैठक लेते पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ। 
चौहटन क्षेत्र में बढ़ती चोरियों तथा सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर आमजन में जागरूकता लाने के लिए गुरूवार को एसपी राहुल बारहठ ने थाना में सीएलजी सदस्यों की बैठक ली। बैठक में क्षेत्र की बिगड़ी यातायात व्यवस्था, दिनों दिन बढ़ रही चोरी की वारदातों व कानून व्यवस्था की स्थिति पर सदस्यों से विचार विमर्श किया गया। बैठक में एसपी बारहठ ने कहा कि आमजन को पुलिस प्रशासन का सहयोग देना चाहिए ताकि किसी भी वारदात का खुलासा जल्दी हो सके। उन्होंने थानों में दर्ज होने वाले मामलों को लोक अदालत तथा आपसी समझाइश से समाधान करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि चोरी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए घर तथा प्रतिष्ठानों की हिफाजत पर ध्यान देने को कहा। बैठक में स्वरूप सिंह राठौड़ ने कहा कि कस्बे में भारी वाहन तथा बिगड़ी यातायात व्यवस्था से आमजन परेशान है। इस पर एसपी ने थानाधिकारी को भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक तथा अन्य छोटे वाहनों के लिए पार्किंग स्थल निर्धारित कर चालान काटने के निर्देश दिए । इसी तरह बाबूलाल धारीवाल ने बढ़ती चोरियों का मुद्दा उठाया। बैठक में एसपी ने भरोसा दिलाया कि थाना में स्टाफ बढ़ाने के साथ ही रात में गश्त भी बढ़ाई जाएगी। दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए एसपी ने कहा कि रात दस बजे के बाद आतिशबाजी न करें। उन्होंने दीपावली से तीन दिन पहले अस्पताल में चौबीस घंटे डॉक्टर की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

विरात्रा ट्रस्ट अध्यक्ष भैरसिंह सोढ़ा ने विरात्रा धाम क्षेत्र में शराबियों की समस्या के बारे में बताया। पूर्व उप सरपंच हिंदू सिंह राठौड़ ने थाना में स्टाफ बढ़ाने की मांग रखी। थानाधिकारी राजेंद्र चौधरी ने पेट्रोल पंपों पर सीसीटीवी पर कैमरे लगवाने का सुझाव दिया। बैठक में महंत जगदीशपुरी, बीजराड़ थानाधिकारी मूलाराम चौधरी, सरपंच मोहनलाल सोनी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष तिलोक चौधरी सहित सीएलजी सदस्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें