61 साल की उम्र में बनी जुड़वां बच्चों की मां
रियो डी जनेरियो। ब्राजील में 20 साल से मां बनने का इंतजार कर रही एक 61 वर्षीया महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। यह जानकारी उसके चिकित्सक ने गुरूवार को दी। महिला के गर्भधारण के लिए कृत्रिम पद्धति का सहारा लिया गया।
एंटोनिया लेटिसिया रोवैटी आस्ती ने सोमवार को बच्चों को जन्म देने के बाद चिकित्सक ऑरलैंडो डी कास्त्रो नेटो के प्रति अपना आभार जताया। आस्ती ने 2002 में भी कृत्रिम पद्धति द्वारा गर्भधारण करने की कोशिश की थी लेकिन यह कोशिश नाकाम रही। उसने इसके बाद बच्चा गोद लेने पर विचार किया लेकिन उनकी उम्र को देखते हुए उन्हें बच्चा गोद नहीं दिया गया।
शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2012
सरकार की नीतियों पर विश्वास नहीं - पीड़ित किसान
सरकार की नीतियों पर विश्वास नहीं - पीड़ित किसान
सरकार और प्रशासन ने चार दिनों से नहीं ली धरनार्थियों की सुध, ग्रामीणों में आक्रोश
बाड़मेरपिछले चार दिनों से बिना किसी सरकार विरोधी नारेबाजी और प्रदर्शन के कलेक्ट्रेट के सामने अहिंसावादी तरीके से आन्दोलन करने वाले भूमि अवाप्ति से प्रभावित किसानो को सरकार से शिकायत हैं कि पिछले चार दिनों से किसी भी स्तर पर सरकार ने अहिंसक आन्दोलन करने वालो की सुध क्यों नहीं ली हैं ? इस आन्दोलन के तहत ‘‘शिवकर लिग्नाइट परियोजना’’ के विरोध में किसानों का धरना चौथे दिन भी जारी रहा। इस धरने पर भारी संख्या में उपस्थित किसानों ने एक स्वर में सरकार से उनकी भूमि को परियोजना से मुक्त करने की मांग की। बीते मंगलवार को ‘शिवकर परियोजना’ से प्रभावित किसानों और बाड़मेर में भूमि अवाप्ति से पीडि़त अन्य किसानों व आमजन ने मौन रैली निकाल कर बाड़मेर कलेक्टर को अपारदर्शी आवाप्ति की कार्यवाहियों और होने वाली जन सुनवाई को निरस्त करने की मांग की थी। प्रशासन ने आश्वासन के बावजूद जन सुनवाई निरस्त करने की कोई कार्यवाही नहीं की। जिसके विरोध में पीडि़त किसानों ने काली पट्टियां बांध कर, लिखित आपत्तियां दर्ज करवाने का सिलसला आज भी जारी रखा। आन्दोलन के मीडि़या प्रवक्ता स्वरुप सिंह आगोर ने बताया कि ‘पीडि़त किसानो द्वारा पूर्व में धारा 4 ‘‘भूमि अवाप्ति अधिनियम’’ की अधिसूचना के बाद दर्ज की गई आपत्तियों का लिखित जवाब किसानो को दिया’।
धरने पर उपस्थित लीगल मित्र के सचिव रितेश शर्मा ने बताया कि ‘कंपनी ‘‘आर.एस.एम.एम.एल’’, किसानों द्वारा दर्ज करायी गई आपत्तियों का माकूल जवाब देने में असमर्थ रही है। कंपनी ने बाड़मेर क्षेत्र से लीज क्षेत्र 10 किलोमीटर दूर होना बताया है जबकि वास्तविकता में सम्पूर्ण अवाप्ति का इलाका हवाई दूरी में 5 किलोमीटर और सड़क से 8 किलोमीटर के अन्दर है।’ उन्होंने कहा ‘कंपनी ने अब तक पर्यावरण प्रभाव का आकलन तक नहीं करवाया है और हजारों लोगों को बेघर करने पर आमादा है।’ इस सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता की ‘शिवकर लिग्नाइट परियोजना’ को उक्त परियोजना के लिए पर्यावरण की अनुमति ही न मिले। ऐसी स्थिति से बचने के लिए ही सरकार ने धारा चार की अधिसूचना में भूमि अवाप्ति के प्रयोजन को जनता से छिपाया है। पीडि़त किसान विक्रम सिंह शिवकर ने बताया ‘कंपनी ने अपने जवाब में लिखा है कि उसे उक्त जमीन की एक साथ आवश्यकता नहीं है और खनन कार्य भूमि के छोटे टुकड़ो पर किया जायेगा। ऐसी स्थिति में सम्पूर्ण भूमि को एक साथ अधिग्रहित किये जाने का क्या औचित्य है?’
मशहूर पत्रकार और पर्यावरणविद ब्रज खण्डे़लवाल ने मौके पर पहुँच कर लोगों को कोयले के खनन से होने वाले पर्यावरणीय प्रभाव और इंसानों एवं जानवरों पर होने वाले प्रभाव की जानकारी दी। ‘‘आर.एस.एम.एम.एल’’ ने भी किसानों की आपतियों के जवाब में माना है कि खनन से जहरीली गैसें पैदा होती है।
कांग्रेस के मनोनीत पार्षद पप सिंह, सुरेश जैन, मिश्रिमल व् भैरों सिंह फुलवरिया ने परियोजना का विरोध करते हुए सरकार से उक्त परियोजना को रद्द करने की मांग की और नगर परिषद चेयरमैन से बाड़मेर शहर में इतने नजदीक होने वाले खनन कार्य से होने वाले प्रभाव की जांच करने के लिए कमिटी गठित किए जाने की मांग की है।
धरने को शहर का समर्थन प्राप्त
कलेक्ट्रेट के सामने चल रहे इस अनोखे धरने को बाड़मेर शहर का पूरा समर्थन प्राप्त है। विक्रम सिंह तारातरा समेत बाड़मेर निवासी हठे सिंह, रतन सिंह, सांग सिंह लुनु, मुकेश सोनी, ईश्वर लाल सोनी, दीप सिंह, सवाई राम मेघवाल, अयूब खान, लाल सिंह कुरला और धरने पर उपस्थित अन्य शहर के लोगो ने एक आवाज में ‘शिवकर लिग्नाइट परियोजना’ के शहर एवं बाड़मेर के पर्यावरण पर बुरे प्रभाव को देखते हुए धरने पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की प्रार्थना की है।
सरकार और प्रशासन ने चार दिनों से नहीं ली धरनार्थियों की सुध, ग्रामीणों में आक्रोश
बाड़मेरपिछले चार दिनों से बिना किसी सरकार विरोधी नारेबाजी और प्रदर्शन के कलेक्ट्रेट के सामने अहिंसावादी तरीके से आन्दोलन करने वाले भूमि अवाप्ति से प्रभावित किसानो को सरकार से शिकायत हैं कि पिछले चार दिनों से किसी भी स्तर पर सरकार ने अहिंसक आन्दोलन करने वालो की सुध क्यों नहीं ली हैं ? इस आन्दोलन के तहत ‘‘शिवकर लिग्नाइट परियोजना’’ के विरोध में किसानों का धरना चौथे दिन भी जारी रहा। इस धरने पर भारी संख्या में उपस्थित किसानों ने एक स्वर में सरकार से उनकी भूमि को परियोजना से मुक्त करने की मांग की। बीते मंगलवार को ‘शिवकर परियोजना’ से प्रभावित किसानों और बाड़मेर में भूमि अवाप्ति से पीडि़त अन्य किसानों व आमजन ने मौन रैली निकाल कर बाड़मेर कलेक्टर को अपारदर्शी आवाप्ति की कार्यवाहियों और होने वाली जन सुनवाई को निरस्त करने की मांग की थी। प्रशासन ने आश्वासन के बावजूद जन सुनवाई निरस्त करने की कोई कार्यवाही नहीं की। जिसके विरोध में पीडि़त किसानों ने काली पट्टियां बांध कर, लिखित आपत्तियां दर्ज करवाने का सिलसला आज भी जारी रखा। आन्दोलन के मीडि़या प्रवक्ता स्वरुप सिंह आगोर ने बताया कि ‘पीडि़त किसानो द्वारा पूर्व में धारा 4 ‘‘भूमि अवाप्ति अधिनियम’’ की अधिसूचना के बाद दर्ज की गई आपत्तियों का लिखित जवाब किसानो को दिया’।
धरने पर उपस्थित लीगल मित्र के सचिव रितेश शर्मा ने बताया कि ‘कंपनी ‘‘आर.एस.एम.एम.एल’’, किसानों द्वारा दर्ज करायी गई आपत्तियों का माकूल जवाब देने में असमर्थ रही है। कंपनी ने बाड़मेर क्षेत्र से लीज क्षेत्र 10 किलोमीटर दूर होना बताया है जबकि वास्तविकता में सम्पूर्ण अवाप्ति का इलाका हवाई दूरी में 5 किलोमीटर और सड़क से 8 किलोमीटर के अन्दर है।’ उन्होंने कहा ‘कंपनी ने अब तक पर्यावरण प्रभाव का आकलन तक नहीं करवाया है और हजारों लोगों को बेघर करने पर आमादा है।’ इस सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता की ‘शिवकर लिग्नाइट परियोजना’ को उक्त परियोजना के लिए पर्यावरण की अनुमति ही न मिले। ऐसी स्थिति से बचने के लिए ही सरकार ने धारा चार की अधिसूचना में भूमि अवाप्ति के प्रयोजन को जनता से छिपाया है। पीडि़त किसान विक्रम सिंह शिवकर ने बताया ‘कंपनी ने अपने जवाब में लिखा है कि उसे उक्त जमीन की एक साथ आवश्यकता नहीं है और खनन कार्य भूमि के छोटे टुकड़ो पर किया जायेगा। ऐसी स्थिति में सम्पूर्ण भूमि को एक साथ अधिग्रहित किये जाने का क्या औचित्य है?’
मशहूर पत्रकार और पर्यावरणविद ब्रज खण्डे़लवाल ने मौके पर पहुँच कर लोगों को कोयले के खनन से होने वाले पर्यावरणीय प्रभाव और इंसानों एवं जानवरों पर होने वाले प्रभाव की जानकारी दी। ‘‘आर.एस.एम.एम.एल’’ ने भी किसानों की आपतियों के जवाब में माना है कि खनन से जहरीली गैसें पैदा होती है।
कांग्रेस के मनोनीत पार्षद पप सिंह, सुरेश जैन, मिश्रिमल व् भैरों सिंह फुलवरिया ने परियोजना का विरोध करते हुए सरकार से उक्त परियोजना को रद्द करने की मांग की और नगर परिषद चेयरमैन से बाड़मेर शहर में इतने नजदीक होने वाले खनन कार्य से होने वाले प्रभाव की जांच करने के लिए कमिटी गठित किए जाने की मांग की है।
धरने को शहर का समर्थन प्राप्त
कलेक्ट्रेट के सामने चल रहे इस अनोखे धरने को बाड़मेर शहर का पूरा समर्थन प्राप्त है। विक्रम सिंह तारातरा समेत बाड़मेर निवासी हठे सिंह, रतन सिंह, सांग सिंह लुनु, मुकेश सोनी, ईश्वर लाल सोनी, दीप सिंह, सवाई राम मेघवाल, अयूब खान, लाल सिंह कुरला और धरने पर उपस्थित अन्य शहर के लोगो ने एक आवाज में ‘शिवकर लिग्नाइट परियोजना’ के शहर एवं बाड़मेर के पर्यावरण पर बुरे प्रभाव को देखते हुए धरने पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की प्रार्थना की है।
राजकीय अस्पताल में परिचायक के साथ परिजनों ने की मारपीट
राजकीय अस्पताल में परिचायक के साथ परिजनों ने की मारपीट
राजकीय अस्पताल में हंगामा बरपाया परिजनों ने
बाड़मेर राजकीय अस्पताल में प्रसव के लिए गई एक महिला के साथ आये परिजनों ने लेबर रूम में जाने जिद को लेकर अस्पताल के कर्म्चारित्यो से भीड़ गए और उनके साथ जबरदस्त मारपीट की .अस्पताल प्रबंधन ने इन परिजनों के खिलाफ पुलिस थाणे में मामला दर्ज कराया हें ,सूत्रानुसार राजकीय अस्पताल में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमीन खान के रिश्तेदार महिला को प्रसव पीड़ा के दौरान राजकीय अस्पताल में आज दोपहर को लाया गया ,महिला के साथ आये परिजनों ने अस्पताल परिसर में ड्यूटी पर तेनात परिचायक तगाराम से परिजनों को लेबार में प्रवेश देने के लिए कहा तो तगाराम ने लेबर रूम में तीन महिलाओ के प्रसव चास्लने की जानकारी देते हुए उन्हें बाहर ही रुकने का कहा जिससे परिजन भाद्फक गए तथा अस्पताल के कार्मिको के साथ मारपीट करने लगे ,लोगो तत्र्हा अस्पताल प्रबंधन के लोग्फो ने बीच बचाव करने का प्रयास किया मगर परिजनों ने हंगामा करते हुए अस्पताल के कार्मिको को पीटना शुरू कर दिया ,इसी बीच कार्यवाहत प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एल आर परमार मौके पर पहुंचे तथा स्थानित कोतवाली पुलिस को सूचित किया ,थोड़ी देर में पुलिस मौके पर पहुँची तथा मामला शांत करने का प्रयास किया ,मगर परिजन अपने आप को मंत्री अमीन खान के रिश्तेदार बता कर बार बार उलझा रहे थे ,इसी बीच कांग्रेस के जिला अध्यक्ष फ़तेह खान भी अस्पताल आ गए तथा दोनों पक्षों को शांत किया ,अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों के खिलाफ कोतवाली में राजकीय कार्य में बाधा तथा मारपीट की रिपोर्ट दी समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं किया गया था ,दोनों पक्षों के बीच समझौता वार्ता चल रही हें ,इसी बीच राजकीय अस्पताल के कार्मिको ने अपना काम छोड़ बाहर आ गए थे ,
राजकीय अस्पताल में हंगामा बरपाया परिजनों ने
बाड़मेर राजकीय अस्पताल में प्रसव के लिए गई एक महिला के साथ आये परिजनों ने लेबर रूम में जाने जिद को लेकर अस्पताल के कर्म्चारित्यो से भीड़ गए और उनके साथ जबरदस्त मारपीट की .अस्पताल प्रबंधन ने इन परिजनों के खिलाफ पुलिस थाणे में मामला दर्ज कराया हें ,सूत्रानुसार राजकीय अस्पताल में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमीन खान के रिश्तेदार महिला को प्रसव पीड़ा के दौरान राजकीय अस्पताल में आज दोपहर को लाया गया ,महिला के साथ आये परिजनों ने अस्पताल परिसर में ड्यूटी पर तेनात परिचायक तगाराम से परिजनों को लेबार में प्रवेश देने के लिए कहा तो तगाराम ने लेबर रूम में तीन महिलाओ के प्रसव चास्लने की जानकारी देते हुए उन्हें बाहर ही रुकने का कहा जिससे परिजन भाद्फक गए तथा अस्पताल के कार्मिको के साथ मारपीट करने लगे ,लोगो तत्र्हा अस्पताल प्रबंधन के लोग्फो ने बीच बचाव करने का प्रयास किया मगर परिजनों ने हंगामा करते हुए अस्पताल के कार्मिको को पीटना शुरू कर दिया ,इसी बीच कार्यवाहत प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एल आर परमार मौके पर पहुंचे तथा स्थानित कोतवाली पुलिस को सूचित किया ,थोड़ी देर में पुलिस मौके पर पहुँची तथा मामला शांत करने का प्रयास किया ,मगर परिजन अपने आप को मंत्री अमीन खान के रिश्तेदार बता कर बार बार उलझा रहे थे ,इसी बीच कांग्रेस के जिला अध्यक्ष फ़तेह खान भी अस्पताल आ गए तथा दोनों पक्षों को शांत किया ,अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों के खिलाफ कोतवाली में राजकीय कार्य में बाधा तथा मारपीट की रिपोर्ट दी समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं किया गया था ,दोनों पक्षों के बीच समझौता वार्ता चल रही हें ,इसी बीच राजकीय अस्पताल के कार्मिको ने अपना काम छोड़ बाहर आ गए थे ,
वाहनों पर राजस्थानी कोटेसन (ओखाणे )लिखाने के लिए चलेगा अभियान
वाहनों पर राजस्थानी कोटेसन (ओखाणे )लिखाने के लिए चलेगा अभियान
बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर जिले में अपनी कमेटियो के माध्यम से स्थानीय वाहनों पर राजस्थानी भाषा में ओखाने लिखने का अभियान चलाएगा ,इस आशय की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई बैठक में समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंद्रा प्रकाश पुरोहित ने बताया की बाड़मेर जिले में हज़ारो की तादाद में वाहन हें ,इन वाहनों के पीछे अंग्रेजी या हिंदी में कोतेसन लिखे हुए हें ,राजस्थानी भाषा के अभियान को आम जन तक पहुंचाने के लिए जल्द बाड़मेर सहित बालोतरा ,धोरीमन्ना ,शिव ,चौहटन ,में प्रथम चरम में वाहनों पर राजास्थानी भाषा के ओखाने ,,मुहावरे ,लोकोक्तिया लिखाने के लिए अभियान चलाया जाएगा ,समिति के संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए संसद का शीतकालीन सत्र काफी महत्वपूर्ण होने की संभावना को देखते हुए राजस्थानी भाषा के अभियान को और गति देने के प्रयास किये जायेंगे ,राजस्थाब्नी भाषा को आम जन तक पहुँचार केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जाएगा ,इसी कड़ी में जिले के सभी वाहनों पर राजस्थानी भाषा में स्लोगन ,मुहावरे ,लोकोक्तिया ,ओखाने लिखाये जायेंगे ,.समिति के सह संयोजन नरेश देव सारण ने बताया की इस अभियान को आरम्भ करने से पहले बाड़मेर की समस्त ट्रक यूनियनों ,टैक्सी यूनियनों के साथ मीटिंग की जायेगी उनका पूरा सहयोग लिया जाएगा ,बैठक में जिला पाटवी रिड़मल सिंह दांता ,रमेश गौड़ ,छात्र संघ अध्यक्ष और मोटियार परिषद् के अध्यक्ष रघुवीर सिंह ,तामलोर ,दुर्जन सिंह गुडीसर ,अशोक सारला ,राजेन्द्र सिंह कंवरली ,भीखदान चारण ,कल्याण सिंह दाखा ,भोम सिंह बलाई , ,नगर अध्यक्ष रमेश सिंह इन्दा ,तेजाराम हुड्डा ,आवड सिंह सोढ़ा ,विजय सिंह खारा ,सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे ,
बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर जिले में अपनी कमेटियो के माध्यम से स्थानीय वाहनों पर राजस्थानी भाषा में ओखाने लिखने का अभियान चलाएगा ,इस आशय की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई बैठक में समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंद्रा प्रकाश पुरोहित ने बताया की बाड़मेर जिले में हज़ारो की तादाद में वाहन हें ,इन वाहनों के पीछे अंग्रेजी या हिंदी में कोतेसन लिखे हुए हें ,राजस्थानी भाषा के अभियान को आम जन तक पहुंचाने के लिए जल्द बाड़मेर सहित बालोतरा ,धोरीमन्ना ,शिव ,चौहटन ,में प्रथम चरम में वाहनों पर राजास्थानी भाषा के ओखाने ,,मुहावरे ,लोकोक्तिया लिखाने के लिए अभियान चलाया जाएगा ,समिति के संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए संसद का शीतकालीन सत्र काफी महत्वपूर्ण होने की संभावना को देखते हुए राजस्थानी भाषा के अभियान को और गति देने के प्रयास किये जायेंगे ,राजस्थाब्नी भाषा को आम जन तक पहुँचार केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जाएगा ,इसी कड़ी में जिले के सभी वाहनों पर राजस्थानी भाषा में स्लोगन ,मुहावरे ,लोकोक्तिया ,ओखाने लिखाये जायेंगे ,.समिति के सह संयोजन नरेश देव सारण ने बताया की इस अभियान को आरम्भ करने से पहले बाड़मेर की समस्त ट्रक यूनियनों ,टैक्सी यूनियनों के साथ मीटिंग की जायेगी उनका पूरा सहयोग लिया जाएगा ,बैठक में जिला पाटवी रिड़मल सिंह दांता ,रमेश गौड़ ,छात्र संघ अध्यक्ष और मोटियार परिषद् के अध्यक्ष रघुवीर सिंह ,तामलोर ,दुर्जन सिंह गुडीसर ,अशोक सारला ,राजेन्द्र सिंह कंवरली ,भीखदान चारण ,कल्याण सिंह दाखा ,भोम सिंह बलाई , ,नगर अध्यक्ष रमेश सिंह इन्दा ,तेजाराम हुड्डा ,आवड सिंह सोढ़ा ,विजय सिंह खारा ,सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे ,
जेसी बोस कांड: दोषियों को 10 साल की सजा
जेसी बोस कांड: दोषियों को 10 साल की सजा
जयपुर। राजस्थान के बहुचर्चित जेसी बोस होस्टल गैंग रेप मामले में कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है। जिला एवं सत्र न्यायालय क्रम-एक जयपुर महानगर (फास्ट-ट्रेक) ने 8 आरोपियों को सामूहिक बलात्कार के मामले में दोषी करार देते हुए 10 साल की सजा सुनाई है।
भारत भूषण मामले में आरोपी बरी
हालांकि भारत भूषण बनाम सरकार मामले में आरोपियों को बरी कर दिया है। पीडिता ने आरोप लगाया था कि उसका सात साल से यौन शोषण हो रहा था। इस मामले में साक्ष्य नहीं मिलने के कारण आरोपियों को बरी कर दिया गया।
15 साल का इंतजार हुआ खत्म
इस फैसले के लिए पीडिता को 15 साल से अधिक समय का इंतजार करना पड़ा है। 5 सितंबर,1997 को राजस्थान यूनिवर्सिटी के जेसी बोस होस्टल के करीब आधा दर्जन छात्रों ने 25 वर्षीय युवती से गैंग रेप किया था।
यह हुआ था 15 साल पहले
राजस्थान यूनिवर्सिटी के सामने गोपालपुरा मोड़ के नजदीक एक युवती बस का इंतजार कर रही थी। तभी यूनिवर्सिटी के जेसी बोस हॉस्टल का एक लड़का संदीप दहिया मोटरसाइकिल से वहां पहुंचता है और युवती को बहलाकर हॉस्टल ले जाता है। वहां कमरे में संदीप युवती से रेप करता है और फिर उसके अन्य 5 साथी भी दुष्कर्म करते हैं।
धमकी देकर भगाया
गैंग रेप के बाद पीडिता को जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया जाता है। पीडिता जख्मी हालत में गांधी नगर पुलिस स्टेशन पहुंचती है और संदीप दहिया सहित अन्य छात्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाती है।
गैंग रेप से पहले भी यौन शोषण
गांधी नगर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में पीडिता ने गैंग रेप से पहले भी यौन शोषण की बात कही। पीडिता के अनुसार हॉस्टल में ले जाने वाले आरोपी संदीप और उसकी साथी गैंग रेप से पहले भी उसके साथ ज्यादती करते रहे हैं। पुलिस को दिए बयानों में युवती ने आरोप लगाया था कि आरोपी सात साल से उससे ज्यादती कर रहे थे।
जयपुर। राजस्थान के बहुचर्चित जेसी बोस होस्टल गैंग रेप मामले में कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है। जिला एवं सत्र न्यायालय क्रम-एक जयपुर महानगर (फास्ट-ट्रेक) ने 8 आरोपियों को सामूहिक बलात्कार के मामले में दोषी करार देते हुए 10 साल की सजा सुनाई है।
भारत भूषण मामले में आरोपी बरी
हालांकि भारत भूषण बनाम सरकार मामले में आरोपियों को बरी कर दिया है। पीडिता ने आरोप लगाया था कि उसका सात साल से यौन शोषण हो रहा था। इस मामले में साक्ष्य नहीं मिलने के कारण आरोपियों को बरी कर दिया गया।
15 साल का इंतजार हुआ खत्म
इस फैसले के लिए पीडिता को 15 साल से अधिक समय का इंतजार करना पड़ा है। 5 सितंबर,1997 को राजस्थान यूनिवर्सिटी के जेसी बोस होस्टल के करीब आधा दर्जन छात्रों ने 25 वर्षीय युवती से गैंग रेप किया था।
यह हुआ था 15 साल पहले
राजस्थान यूनिवर्सिटी के सामने गोपालपुरा मोड़ के नजदीक एक युवती बस का इंतजार कर रही थी। तभी यूनिवर्सिटी के जेसी बोस हॉस्टल का एक लड़का संदीप दहिया मोटरसाइकिल से वहां पहुंचता है और युवती को बहलाकर हॉस्टल ले जाता है। वहां कमरे में संदीप युवती से रेप करता है और फिर उसके अन्य 5 साथी भी दुष्कर्म करते हैं।
धमकी देकर भगाया
गैंग रेप के बाद पीडिता को जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया जाता है। पीडिता जख्मी हालत में गांधी नगर पुलिस स्टेशन पहुंचती है और संदीप दहिया सहित अन्य छात्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाती है।
गैंग रेप से पहले भी यौन शोषण
गांधी नगर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में पीडिता ने गैंग रेप से पहले भी यौन शोषण की बात कही। पीडिता के अनुसार हॉस्टल में ले जाने वाले आरोपी संदीप और उसकी साथी गैंग रेप से पहले भी उसके साथ ज्यादती करते रहे हैं। पुलिस को दिए बयानों में युवती ने आरोप लगाया था कि आरोपी सात साल से उससे ज्यादती कर रहे थे।
बाड़मेर चोरी ,मारपीट ,लज्जा भंग के कई मामले दर्ज
अवैध शराब सहित एक गिरफ्तार
बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री वभूतसिंह स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी पुलिस थाना पचपदरा द्वारा मुखबीर की सूचना पर मुलजिम गुमनाराम पुत्र लिखमाराम भील निवासी सूरज बेरा के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 48 पव्वे अंगें्रजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
बाड़मेर चोरी ,मारपीट ,लज्जा भंग के कई मामले दर्ज
बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री वभूतसिंह स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी पुलिस थाना पचपदरा द्वारा मुखबीर की सूचना पर मुलजिम गुमनाराम पुत्र लिखमाराम भील निवासी सूरज बेरा के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 48 पव्वे अंगें्रजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
बाड़मेर चोरी ,मारपीट ,लज्जा भंग के कई मामले दर्ज
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में चोरी ,मारपीट ,लज्जा भंग के कई मामले दर्ज किये जाकर पुलिस द्वारा अनुसन्धान आरम्भ किया गया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया कि जुम्माखान उर्फ भुट्टाखान पुत्र शनेचरखान मुसलमान नि. बाड़ासर ने मुलजिम सुमारखान पुत्र अदरीमखान मुसलमान नि. बाड़ासर वगेरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस के रहवासी झूपे में आग लगाकर जला देना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना गड़रारोड़ पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इधर
डूंगराराम पुत्र पूनमाराम जाट नि. भूरटीया ने मुलजिमा खेतू उर्फ चूंकी पत्नि बालाराम जाट नि. भूरटीया के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के खेत में मवेशी डालकर फसल नष्ट करना व मना करने पर मुस्तगीस की माता के साथ मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना नागाणा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।वही चम्पाराम पुत्र घमण्डाराम मेगवाल नि. बाबा रामदेव नगर आगोर ने मुलजिम देवाराम पुत्र मूलाराम मेगवाल नि. सियाणी वगेरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर बाबा रामदेव नगर का बोर्ड तोड़कर मुस्तगीस के साथ मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह दलपतसिंह पुत्र सवाईसिंह चारण नि. इन्द्रानगर बाड़मेर ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिमान द्वारा विधालय में से 3 कम्प्यूटर चोरी कर ले जाना वगेरा पर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। उधर खिपसर निवासी ने मुलजिम बाबुलाल पुत्र खियाराम प्रजापत नि. खिपसर के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा रात्रि के समय मुस्तगीस के घर मे प्रवेश कर मुस्तगीस कि पत्नि के साथ छेड़छाड कर लज्जा भंग करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। --
डूंगराराम पुत्र पूनमाराम जाट नि. भूरटीया ने मुलजिमा खेतू उर्फ चूंकी पत्नि बालाराम जाट नि. भूरटीया के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के खेत में मवेशी डालकर फसल नष्ट करना व मना करने पर मुस्तगीस की माता के साथ मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना नागाणा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।वही चम्पाराम पुत्र घमण्डाराम मेगवाल नि. बाबा रामदेव नगर आगोर ने मुलजिम देवाराम पुत्र मूलाराम मेगवाल नि. सियाणी वगेरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर बाबा रामदेव नगर का बोर्ड तोड़कर मुस्तगीस के साथ मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह दलपतसिंह पुत्र सवाईसिंह चारण नि. इन्द्रानगर बाड़मेर ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिमान द्वारा विधालय में से 3 कम्प्यूटर चोरी कर ले जाना वगेरा पर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। उधर खिपसर निवासी ने मुलजिम बाबुलाल पुत्र खियाराम प्रजापत नि. खिपसर के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा रात्रि के समय मुस्तगीस के घर मे प्रवेश कर मुस्तगीस कि पत्नि के साथ छेड़छाड कर लज्जा भंग करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। --
मां का रेप करने वाले युवक को उम्र कैद
नई दिल्ली।। दिल्ली की एक कोर्ट ने मां से रेप करने वाले युवक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने कहा कि युवक ने इस 'घिनौने' काम से इंसान और जानवरों के बीच के अंतर को खत्म करने की कोशिश की है।
कोर्ट ने सजा सुनाते हुए कहा कि दोषी ठहराए गए नंद किशोर पर इससे पहले पिता की हत्या के आरोप में मुकदमा चला था। लेकिन कोर्ट ने उसे बरी कर दिया था और वह जेल से छूट गया था। इस साल की शुरुआत में जेल से बाहर आने के बाद उसने अपनी मां से बलात्कार किया।
कोर्ट ने कहा कि दोषी किसी भी तरह की दया के काबिल नहीं है और उसके खिलाफ यदि कोई उदारता दिखायी गई तो इसका गलत अर्थ निकाला जाएगा क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि यौन अपराधों के मामलों में उदारता ना केवल अवांछनीय है बल्कि यह जनहित के भी खिलाफ है।कोर्ट ने नंद किशोर पर 20 हजार रुपये जुर्माना भी किया है। कोर्ट ने कहा है जुर्माना की रकम वसूल करके पीड़िता को दी जाए। गौरतलब है कि 3 मई 2012 को किशोर जबरन घर में घुसा और अपनी मां के साथ रेप किया।
कोर्ट ने सजा सुनाते हुए कहा कि दोषी ठहराए गए नंद किशोर पर इससे पहले पिता की हत्या के आरोप में मुकदमा चला था। लेकिन कोर्ट ने उसे बरी कर दिया था और वह जेल से छूट गया था। इस साल की शुरुआत में जेल से बाहर आने के बाद उसने अपनी मां से बलात्कार किया।
कोर्ट ने कहा कि दोषी किसी भी तरह की दया के काबिल नहीं है और उसके खिलाफ यदि कोई उदारता दिखायी गई तो इसका गलत अर्थ निकाला जाएगा क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि यौन अपराधों के मामलों में उदारता ना केवल अवांछनीय है बल्कि यह जनहित के भी खिलाफ है।कोर्ट ने नंद किशोर पर 20 हजार रुपये जुर्माना भी किया है। कोर्ट ने कहा है जुर्माना की रकम वसूल करके पीड़िता को दी जाए। गौरतलब है कि 3 मई 2012 को किशोर जबरन घर में घुसा और अपनी मां के साथ रेप किया।
विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने इस्तीफा दिया
नई दिल्ली ।। विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका यह इस्तीफा केंद्रीय मंत्रिमंडल में संभावित फेरबदल से ठीक पहले आया है। खबर है कि रविवार को मंत्रिमंडल में फेरबदल किया जा सकता है।
हमारे सहयोगी समाचार चैनल टाइम्स नाउ ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के कारणों का अभी पता नहीं चला है लेकिन माना जा रहा है कि रविवार को होने वाले फेरबदल में उन्हें पद से हटाया जा सकता था।
कांग्रेस पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक कृष्णा को कर्नाटक कांग्रेस में अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। कृष्णा वोक्कालिगा हैं जो प्रदेश के जातिगत समीकरणों के लिहाज से खासी ताकतवर जाति मानी जाती है। कृष्णा प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। ऐसे में प्रदेश कांग्रेस में उनकी भूमिका पार्टी के लिए खासी अहम साबित हो सकती है।
भारतीय मांड समारोह एवं गायन प्रतियोगिता २ नवम्बर को बीकानेर में
प्रबन्ध निदेशक डॉ अजीज अहमद सुलेमानी ने बताया कि मांड गायन प्रतियोगिता में किसी भी भाषा में मांड आधारित रचनाए ही सम्मिलित की जायेगी। प्रतियोगिता बाल वर्ग में १२ वर्ष तक की आयु, किशोर वर्ग में १२ वर्ष से १८ वर्ष तक तथा युवा वर्ग में १८ से ३५ वर्ष तक की आयु निर्धारित की गई है। प्रतियोगिता में बाल वर्ग की प्रस्तुत समय सीमा ३ मिनट, किशोर वर्ग एवं युवा वर्ग की प्रस्तुति समय सीमा ५ मिनट होगी।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का शुल्क ५० रूपये प्रति प्रतियोगी है। आयोजको की ओर से हारमोनियम एवं तबला संगत की व्यवस्था रहेगी। प्रतियोगी अगर चाहे तो स्वयं के संगतकार भी ला सकते है। बीकानेर से बाहर से आने वाले प्रतियोगियों के लिए संस्थान द्वारा आवास की व्यवस्था निःशुल्क होगी परन्तु उन्हें अपने बिस्तर आदि साथ लाने होगे। प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी वर्गो के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये जायेगे। तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्रा दिये जायेगे। निर्णायकों का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा। प्रतियोगिता मे प्रवेश के लिए आवेदन पत्रा प्रतियोगिता प्रारम्भ होने से १ घण्टे पूर्व तक आयोजन स्थल पर भी स्वीकार किये जा सकते है। प्रतियोगिता के लिए सादे कागज पर अपना नाम, पिता का नाम, आयु एवं पता आदि अंकित करना होगा।
प्रतियोगिता के आवेदन पत्रा एवं शुल्क डॉ मुरारी शर्मा, प्रभारी अखिल भारतीय माण्ड गायन प्रतियोगिता, श्री संगीत भारती औद्योगिक क्षेत्रा रानी बाजार बीकानेर- ३३४००१ को भिजवावे।
उन्होंने बताया कि स्वरांजलि मुख्य समारोह ३ नवम्बर को सायं ६ः३० बजे टाउन हॉल बीकानेर में रखा गया है।
सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं राठौड़
सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं राठौड़
जयपुर। दारा सिंह फर्जी मुठभेड़ प्रकरण में फंसे पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं। राठौड़ राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे सकते हैं। निजी चैनल के मुताबिक राठौड़ ने भाजपा के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली से फोन कर बात की है। जेटली वरिष्ठ वकील भी हैं।
गौरतलब है कि राजस्थान हाईकोर्ट ने राठौड़ को आरोप मुक्त करने के अधीनस्थ अदालत के आदेश को रद्द कर दिया है। कोर्ट ने राठौड़ को सरेंडर करने को कहा है। न्यायाधीश अजय रस्तोगी की पीठ ने राठौड़ को आरोप मुक्त करने को चुनौती देने वाली सीबीआई व दारा सिंह की पत्नी सुशीला देवी की निगरानी याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया।
कोर्ट ने कहा कि अगर राठौड़ सरेंडर नहीं करते हैं तो अधीनस्थ अदालत आवश्यक कार्रवाई करे। कोर्ट के इस फैसले से राठौड़ की मुश्किलें बढ़ गई है।
जयपुर। दारा सिंह फर्जी मुठभेड़ प्रकरण में फंसे पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं। राठौड़ राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे सकते हैं। निजी चैनल के मुताबिक राठौड़ ने भाजपा के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली से फोन कर बात की है। जेटली वरिष्ठ वकील भी हैं।
गौरतलब है कि राजस्थान हाईकोर्ट ने राठौड़ को आरोप मुक्त करने के अधीनस्थ अदालत के आदेश को रद्द कर दिया है। कोर्ट ने राठौड़ को सरेंडर करने को कहा है। न्यायाधीश अजय रस्तोगी की पीठ ने राठौड़ को आरोप मुक्त करने को चुनौती देने वाली सीबीआई व दारा सिंह की पत्नी सुशीला देवी की निगरानी याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया।
कोर्ट ने कहा कि अगर राठौड़ सरेंडर नहीं करते हैं तो अधीनस्थ अदालत आवश्यक कार्रवाई करे। कोर्ट के इस फैसले से राठौड़ की मुश्किलें बढ़ गई है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी निलंबित
खाद्य सुरक्षा अधिकारी निलंबित
बाड़मेर। जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारी को गुरूवार को निलंबित किया गया। कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है। राजस्थान पत्रिका के 18 सितंबर के अंक में शुद्ध के लिए युद्ध विराम शीर्षक से प्रकाशित समाचार में उल्लेख किया गया था कि बाड़मेर जिले में अगस्त माह से अभियान बंद है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम चौधरी ने इसका कारण मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अभिमित अधिकारी का समय 5 अगस्त को समाप्त होेना बताते हुए कहा कि जब तक अभिमित अधिकारी के पॉवर नहीं मिलते तब तक अभियान जारी नहीं रह सकता है। इस मामले में अतिरिक्त निदेशक स्वास्थ्य सेवा जोधपुर ने इस आधार को गलत मानते हुए आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं निदेशक जन स्वास्थ्य सेवाएं जयपुर को अभिशंषा की थी कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी उच्चाधिकारियों को गुमराह कर रहे हंै। कार्य के प्रति लापरवाही बरती गई है, लिहाजा उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए निलंबित किया जाए।
अतिरिक्त निदेशक की अभिशंषा पर गुरूवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश मिले, जिस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निलंबित कर मुख्यालय जयपुर किया है।
बाड़मेर। जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारी को गुरूवार को निलंबित किया गया। कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है। राजस्थान पत्रिका के 18 सितंबर के अंक में शुद्ध के लिए युद्ध विराम शीर्षक से प्रकाशित समाचार में उल्लेख किया गया था कि बाड़मेर जिले में अगस्त माह से अभियान बंद है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम चौधरी ने इसका कारण मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अभिमित अधिकारी का समय 5 अगस्त को समाप्त होेना बताते हुए कहा कि जब तक अभिमित अधिकारी के पॉवर नहीं मिलते तब तक अभियान जारी नहीं रह सकता है। इस मामले में अतिरिक्त निदेशक स्वास्थ्य सेवा जोधपुर ने इस आधार को गलत मानते हुए आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं निदेशक जन स्वास्थ्य सेवाएं जयपुर को अभिशंषा की थी कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी उच्चाधिकारियों को गुमराह कर रहे हंै। कार्य के प्रति लापरवाही बरती गई है, लिहाजा उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए निलंबित किया जाए।
अतिरिक्त निदेशक की अभिशंषा पर गुरूवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश मिले, जिस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निलंबित कर मुख्यालय जयपुर किया है।
लौटेंगे सोनार के सुनहरे दिन!
लौटेंगे सोनार के सुनहरे दिन!
जैसलमेर । कलात्मक सुंदरता व उत्कृष्ट भवन निर्माण कला के बूते सात समंदर पार तक अपनी पहचान बना चुके जैसलमेर के सोनार किले को यूनेस्को की फेहरिस्त मे शामिल करने की कवायद शुरू हो गई है। इस धरोहर को यूनेस्को की वल्र्ड हेरिटेज साइट में शामिल करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। यदि यह कवायद सफल रही तो सोनार किले के सुनहरे दिन एक बार फिर लौट आएंगे।
गौरतलब है कि यूनेस्को की टीम अगले महीने इस किले का निरीक्षण करने के लिए आ रही है। यह टीम ऎतिहासिक सोनार किले को यूनेस्को की सूची मे शामिल करने संबंधी संभावनाएं तलाशेगी। उधर, प्रशासनिक स्तर पर भी इस संबंध मे किए जा रहे प्रयासो मे सक्रियता देखने को मिल रही है।
प्रदेश के मुख्य सचिव सीके मैथ्यू ने इस संबंध मे जैसलमेर कलक्टर शुचि त्यागी को करीब 857 साल पुराने किले के संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासो मे सक्रियता लाने को कहा है। फिलहाल सोनार किले के परकोटे की मुख्य दीवारों की मरम्मत का कार्य चल रहा है। इसके अलावा सोनार किले से सटी सब्जी मंडी को भी हटाने के प्रयास किए जा रहे हंै, वहीं किले के आसपास नगरपरिषद की की ओर से बनाए गए शौचालयों को भी हटाया जाएगा। इसके अलावा पुरातत्व विभाग के अधिकारियों की टीम भी जल्द ही दुर्ग के प्रवेश द्वार पर नियुक्त की जाएगी। यह टीम नजर रखेगी कि किले मे कोई अवैध निर्माण तो नहीं हो रहा है।
पर्यटन प्रभावित
विदेशी पर्यटकों की गाइड बुक "लोनली प्लानेट" के सहारे ही अधिकांश पर्यटक भारत भ्रमण की दिशा तय करते हंै। इस पुस्तक में भी सोनार किले की असुरक्षा का जिक्र कर दिया गया है। ऎसे में किले के भीतर का पर्यटन प्रभावित हो रहा है।
इन्होने कहा
गत 18 अक्टूबर को जयपुर मे बैठक मे इस संबंध मे चर्चा हुई थी। प्रशासन की ओर से किले की दीवार से सटी सब्जी मंडी स्थानांतरित करने की कार्यवाही चल रही है, वहीं एएसआई की ओर से निर्माण संबंधी कार्य चल रहा है। आगामी समय मे यूनेस्को की सूची मे सोनार किले को शामिल करने के प्रयास किए जाएंगे।
-शुचि त्यागी, जिला कलक्टर, जैसलमेर
जैसलमेर । कलात्मक सुंदरता व उत्कृष्ट भवन निर्माण कला के बूते सात समंदर पार तक अपनी पहचान बना चुके जैसलमेर के सोनार किले को यूनेस्को की फेहरिस्त मे शामिल करने की कवायद शुरू हो गई है। इस धरोहर को यूनेस्को की वल्र्ड हेरिटेज साइट में शामिल करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। यदि यह कवायद सफल रही तो सोनार किले के सुनहरे दिन एक बार फिर लौट आएंगे।
गौरतलब है कि यूनेस्को की टीम अगले महीने इस किले का निरीक्षण करने के लिए आ रही है। यह टीम ऎतिहासिक सोनार किले को यूनेस्को की सूची मे शामिल करने संबंधी संभावनाएं तलाशेगी। उधर, प्रशासनिक स्तर पर भी इस संबंध मे किए जा रहे प्रयासो मे सक्रियता देखने को मिल रही है।
प्रदेश के मुख्य सचिव सीके मैथ्यू ने इस संबंध मे जैसलमेर कलक्टर शुचि त्यागी को करीब 857 साल पुराने किले के संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासो मे सक्रियता लाने को कहा है। फिलहाल सोनार किले के परकोटे की मुख्य दीवारों की मरम्मत का कार्य चल रहा है। इसके अलावा सोनार किले से सटी सब्जी मंडी को भी हटाने के प्रयास किए जा रहे हंै, वहीं किले के आसपास नगरपरिषद की की ओर से बनाए गए शौचालयों को भी हटाया जाएगा। इसके अलावा पुरातत्व विभाग के अधिकारियों की टीम भी जल्द ही दुर्ग के प्रवेश द्वार पर नियुक्त की जाएगी। यह टीम नजर रखेगी कि किले मे कोई अवैध निर्माण तो नहीं हो रहा है।
पर्यटन प्रभावित
विदेशी पर्यटकों की गाइड बुक "लोनली प्लानेट" के सहारे ही अधिकांश पर्यटक भारत भ्रमण की दिशा तय करते हंै। इस पुस्तक में भी सोनार किले की असुरक्षा का जिक्र कर दिया गया है। ऎसे में किले के भीतर का पर्यटन प्रभावित हो रहा है।
इन्होने कहा
गत 18 अक्टूबर को जयपुर मे बैठक मे इस संबंध मे चर्चा हुई थी। प्रशासन की ओर से किले की दीवार से सटी सब्जी मंडी स्थानांतरित करने की कार्यवाही चल रही है, वहीं एएसआई की ओर से निर्माण संबंधी कार्य चल रहा है। आगामी समय मे यूनेस्को की सूची मे सोनार किले को शामिल करने के प्रयास किए जाएंगे।
-शुचि त्यागी, जिला कलक्टर, जैसलमेर
मॉडल की हत्या का राज गहराया, पति पर शक
मुंबई। मॉडल और अभिनेत्री बिदुषी दास मर्डर केस में पुलिस को उसके पति पर सबसे अधिक शक है। जिसके कारण पुलिस लगातार तीसरे दिन भी मॉडल के पति केदार से पूछताछ की।
बिदुषी दास चेन्नई की पूर्व ब्यूटी क्वीन और छोटी भूमिकाएं निभाने वाली 23 वर्षीय मॉडल और अभिनेत्री थी। इसकी हत्या उसके ही घर में हो गई थी।
पुलिस ने कहा कि ओडिशा की रहने वाली बिदुषी दास बारदे का पालन-पोषण चेन्नई में हुआ था। मुंबई के अंधेरी स्थित मनीष गार्डन भवन में सोमवार की रात उसकी हत्या हो गई थी। उसके पति केदार ने पाया कि उसके गर्दन एवं ठुड्डी सहित शरीर पर धारदार हथियार से जख्म के निशान थे।
शुरूआती जांच में पुलिस को लगा कि डायबिटीज रोगी होने के कारण बिदुषी बेहोश होकर कांच के शोकेस पर गिर गई होगी। जिसके कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई होगी और यही उसकी मौक का कारण बना। लेकिन पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट ने जांच की दिशा ही बदल दी।
रिपोर्ट में धारदार हथियार से जख्म के संकेत मिले। जिसके बाद ही पुलिस ने बिदुषी की हत्या का मामला दर्ज किया। इस केस में पुलिस ने कई लोगों के बयान दर्ज किए जो मॉडल के लगातार संपर्क में थे। लेकिन पुलिस को सबसे अधिक शक मॉडल के पति केदार पर है। क्योंकि, जांच के दौरा केदार का व्यवहार सही नहीं रहता है।
पुलिस के एक आला अधिकारी का कहना है कि किसी मुद्दे पर इस कप्पल के बीच रविवार को लड़ाई हुई थी। काफी दिनों से दोनों के संबंध सामान्य नहीं थे। दिन की शुरूआत कलह से होती थी। यह सिलसिला कई दिनों तक चला।
बिदुषी दास चेन्नई की पूर्व ब्यूटी क्वीन और छोटी भूमिकाएं निभाने वाली 23 वर्षीय मॉडल और अभिनेत्री थी। इसकी हत्या उसके ही घर में हो गई थी।
पुलिस ने कहा कि ओडिशा की रहने वाली बिदुषी दास बारदे का पालन-पोषण चेन्नई में हुआ था। मुंबई के अंधेरी स्थित मनीष गार्डन भवन में सोमवार की रात उसकी हत्या हो गई थी। उसके पति केदार ने पाया कि उसके गर्दन एवं ठुड्डी सहित शरीर पर धारदार हथियार से जख्म के निशान थे।
शुरूआती जांच में पुलिस को लगा कि डायबिटीज रोगी होने के कारण बिदुषी बेहोश होकर कांच के शोकेस पर गिर गई होगी। जिसके कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई होगी और यही उसकी मौक का कारण बना। लेकिन पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट ने जांच की दिशा ही बदल दी।
रिपोर्ट में धारदार हथियार से जख्म के संकेत मिले। जिसके बाद ही पुलिस ने बिदुषी की हत्या का मामला दर्ज किया। इस केस में पुलिस ने कई लोगों के बयान दर्ज किए जो मॉडल के लगातार संपर्क में थे। लेकिन पुलिस को सबसे अधिक शक मॉडल के पति केदार पर है। क्योंकि, जांच के दौरा केदार का व्यवहार सही नहीं रहता है।
पुलिस के एक आला अधिकारी का कहना है कि किसी मुद्दे पर इस कप्पल के बीच रविवार को लड़ाई हुई थी। काफी दिनों से दोनों के संबंध सामान्य नहीं थे। दिन की शुरूआत कलह से होती थी। यह सिलसिला कई दिनों तक चला।
एक ही फैमिली के 6 जनों ने की सुसाइड
एक ही फैमिली के 6 जनों ने की सुसाइड
तिरनेलवेली। तमिलनाडु के तिरनेलवेली जिले में गुरूवार सुबह कर्ज के बोझ से दबे दंपती ने अपने चार बच्चों को कीट कीटनाशक पिलाकर खुद भी आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि कर्जे से दबे रविशंकर और उसकी पत्नी आर. मारियाम्माल (34) ने अपने बच्चों और मणिकंदन (08) आर. महालक्ष्मी (06) आर. महाराजन (04) आर. महादेवन(31) और मालाखनम डेढ़ वर्ष को कोल्डडिं्रक में कीटनाशक मिलाकर दे दिया और बाद में इसे पीकर खुद भी आत्महत्या कर ली। इनमें से मणिकंदन बच गया है। उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया हे जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है।
इस हादसे का पता उस समय चला जब पड़ोसियों ने उनके घर में कोई हलचल नहीं देखकर पुलिस को सूचना दी। बाद में पुलिस ने वहां पहुंचकर इन सभी को बाहर निकाला। पुलिस का कहना है कि कर्जे के कारण परिवार ने यह कदम उठाया होगा। मामले की जांच की जा रही है।
तिरनेलवेली। तमिलनाडु के तिरनेलवेली जिले में गुरूवार सुबह कर्ज के बोझ से दबे दंपती ने अपने चार बच्चों को कीट कीटनाशक पिलाकर खुद भी आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि कर्जे से दबे रविशंकर और उसकी पत्नी आर. मारियाम्माल (34) ने अपने बच्चों और मणिकंदन (08) आर. महालक्ष्मी (06) आर. महाराजन (04) आर. महादेवन(31) और मालाखनम डेढ़ वर्ष को कोल्डडिं्रक में कीटनाशक मिलाकर दे दिया और बाद में इसे पीकर खुद भी आत्महत्या कर ली। इनमें से मणिकंदन बच गया है। उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया हे जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है।
इस हादसे का पता उस समय चला जब पड़ोसियों ने उनके घर में कोई हलचल नहीं देखकर पुलिस को सूचना दी। बाद में पुलिस ने वहां पहुंचकर इन सभी को बाहर निकाला। पुलिस का कहना है कि कर्जे के कारण परिवार ने यह कदम उठाया होगा। मामले की जांच की जा रही है।
टीवी एक्ट्रेस ने बच्चे को कार से कुचला
टीवी एक्ट्रेस ने बच्चे को कार से कुचला
हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के मेडक में एक टीवी सीरियल की शूटिंग के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई जबकि बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। सीरियल के निर्माता ने पुलिस को बताया कि शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस कार चला रही थी। अचानक वह कार से अपना नियंत्रण खो बैठी और कार बच्चों पर चढ़ गई।
इसमें एक बच्चे की मौत हो गई जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची को चंदननगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि एक्ट्रेस के पास ड्राइविंग लाइसेंस था या नहीं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक्ट्रेस के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत केस दर्ज किया गया है। यह धारा लापरवाही बरतने के कारण हुई मौत के मामले में दर्ज की जाती है।
हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के मेडक में एक टीवी सीरियल की शूटिंग के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई जबकि बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। सीरियल के निर्माता ने पुलिस को बताया कि शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस कार चला रही थी। अचानक वह कार से अपना नियंत्रण खो बैठी और कार बच्चों पर चढ़ गई।
इसमें एक बच्चे की मौत हो गई जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची को चंदननगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि एक्ट्रेस के पास ड्राइविंग लाइसेंस था या नहीं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक्ट्रेस के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत केस दर्ज किया गया है। यह धारा लापरवाही बरतने के कारण हुई मौत के मामले में दर्ज की जाती है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)