शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2012

टीवी एक्ट्रेस ने बच्चे को कार से कुचला

टीवी एक्ट्रेस ने बच्चे को कार से कुचला
हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के मेडक में एक टीवी सीरियल की शूटिंग के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई जबकि बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। सीरियल के निर्माता ने पुलिस को बताया कि शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस कार चला रही थी। अचानक वह कार से अपना नियंत्रण खो बैठी और कार बच्चों पर चढ़ गई।

इसमें एक बच्चे की मौत हो गई जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची को चंदननगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि एक्ट्रेस के पास ड्राइविंग लाइसेंस था या नहीं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक्ट्रेस के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत केस दर्ज किया गया है। यह धारा लापरवाही बरतने के कारण हुई मौत के मामले में दर्ज की जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें