शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2012

तलाक के बाद भी हकदार

jaipur 

जयपुर। हाई कोर्ट ने तलाकशुदा मुस्लिम महिला को इद्दत अवघि में भी भरण-पोषण का हकदार मानते हुए कोटा के पारिवारिक न्यायालय के आदेश को खारिज कर दिया है। न्यायाधीश प्रशान्त कुमार अग्रवाल ने कोटा के भीममण्डी क्षेत्र के निवासी शाहिना परवीन की निगरानी याचिका पर यह आदेश दिया।

प्रार्थीपक्ष के वकील तनवीर अहमद ने कोर्ट में कहा कि प्रार्थिया का 26 अपे्रल 2006 को सवाईमाधोपुर के गंगापुर सिटी निवासी आबिद से निकाह हुआ। 2008 में उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। प्रार्थिया के भरण-पोषण की जिम्मेदारी पति की थी, इसीलिए उसने जनवरी 2009 में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। प्रार्थिया के पति ने कहा कि भरण-पोषण की अघिकारी न होने पर पारिवारिक न्यायालय फैसला दे चुका है।

6 सप्ताह में जवाब मांगा

जयपुर. हाई कोर्ट ने ग्रामीण चिकित्सक कैडर में प्रोबेशन पूरा कर चुके डॉक्टर को पुन: नियुक्ति पर फिर से प्रोबेशन के लिए मजबूर करने के मामले में प्रमुख स्वास्थ्य सचिव के जरिए राज्य सरकार, स्वास्थ्य निदेशक से 6 सप्ताह में जवाब मांगा है।

'मंदिरों में जातीं और चेन तोड़कर स्कॉर्पियो से फरार हो जातीं'


 
चौमूं.मंदिरों में महिलाओं के गले से चेन तोडऩे वाली तीन महिलाओं सहित छह आरोपियों को सामोद पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। वारदात के लिए ये महिलाएं अपने गिरोह के साथ स्कॉर्पियो से घूमते थे। अच्छे कपड़े और महंगी गाड़ी होने के कारण कोई शक भी नहीं करता था। इनके पास से पुलिस ने सामोद वीर हनुमान मंदिर में महिला के गले से तोड़ी गई चेन बरामद कर की है।
सामोद थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कल्ला उर्फ शैलेंद्र (19), आलू उर्फ मोहन सिंह (30), गुड्डी (24), मीना (30), बबीता (25), विजेंद्र (23) भरतपुर में आजाद नगर के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनकी स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे स्कॉर्पियो से एक मंदिर से दूसरे मंदिर में सुबह शाम जाते।
भीड़भाड़ वाले मंदिरों में गिरोह में शामिल महिलाएं दर्शन के बहाने जाती और मौका देखकर महिला के गले से चेन तोड़ लेतीं। 17 अक्टूबर को सामोद वीर हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए गई विद्याधर नगर जयपुर निवासी बसंती देवी के गले से भी इसी तरह से महिलाओं ने चेन तोड़ी थी।
पुलिस को स्कॉर्पियो सवार महिलाओं के बारे में चेन स्नैचिंग करने का पता चला। गुरुवार को इसी तरह की स्कॉर्पियो में सवार महिलाओं के मंदिर में आने की जानकारी मिली तो पुलिस ने इनको पकड़ लिया। पूछताछ की तो चेन स्नैचिंग करने की बात कबूल कर ली।

आसमान से हुई गुलाल की बारिश



जैसलमेर। पीले पत्थरो की कलात्मक हवेलियो के पास आवाजाही करते सैलानी व बतियाते आस-पास के लोग, इतने मे एक युगल मोटरसाइकिल पर बैठकर रवाना होने लगा, लेकिन यह क्या, मार्ग मे उन पर गुलाल की बारिश होने लगी। आश्विन माह मे फाल्गुनी मस्ती के माहौल मे गुलाब उड़ते देखकर हर कोई हैरत मे था। इतने में निर्देशक के वेल डन कहते ही सब कुछ सामान्य हो गया।

दरअसल यह नजारा जैसलमेर मे एक मोटरसाइकिल कंपनी की ओर से किए जा रहे विज्ञापन की शूटिंग का था। इस विज्ञापन मे मॉडल विक्रम गिल व ओरित्रा घोष अभिनय कर रहे हैं। लंबे समय बाद जैसलमेर मे ऎतिहासिक स्थलो के पास शूटिंग होते देख बड़ी संख्या मे लोग वहां पहुंचे।

स्वर्णनगरी की कलात्मक सुंदरता से अभिभूत गिल ने बताया कि वह निजी मोबाइल कंपनी, शीतल पेय व मोटरसाइकिल कंपनी के विज्ञापनो मे काम कर चुके हैं। जैसलमेर मे वह पहली बार आए हैं और जितना यह शहर सुंदर है, उतने ही यहां के लोग अच्छे है। इसी तरह फिल्म लव ब्रेक अप मे नजर आ चुकी मॉडल ओरित्रा घोष पहले भी जैसलमेर आ चुकी है। उसका कहना है कि यहां की हवेलियो व मखमली धोरो का आकर्षण हर किसी को रिझाता है। उसने बताया कि आने वाली फिल्म एम-क्रीम मे भी वह नजर आएगी। बुधवार को दोनो मॉडल्स ने स्थानीय लोगो के साथ फोटो खिंचवाए और ओटोग्राफ भी दिए।

तिलोड़ा में तैयार करते थे नकली मुद्रा

तिलोड़ा में तैयार करते थे नकली मुद्रा


जालोर। शहर के तिलक द्वार के अंदर नकली मुद्रा के साथ गिरफ्तार अभियुक्तों ने बागोड़ा थाना क्षेत्र के तिलोड़ा में नकली नोट तैयार करना कबूला है। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर तिलोड़ा में घेवाराम के घर से लेजर प्रिंटर कम स्केनर व कम्प्यूटर बरामद किया है।

कोतवाली थानाघिकारी मांगीलाल ने बताया कि नकली नोट प्रकरण में रिमांड पर चल रहे नारायणलाल व महेन्द्रकुमार ने पूछताछ में तिलोड़ा में घेवाराम के घर नकली मुद्रा तैयार करना कबूला है। पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि कोतवाली थाना पुलिस ने 15 अक्टूबर को 29 हजार 900 की जाली भारतीय मुद्रा बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार किया था।

जोधपुर बनेगा तम्बाकू मुक्त मॉडल हब

जोधपुर कलेक्टर गौरव गोयल की अनूठी पहल 

जोधपुर बनेगा तम्बाकू मुक्त मॉडल हब  
जोधपुर। जोधपुर को तम्बाकू मुक्त मॉडल हब बनाने के लिए शीघ्र ही शहर के 90 प्रतिशत लोगों को तम्बाकू सेवन से मुक्त किया जाएगा। इसके लिए सरकारी कार्यालयों में धूम्रपान वर्जित क्षेत्र के फ्लेक्स पोस्टर लगा वितरकों से सहयोग लिया जाएगा।

यह बात गुरूवार को कलक्टर कार्यालय में धूम्रपान कम्पनी के वितरकों की आयोजित बैठक में कही। जिला कलक्टर गौरव गोयल ने कहा कि शहर को तम्बाकू मुक्त बनाने की दिशा में योजनाबद्ध तरीके से प्रयास शुरू किए गए हैं। तम्बाकू कम्पनी के वितरकों के साथ विचार-विमर्श कर सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम के तहत 'धूम्रपान रहित क्षेत्र, 'यहां धूम्रपान करना अपराध है, अघिनियम का उल्लंघन करने वालों पर 200 रूपए जुर्माना, 'तंबाकू से कैंसर होता है', '18 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति का तंबाकू पदार्थ बेचना दंडनीय अपराध है' प्रारूप के साथ फ्लेक्स, पोस्टर आदि निर्धारित आकार में 15 दिन में लगाने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने नगर निगम के आयुक्त सहित एनफोर्समेंट स्क्वॉड गठित करने तथा एक्ट के अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने वितरकों को युवाओं में तंबाकू सेवन नहीं करने की आदत डालने के लिए प्रयास करने को कहा। इसके लिए युवाओं में धूम्रपान की लत से पहले ही उन्हें कैंसर के खतरे से आगाह किया जाए। तम्बाकू कम्पनियों के वितरकों ने इस प्रयास में पूरा सहयोग देने का विश्वास जताया।

देवी के सामने प्रकट हुई इच्छाधारी नागिन, महीनों तक गुफा में करती हैं साधना!


रांची.इच्छाधारी नागिन के नाम के प्रसिद्ध वर्मा (म्यांमार) की महारानी बन्ना सारा, भंते सत्यानंद चार बुद्धिष्टों के साथ तीर्थ नगरी मां भद्रकाली मंदिर पहुंची। यहां संतों ने मां की दर्शन पूजन कर सहस्त्र शिवलिंगम पंचमुखी हनुमान मंदिर, कोठेश्वरनाथ एवं संग्रहालय में रखे कई अवशेषों का अवलोकन कर मत्था टेका।
इससे पूर्व महारानी ने मंदिर परिसर के एक पेड़ के नीचे सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा लाए गए बोतल में जल को मंत्र से सिद्ध कर उस जल को पीने की राय दी। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति इस जल को ग्रहण करेगा, उसकी शरीर की सारी बीमारी दूर हो जाएगी। इस दौरान महारानी ने कई रोगों से ग्रसित लोगों को मंत्र से झाड़-फूक कर उसे रोग मुक्त होने का आशीर्वाद दिया।
महारानी के साथ आए पीएस सरयू मालाकार ने प्रेसवार्ता में कहा कि यह महारानी इच्छाधारी नागिन छह माह बौद्ध गया के वरम्यू विहार मठ में साधक के रूप में साधना में लीन रहती है और शेष समय में महारानी भक्तों पर दया बरसाती रहती हैं। बाकी छह माह वर्मा के एक मंदिर के समीप एक गुफा में साधना करती हैं।
उन्होंने कहा महारानी भविष्यवाणी भी करती हैं। ज्ञातव्य हो कि महारानी को मंदिर लाने में अहम भूमिका उनके पीए सरयू मालाकार की रही। इस दौरान मंदिर के होटलों में रखे विस्लरी बोतल दो घंटे में समाप्त हो गए। आनन-फानन में श्रद्धालुओं के लिए होटलों के संचालक दो से तीन बार इटखोरी बाजार से पानी ढोते देखे गए।

पिता के साथ मिलकर पुत्रों ने की सौतेली मां की हत्या


पिता के साथ मिलकर पुत्रों ने की सौतेली मां की हत्या


नागौर  रोल थाना क्षेत्र के गांव बांसड़ा गांव के दो युवकों ने पिता के साथ मिलकर अपनी सौतेली मां की हत्या कर दी। इस संबंध में रोल थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार सीलगांव के बद्रीराम ने रोल थाने में रिपोर्ट दी कि 32 साल पहले उसकी बहने कमला को बांसड़ा गांव के सुखराम पुत्र धन्ना राम जाट के नाते भेजा था। रिपोर्ट में बताया गया है कि सुखराम के पहली पत्नी से औलाद नहीं होती थी, मगर बाद में उसके पहली पत्नी से औलाद हो गई तो सुखराम कमला से नाराज रहने लगा था। रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले दिनों सुखराम ने अपनी पहली पत्नी गीता के दो पुत्रों रामविलास व रामकुवांर व उनकी पुत्र वधुओं के साथ मिलकर कमला को हौद में डूबा कर मार दिया व सबूत छिपाने की नीयत से शव को जला दिया।थानाधिकारी मोहम्मद रफीक ने बताया कि भावंड़ा थाना क्षेत्र के शीलगांव निवासी बद्रीराम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

आयुवानसिंह की 92वीं जयंती मनाई


आयुवानसिंह की 92वीं जयंती मनाई



मोहनगढ़



कस्बे के राउप्रावि रामपुरा में गुरुवार को क्षत्रिय युवक संघ के द्वितीय संघ प्रमुख आयुवानसिंह हुडिल की 92वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर आलमसिंह, भोपालसिंह, सुजानसिंह, ज्ञानसिंह, गायडसिंह, खेतसिंह ने आयुवानसिंह व तनसिंह की तस्वीरों पर दीप जलाकर माल्यार्पण किया। आमलसिंह ने आयुवानसिंह के कार्यों एवं योगदान पर जानकारी दी। पप्पूसिंह ने बताया कि आगामी 21 अक्टूबर को होने वाले क्षत्रिय युवक संघ के शिविर में अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लेने का आह्वान किया। जयंती के अवसर पर बेरिसालसिंह, नंदू खत्री, शेरसिंह, जितेन्द्रसिंह, रिडमलसिंह व किशनसिंह ने सहयोग दिया।

काले डूगर राय मन्दिर जैसलमेर

काले डूगर राय मन्दिर जैसलमेर

काले डूगर कोड सु , नमै नगर नर नार पूजा ! चढ़े पहाड़ पर, पुरे भगत पुकार !!-- 
 

जैसलमेर भारत पाकिस्तान सरहद पर बसे जैसलमेर जिले में चमत्कारी देवीय शक्ति के प्रति धर्म प्रेमियों की जबरदस्त आस्था हें .जैसलमेर की नो देवीय शक्तियों के चमत्कार जग जाहिर हें.सरहद पर तनौत माता जी का मंदिर .घंटियाली माता जी का मंदिर .तेम्बदेरय माँ मंदिर .पनोधर राय माँ मंदिर ,भादरिया माँ मंदिर .देग्रय माँ मंदिर ,नभ डूंगर राय मंदिर स्वन्गिया माँ मंदिर काले दूंगेर माँ के मंदिरों के प्रति आगाध आस्था हें .जैसलमेर कुलधरा रस्ते के आगे खाभा गाँव से १० किलोमित्टर दूर काले डूंगर राय माँ का बेहद सुन्दर ओउर रमणीक मंदिर पहाड़ी पर बना हुआ हें .काले डूगर राय मन्दिर यह मन्दिर जैसलमेर शहर से ४५ की. मी उतर दिशा मे एक पहाड़ी की चोटी पर हें ! इस पहाड़ी का रंग काला होने के कारण इस मन्दिर को काले डूगर राय के नाम से जाना जाता हें ! जब माड़ प्रदेश के महाराजा भादरिये से जब वापिस पधारे तब मैया के कथानुसार इस पहाड़ी पर पधार कर मैया के नाम से एक छोटे से मन्दिर की स्थापना कर दी थी जो कालांतर मे अनेको भक्तो के सहयोग से भव्य मन्दिर बन गया ! जैसलमेर व आसपास के ग्रामो का विशेष श्रद्धा का केन्द्र हें ! उस समय माड़ प्रदेश एक जंगली एरिया था उबड़ खाबड़ इलाका था , हालाँकि मैया उस समय शशरीर इस धरा पर विराजमान थी ! लेकिन मैया एसे पर्वतो मे जाकर तपस्या लीन हो जाती थी !सभी को दर्शन दुर्लभ थे सिर्फ़ धर्मात्मा राजा या अनन्य भक्तो के वसीभूत होकर मैया को शशरीर उस समय पधारना पड़ता था , मैया कभी नभ डूगर , कभी काले डूगर , कभी भूरे डूगर इस प्रकार अनेको पर्वतो पर निवास स्थान था ! जिस जगहों का भक्तो का मालूम हुवा वहा तो स्थान बना दिए बाकि जगहों का आज तक पता नही हे !








गुरुवार, 18 अक्टूबर 2012

जोधपुर एम्स का नामकरण पुन: भक्त शिरोमणि मीरा बाई एम्स करने की मांग

जोधपुर एम्स का नामकरण पुन: भक्त शिरोमणि मीरा बाई एम्स करने की मांग

प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को दिया ज्ञापन
_DSC4708.JPG
बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर द्वारा जोधपुर एम्स का नामकरण पुन: भक्त शिरोमणि मीरा बाई एम्स करने की मांग को लेकर जिला कलक्टर को, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री, राज्यपाल मुख्यमंत्री व सांसद के नाम ज्ञापन गुरूवार को जिला कलेक्टर को सौंपा गया ।

समिति के संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की मोटियार परिषद् के नगर रमेश सिंह इन्दा,भोम सिंह बलाई ,राजस्थानी छात्र मोर्चा के अध्यक्ष अशोक सारला ,मोर्चा के महासचिव विजय सिंह खारा ,राजकीय महाविद्यालय छात्र संघ के उपाध्यक्ष गोपाल सिंह बीदावत सहित समिति के कई पदाधिकारियों और ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरुण पुरोहित को प्रधानमंत्री के नाम का कर एम्स का नामकरण पुनः मीराबाई के नाम की की ,सहसंयोजक नरेश देव सारण बताया की राजस्थानी संसक्रति प्रेमियो को इस बात को लेकर भारी रोष है कि मीरा बाई नाम तय करने के बाद भी जोधपुर एम्स से हटा दिया गया। राजस्थान के समस्त प्रबुद्ध नागरिको और साहित्यकारों में मीरा बाई का नाम हटाने पर आपत्ति है।एम्स से मीरा बाई का नाम हटाने पर बाड़मेर ने नाराजगी जाहिर की है।
मीरा का नाम मारवाड़ में स्थापित जोधपुर एम्स में शिलान्यास के बाद हटाना, उस महान् आत्मा का अपमान करना है।अतः एम्स का नामकरण पुनः मीरा बाई के नाम से करने को लेकर गुरूवार को ज्ञापन दिया गया ,समिति के महासचिव विजय कुमार ने बताया की एम्स का नामकरण मीराबाई के नाम नहीं किया तो बड़े स्तर पर आन्दोलन किया जाएगा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तेबीस अक्टूबर को जैसलमेर आयेंगे



जिला कलक्टर की अनुमति के बिना जिला अधिकारी मुख्यालय परित्याग नहीं करे


जैसलमेर, 18 अक्टूम्बर

मुख्यमंत्राी राजस्थान सरकार श्री अशोक गहलोत की आगामी मंगलवार 23 अक्टूम्बर की जैसलमेर सम्भावित यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने जिला अधिकाररियों को निर्देशित किया है कि वे उनकी बिना अनुमति के कोई भी अधिकारी मुख्यालय परित्याग नही करे।
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने सभी विभागाध्यक्षों को पत्रा प्रेषित कर निर्देशित किया गया है कि वे मुख्यमंत्राी की यात्रा को देखते कोई भी अधिकारीकारीगण बिना अनुमति के मुख्यालय का परित्याग नही करेगे।


जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 31 अक्टूम्बर को


जैसलमेर, 18 अक्टूम्बर/ जिला परिषद जैसलमेर की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख अब्दुला फकीर की अध्यक्षता में आगामी 31 अक्टूम्बर, बुधवार को प्रातः 11 बजे डीआरडीए सभागार कलेक्ट्रेट परिसर में रखी गई है।
मुख्यकार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जैसलमेर बलदेव सिंह उज्जवल ने बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारीगण यथा समय विभाग की प्रगति के साथ आवश्यक रूप से उपस्थित होवे। उन्होंने बताया कि इस बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से विचार विमर्श किया जायेगा। बैठक में पोकरण विधायक शाले मोहम्मद, जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, जिला परिषद सदस्यों के साथ ही तीनों पंचायत समिति के प्रधानों को आमंत्रित किया गया है।




शिक्षित बेरोजगार युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आवेदन पत्रा 29 अक्टूम्बर तक आमंत्रित

जैसलमेर, 18 अक्टूम्बर/ जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को तकनीकी ज्ञान दिलवाकर स्वयं का उद्योग स्थापित करने के लिए ॔॔स्किल बेस्ड ई डी पी’’ योजना के तहत रिपेयरिंग ऑफ इलेक्ट्रीकल्स एप्लाईन्सेज (विद्युत उपकरणों की मरम्मत) ट्रेड का प्रशिक्षण स्वयं सेवी संस्थाओं/तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान/पंजीकृत लघु उद्योग के माध्यम से जिला उद्योग केन्द्र, जैसलमेर द्वारा शीघ्रातिशीघ्र प्रारम्भ करवाया जाना है।
महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र रामरतन मरवण ने बताया कि इस प्रशिक्षण के लिए पात्रा संस्थाओं के आवेदन पत्रा आगामी 29 अक्टूम्बर तक आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 18 से 35 वर्ष की आयु वर्ग के सैकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण युवाओं को दो माह की अवधि का प्रशिक्षण अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुल्क सामान्य वर्ग के युवाओं के लिए 200/ रुपये एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति तथा अन्य पिछडा वर्ग और महिलाओं के लिए रुपये 100/ निर्धारित है। आवेदन पत्रा जिला उद्योग केन्द्र जैसलमेर कार्यालय से नि:शुल्क प्राप्त किये जा सकते है, जिसे पूर्ण रूप से भरा जाकर जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय में 29 अक्टूबर 2012 तक जमा करवायें। प्राप्त संस्थाओं के आवेदन पत्राों एवं प्रशिक्षणार्थियों के आवेदन पत्राों में से पात्राता अनुसार एक संस्था एवं युवाओं का चयन निर्धारित कमेटी द्वारा किया जाकर प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ किया जाएगा।


शिक्षक प्रशिक्षण प्रथम वर्ष परीक्षा 25 अक्टूम्बर से डाईट में

जैसलमेर, 18 अक्टूम्बर/ पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर द्वारा आयोजित सेवा पूर्व एवं पत्राचार (समस्त कोटि) शिक्षक प्रशिक्षण प्रथम वर्ष परीक्षा 2012 (जैसलमेर जिले की परीक्षा) 25 अक्टूम्बर से डाईट में प्रारम्भ होगी जो 3 नवम्बर तक चलेगी।
माँ दुर्गा शिक्षण संस्थान, महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के समन्वयक प्रतापचन्द व्यास ने बताया कि ये परीक्षाएं डाईट में प्रातः 8 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि 25 अक्टूम्बर को प्रथम प्रश्न पत्रा शिक्षा सिद्वान्त एवं आधुनिक भारत में शिक्षा, 26 अक्टूम्बर को द्वितीय प्रश्न पत्रा शिक्षा मनोविज्ञान, 29 अक्टूम्बर को तृतीय प्रश्न पत्रा मात्रा भाषा/भाषा शिक्षण, दक्षताएं, विषय वस्तु एवं शिक्षण विधियां (हिन्दी), 30 अक्टूम्बर को चतुर्थ प्रश्न पत्रा अग्रेजी शिक्षण दक्षता विषय वस्तु एवं शिक्षण विधिया, 31 अक्टूम्बर को पंचम प्रश्न पत्रा गणित शिक्षण दक्षताएं विषय वस्तु शिक्षण विधियां की परीक्षा होगी। इसीप्रकार 1 नवम्बर को षष्ट्म प्रश्न पत्रा, 2 नवम्बर को सप्तम प्रश्न पत्रा व 3 नवम्बर को अष्ट्म प्रश्न पत्रा की परीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परीक्षा संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए बीएसटीसी प्रथम वर्ष की छात्राध्यापिकाएं, प्राचार्य श्रीमती कीर्ति गोयल से सम्पर्क कर सकते है।


प्रशासन शहरों के संग अभियान 21 नवम्बर से


जैसलमेर, 18 अक्टूम्बर/
राजस्थान सरकार द्वारा प्रशासन शहरो के संग अभियान 2012 के तहत राज्य के शहरी निकायों में आम नागरिको की समस्याओं के त्वरित समाधान एवं निस्तारण के उदेश्य से 21 नवम्बर 2012 से प्रशासन शहरों के संग अभियान(नियमन शिविर) चलाया जावेगा।
अभियान से पूर्व नगरीय विकास मंत्राी शान्ति धारीवाल की अध्यक्षयता में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 19 तथा 20 अक्टूम्बर 2012 शुक्रवार/शनिवार को जयपुर में किया जा रहा है। जिसमें अभियान की प्रांरभिक तैयारियों, अभियान के दौरान किये जाने वाले कार्यो के निष्पादन के परिपेक्ष्य में अब तक की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा तथा दिशा निर्देश एवं प्रावधानों पर चर्चा की जायेगी नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए जयपुर रवाना हो गये है।

सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने लगाए वाहनो पर रिफलेक्टर

सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने लगाए वाहनो पर रिफलेक्टर
 
जैसलमेर, 18 अक्टूम्बर/ डॉ0 बी0आर0मेघवाल,उप महानिरीक्षक, क्षैत्राीय मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल, जैसलमेर (उत्तर) के दिशा निर्देर्शो में जैसलमेर जिले में वाहनों की ब़ती हुई दुर्घटनाओं को मध्य नजर रखते हुए सरकारी एवं गैर सरकारी वाहनों पर नि:शुल्क परावर्ती दूरदर्शक (रिफलेक्टर) लगाने का अभियान का जैसलमेर जिला मुख्यालय से आगाज किया गया।

प्रातः गडीसर चौराहा पर पोकरण विधायक शाले मोहम्म्द, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, नगरपालिका के अध्यक्ष अशोक तंवर, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर, बीस सूत्राी कार्यक्रम के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गोवर्द्धन कल्ला, उप महानिरिक्षक सीमा सुरक्षा बल डॉ बी.आर. मेघवाल ने वाहनों पर रिफलेक्टर लगाकर अभियान की विधिवत शुरूआत की। उन्होंने अपने कर कमलो द्वारा वाहनो पर रिफलेक्टर लगाए एवं संदेश दिया की इससे दुर्घटनाओ में कमी आयेगी।

समारोंह में उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने सीमा सुरक्षा बल द्वारा सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए प्रारम्भ किये गये इस सामाजिक सरोकार कार्यक्रम की मुक्त कण्ठों से सराहना की एवं कहा कि इस प्रकार के कार्य होने से मानव जीवन को सुरक्षा मिलती है। उन्होंने कहा कि सीमाओं की सुरक्षा के साथ बल ने जो यह बीडा उठाया है यह वास्त्व में अनुकरणीय है। उन्होंने विशेष रूप से ट्रेक्टर एवं टेक्टर टोली पर अधिक से अधिक संख्या में रिफलेक्टर लगाने का आग्रह किया।

उप महानिरीक्षक डॉ मेघवाल ने बताया कि यह कार्य तनोट माता ट्रस्ट के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक गुरूवार को सम में वाहनों पर रिफलेक्टर लगाने के लिए 54 वीं बटालियन, रामग में 79 वी बटालियन, पोकरण, नाचना व मोहनग में वाहनों पर रिफलेक्टर लगाने के लिए 195 वी बटालियन सीमा सुरक्षा बल द्वारा किया जायेगा।

गुरूवार को उपमहानिरीक्षक के निर्देशों पर उप समादेष्टा प्रवीण कुमार ने बाडमेर रोड पर खडे ट्रेक्टर टोली पर भी वहा जाकर रिफलेक्टर लगाए। इस प्रकार दुपहिया, तिपहीया एवं बडे वाहनों पर रिफलेक्टर लगाए गए ताकि रात्रि के समय इन रिफलेक्टरों के माध्यम से दुर्घटना को कम किया जा सके।

अभियान के शुभारम्भ के अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी अनिल पण्ड्या, समाज सेवी सुमेर सिंह सोा के साथ ही एनसीसी, स्कॉउट गाइड एवं सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भी वाहनो पर रिफलेक्टर लगाए।

दिग्विजय ने बनाया 'बड़ा माल', होगी सीबीआई जांच

इंदौर. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर मॉल के निर्माण में अनियमितता बरतने के आरोपों की जांच अब सीबीआई करेगी। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने इंदौर के ट्रेजर आइलैंड मॉल के निर्माण की सीबीआई जांच का आदेश दिया है।
 
इससे पहले पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने दिग्विजय सिंह को क्लिनचिट दे दी थी। गौरतलब है कि ट्रेजर आइलैंड मध्यप्रदेश का पहला शॉपिंग मॉल हैं। गुरुवार को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने ट्रेजर आइलैंड मॉल के निर्माण में धांधलियों के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह समेत छह आरोपियों को आर्थिक अपराध अनुसंधान ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) की दी गई ‘क्लीन चिट’ को दरकिनार कर दिया है। इसके साथ ही, सीबीआई को बहुचर्चित प्रकरण की विस्तृत जांच का आदेश दिया है।

भाजपा नेता महेश गर्ग के वकील मनोहर दलाल ने आज संवाददाताओं को बताया, ‘हाईकोर्ट की इंदौर पीठ के न्यायमूर्ति पीके जायसवाल और न्यायमूर्ति मूलचंद गर्ग ने अपने 49 पन्नों के आदेश में सीबीआई को आदेश दिया कि वह छह माह के भीतर मामले की विस्तृत जांच करे और अदालत में रिपोर्ट पेश करे।’ याचिकाकर्ता ने आईओडब्ल्यू द्वारा दी गई क्लिन चिट को रद्द करने और सीबीआई जांच की मांग की थी जिसे हाईकोर्ट ने स्वीकार कर लिया।

अदालत ने एमजी रोड स्थित शॉपिंग मॉल ‘ट्रेजर आइलैंड’ के निर्माण की अनियमितताओं के मामले में सीबीआई को पांच दिशा निर्देशों की रोशनी में जांच करने को कहा है। इन दिशा निर्देशों के तहत सीबीआई को सरकारी कोड वर्ड ‘एक्स 299’ की हकीकत की भी जांच करने को कहा गया है।

अदालत में पेश दस्तावेजों के मुताबिक तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय ने शॉपिंग मॉल के निर्माण के सिलसिले में 11 सितंबर 2002 को पेश आवेदन पर कार्यवाही करते हुए अपने हस्ताक्षर से मुख्य सचिव को भेजे गए नोट में इस कोड वर्ड का इस्तेमाल किया था। इस नोट में आवेदन की जांच के बाद चर्चा के लिये कहा गया था।

शिकायतकर्ता के मुताबिक आवास और पर्यावरण विभाग के तत्कालीन अवर सचिव सीबी पडवार ने ईओडब्ल्यू को दिये अपने बयान में खुलासा किया कि कोड वर्ड एक्स 299 का मतलब था कि इस आवेदन पर प्राथमिकता के आधार पर सकारात्मक कार्रवाई की जाए।

याचिकाकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि दिग्विजय ने शॉपिंग मॉल संचालकों को करोड़ों रुपए का अवैध फायदा पहुंचाया और नियम कायदों के खिलाफ जाकर मॉल के निर्माण को मंजूरी दिलावाई। हाई कोर्ट जाने से पहले शिकायतकर्ता महेश गर्ग ने शॉपिंग मॉल के निर्माण के दौरान बरती गयी कथित अनियमितताओं और सरकारी तंत्र की मिलीभगत से मॉल संचालकों को अवैध फायदा पहुंचाये जाने की शिकायत ईओडब्ल्यू को की थी। इस शिकायत पर दिग्विजय और प्रदेश के पूर्व आवास और पर्यावरण मंत्री चौधरी राकेश सिंह समेत 12 लोगों के खिलाफ 12 फरवरी 2009 को मामला दर्ज किया गया था।

प्रदेश सरकार की जांच एजेंसी ने हाईकोर्ट की इंदौर पीठ में 30 अप्रैल 2012 को एक रिपोर्ट पेश करते हुए कहा था कि शॉपिंग मॉल के मामले की जांच पूरी हो चुकी है। लेकिन इसमें प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, तत्कालीन आवास व पर्यावरण मंत्री चौधरी राकेश सिंह, तत्कालीन प्रमुख सचिव एवी सिंह, नगर एवं ग्राम निवेश विभाग के तत्कालीन संयुक्त संचालक वीपी कुलश्रेष्ठ और मॉल संचालकों के परिवार से ताल्लुक रखने वाली पद्मा कालानी के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिये ‘पर्याप्त आधार’ नहीं पाए गए।

सूत्रों के मुताबिक ईओडब्ल्यू ने मॉल संचालकों के परिवार से ताल्लुक रखने वाले प्रेम स्वरूप कालानी का नाम 12 आरोपियों की सूची से यह कहते हुए हटा दिया कि उनके खिलाफ लगाये गये इल्जाम जांच में झूठे पाए गए। बहरहाल, शिकायतकर्ता के वकील मनोहर दलाल के मुताबिक शॉपिंग मॉल मामले की सीबीआई जांच के सुप्रीम कोर्ट के ताजा आदेश के बाद प्रेमस्वरूप कालानी भी अनुसंधान के दायरे में आ गए हैं।

विवादों में घिरी इंस्पेक्टर रत्ना सस्पेंड

विवादों में घिरी इंस्पेक्टर रत्ना सस्पेंड
   
जयपुर। विशेषाधिकार हनन को लेकर विवादों में घिरी सीआई रत्ना गुप्ता को सस्पेंड कर दिया गया है। ड्यूटी से नदारद रहने पर डीजीपी हरीश मीणा ने गुरूवार को सस्पेंड ऑर्डर जारी कर दिए। अरेस्ट वारंट जारी होने के बाद रत्ना को गुरूवार सुबह 11 बजे तक राजस्थान विधानसभा की विशेषधिकार समिति के समक्ष पेश होना था,लेकिन वह नहीं पहुंची। पुलिस की ओर से रत्ना के घर और दफ्तर में नहीं मिलने की रिपोर्ट समिति को दी गई और इसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि विधानसभा की महिला एवं बाल विकास समिति ने जुलाई 2010 में महिला थाना पश्चिम का दौरा कर तत्कालीन सीआई रत्ना गुप्ता से थाने में बंद अभियुक्तों व मुकदमों का रोजनामचा,केस डायरी व अन्य रिकॉर्ड मांगा था। सीआई गुप्ता के इनकार करने पर समिति ने विधान सभा अध्यक्ष से इस मामले की शिकायत की थी,जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने इस मामले को विशेष्ााधिकार समिति को सौंप दिया था।

सदन में पेश होगी रत्ना की रिपोर्ट

विशेषाधिकारी समिति के सामने पेश नहीं होने पर समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र जाडावत ने कहा है कि इंस्पेक्टर को 5वीं बार मौका दिया गया था,लेकिन वह इसबार भी समिति के आगे पेश नहीं हुई। समिति अब इसकी रिपोर्ट सदन के सामने रखेगी।


पुलिस को नहीं मिली इंस्पेक्टर रत्ना

जानकारी के अनुसार पुलिस टीम जब महिला सीआई के आवास पर पहुंची,तो परिजनों ने उसके घर में होने से इनकार किया। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझा-बुझा कर रत्ना को पेशी के लिए राजी करने की कोशिश भी की लेकिन सफलता हाथ नहीं लग सकी। गौरतलब है कि विधान सभा की विशेषाधिकार कमेटी ने डीजीपी के नाम नोटिस जारी किया था,जिस पर गुरूवार सुबह विधायकपुरी थानाधिकारी महिला महिला कांस्टेबल के साथ सीआई रत्ना गुप्ता के निवास पर पहुंचे।

प्रशासन शहरों के संग अभियान फिर पुनरावृति होगी


प्रशासन शहरों के संग अभियान फिर पुनरावृति होगी 

प्रशासन गांवों के संग की 




बाड़मेर, 18 अक्टूबर। जिला कलेक्टर भानुप्रकाश एटूरू ने के प्रशासन शहरों संग अभियान के दौरान लगने वाले िविरों से पूर्व व्यापक तैयारी करने तथा िविर आयोजन का व्यापक प्रचार प्रसार के निर्दो दिए है ताकि राज्य सरकार की मां के अनुरूप योजनाओं का लोगों को अधिकाधिक लाभ मिल सकें। वह गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासन शहरों के संग अभियान की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि िविर में होने वाले कार्यो की व्यापक कार्य सूची विभागवार बना दी गई है, इसी के अनुरूप संबंधित नगर पालिका तथा अन्य विभाग अपनी पूर्व तैयारी कर लें तथा िविर के दौरान निर्धारित कार्य हाथो हाथ निश्पादित करें ताकि िविरों की उपादेयता साबित हो सकें।

प्रत्येक िविर की हो अमिट छाप

जिला कलेक्टर ने निर्दो दिए कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान लगने वाले प्रत्येक िविर अमिट छाप छोड जाए, ऐसे कार्य होने चाहिए। उन्होने प्रत्येक िविर में सार्वजनिक महत्व के कार्यो पर जोर दिया तथा सार्वजनिक प्रका को दुरस्त करने, संबंधित िविर के वार्ड में पुख्ता सफाई व्यवस्था तथा सडकों की मरम्मत की हिदायत दी। साथ ही िविर क्षेत्र में जलापूर्ति व्यवस्था दुरस्त रखने के निर्दो दिए।

सार्वजनिक महत्व के कार्य

एटूरू ने अभियान के दौरान दोनों नगर पालिका क्षेत्रों में सार्वजनिक महत्व के कई कार्य करने के निर्दो देते हुए कहा कि भीड भाड वाले स्थानों पर सार्वजनिक सुविधाओं का विकास करने के साथ साथ प्रमुख चौराहों पर हाई मास्ट लाईट लगवाई जाए तथा प्रमुख पार्को का विकास कर झूले लगाए जाए।

व्यापक हो प्रचार प्रसार

एटूरू ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आम नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के लिए 21 नवम्बर से प्रासन भाहरों के संग अभियान 2012 आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। एटूरू ने बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओें से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने हेतु प्रत्येक िविर का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। साथ ही िविर में सफल कहानियों का भी प्रचार करवाया जाए ताकि उससे प्रेरित होकर अधिक संख्या में लोग भाग ले सकें।

उन्होने बताया कि अभियान के दौरान स्थानीय प्रासन के साथ साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, विद्युत,, समाज कल्याण, खादी , जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक, सार्वजनिक निर्माण, आदि विभागों से संबंधित कार्य भी मौके पर सम्पादित किए जाएगे। बैठक में नगर परिषद बाड़मेर की सभापति श्रीमती उषा जैन, नगर पालिका बालोतरा के अध्यक्ष महो चौहान, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रसिह समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।