शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2012

एक ही फैमिली के 6 जनों ने की सुसाइड

एक ही फैमिली के 6 जनों ने की सुसाइड

तिरनेलवेली। तमिलनाडु के तिरनेलवेली जिले में गुरूवार सुबह कर्ज के बोझ से दबे दंपती ने अपने चार बच्चों को कीट कीटनाशक पिलाकर खुद भी आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि कर्जे से दबे रविशंकर और उसकी पत्नी आर. मारियाम्माल (34) ने अपने बच्चों और मणिकंदन (08) आर. महालक्ष्मी (06) आर. महाराजन (04) आर. महादेवन(31) और मालाखनम डेढ़ वर्ष को कोल्डडिं्रक में कीटनाशक मिलाकर दे दिया और बाद में इसे पीकर खुद भी आत्महत्या कर ली। इनमें से मणिकंदन बच गया है। उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया हे जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है।

इस हादसे का पता उस समय चला जब पड़ोसियों ने उनके घर में कोई हलचल नहीं देखकर पुलिस को सूचना दी। बाद में पुलिस ने वहां पहुंचकर इन सभी को बाहर निकाला। पुलिस का कहना है कि कर्जे के कारण परिवार ने यह कदम उठाया होगा। मामले की जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें