शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2012

सरकार की नीतियों पर विश्वास नहीं - पीड़ित किसान

सरकार की नीतियों पर विश्वास नहीं - पीड़ित किसान


सरकार और प्रशासन ने चार दिनों से नहीं ली धरनार्थियों की सुध, ग्रामीणों में आक्रोश


बाड़मेरपिछले चार दिनों से बिना किसी सरकार विरोधी नारेबाजी और प्रदर्शन के कलेक्ट्रेट के सामने अहिंसावादी तरीके से आन्दोलन करने वाले भूमि अवाप्ति से प्रभावित किसानो को सरकार से शिकायत हैं कि पिछले चार दिनों से किसी भी स्तर पर सरकार ने अहिंसक आन्दोलन करने वालो की सुध क्यों नहीं ली हैं ? इस आन्दोलन के तहत ‘‘शिवकर लिग्नाइट परियोजना’’ के विरोध में किसानों का धरना चौथे दिन भी जारी रहा। इस धरने पर भारी संख्या में उपस्थित किसानों ने एक स्वर में सरकार से उनकी भूमि को परियोजना से मुक्त करने की मांग की। बीते मंगलवार को ‘शिवकर परियोजना’ से प्रभावित किसानों और बाड़मेर में भूमि अवाप्ति से पीडि़त अन्य किसानों व आमजन ने मौन रैली निकाल कर बाड़मेर कलेक्टर को अपारदर्शी आवाप्ति की कार्यवाहियों और होने वाली जन सुनवाई को निरस्त करने की मांग की थी। प्रशासन ने आश्वासन के बावजूद जन सुनवाई निरस्त करने की कोई कार्यवाही नहीं की। जिसके विरोध में पीडि़त किसानों ने काली पट्टियां बांध कर, लिखित आपत्तियां दर्ज करवाने का सिलसला आज भी जारी रखा। आन्दोलन के मीडि़या प्रवक्ता स्वरुप सिंह आगोर ने बताया कि ‘पीडि़त किसानो द्वारा पूर्व में धारा 4 ‘‘भूमि अवाप्ति अधिनियम’’ की अधिसूचना के बाद दर्ज की गई आपत्तियों का लिखित जवाब किसानो को दिया’।
धरने पर उपस्थित लीगल मित्र के सचिव रितेश शर्मा ने बताया कि ‘कंपनी ‘‘आर.एस.एम.एम.एल’’, किसानों द्वारा दर्ज करायी गई आपत्तियों का माकूल जवाब देने में असमर्थ रही है। कंपनी ने बाड़मेर क्षेत्र से लीज क्षेत्र 10 किलोमीटर दूर होना बताया है जबकि वास्तविकता में सम्पूर्ण अवाप्ति का इलाका हवाई दूरी में 5 किलोमीटर और सड़क से 8 किलोमीटर के अन्दर है।’ उन्होंने कहा ‘कंपनी ने अब तक पर्यावरण प्रभाव का आकलन तक नहीं करवाया है और हजारों लोगों को बेघर करने पर आमादा है।’ इस सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता की ‘शिवकर लिग्नाइट परियोजना’ को उक्त परियोजना के लिए पर्यावरण की अनुमति ही न मिले। ऐसी स्थिति से बचने के लिए ही सरकार ने धारा चार की अधिसूचना में भूमि अवाप्ति के प्रयोजन को जनता से छिपाया है। पीडि़त किसान विक्रम सिंह शिवकर ने बताया ‘कंपनी ने अपने जवाब में लिखा है कि उसे उक्त जमीन की एक साथ आवश्यकता नहीं है और खनन कार्य भूमि के छोटे टुकड़ो पर किया जायेगा। ऐसी स्थिति में सम्पूर्ण भूमि को एक साथ अधिग्रहित किये जाने का क्या औचित्य है?’
मशहूर पत्रकार और पर्यावरणविद ब्रज खण्डे़लवाल ने मौके पर पहुँच कर लोगों को कोयले के खनन से होने वाले पर्यावरणीय प्रभाव और इंसानों एवं जानवरों पर होने वाले प्रभाव की जानकारी दी। ‘‘आर.एस.एम.एम.एल’’ ने भी किसानों की आपतियों के जवाब में माना है कि खनन से जहरीली गैसें पैदा होती है।
कांग्रेस के मनोनीत पार्षद पप सिंह, सुरेश जैन, मिश्रिमल व् भैरों सिंह फुलवरिया ने परियोजना का विरोध करते हुए सरकार से उक्त परियोजना को रद्द करने की मांग की और नगर परिषद चेयरमैन से बाड़मेर शहर में इतने नजदीक होने वाले खनन कार्य से होने वाले प्रभाव की जांच करने के लिए कमिटी गठित किए जाने की मांग की है।


धरने को शहर का समर्थन प्राप्त

कलेक्ट्रेट के सामने चल रहे इस अनोखे धरने को बाड़मेर शहर का पूरा समर्थन प्राप्त है। विक्रम सिंह तारातरा समेत बाड़मेर निवासी हठे सिंह, रतन सिंह, सांग सिंह लुनु, मुकेश सोनी, ईश्वर लाल सोनी, दीप सिंह, सवाई राम मेघवाल, अयूब खान, लाल सिंह कुरला और धरने पर उपस्थित अन्य शहर के लोगो ने एक आवाज में ‘शिवकर लिग्नाइट परियोजना’ के शहर एवं बाड़मेर के पर्यावरण पर बुरे प्रभाव को देखते हुए धरने पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की प्रार्थना की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें