शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2012

आसमान से हुई गुलाल की बारिश



जैसलमेर। पीले पत्थरो की कलात्मक हवेलियो के पास आवाजाही करते सैलानी व बतियाते आस-पास के लोग, इतने मे एक युगल मोटरसाइकिल पर बैठकर रवाना होने लगा, लेकिन यह क्या, मार्ग मे उन पर गुलाल की बारिश होने लगी। आश्विन माह मे फाल्गुनी मस्ती के माहौल मे गुलाब उड़ते देखकर हर कोई हैरत मे था। इतने में निर्देशक के वेल डन कहते ही सब कुछ सामान्य हो गया।

दरअसल यह नजारा जैसलमेर मे एक मोटरसाइकिल कंपनी की ओर से किए जा रहे विज्ञापन की शूटिंग का था। इस विज्ञापन मे मॉडल विक्रम गिल व ओरित्रा घोष अभिनय कर रहे हैं। लंबे समय बाद जैसलमेर मे ऎतिहासिक स्थलो के पास शूटिंग होते देख बड़ी संख्या मे लोग वहां पहुंचे।

स्वर्णनगरी की कलात्मक सुंदरता से अभिभूत गिल ने बताया कि वह निजी मोबाइल कंपनी, शीतल पेय व मोटरसाइकिल कंपनी के विज्ञापनो मे काम कर चुके हैं। जैसलमेर मे वह पहली बार आए हैं और जितना यह शहर सुंदर है, उतने ही यहां के लोग अच्छे है। इसी तरह फिल्म लव ब्रेक अप मे नजर आ चुकी मॉडल ओरित्रा घोष पहले भी जैसलमेर आ चुकी है। उसका कहना है कि यहां की हवेलियो व मखमली धोरो का आकर्षण हर किसी को रिझाता है। उसने बताया कि आने वाली फिल्म एम-क्रीम मे भी वह नजर आएगी। बुधवार को दोनो मॉडल्स ने स्थानीय लोगो के साथ फोटो खिंचवाए और ओटोग्राफ भी दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें