शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2012

राजकीय अस्पताल में परिचायक के साथ परिजनों ने की मारपीट

राजकीय अस्पताल में परिचायक के साथ परिजनों ने की मारपीट


राजकीय अस्पताल में हंगामा बरपाया परिजनों ने

बाड़मेर राजकीय अस्पताल में प्रसव के लिए गई एक महिला के साथ आये परिजनों ने लेबर रूम में जाने जिद को लेकर अस्पताल के कर्म्चारित्यो से भीड़ गए और उनके साथ जबरदस्त मारपीट की .अस्पताल प्रबंधन ने इन परिजनों के खिलाफ पुलिस थाणे में मामला दर्ज कराया हें ,सूत्रानुसार राजकीय अस्पताल में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमीन खान के रिश्तेदार महिला को प्रसव पीड़ा के दौरान राजकीय अस्पताल में आज दोपहर को लाया गया ,महिला के साथ आये परिजनों ने अस्पताल परिसर में ड्यूटी पर तेनात परिचायक तगाराम से परिजनों को लेबार में प्रवेश देने के लिए कहा तो तगाराम ने लेबर रूम में तीन महिलाओ के प्रसव चास्लने की जानकारी देते हुए उन्हें बाहर ही रुकने का कहा जिससे परिजन भाद्फक गए तथा अस्पताल के कार्मिको के साथ मारपीट करने लगे ,लोगो तत्र्हा अस्पताल प्रबंधन के लोग्फो ने बीच बचाव करने का प्रयास किया मगर परिजनों ने हंगामा करते हुए अस्पताल के कार्मिको को पीटना शुरू कर दिया ,इसी बीच कार्यवाहत प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एल आर परमार मौके पर पहुंचे तथा स्थानित कोतवाली पुलिस को सूचित किया ,थोड़ी देर में पुलिस मौके पर पहुँची तथा मामला शांत करने का प्रयास किया ,मगर परिजन अपने आप को मंत्री अमीन खान के रिश्तेदार बता कर बार बार उलझा रहे थे ,इसी बीच कांग्रेस के जिला अध्यक्ष फ़तेह खान भी अस्पताल आ गए तथा दोनों पक्षों को शांत किया ,अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों के खिलाफ कोतवाली में राजकीय कार्य में बाधा तथा मारपीट की रिपोर्ट दी समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं किया गया था ,दोनों पक्षों के बीच समझौता वार्ता चल रही हें ,इसी बीच राजकीय अस्पताल के कार्मिको ने अपना काम छोड़ बाहर आ गए थे ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें