बुधवार, 10 अक्टूबर 2012

भेल में भीषण आग,500 करोड़ का नुकसान

भेल में भीषण आग,500 करोड़ का नुकसान
भोपाल। भोपाल स्थित भेल (भारत हेवी इलेक्ट्रीकल्स लिमिटेड) के कारखाने में बुधवार सुबह नौ बजे आग लग गई जिसके बाद कारखाने को पूरी तरह खाली करवा लिया गया। हादसे में दो लोग घायल हुए हैं जिनमें एक भेल का कर्मचारी तथा दूसरा सीआईएसएफ का जवान है। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग इतनी भीषण है कि इसकी लपटें 10 किमी दूर से देखी जा सकती हैं। आग से करीब 500 करोड़ रूपए के नुकसान की आशंका जताई गई है।


आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 30 गाडियां मौके पर पहुंच गई। खबरों के मुताबिक आग भेल के ब्लॉक नंबर तीन में लगी। यहां ट्रांसफॉर्मर्स बनते हैं। इसके अलावा यहां बने हुए ऑयल टैंक में भी आग लग गई है जिसमें ट्रांसफॉर्मर ऑयल भरा हुआ है। संयत्र के आस-पास रिहायशी इलाका नहीं है।


सूचना मिलते ही कारखाने में मौजूद सभी अधिकारी और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। फायर ब्रिगेड आग पर काबू करने की कोशिश में जुटी है।


पूरा प्रशासनिक अमला, भेल अधिकारियों समेत दूसरे लोग मौके पर पहुंच गए हैं। भेल के आसपास के आसमान में धुआं ही धुआं नजर आ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें