शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2012

तिलोड़ा में तैयार करते थे नकली मुद्रा

तिलोड़ा में तैयार करते थे नकली मुद्रा


जालोर। शहर के तिलक द्वार के अंदर नकली मुद्रा के साथ गिरफ्तार अभियुक्तों ने बागोड़ा थाना क्षेत्र के तिलोड़ा में नकली नोट तैयार करना कबूला है। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर तिलोड़ा में घेवाराम के घर से लेजर प्रिंटर कम स्केनर व कम्प्यूटर बरामद किया है।

कोतवाली थानाघिकारी मांगीलाल ने बताया कि नकली नोट प्रकरण में रिमांड पर चल रहे नारायणलाल व महेन्द्रकुमार ने पूछताछ में तिलोड़ा में घेवाराम के घर नकली मुद्रा तैयार करना कबूला है। पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि कोतवाली थाना पुलिस ने 15 अक्टूबर को 29 हजार 900 की जाली भारतीय मुद्रा बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें