बुधवार, 10 अक्टूबर 2012

सिरोही ट्रोलर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन की मौत

ट्रोलर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन की मौत

सिरोही।कांडला राजमार्ग पर माकरोड़ा मोड़ के आगे एक होटल के समीप मंगलवार रात करीब आठ बजे एक ट्रोलर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को सार्वजनिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। नाकाबंदी कर ट्रोलर को भी पकड़ लिया है, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया।

कोतवाली थानाघिकारी बनवारीलाल धायल ने बताया कि धांता निवासी सूजाराम मेघवाल, पालड़ी आर निवासी अरविंद मेघवाल तथा खाम्बल निवासी पोपटराम मेघवाल मोटरसाइकिल पर सवार होकर राजमार्ग से गुजर रहे थे। इस दौरान माकरोड़ा मोड़ के पास अनादरा की ओर जा रहे एक ट्रोलर ने मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया। घटना में तीनों युवक गंभीर घायल हो गए।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से तीनों को घटनास्थल से सार्वजनिक अस्पताल के लिए रवाना करवाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही तीनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस तीनों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। सूचना पर मृतकों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रकुमार मीणा, तहसीलदार हंसमुखकुमार तथा पुलिस उपअधीक्षक सीताराम मीणा ने भी अस्पताल पहुंचकर पुलिस से जानकारी प्राप्त की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें