गुरुवार, 18 अक्टूबर 2012

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तेबीस अक्टूबर को जैसलमेर आयेंगे



जिला कलक्टर की अनुमति के बिना जिला अधिकारी मुख्यालय परित्याग नहीं करे


जैसलमेर, 18 अक्टूम्बर

मुख्यमंत्राी राजस्थान सरकार श्री अशोक गहलोत की आगामी मंगलवार 23 अक्टूम्बर की जैसलमेर सम्भावित यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने जिला अधिकाररियों को निर्देशित किया है कि वे उनकी बिना अनुमति के कोई भी अधिकारी मुख्यालय परित्याग नही करे।
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने सभी विभागाध्यक्षों को पत्रा प्रेषित कर निर्देशित किया गया है कि वे मुख्यमंत्राी की यात्रा को देखते कोई भी अधिकारीकारीगण बिना अनुमति के मुख्यालय का परित्याग नही करेगे।


जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 31 अक्टूम्बर को


जैसलमेर, 18 अक्टूम्बर/ जिला परिषद जैसलमेर की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख अब्दुला फकीर की अध्यक्षता में आगामी 31 अक्टूम्बर, बुधवार को प्रातः 11 बजे डीआरडीए सभागार कलेक्ट्रेट परिसर में रखी गई है।
मुख्यकार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जैसलमेर बलदेव सिंह उज्जवल ने बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारीगण यथा समय विभाग की प्रगति के साथ आवश्यक रूप से उपस्थित होवे। उन्होंने बताया कि इस बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से विचार विमर्श किया जायेगा। बैठक में पोकरण विधायक शाले मोहम्मद, जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, जिला परिषद सदस्यों के साथ ही तीनों पंचायत समिति के प्रधानों को आमंत्रित किया गया है।




शिक्षित बेरोजगार युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आवेदन पत्रा 29 अक्टूम्बर तक आमंत्रित

जैसलमेर, 18 अक्टूम्बर/ जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को तकनीकी ज्ञान दिलवाकर स्वयं का उद्योग स्थापित करने के लिए ॔॔स्किल बेस्ड ई डी पी’’ योजना के तहत रिपेयरिंग ऑफ इलेक्ट्रीकल्स एप्लाईन्सेज (विद्युत उपकरणों की मरम्मत) ट्रेड का प्रशिक्षण स्वयं सेवी संस्थाओं/तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान/पंजीकृत लघु उद्योग के माध्यम से जिला उद्योग केन्द्र, जैसलमेर द्वारा शीघ्रातिशीघ्र प्रारम्भ करवाया जाना है।
महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र रामरतन मरवण ने बताया कि इस प्रशिक्षण के लिए पात्रा संस्थाओं के आवेदन पत्रा आगामी 29 अक्टूम्बर तक आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 18 से 35 वर्ष की आयु वर्ग के सैकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण युवाओं को दो माह की अवधि का प्रशिक्षण अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुल्क सामान्य वर्ग के युवाओं के लिए 200/ रुपये एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति तथा अन्य पिछडा वर्ग और महिलाओं के लिए रुपये 100/ निर्धारित है। आवेदन पत्रा जिला उद्योग केन्द्र जैसलमेर कार्यालय से नि:शुल्क प्राप्त किये जा सकते है, जिसे पूर्ण रूप से भरा जाकर जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय में 29 अक्टूबर 2012 तक जमा करवायें। प्राप्त संस्थाओं के आवेदन पत्राों एवं प्रशिक्षणार्थियों के आवेदन पत्राों में से पात्राता अनुसार एक संस्था एवं युवाओं का चयन निर्धारित कमेटी द्वारा किया जाकर प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ किया जाएगा।


शिक्षक प्रशिक्षण प्रथम वर्ष परीक्षा 25 अक्टूम्बर से डाईट में

जैसलमेर, 18 अक्टूम्बर/ पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर द्वारा आयोजित सेवा पूर्व एवं पत्राचार (समस्त कोटि) शिक्षक प्रशिक्षण प्रथम वर्ष परीक्षा 2012 (जैसलमेर जिले की परीक्षा) 25 अक्टूम्बर से डाईट में प्रारम्भ होगी जो 3 नवम्बर तक चलेगी।
माँ दुर्गा शिक्षण संस्थान, महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के समन्वयक प्रतापचन्द व्यास ने बताया कि ये परीक्षाएं डाईट में प्रातः 8 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि 25 अक्टूम्बर को प्रथम प्रश्न पत्रा शिक्षा सिद्वान्त एवं आधुनिक भारत में शिक्षा, 26 अक्टूम्बर को द्वितीय प्रश्न पत्रा शिक्षा मनोविज्ञान, 29 अक्टूम्बर को तृतीय प्रश्न पत्रा मात्रा भाषा/भाषा शिक्षण, दक्षताएं, विषय वस्तु एवं शिक्षण विधियां (हिन्दी), 30 अक्टूम्बर को चतुर्थ प्रश्न पत्रा अग्रेजी शिक्षण दक्षता विषय वस्तु एवं शिक्षण विधिया, 31 अक्टूम्बर को पंचम प्रश्न पत्रा गणित शिक्षण दक्षताएं विषय वस्तु शिक्षण विधियां की परीक्षा होगी। इसीप्रकार 1 नवम्बर को षष्ट्म प्रश्न पत्रा, 2 नवम्बर को सप्तम प्रश्न पत्रा व 3 नवम्बर को अष्ट्म प्रश्न पत्रा की परीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परीक्षा संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए बीएसटीसी प्रथम वर्ष की छात्राध्यापिकाएं, प्राचार्य श्रीमती कीर्ति गोयल से सम्पर्क कर सकते है।


प्रशासन शहरों के संग अभियान 21 नवम्बर से


जैसलमेर, 18 अक्टूम्बर/
राजस्थान सरकार द्वारा प्रशासन शहरो के संग अभियान 2012 के तहत राज्य के शहरी निकायों में आम नागरिको की समस्याओं के त्वरित समाधान एवं निस्तारण के उदेश्य से 21 नवम्बर 2012 से प्रशासन शहरों के संग अभियान(नियमन शिविर) चलाया जावेगा।
अभियान से पूर्व नगरीय विकास मंत्राी शान्ति धारीवाल की अध्यक्षयता में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 19 तथा 20 अक्टूम्बर 2012 शुक्रवार/शनिवार को जयपुर में किया जा रहा है। जिसमें अभियान की प्रांरभिक तैयारियों, अभियान के दौरान किये जाने वाले कार्यो के निष्पादन के परिपेक्ष्य में अब तक की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा तथा दिशा निर्देश एवं प्रावधानों पर चर्चा की जायेगी नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए जयपुर रवाना हो गये है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें