शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2012

जोधपुर बनेगा तम्बाकू मुक्त मॉडल हब

जोधपुर कलेक्टर गौरव गोयल की अनूठी पहल 

जोधपुर बनेगा तम्बाकू मुक्त मॉडल हब  
जोधपुर। जोधपुर को तम्बाकू मुक्त मॉडल हब बनाने के लिए शीघ्र ही शहर के 90 प्रतिशत लोगों को तम्बाकू सेवन से मुक्त किया जाएगा। इसके लिए सरकारी कार्यालयों में धूम्रपान वर्जित क्षेत्र के फ्लेक्स पोस्टर लगा वितरकों से सहयोग लिया जाएगा।

यह बात गुरूवार को कलक्टर कार्यालय में धूम्रपान कम्पनी के वितरकों की आयोजित बैठक में कही। जिला कलक्टर गौरव गोयल ने कहा कि शहर को तम्बाकू मुक्त बनाने की दिशा में योजनाबद्ध तरीके से प्रयास शुरू किए गए हैं। तम्बाकू कम्पनी के वितरकों के साथ विचार-विमर्श कर सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम के तहत 'धूम्रपान रहित क्षेत्र, 'यहां धूम्रपान करना अपराध है, अघिनियम का उल्लंघन करने वालों पर 200 रूपए जुर्माना, 'तंबाकू से कैंसर होता है', '18 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति का तंबाकू पदार्थ बेचना दंडनीय अपराध है' प्रारूप के साथ फ्लेक्स, पोस्टर आदि निर्धारित आकार में 15 दिन में लगाने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने नगर निगम के आयुक्त सहित एनफोर्समेंट स्क्वॉड गठित करने तथा एक्ट के अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने वितरकों को युवाओं में तंबाकू सेवन नहीं करने की आदत डालने के लिए प्रयास करने को कहा। इसके लिए युवाओं में धूम्रपान की लत से पहले ही उन्हें कैंसर के खतरे से आगाह किया जाए। तम्बाकू कम्पनियों के वितरकों ने इस प्रयास में पूरा सहयोग देने का विश्वास जताया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें