शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2012

'मंदिरों में जातीं और चेन तोड़कर स्कॉर्पियो से फरार हो जातीं'


 
चौमूं.मंदिरों में महिलाओं के गले से चेन तोडऩे वाली तीन महिलाओं सहित छह आरोपियों को सामोद पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। वारदात के लिए ये महिलाएं अपने गिरोह के साथ स्कॉर्पियो से घूमते थे। अच्छे कपड़े और महंगी गाड़ी होने के कारण कोई शक भी नहीं करता था। इनके पास से पुलिस ने सामोद वीर हनुमान मंदिर में महिला के गले से तोड़ी गई चेन बरामद कर की है।
सामोद थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कल्ला उर्फ शैलेंद्र (19), आलू उर्फ मोहन सिंह (30), गुड्डी (24), मीना (30), बबीता (25), विजेंद्र (23) भरतपुर में आजाद नगर के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनकी स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे स्कॉर्पियो से एक मंदिर से दूसरे मंदिर में सुबह शाम जाते।
भीड़भाड़ वाले मंदिरों में गिरोह में शामिल महिलाएं दर्शन के बहाने जाती और मौका देखकर महिला के गले से चेन तोड़ लेतीं। 17 अक्टूबर को सामोद वीर हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए गई विद्याधर नगर जयपुर निवासी बसंती देवी के गले से भी इसी तरह से महिलाओं ने चेन तोड़ी थी।
पुलिस को स्कॉर्पियो सवार महिलाओं के बारे में चेन स्नैचिंग करने का पता चला। गुरुवार को इसी तरह की स्कॉर्पियो में सवार महिलाओं के मंदिर में आने की जानकारी मिली तो पुलिस ने इनको पकड़ लिया। पूछताछ की तो चेन स्नैचिंग करने की बात कबूल कर ली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें