शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2012

पिता के साथ मिलकर पुत्रों ने की सौतेली मां की हत्या


पिता के साथ मिलकर पुत्रों ने की सौतेली मां की हत्या


नागौर  रोल थाना क्षेत्र के गांव बांसड़ा गांव के दो युवकों ने पिता के साथ मिलकर अपनी सौतेली मां की हत्या कर दी। इस संबंध में रोल थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार सीलगांव के बद्रीराम ने रोल थाने में रिपोर्ट दी कि 32 साल पहले उसकी बहने कमला को बांसड़ा गांव के सुखराम पुत्र धन्ना राम जाट के नाते भेजा था। रिपोर्ट में बताया गया है कि सुखराम के पहली पत्नी से औलाद नहीं होती थी, मगर बाद में उसके पहली पत्नी से औलाद हो गई तो सुखराम कमला से नाराज रहने लगा था। रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले दिनों सुखराम ने अपनी पहली पत्नी गीता के दो पुत्रों रामविलास व रामकुवांर व उनकी पुत्र वधुओं के साथ मिलकर कमला को हौद में डूबा कर मार दिया व सबूत छिपाने की नीयत से शव को जला दिया।थानाधिकारी मोहम्मद रफीक ने बताया कि भावंड़ा थाना क्षेत्र के शीलगांव निवासी बद्रीराम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें