इसी सप्ताह खुलेगा साइबर थाना!
जयपुर। गृह विभाग ने राज्य के पहले साइबर थाने की मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी। प्रदेश का यह विशेष थाना स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के एसपी के अधीन होगा।
थानाधिकारी डिप्टी एसपी रैंक का अधिकारी होगा और अनुसंधान का जिम्मा इंस्पेक्टर संभालेंगे। अधिसूचना में थाने की नफरी 36 बताई गई है, जिसमें एक डिप्टी एसपी व नौ इंस्पेक्टर शामिल हैं। अनुसंधान में सहयोग के लिए डिपार्टमेंट ऑफ इंफोरमेशन टेक्नोलॉजी के अधिकारी भी प्रतिनियुक्ति पर तैनात किए जाएंगे। अब अधिकारियों की पोस्टिंग के साथ ही इसी सप्ताह थाना शुरू होने की उम्मीद है। थाने में सीधे एफआईआर दर्ज हो सकेगी। इसके अलावा अन्य थानों में दर्ज एफआईआर भी उच्चाधिकारियों व सरकार के आदेश पर अनुसंधान के लिए यहां भेजी जा सकेगी। इस थाने के खुलने से साइबर क्राइम के मामलों की तफ्तीश में सुधार होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें