शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2012

बाड़मेर चोरी ,मारपीट ,लज्जा भंग के कई मामले दर्ज

अवैध शराब सहित एक गिरफ्तार

बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री वभूतसिंह स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी पुलिस थाना पचपदरा द्वारा मुखबीर की सूचना पर मुलजिम गुमनाराम पुत्र लिखमाराम भील निवासी सूरज बेरा के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 48 पव्वे अंगें्रजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

बाड़मेर चोरी ,मारपीट ,लज्जा भंग के कई मामले दर्ज

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में चोरी ,मारपीट ,लज्जा भंग के कई मामले दर्ज किये जाकर पुलिस द्वारा अनुसन्धान आरम्भ किया गया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया कि जुम्माखान उर्फ भुट्टाखान पुत्र शनेचरखान मुसलमान नि. बाड़ासर ने मुलजिम सुमारखान पुत्र अदरीमखान मुसलमान नि. बाड़ासर वगेरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस के रहवासी झूपे में आग लगाकर जला देना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना गड़रारोड़ पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इधर
डूंगराराम पुत्र पूनमाराम जाट नि. भूरटीया ने मुलजिमा खेतू उर्फ चूंकी पत्नि बालाराम जाट नि. भूरटीया के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के खेत में मवेशी डालकर फसल नष्ट करना व मना करने पर मुस्तगीस की माता के साथ मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना नागाणा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।वही चम्पाराम पुत्र घमण्डाराम मेगवाल नि. बाबा रामदेव नगर आगोर ने मुलजिम देवाराम पुत्र मूलाराम मेगवाल नि. सियाणी वगेरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर बाबा रामदेव नगर का बोर्ड तोड़कर मुस्तगीस के साथ मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह दलपतसिंह पुत्र सवाईसिंह चारण नि. इन्द्रानगर बाड़मेर ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिमान द्वारा विधालय में से 3 कम्प्यूटर चोरी कर ले जाना वगेरा पर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। उधर खिपसर निवासी ने मुलजिम बाबुलाल पुत्र खियाराम प्रजापत नि. खिपसर के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा रात्रि के समय मुस्तगीस के घर मे प्रवेश कर मुस्तगीस कि पत्नि के साथ छेड़छाड कर लज्जा भंग करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। --

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें