बुधवार, 10 अक्टूबर 2012

ऑपरेशन करते हुए डॉक्टर ने बनाया MMS, फिर महीनों तक शोषण

पटना। बिहार की राजधानी पटना में इलाज के नाम पर डॉक्टर द्वारा एक लड़की से रेप किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मंगलवार को बिहार के दानापुर रेल्वे स्टेशन पर मिली एक विक्षिप्त हालत में मिली लड़की के परिवार वालों ने यह आरोप लगाए हैं। परिवार वालों की माने तो युवती की बीमारी का फायदा उठाकर डॉक्टर ने अश्लील एमएमएस तैयार कर लिया और करीब एक महीने तक ब्लैकमेल करके अपने सहयोगियों के साथ उससे रेप करता रहा। 
पटना जिले के पालीगंज की रहने वाली सीमा (बदला हुआ नाम) ने पुलिस को बताया कि वह पेट दर्द का इलाज कराने के लिए कंकड़बाग स्थित एक निजी क्लिनिक में पिछले 13 अगस्त को गई थी। जांच में पेट में पथरी होने की बात सामने आई और ऑपरेशन करने की बात कही गई। लड़की ने 15 अगस्त को अपना ऑपरेशन कराया। युवती का आरोप है कि 15 अगस्त को ऑपरेशन के दौरान ही डॉक्टर ने अश्लील वीडियो तैयार कर लिया। इसके बाद ब्लैकमेल करते हुए डॉक्टर रमेश प्रसाद सिंह और उनके दो सहयोगियों ने कई दिनों तक बलात्कार किया।

एसपी सिटी जयंतकांत ने बताया कि युवती के परिवार वालों ने बीते 26 सितंबर को डॉक्टर सिंह के खिलाफ अपहरण करने की एफआईआर दर्ज कराई थी। अब युवती डॉक्टर पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का भी आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन चल रही है।

ज्वैलर ग्रुप के 20 ठिकानों पर छापेमारी

ज्वैलर ग्रुप के 20 ठिकानों पर छापेमारी
जयपुर। राजधानी के चार ज्वैलरी कारोबारियों के यहां बुधवार सुबह से आयकर विभाग की छापेमारी कार्रवाई जारी है। विभाग की अन्वेषण शाखा आय से अधिक संपत्ति और बेनामी निवेश सरीखे मामलों में करीब 20 से अधिक ठिकानों पर छापे मार चुकी है। इस कार्रवाई में आयकर विभाग की टीम के साथ जयपुर पुलिस के 150 से अधिक पुलिसकर्मी भी जुटे हुए हैं।

सूत्रों के अनुसार जयपुर के सी-स्कीम,एमडी रोड,गोपालजी का रास्ता,विश्वकर्मा इंडस्ट्रीयल एरिया और सीतापुरा स्थित ज्वैलर ठिकानो पर आयकर विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है। सबसे अधिक संवेदनशील गोपालजी का रास्ता स्थित ठिकानें को माना जा रहा है जहां सबसे अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।


विभाग की टीम ने ज्वैलरी कारोबारियों के घर और ऑफिस के अलावा वाहनों की भी तलाशी ले रही है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक ज्वैलरी कारोबारी ने बड़ा निवेश प्रॉपर्टी के कारोबार में किया हुआ है।

ऎसा सीएम जिसके पास न घर न कार



ऎसा सीएम जिसके पास न घर न कार
अगरतला। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार शायद देश के पहले ऎसे सीएम हैं जिनके पास न तो खुद का घर है और न ही कार। उनका एसबीआई में खाता है जिसमें 17 सितंबर तक सिर्फ 6 हजार 500 रूपए जमा थे। सरकार को जो सैलरी मिलती है वह भी पार्टी (सीपीआईएम)को दान कर देते हैं। इसके बदले उन्हें हर महीने भत्ते के रूप में पांच हजार रूपए मिलते हैं।

पत्नी की पेंशन से चल जाएगा काम

सरकार से पूछा गया कि जब वे मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे तो घर कैसे चलाएंगे तो उन्होंने कहा कि पत्नी की पेंशन से काम चल जाएगा। सरकार की पत्नी पांचाली भट्टाचार्य सेन्टर वेलफेयर बोर्ड में नौकरी करती थी। वे पिछले साल रिटायर हो गई। सरकार दफ्तर के अलावा कहीं सरकारी गाड़ी में नहीं जाते। उनकी पत्नी भी सरकारी गाड़ी का उपयोग नहीं करती है। पांचाली को अगर किसी काम से बाहर जाना होता है तो वे रिक्शा में ही जाती है। उनकी सुरक्षा पर कोई खर्चा नहीं होता क्योंकि कोई सुरक्षा गार्ड नहीं है।
सिर्फ दो शौक,तंबाकू सूंघना और सिगरेट पीना

सरकार ने बताया कि उनके सिर्फ दो शौक हैं। तंबाकू सूंघना और चारमीनार सिगरेट पीना। इसके अलावा कोई खर्चा नहीं है। मुख्यमंत्री के बेडरूम में एक म्यूजिक सिस्टम लगा है। जब फुर्सत में होते हैं तो भीमसेन जोशी के गाने सुनते हैं।


पांचाली पति के काम में दखल नहीं देती। सात साल पहले सरकार ने फैसला किया कि वे अगरतला की सड़कों पर सुबह की सैर करेंगे। इससे उनकी सुरक्षा में लगे अधिकारी घबरा गए। उन्होंने सरकार की पत्नी से कहा कि वे उन्हें मनाएं। इस पर पांचाली ने अपने पति को घर में ही एक्सरसाइज करने को कहा।

कचहरी परिसर से फटाफट खबरे ...ताज़ा समाचार


बीस सूत्री कार्यक्रम
स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर मानकों के अनुरूप कार्य करने पर जोर
बाडमेर, 10 अक्टूबर। बीस सूत्री कार्यक्रम के वशर 201213 के लक्ष्यों की भात फीसदी प्राप्ति के लिए जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू ने सभी विभागों से मुतैदी से कार्य करने के निर्दो दिए है ताकि समय रहते उपलब्धि अर्जित हो सके। वे बुधवार को कार्यक्रम कि्रयान्वयन की जिला स्तरीय द्वितीय समिति में बिन्दुवार समीक्षा कर रहे थे।

इस मौके पर एटूरू ने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम सरकार का अग्रणी वरियता प्राप्त कार्यक्रम हैं तथा इसमें किए गए कार्यो के आधार पर जिले की प्रगति प्रदिर्त होती है तथा इसी आधार पर जिले को रैकिंग प्रदान की जाती है। इसलिए सभी विभाग उन्हें आवंटित लक्ष्यों को माहवार हासिल करें ताकि वितीय वशर की समाप्ति पर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त किए जा सकें।

जिला कलेक्टर ने बीस सूत्री कार्यक्रम के सभी बिन्दुओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होने िक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता जैसे मानकों में बेहतर कार्य के लिए विभागों को हिदायत दी। उन्होने टीकाकरण तथा संस्थागत प्रसव की धीमी प्रगति तथा लक्ष्य से काफी कम उपलब्धि पर असन्तोश जताते हुए इन बिन्दुओं में श्रेश्ठ कार्य के लिए संबंधित विभागों को अधिक मुतैदी तथा ऊर्जा के साथ कार्य करने की हिदायत दी। उन्होने शिशु एवं मातृ कल्याण अधिकारी से कार्यक्रम की बेहतर कि्रयान्विति के लिए व्यवहारिक रूप से कार्य करने तथा आशा सहयोगिनीयों एवं मिहला एवं बाल विकास विभाग के साथ समन्वय कर बेहतर परिणाम देने को कहा। उन्होने जिले में कुल प्रसवों में संस्थागत प्रसव तथा घरेलू प्रसवों के विस्तृत आंकडें उपलब्ध कर जिले में स्वास्थ्य की तस्वीर में सुधार लाने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने बीस सूत्री कार्यक्रम में विभागों को माहवार लक्ष्य आवंटित कर उपलब्धि अर्जित करने के निर्दो दिए। उन्होने महिला एवं बाल विकास विभाग को नये आंगनवाडी केन्द्रों की स्वीकृति के लिए सकि्रयता के निर्दो दिए। साथ ही वानिकी तथा अनुसूचित जाति व जन जाति कल्याण के कार्यक्रम में भी वितीय वशर की समाप्ति तक निर्धारित लक्ष्य हासिल करने के लिए संबंधित विभागों को अधिक सकि्रयता दिखाने की हिदायत दी। कार्यकम्र में वन विभाग के तहत पौधों का वितरण, पौधारोपण तथा उनकी वर्तमान स्थिति के बिन्दुवार आंकडे प्रस्तुत करने को कहा ताकि कार्यक्रम की वास्तविक प्रगति की जानकारी मिल सकें। इसी प्रकार कच्ची बस्ती सुधार के बिन्दु में मकान, जल, साफ सफाई, स्वास्थ्य, शिक्षा व सामाजिक सुरक्षा के लक्ष्यों की पृथकपृथक बिन्दुवार प्रगति प्रस्तुत करने को कहा।

इससे पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने कार्यकम की प्रगति से अवगत कराया। बैठक मे मुख्य आयोजना अधिकारी के.सी. मीणा, जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

0-

नोडल अधिकारियों की बैठक आज
बाडमेर, 10 अक्टूबर । माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीनस्थ नोडल अधिकारियों एवं कलस्टर प्रभारियों की बैठक 11 अक्टूबर को प्रातः 11.00 बजे राउमावि गांधी चौक बाडमेर में आयोजित की जाएगी।

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गोरधनलाल पंजाबी ने सभी नोडल अधिकारियों एवं कलस्टर प्रभारियों को आवश्यक रूप से बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।


शिक्षा संवाद समिति की बैठक आज
बाडमेर, 10 अक्टूबर। नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 से संबंधित परिवेदनाओं के निस्तारण हेतु जिला स्तरीय शिक्षा संवाद समिति की बैठक मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल की अध्यक्षता में 11 अक्टूबर को प्रातः 11.00 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

0-

स्थायी समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण 11 व 12 को

बाडमेर, 10 अक्टूबर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत स्थायी समिति के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण 11 अक्टूबर को पंचायत समिति बाडमेर तथा 12 अक्टूबर को ग्राम पंचायत रामसर में आयोजित किया जाएगा।

विकास अधिकारी आईदानसिंह सोलंकी ने बताया कि 11 अक्टूबर को प्रातः 10.00 बजे बाडमेर पंचायत समिति सभागार में आकोडा, आटी, बाछडाउ, बालेरा, बाडमेर आगोर, भादरेस, बोला, बूठ जेतमाल, चूली, धारासर, गरल, हाथीतला, इसरोल, जाखडों की ाणी, जालीपा, जसाई, लीलसर, महाबार, मारूडी, मीठडा, नांद, राणीगांव, सणाउ, सनावडा, सुरा चारणान, तारातरा, तारातरा मठ, उण्डखा, बिशाला एवं बिशाला आगोर ग्राम पंचायतों के स्थायी समिति सदस्यों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 12 अक्टूबर को प्रातः 10.00 बजे ग्राम पंचायत रामसर में बबुगुलेरिया, भाचभर, भिण्डे का पार, बूठिया, चाडार मदरूप, चाडी, देरासर, गांगरिया, गंगाला, गरडिया, हाथमा, इन्द्रोई, कंटल का पार, खडीन, पांधी का पार, रामसर, रतासर, सेतराउ, सियाणी एवं दूदाबेरी ग्राम पंचायतों के स्थायी समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।

0-

खट्टा खट्ट खबरे पुलिस विभाग की बाड़मेर पुलिस डायरी ..

अवैध शराब सहित चार  गिरफ्तार 

बाड़मेर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में पुलिस ने शराब माफियो के खिलाफ कार्यवाही को अंजाम देते हुए भरी मात्र में शराब बरामद कर चार जनों को गिरफ्तार किया .पुलिस कप्तान राहुल बारहट ने बताया की सुखाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना शिव मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की सूचना पर मौजा झापली कला में मुलजिम किशोरसिंह पुत्र देरावरसिंह राजपूत नि. झापली कला को दस्तयाब कर उसक कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 32 बोतल बीयर बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना शिव पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इसी तरह खंगाराराम स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की सूचना पर चौहटन चौराया पर मुलजिम हठेसिंह पुत्र कमलसिंह राजपूत नि. हाथमा को दस्तयाब कर उसक कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 9 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इधर भाखरसिंह हैड कानि. पुलिस थाना सिवाना मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की सूचना पर मौजा पउ में मुलजिम जामतसिंह पुत्र खेतसिंह राजपूत नि. पउ को दस्तयाब कर उसक कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 42 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। वही रेवन्तसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डली मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की सूचना पर बागावास में मुलजिम नरसिंगाराम पुत्र कालुराम भील नि. खनोड़ा को दस्तयाब कर उसक कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 5 बोतल हथकड़ी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना मण्डली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। 

पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण
मारपीट के मामले दर्ज 

बाड़मेर भगाराम पुत्र मानाराम जाट नि. भलखाड़ी ने मुलजिम लालाराम पुत्र नरसिंगाराम जाट नि. भलखाड़ी वगेरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के खेत में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

सड़क हादसे में एक की मौत 

बाड़मेर भोजाराम पुत्र कोजाराम जाट नि. लुनाणा ने मुलजिम अज्ञात वाहन चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा सरहद भाड़खा के पास बोलेरो वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस के रिश्तेदार मोहनसिंह के टक्कर मारना जिससे मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

अवैध शराब से भरा मिनी ट्रक जब्त 2 गिरफतार

अवैध शराब से भरा मिनी ट्रक जब्त 2 गिरफतार 

बाड़मेर राहुल बारहट जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार अवैध शराब एवं तस्करी की रोकथाम हेतु दिनांक 09 व 10.10.12 की दरमियानी रात्रि में श्री निरंजन प्रतापसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना समदड़ी मय पुलिस जाब्ता द्वारा सरहद लौहारो की ़ाणाी के पास समदड़ी से कल्याणपुर जाने वाली सड़क पर नाकाबन्दी की गई। दौराने नाकाबन्दी मिनी ट्रक 1109 नम्बर एचआर 61 ए 8189 को रूकवाकर चैक करने पर ट्रक के अन्दर बारदाना के कट्टो के नीचे छुपाकर रखी गई अवैध व बिना लाईसेन्स की हरियाणा निर्मित शराब भरी हुई पाई गई जिसपर चालक 1. सुनीलकुमार पुत्र दरीयासिंह जाट नि. चीमो का वास थाना सुरजग़ जिला झुझुंनू व खलासी 2. अशोककुमार पुत्र ईश्वरसिंह चमार नि. चीमो का वास थाना सुरजग़ जिला झुझुंनू को गिरफ्तार कर ट्रक में भरे ऑफिसर चोईस विस्की के 145 कार्टन तथा ब्ल्यू मून ड्राईजीन के 85 कार्टन इस प्रकार कुल 230 कार्टन में 1020 बोतल व 6960 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद की गई। उल्लेखनीय है कि श्री राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विगत आठ दिनो में अवैध शराब यह चौथी बड़ी खेप की बरामदगी है।

पाक में मुआवजे में मांगी 13 लड़कियां

पाक में मुआवजे में मांगी 13 लड़कियां
इस्लामाबाद। पाक के बलूचिस्तान प्रांत के डेरा बुगती जिले में एक कबायली पंचायत (जिरगा) ने दो कबीलों के बीच विवाद निपटाने के लिए 13 लड़कियों की अदला-बदली का फैसला सुनाया है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी की पीठ ने मामले पर प्रसंज्ञान लिया। कोर्ट ने बुधवार को मसूरी व जिरगा के अन्य सदस्यों को बुलाया है।

हत्या को लेकर विवाद
पिछले महीने जिरगा ने चार से 16 वर्ष की 13 लड़कियों की अदला-बदली का फैसला सुनाया है। कबीलों में प्रचलित "वानी" प्रथा के तहत फैसला सुनाया गया। जिस कबीले की लड़कियों को शादी के लिए दूसरे कबीले को देने का निर्णय हुआ, उसके एक सदस्य की हत्या हुई थी। 30 लाख रूपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

गैर कानूनी है वानी
वानी विवादास्पद परंपरा है जिसमें कबीलों के बीच विवादों के हल के लिए शादी में अवयस्क लड़कियां दी जाती हैं। यह गैरकानूनी है।

भेल में भीषण आग,500 करोड़ का नुकसान

भेल में भीषण आग,500 करोड़ का नुकसान
भोपाल। भोपाल स्थित भेल (भारत हेवी इलेक्ट्रीकल्स लिमिटेड) के कारखाने में बुधवार सुबह नौ बजे आग लग गई जिसके बाद कारखाने को पूरी तरह खाली करवा लिया गया। हादसे में दो लोग घायल हुए हैं जिनमें एक भेल का कर्मचारी तथा दूसरा सीआईएसएफ का जवान है। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग इतनी भीषण है कि इसकी लपटें 10 किमी दूर से देखी जा सकती हैं। आग से करीब 500 करोड़ रूपए के नुकसान की आशंका जताई गई है।


आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 30 गाडियां मौके पर पहुंच गई। खबरों के मुताबिक आग भेल के ब्लॉक नंबर तीन में लगी। यहां ट्रांसफॉर्मर्स बनते हैं। इसके अलावा यहां बने हुए ऑयल टैंक में भी आग लग गई है जिसमें ट्रांसफॉर्मर ऑयल भरा हुआ है। संयत्र के आस-पास रिहायशी इलाका नहीं है।


सूचना मिलते ही कारखाने में मौजूद सभी अधिकारी और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। फायर ब्रिगेड आग पर काबू करने की कोशिश में जुटी है।


पूरा प्रशासनिक अमला, भेल अधिकारियों समेत दूसरे लोग मौके पर पहुंच गए हैं। भेल के आसपास के आसमान में धुआं ही धुआं नजर आ रहा है।

विधानसभा सत्र गुरूवार तक के लिए स्थगित

विधानसभा सत्र गुरूवार तक के लिए स्थगित
जयपुर। राज्य विधानसभा का सत्र बुधवार सुबह 11 बजे आहूत किया गया है। इस सत्र के तीन-चार दिन चलने की सम्भावना है। बुधवार को सदन की बैठक के बाद कार्य सलाहकार समिति की बैठक बुलाई गई है जिसमें तय होगा कि सत्र कब तक चलेगा और इस दौरान कौन-कौन से काम निपटाए जाएंगे।

विधानसभा में करीब एक दर्जन विधेयक पेश होने की सम्भावना है। ज्यादातर विधेयक निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना वाले हैं जिनके अध्यादेश जारी हो चुके हैं। इसके अलावा वकीलों के कल्याण कोष से जुड़ा विधेयक भी आएगा।

सरकार को घेरेगा विपक्ष
राजस्थान विधानसभा के बुधवार से शुरू हो रहे सत्र में प्रतिपक्ष की ओर से सरकार की घेराबंदी की जाएगी। वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा व डीएलएफ से जुड़े जमीन प्रकरण और खुदरा बाजार में एफडीआई के मुद्दे उठाएगा। उधर, सत्ता पक्ष ने मुकाबले के लिए कमर कस ली है और वह भी भाजपा से जुड़े भ्रष्टाचार के प्रकरण उठाएगा।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नवल किशोर शर्मा के निधन के कारण प्रतिपक्ष मंगलवार को अपनी व्यूहरचना नहीं बना पाया, लेकिन वह पहले से ही ऎलान कर चुका है कि विधानसभा में उसका रूख आक्रामक रहेगा। विधायक दल के सचेतक राजेन्द्र राठौड़ के अनुसार प्रतिपक्ष नेता वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में बुधवार सुबह 10 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें रणनीति तैयार की जाएगी। यह सत्र संक्षिप्त ही माना जा रहा है, इसलिए बुधवार को होने वाली कार्य सलाहकार समिति की बैठक में विपक्ष सत्र को लम्बा चलाने की मांग रखेगा।

ये होंगे मुद्दे
वाड्रा को बीकानेर व अन्य जगह जमीन का आवंटन
सरकार में भ्रष्टाचार
खुदरा बाजार में एफडीआई
बिजली परियोजनाओं में घपला
बिजली दरों में बढ़ोतरी
जल बहाव क्षेत्र में सरकार से आवंटित जमीन से बेदखली से पहले पुनर्वास
लचर कानून व्यवस्था
किसानों व अन्य श्रेणियों को पूरी बिजली नहीं मिलना
पाक विस्थापित हिन्दुओं को शरणार्थी का दर्जा
नकली बीजों का वितरण

कांग्रेस देगी चुनौती
सरकारी मुख्य सचेतक रघु शर्मा का कहना है कि विपक्ष के आरोपों का सत्ता पक्ष मुकाबला करेगा। कांग्रेस विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बुधवार सुबह 10 बजे विधानसभा में बुलाई गई है। शर्मा के अनुसार दिवंगत पूर्व उपराष्ट्रपति भ्ौरोंसिंह शेखावत, भाजपा नेता कैलाश मेघवाल की ओर से अपनी ही सरकार पर लगाए आरोपों के साथ ही भाजपा के पूर्व अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण व कर्नाटक से जुड़े भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाए जाएंगे।

नहीं आएंगे तीन एमएलए
विधानसभा के इस सत्र में तीन विधायक कांग्रेस के महिपाल मदेरणा, मलखान सिंह और भाजपा के हनुमान बेनीवाल नहीं आएंगे। महिपाल व मलखान भंवरी मामले में जेल में बंद हैं, वहीं बेनीवाल सदन से निलम्बित चल रहे हैं। भाजपा के नाथद्वारा विधायक विधानसभा कार्यवाही में हिस्सा लेने आएंगे। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद उन्हें वोट देने का अधिकार नहीं रहा है। यदि किसी मौके पर मतदान की नौबत आती है तो सदन में 196 विधायकों के वोट डलेंगे। दोनों ही पार्टियों के पास 2-2 वोट कम रहेंगे।

जयपुर इसी सप्ताह खुलेगा साइबर थाना!



इसी सप्ताह खुलेगा साइबर थाना!






जयपुर। गृह विभाग ने राज्य के पहले साइबर थाने की मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी। प्रदेश का यह विशेष थाना स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के एसपी के अधीन होगा।

थानाधिकारी डिप्टी एसपी रैंक का अधिकारी होगा और अनुसंधान का जिम्मा इंस्पेक्टर संभालेंगे। अधिसूचना में थाने की नफरी 36 बताई गई है, जिसमें एक डिप्टी एसपी व नौ इंस्पेक्टर शामिल हैं। अनुसंधान में सहयोग के लिए डिपार्टमेंट ऑफ इंफोरमेशन टेक्नोलॉजी के अधिकारी भी प्रतिनियुक्ति पर तैनात किए जाएंगे। अब अधिकारियों की पोस्टिंग के साथ ही इसी सप्ताह थाना शुरू होने की उम्मीद है। थाने में सीधे एफआईआर दर्ज हो सकेगी। इसके अलावा अन्य थानों में दर्ज एफआईआर भी उच्चाधिकारियों व सरकार के आदेश पर अनुसंधान के लिए यहां भेजी जा सकेगी। इस थाने के खुलने से साइबर क्राइम के मामलों की तफ्तीश में सुधार होगा।

जोधपुर अवैध पटाखों का जखीरा पकड़ा


अवैध पटाखों का जखीरा पकड़ा

जोधपुर। पुलिस ने बासनी के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ट्रांसपोर्ट कम्पनी के एक गोदाम में दबिश देकर छह-सात ट्रक अवैध पटाखे जब्त किए हैं। मंगलवार देर रात तक विस्फोटक को ट्रकों में भरकर थाने ले जाने की कार्यवाही चल रही थी। वहीं, सरदारपुरा, सोजती गेट व कटला बाजार स्थित पटाखे बेचने की तीन दुकानों पर भी पुलिस ने जांच करके भारी अनियमितताएं पकड़ी।

पुलिस उपायुक्त अजयपाल लाम्बा के अनुसार अग्रवाल ट्रांसपोर्ट कम्पनी के गोदाम में बिना अनुज्ञा पत्र के भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री का स्टॉक होने की सूचना मिली। इस पर सहायक पुलिस आयुक्त प्रीति जैन, बासनी थाना प्रभारी गौतम जैन व उप निरीक्षक चैनाराम ने पुलिस बल के साथ रात को वहां दबिश देकर तलाशी ली। जहां बड़ी संख्या में पटाखे के कार्टन पाए गए।

जिनका लाइसेंस कम्पनी संचालक दुष्यंत अग्रवाल के पास नहीं था। वहां विस्फोटक पदार्थो की सुरक्षा के संबंध में भी कोई इंतजाम नहीं मिले। गोदाम में अभिषेक ट्रेडिंग कम्पनी सरदारपुरा, चामुण्डा स्टोर सोजती गेट व सत्यनारायण लोहिया कटला बाजार की फर्मो का माल स्टॉक करके रखा था। यह विस्फोटक शिवाकाशी से मंगवाया गया था। बासनी थाने में देर रात कम्पनी संचालक दुष्यंत अग्रवाल के खिलाफ विस्फोटक अघिनियम के तहत मामला दर्ज किए जाने की कार्रवाई की जा रही थी।

सरदारपुरा थाना प्रभारी कालूराम मीणा ने सरदारपुरा सी रोड तथा सदर बाजार थाना प्रभारी ढगलाराम ने सोजती गेट व कटला बाजार स्थित दुकानों पर आधी रात को दबिश देकर तलाशी ली। प्रतिष्ठान संचालकों ने पटाखे विक्रय के लाइसेंस तो ले रखे थे, लेकिन आशंका है कि शर्तो का पालन नहीं कर रहे थे।

सिरोही ट्रोलर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन की मौत

ट्रोलर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन की मौत

सिरोही।कांडला राजमार्ग पर माकरोड़ा मोड़ के आगे एक होटल के समीप मंगलवार रात करीब आठ बजे एक ट्रोलर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को सार्वजनिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। नाकाबंदी कर ट्रोलर को भी पकड़ लिया है, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया।

कोतवाली थानाघिकारी बनवारीलाल धायल ने बताया कि धांता निवासी सूजाराम मेघवाल, पालड़ी आर निवासी अरविंद मेघवाल तथा खाम्बल निवासी पोपटराम मेघवाल मोटरसाइकिल पर सवार होकर राजमार्ग से गुजर रहे थे। इस दौरान माकरोड़ा मोड़ के पास अनादरा की ओर जा रहे एक ट्रोलर ने मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया। घटना में तीनों युवक गंभीर घायल हो गए।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से तीनों को घटनास्थल से सार्वजनिक अस्पताल के लिए रवाना करवाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही तीनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस तीनों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। सूचना पर मृतकों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रकुमार मीणा, तहसीलदार हंसमुखकुमार तथा पुलिस उपअधीक्षक सीताराम मीणा ने भी अस्पताल पहुंचकर पुलिस से जानकारी प्राप्त की।

बीकानेर कैमरे में कैद डकैत आया गिरफ्त में

कैमरे में कैद डकैत आया गिरफ्त में

बीकानेर। पवनपुरी में चंपाराम ज्वैलर्स के शो रूम में गोली चला कर संचालक को घायल करने व जेवर लूटने का प्रयास करने के मामले में जयनारायण व्यास कालोनी पुलिस ने एक और आरोपी मनिन्दर उर्फ मणि निवासी नोरंगवाल पंजाब को प्रोडक्शन वारंट से मंगलवार को गिरफ्तार किया है। उसे पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है। पिछले दिनों सदर पुलिस ने गिरफ्तार किया था और फिर उसे साढे चार किलो सोने की लूट के मामले में एलनाबाद पुलिस ले गई थी।

थानाप्रभारी सुभाष्ा बिजारणिया ने बताया कि अब पांच दिन के रिमांड के दौरान चंपाराम ज्वैलर्स के यहां 29 जुलाई को हुई वारदात के सिलसिले में उससे पूछताछ होगी और हथियार व गाड़ी बरामद की जाएगी। इस मामले में पंजाब का सुक्खा व मुख्त्यार उर्फ चिड़क और बीकानेर के प्रशांत पूनिया की गिरफ्तारी शेष्ा है। उल्लेखनीय है बीकानेर पुलिस ने आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज समेत कई अहम सुराग पंजाब पुलिस को मुहैया कराए थे, इस आधार पर वहां की पुलिस ने इसे दिल्ली से गिरफ्तार किया।

लग्जरी कार व हथियार बरामद
आरोपियों ने बीकानेर में वारदात करने के लिए काम ली दो लग्जरी कारें भी फतेहाबाद पुलिस ने बरामद कर ली है। व्यास कॉलोनी पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने ये कारें भी अलग-अलग वारदातों में लूटी थी। पुलिस के अनुसार बीकानेर में वारदात के वक्त एक कार चंपालाल ज्वैलर्स की दुकान के पास व दूसरी रेलवे फाटक के दूसरी ओर खड़ी की थी, ताकि फाटक बंद होने पर आसानी से फरार हो सकें। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी शातिर समाजकंटक है। पंजाब में लूट की का कई संगीन वारदातों में शामिल रह चुका है। पुलिस के अनुसार आरोपी के पास यहां वारद ात में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिए हैं।

बीकानेर छात्र की मौत पर पीबीएम में हंगामा

बीकानेर नोखा। टैक्सी पलटने से घायल एक छात्र की मंगलवार को पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत पर परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। उनका आरोप था कि चिकित्सकों व कर्मचारियों ने इलाज में कोताही बरती। करीब डेढ़ घंटे तक पीबीएम कर्मचारियों, चिकित्सकों व परिजनों के बीच तनातनी रही। सूचना मिलने के बाद पीबीएम पुलिस चौकी प्रभारी और कार्यवाहक अधीक्षक डॉ. आर.पी. अग्रवाल, सदर थानाप्रभारी प्रशांत कौशिक, डॉ. तनवीर मालावत मौके पर पहुंच गए। मामले की जांच के लिए तीन चिकित्सकों की कमेटी गठित की गई है।

नोखा में चरकड़ा गांव के पास स् कूली बच्चों को ले जारी एक टैक्सी ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार पांच बच्चे घायल हो गए। इनमें नोखा के आदर्श विद्या मंदिर का 11वीं कक्षा के विद्यार्थी हरिराम (18) पुत्र कानाराम नायक को गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल लाया गया। खबर मिलते ही सीलवा गांव से उसके परिजन भी आ गए।

आपातकालीन वार्ड में उपचार के बाद उसे सिटी स्कैन के लिए भेजा गया। जहां देरी होने तथा छात्र की हालत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई। बाद में चिकित्सकों ने पम्पिंग की, इंजेक्शन लगाया लेकिन कोई हलचल नहीं हुई। इस पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोçष्ात कर दिया। परिजनों ने चिकित्सकों व कर्मचारियों के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पीबीएम पुलिस चौकी स्टाफ और आरएसी को मौके पर बुला लिया गया। परिजनों ने शव उठाने से इनकार कर दिया। काफी समझाइश के बाद परिजन माने तब जा कर मामला शांत हुआ। शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया गया है।

दोषी होने पर करेंगे कार्रवाई
मामले की जांच के लिए तीन चिकित्सकों का बोर्ड गठित किया गया है। बोर्ड में डॉ. जी.एल. मीणा, डॉ. सीताराम गोठवाल, डॉ. दिनेश सोढ़ी शामिल हैं। बोर्ड सदस्यों द्वारा रिपोर्ट पर दोष्ा साबित हुआ तो कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. आर.पी. अग्रवाल, कार्यवाहक अधीक्षक पीबीएम

मारपीट के आरोपी दो कांस्टेबल निलम्बित

मारपीट के आरोपी दो कांस्टेबल निलम्बित
city news 
पाली। पाली जिले में सोजत रोड के माण्डा गांव में एक युवक को रस्सी से बांधकर पीटने के मामले में पुलिस महानिरीक्षक (रेंज) डीसी जैन ने मंगलवार देर रात सोजत रोड थानान्तर्गत माण्डा पुलिस चौकी के दो कांस्टेबल को निलम्बित व हैड कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया। युवक की तरफ से दोनों कांस्टेबल के खिलाफ मारपीट का मामला भी दर्ज किया गया।

कांस्टेबल दलपतसिंह व फूलसिंह को असलम शाह से मारपीट के आरोप में निलम्बित तथा हैड कांस्टेबल किशनाराम को लाइन हाजिर किया गया है। असलम के परिवाद की जांच वृत्ताघिकारी पाली (शहर) सरिता शत्रुघ्न को सौंपी गई है। इसके अतिरिक्त सोजत रोड थाने में पीडित की तरफ से कांस्टेबल के खिलाफ मारपीट का मामला भी दर्ज किया गया है।

देर रात आईजी के निवास पहुंचा फरियादी
पाली की इन्द्रा कॉलोनी निवासी असलम (30) का आरोप है कि गत रविवार वह माण्डा गांव स्थित अपने ननिहाल गया, जहां बस स्टैण्ड के बाहर उसकी एक व्यक्ति से कहासुनी हो गई। माण्डा पुलिस चौकी के दोनों कांस्टेबल सादा वर्दी में वहां आए और रस्सी से बांधकर मारपीट की। बाद में उसे शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। फरियादी असलम अघिवक्ता के साथ देर रात आईजी के निवास पहुंचा और मामले की जानकारी दी। साक्ष्य देखने के बाद आईजी ने रात को ही कार्रवाई के आदेश जारी किए।

दस मामले दर्ज हैं फरियादी पर
पुलिस का कहना है कि पीडित असलम के खिलाफ चोरी, एटीएम तोड़ने सहित विभिन्न अपराधों के दस मामले दर्ज हैं। शराब के नशे में वह केसरसिंह नामक व्यक्ति से झगड़ा करने वहां गया था।

आरोपी असलम के खिलाफ पाली कोतवाली में सात, सोजतरोड थाने में एटीएम में चोरी समेत दो और रानी थाने में पुलिसकर्मी व चिकित्सक से मारपीट कर राजकार्य में बाधा पहुंचाने के दो मामले दर्ज हैं। बसों के विवाद में वह झगड़ा करने माण्डा आया था। शराब के नशे में उसने कांस्टेबल के कपड़े फाड़ डाले व हाथापाई की। पुलिस ने उसे शांति भंग में गिरफ्तार किया।'
प्रदीप शर्मा, थाना प्रभारी सोजत रोड, जिला पाली