कैमरे में कैद डकैत आया गिरफ्त में
बीकानेर। पवनपुरी में चंपाराम ज्वैलर्स के शो रूम में गोली चला कर संचालक को घायल करने व जेवर लूटने का प्रयास करने के मामले में जयनारायण व्यास कालोनी पुलिस ने एक और आरोपी मनिन्दर उर्फ मणि निवासी नोरंगवाल पंजाब को प्रोडक्शन वारंट से मंगलवार को गिरफ्तार किया है। उसे पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है। पिछले दिनों सदर पुलिस ने गिरफ्तार किया था और फिर उसे साढे चार किलो सोने की लूट के मामले में एलनाबाद पुलिस ले गई थी।
थानाप्रभारी सुभाष्ा बिजारणिया ने बताया कि अब पांच दिन के रिमांड के दौरान चंपाराम ज्वैलर्स के यहां 29 जुलाई को हुई वारदात के सिलसिले में उससे पूछताछ होगी और हथियार व गाड़ी बरामद की जाएगी। इस मामले में पंजाब का सुक्खा व मुख्त्यार उर्फ चिड़क और बीकानेर के प्रशांत पूनिया की गिरफ्तारी शेष्ा है। उल्लेखनीय है बीकानेर पुलिस ने आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज समेत कई अहम सुराग पंजाब पुलिस को मुहैया कराए थे, इस आधार पर वहां की पुलिस ने इसे दिल्ली से गिरफ्तार किया।
लग्जरी कार व हथियार बरामद
आरोपियों ने बीकानेर में वारदात करने के लिए काम ली दो लग्जरी कारें भी फतेहाबाद पुलिस ने बरामद कर ली है। व्यास कॉलोनी पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने ये कारें भी अलग-अलग वारदातों में लूटी थी। पुलिस के अनुसार बीकानेर में वारदात के वक्त एक कार चंपालाल ज्वैलर्स की दुकान के पास व दूसरी रेलवे फाटक के दूसरी ओर खड़ी की थी, ताकि फाटक बंद होने पर आसानी से फरार हो सकें। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी शातिर समाजकंटक है। पंजाब में लूट की का कई संगीन वारदातों में शामिल रह चुका है। पुलिस के अनुसार आरोपी के पास यहां वारद ात में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिए हैं।
बीकानेर। पवनपुरी में चंपाराम ज्वैलर्स के शो रूम में गोली चला कर संचालक को घायल करने व जेवर लूटने का प्रयास करने के मामले में जयनारायण व्यास कालोनी पुलिस ने एक और आरोपी मनिन्दर उर्फ मणि निवासी नोरंगवाल पंजाब को प्रोडक्शन वारंट से मंगलवार को गिरफ्तार किया है। उसे पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है। पिछले दिनों सदर पुलिस ने गिरफ्तार किया था और फिर उसे साढे चार किलो सोने की लूट के मामले में एलनाबाद पुलिस ले गई थी।
थानाप्रभारी सुभाष्ा बिजारणिया ने बताया कि अब पांच दिन के रिमांड के दौरान चंपाराम ज्वैलर्स के यहां 29 जुलाई को हुई वारदात के सिलसिले में उससे पूछताछ होगी और हथियार व गाड़ी बरामद की जाएगी। इस मामले में पंजाब का सुक्खा व मुख्त्यार उर्फ चिड़क और बीकानेर के प्रशांत पूनिया की गिरफ्तारी शेष्ा है। उल्लेखनीय है बीकानेर पुलिस ने आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज समेत कई अहम सुराग पंजाब पुलिस को मुहैया कराए थे, इस आधार पर वहां की पुलिस ने इसे दिल्ली से गिरफ्तार किया।
लग्जरी कार व हथियार बरामद
आरोपियों ने बीकानेर में वारदात करने के लिए काम ली दो लग्जरी कारें भी फतेहाबाद पुलिस ने बरामद कर ली है। व्यास कॉलोनी पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने ये कारें भी अलग-अलग वारदातों में लूटी थी। पुलिस के अनुसार बीकानेर में वारदात के वक्त एक कार चंपालाल ज्वैलर्स की दुकान के पास व दूसरी रेलवे फाटक के दूसरी ओर खड़ी की थी, ताकि फाटक बंद होने पर आसानी से फरार हो सकें। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी शातिर समाजकंटक है। पंजाब में लूट की का कई संगीन वारदातों में शामिल रह चुका है। पुलिस के अनुसार आरोपी के पास यहां वारद ात में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें