शुक्रवार, 26 अक्तूबर 2012

सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं राठौड़

सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं राठौड़

जयपुर। दारा सिंह फर्जी मुठभेड़ प्रकरण में फंसे पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं। राठौड़ राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे सकते हैं। निजी चैनल के मुताबिक राठौड़ ने भाजपा के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली से फोन कर बात की है। जेटली वरिष्ठ वकील भी हैं।

गौरतलब है कि राजस्थान हाईकोर्ट ने राठौड़ को आरोप मुक्त करने के अधीनस्थ अदालत के आदेश को रद्द कर दिया है। कोर्ट ने राठौड़ को सरेंडर करने को कहा है। न्यायाधीश अजय रस्तोगी की पीठ ने राठौड़ को आरोप मुक्त करने को चुनौती देने वाली सीबीआई व दारा सिंह की पत्नी सुशीला देवी की निगरानी याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया।

कोर्ट ने कहा कि अगर राठौड़ सरेंडर नहीं करते हैं तो अधीनस्थ अदालत आवश्यक कार्रवाई करे। कोर्ट के इस फैसले से राठौड़ की मुश्किलें बढ़ गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें