शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2012

आयुवानसिंह की 92वीं जयंती मनाई


आयुवानसिंह की 92वीं जयंती मनाई



मोहनगढ़



कस्बे के राउप्रावि रामपुरा में गुरुवार को क्षत्रिय युवक संघ के द्वितीय संघ प्रमुख आयुवानसिंह हुडिल की 92वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर आलमसिंह, भोपालसिंह, सुजानसिंह, ज्ञानसिंह, गायडसिंह, खेतसिंह ने आयुवानसिंह व तनसिंह की तस्वीरों पर दीप जलाकर माल्यार्पण किया। आमलसिंह ने आयुवानसिंह के कार्यों एवं योगदान पर जानकारी दी। पप्पूसिंह ने बताया कि आगामी 21 अक्टूबर को होने वाले क्षत्रिय युवक संघ के शिविर में अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लेने का आह्वान किया। जयंती के अवसर पर बेरिसालसिंह, नंदू खत्री, शेरसिंह, जितेन्द्रसिंह, रिडमलसिंह व किशनसिंह ने सहयोग दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें