शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2012

भारतीय मांड समारोह एवं गायन प्रतियोगिता २ नवम्बर को बीकानेर में



अल्लाह जिलाई बाई मेमोरियल ट्रस्ट बीकानेर द्वारा संचालित अल्लाह जिलाई बाई मांड गायकी प्रशिक्षण संस्थान बीकानेर द्वारा २०वां अखिल भारतीय मांड समारोह उद्घाटन एवं अखिल भारतीय मांड गायन प्रतियोगिता २०१२ का आयोजित २ नवम्बर, शुक्रवार को प्रातः १० बजे टाउन हॉल बीकानेर में रखा गया है।
प्रबन्ध निदेशक डॉ अजीज अहमद सुलेमानी ने बताया कि मांड गायन प्रतियोगिता में किसी भी भाषा में मांड आधारित रचनाए ही सम्मिलित की जायेगी। प्रतियोगिता बाल वर्ग में १२ वर्ष तक की आयु, किशोर वर्ग में १२ वर्ष से १८ वर्ष तक तथा युवा वर्ग में १८ से ३५ वर्ष तक की आयु निर्धारित की गई है। प्रतियोगिता में बाल वर्ग की प्रस्तुत समय सीमा ३ मिनट, किशोर वर्ग एवं युवा वर्ग की प्रस्तुति समय सीमा ५ मिनट होगी।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का शुल्क ५० रूपये प्रति प्रतियोगी है। आयोजको की ओर से हारमोनियम एवं तबला संगत की व्यवस्था रहेगी। प्रतियोगी अगर चाहे तो स्वयं के संगतकार भी ला सकते है। बीकानेर से बाहर से आने वाले प्रतियोगियों के लिए संस्थान द्वारा आवास की व्यवस्था निःशुल्क होगी परन्तु उन्हें अपने बिस्तर आदि साथ लाने होगे। प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी वर्गो के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये जायेगे। तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्रा दिये जायेगे। निर्णायकों का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा। प्रतियोगिता मे प्रवेश के लिए आवेदन पत्रा प्रतियोगिता प्रारम्भ होने से १ घण्टे पूर्व तक आयोजन स्थल पर भी स्वीकार किये जा सकते है। प्रतियोगिता के लिए सादे कागज पर अपना नाम, पिता का नाम, आयु एवं पता आदि अंकित करना होगा।
प्रतियोगिता के आवेदन पत्रा एवं शुल्क डॉ मुरारी शर्मा, प्रभारी अखिल भारतीय माण्ड गायन प्रतियोगिता, श्री संगीत भारती औद्योगिक क्षेत्रा रानी बाजार बीकानेर- ३३४००१ को भिजवावे।
उन्होंने बताया कि स्वरांजलि मुख्य समारोह ३ नवम्बर को सायं ६ः३० बजे टाउन हॉल बीकानेर में रखा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें