शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2012

61 साल की उम्र में बनी जुड़वां बच्चों की मां

61 साल की उम्र में बनी जुड़वां बच्चों की मां

रियो डी जनेरियो। ब्राजील में 20 साल से मां बनने का इंतजार कर रही एक 61 वर्षीया महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। यह जानकारी उसके चिकित्सक ने गुरूवार को दी। महिला के गर्भधारण के लिए कृत्रिम पद्धति का सहारा लिया गया।

एंटोनिया लेटिसिया रोवैटी आस्ती ने सोमवार को बच्चों को जन्म देने के बाद चिकित्सक ऑरलैंडो डी कास्त्रो नेटो के प्रति अपना आभार जताया। आस्ती ने 2002 में भी कृत्रिम पद्धति द्वारा गर्भधारण करने की कोशिश की थी लेकिन यह कोशिश नाकाम रही। उसने इसके बाद बच्चा गोद लेने पर विचार किया लेकिन उनकी उम्र को देखते हुए उन्हें बच्चा गोद नहीं दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें