शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2012

खाद्य सुरक्षा अधिकारी निलंबित

खाद्य सुरक्षा अधिकारी निलंबित

बाड़मेर। जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारी को गुरूवार को निलंबित किया गया। कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है। राजस्थान पत्रिका के 18 सितंबर के अंक में शुद्ध के लिए युद्ध विराम शीर्षक से प्रकाशित समाचार में उल्लेख किया गया था कि बाड़मेर जिले में अगस्त माह से अभियान बंद है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम चौधरी ने इसका कारण मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अभिमित अधिकारी का समय 5 अगस्त को समाप्त होेना बताते हुए कहा कि जब तक अभिमित अधिकारी के पॉवर नहीं मिलते तब तक अभियान जारी नहीं रह सकता है। इस मामले में अतिरिक्त निदेशक स्वास्थ्य सेवा जोधपुर ने इस आधार को गलत मानते हुए आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं निदेशक जन स्वास्थ्य सेवाएं जयपुर को अभिशंषा की थी कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी उच्चाधिकारियों को गुमराह कर रहे हंै। कार्य के प्रति लापरवाही बरती गई है, लिहाजा उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए निलंबित किया जाए।

अतिरिक्त निदेशक की अभिशंषा पर गुरूवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश मिले, जिस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निलंबित कर मुख्यालय जयपुर किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें