गुरुवार, 18 अक्टूबर 2012

प्रशासन शहरों के संग अभियान फिर पुनरावृति होगी


प्रशासन शहरों के संग अभियान फिर पुनरावृति होगी 

प्रशासन गांवों के संग की 




बाड़मेर, 18 अक्टूबर। जिला कलेक्टर भानुप्रकाश एटूरू ने के प्रशासन शहरों संग अभियान के दौरान लगने वाले िविरों से पूर्व व्यापक तैयारी करने तथा िविर आयोजन का व्यापक प्रचार प्रसार के निर्दो दिए है ताकि राज्य सरकार की मां के अनुरूप योजनाओं का लोगों को अधिकाधिक लाभ मिल सकें। वह गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासन शहरों के संग अभियान की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि िविर में होने वाले कार्यो की व्यापक कार्य सूची विभागवार बना दी गई है, इसी के अनुरूप संबंधित नगर पालिका तथा अन्य विभाग अपनी पूर्व तैयारी कर लें तथा िविर के दौरान निर्धारित कार्य हाथो हाथ निश्पादित करें ताकि िविरों की उपादेयता साबित हो सकें।

प्रत्येक िविर की हो अमिट छाप

जिला कलेक्टर ने निर्दो दिए कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान लगने वाले प्रत्येक िविर अमिट छाप छोड जाए, ऐसे कार्य होने चाहिए। उन्होने प्रत्येक िविर में सार्वजनिक महत्व के कार्यो पर जोर दिया तथा सार्वजनिक प्रका को दुरस्त करने, संबंधित िविर के वार्ड में पुख्ता सफाई व्यवस्था तथा सडकों की मरम्मत की हिदायत दी। साथ ही िविर क्षेत्र में जलापूर्ति व्यवस्था दुरस्त रखने के निर्दो दिए।

सार्वजनिक महत्व के कार्य

एटूरू ने अभियान के दौरान दोनों नगर पालिका क्षेत्रों में सार्वजनिक महत्व के कई कार्य करने के निर्दो देते हुए कहा कि भीड भाड वाले स्थानों पर सार्वजनिक सुविधाओं का विकास करने के साथ साथ प्रमुख चौराहों पर हाई मास्ट लाईट लगवाई जाए तथा प्रमुख पार्को का विकास कर झूले लगाए जाए।

व्यापक हो प्रचार प्रसार

एटूरू ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आम नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के लिए 21 नवम्बर से प्रासन भाहरों के संग अभियान 2012 आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। एटूरू ने बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओें से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने हेतु प्रत्येक िविर का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। साथ ही िविर में सफल कहानियों का भी प्रचार करवाया जाए ताकि उससे प्रेरित होकर अधिक संख्या में लोग भाग ले सकें।

उन्होने बताया कि अभियान के दौरान स्थानीय प्रासन के साथ साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, विद्युत,, समाज कल्याण, खादी , जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक, सार्वजनिक निर्माण, आदि विभागों से संबंधित कार्य भी मौके पर सम्पादित किए जाएगे। बैठक में नगर परिषद बाड़मेर की सभापति श्रीमती उषा जैन, नगर पालिका बालोतरा के अध्यक्ष महो चौहान, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रसिह समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें